कन्नौज जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर पहुंची भक्तों की भीड़
कन्नौज। शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है। जिसमें भगवान शंकर का यह अद्भुत शिवलिंग है। इस शिवलिंग में शिव का पूरा परिवार है। जिसकोे स्वयंभू शिवलिंग कहा जाता है, आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे है।
कन्नौज जिले के साथ-साथ भक्त आस-पास के अन्य जिलों से दर्शन करने को पहुंच रहे है, इसके अलावा कई भक्त तो राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से भी आकर बाबा के दर्शन कर रहे है। मंदिर पुजारी अनिरूद्ध दीक्षित ने बताया कि श्रावण माॅस का आज अंतिम सोमवार है उसको देखते हुए भक्तों का आवागमन अधिक होगा। उनके लिए हर प्रकार की सुविधाएं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम सोमवार है इसलिए भीड़ भक्तों की ज्यादा आ रही है। भक्त बाहर से भी आ रहे है, अन्य जिलों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली तक से भक्त आ रहे है।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बांटा गया हुआ और चना का प्रसाद
कन्नौज नगर पलिका की ओर से सावन माह को लेकर बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज भक्तों को हलुआ और चना को प्रसाद के रूप में बांटा गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कन्नौज की ओर से किया गया, जिसमें सबसे पहले बाबा को हलुआ और चना का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसाद को भक्तों के बीच में बांटा गया। इस अवसर पर मौजूद सोमवार सुबह 8 बजे उमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज अंतिम सोमवार है इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हलुआ और चना बांटा जा रहा है।
सावन के दिनों में भक्तिमय बना वातावरण, कहीं भंडारे तो कहीं हुआ प्रसाद वितरण
कन्नौज शहर के शिवमंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर भक्तों को अलग-अलग प्रकार से प्रसाद वितरण किया गया, कहीं भंडारे का आयोजन हुआ तो कहीं वृत रखे श्रद्धालुओं का ध्यान रखकर भी प्रसाद बांटा गया।
बाबा गौरीशंकर में वृत वालों के लिए प्रसाद के रूप में केला के फल का वितरण किया गया तो वहीं मोहल्ला कानून गोयान स्थित शिव मंदिर में कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया। लालजी मिश्रा ने बताया कि सावन का आज आखिरी सोमवार है। इसलिए वृत रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बाबा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। यह बाबा गौरीशंकर मंदिर प्रांगण है यहीं पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।
सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही उमड़ी भक्तों की भीड़
कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज सावन के चैथे सोमवार पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़़ पड़ी। श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रहे थे तो वहीं मौसम भी सुहावना नजर आया, हल्की-हल्की बारिश में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्त आते दिखे और बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़ रहे। महिलाओं ने भी बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपने नम्बर आने का इंतजार किया।
महिलाओं का कहना था कि आज सावन का आखिरी सोमवार है इसलिए काफी भीड़ है। भक्त अन्नपूर्णा ने बताया कि वह गुरसहायगंज से बाबा के दर्शन के लिए आई है और भीड़ काफी है, इस दौरान बारिश भी रही है। दर्शन के लिए लाइन में लगी भक्त रामश्री ने बताया कि भीड़ काफी है बाबा की कृपा से दर्शन जरूर मिलेंगे।
काॅवड़ियों ने लगाई श्रद्धा की डूबकी, गंगा जल भरकर शिव का किया जलाभिषेक
कन्नौज शहर के महादेवी गंगा घाट पर पहुंचे काॅवड़ियों ने आज सावन के चैथे और अंतिम सोमवार को लेकर पहले पतित पावनी माॅं गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया और फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल भरकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंचे। इस दौरान महादेवी गंगा घाट पर हजारों काॅवड़ियों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार सुबह से ही महादेवी गंगा घाट पर शिवभक्त गंगा स्नान को पहुंचने लगे और फिर सभी ने एक साथ गंगा में स्नान किया जिसके बाद भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया।
![]()
Aug 06 2025, 17:01