कन्नौज में बाढ़ क्षेत्र का प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।

जहां एक तरफ प्रदेश के कई जनपदों में मां गंगा का रुद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। इसी दौरान प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कन्नौज की प्रभारी मंत्री ने भी सदर ब्लॉक क्षेत्र के गंगा तटीय दो से तीन गांव का निरीक्षण किया और बाढ़ से निपटने के क्या इंतजाम किए गए हैं।इसका जायजा लिया हैं।

आपको बताते चलें कि गंगा नदी किनारे बसी इत्र नगरी कन्नौज की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी बाढ़ क्षेत्र का बुधवार को जायजा लेने पहुंची तो इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा है कि जनपद कन्नौज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसमें कितना गंगा नदी का जलस्तर है बढ़ तो नहीं रहा हैं प्रशासन की क्या व्यवस्था है इसका दौरा किया हैं।तो देखा है।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पहले से ही सभी ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया हैं। फिलहाल कन्नौज में गंगा नदी का जलस्तर सामान्य हैं।

बाढ़ प्रभावितों को किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो

उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा, राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में जाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामवासियों द्वारा कई स्थानों पर जल निकासी की समस्या रखी गई, जिस पर मंत्री जी ने त्वरित जल निकासी की समस्या निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है, उनकी हर संभव मदद के लिये तत्पर्य हैं।

अधिकारियों को दिए यह स्पष्ट निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और ज़रूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास हों, और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे। कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये पशुओं के लिये चारे, तथा ठहरने एवं पशु चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जल स्तर के घटने पर अधिकतर बीमारियां फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैंप के साथ ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

उन्होंने कहा कि राहत शिविर में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होनें बाढ़ क्षेत्र कें भ्रमण के दौरान कहा कि कोई भी छात्र- छात्रायें शिक्षा से वंचित नही रहने चाहिए। स्कूल न जाने वाले ऐसे छात्र/छात्राओ को चिन्हित कर दाखिला कराया जाये , इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डिम्पल यादव पर अभद्र टिप्पणी होने पर अखिलेश यादव पर उठाए सवाल

जब भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और सभी विधायक मौलाना के विरोध में बोल रहे है लेकिन यह स्थित समझ में नहीं आई कि इस मामले में अखिलेश यादव क्यों नहीं बोल रहे हैं? जबकि इनको डटकर के मुकाबला करना चाहिए था।उनकी तो पत्नी है वहां पर तो कहना चाहिए था वो क्यों नहीं बोले सब जानते हैं।वोट की राजनीति में व्यक्ति इतना नीचे कैसे गिर सकता हैं।

कन्नौज जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर पहुंची भक्तों की भीड़

कन्नौज। शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है। जिसमें भगवान शंकर का यह अद्भुत शिवलिंग है। इस शिवलिंग में शिव का पूरा परिवार है। जिसकोे स्वयंभू शिवलिंग कहा जाता है, आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे है।

कन्नौज जिले के साथ-साथ भक्त आस-पास के अन्य जिलों से दर्शन करने को पहुंच रहे है, इसके अलावा कई भक्त तो राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से भी आकर बाबा के दर्शन कर रहे है। मंदिर पुजारी अनिरूद्ध दीक्षित ने बताया कि श्रावण माॅस का आज अंतिम सोमवार है उसको देखते हुए भक्तों का आवागमन अधिक होगा। उनके लिए हर प्रकार की सुविधाएं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम सोमवार है इसलिए भीड़ भक्तों की ज्यादा आ रही है। भक्त बाहर से भी आ रहे है, अन्य जिलों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली तक से भक्त आ रहे है।

प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बांटा गया हुआ और चना का प्रसाद

कन्नौज नगर पलिका की ओर से सावन माह को लेकर बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज भक्तों को हलुआ और चना को प्रसाद के रूप में बांटा गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कन्नौज की ओर से किया गया, जिसमें सबसे पहले बाबा को हलुआ और चना का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसाद को भक्तों के बीच में बांटा गया। इस अवसर पर मौजूद सोमवार सुबह 8 बजे उमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज अंतिम सोमवार है इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हलुआ और चना बांटा जा रहा है।

सावन के दिनों में भक्तिमय बना वातावरण, कहीं भंडारे तो कहीं हुआ प्रसाद वितरण

कन्नौज शहर के शिवमंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर भक्तों को अलग-अलग प्रकार से प्रसाद वितरण किया गया, कहीं भंडारे का आयोजन हुआ तो कहीं वृत रखे श्रद्धालुओं का ध्यान रखकर भी प्रसाद बांटा गया।

बाबा गौरीशंकर में वृत वालों के लिए प्रसाद के रूप में केला के फल का वितरण किया गया तो वहीं मोहल्ला कानून गोयान स्थित शिव मंदिर में कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया। लालजी मिश्रा ने बताया कि सावन का आज आखिरी सोमवार है। इसलिए वृत रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बाबा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। यह बाबा गौरीशंकर मंदिर प्रांगण है यहीं पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।

सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही उमड़ी भक्तों की भीड़

कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज सावन के चैथे सोमवार पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़़ पड़ी। श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रहे थे तो वहीं मौसम भी सुहावना नजर आया, हल्की-हल्की बारिश में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्त आते दिखे और बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़ रहे। महिलाओं ने भी बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपने नम्बर आने का इंतजार किया।

महिलाओं का कहना था कि आज सावन का आखिरी सोमवार है इसलिए काफी भीड़ है। भक्त अन्नपूर्णा ने बताया कि वह गुरसहायगंज से बाबा के दर्शन के लिए आई है और भीड़ काफी है, इस दौरान बारिश भी रही है। दर्शन के लिए लाइन में लगी भक्त रामश्री ने बताया कि भीड़ काफी है बाबा की कृपा से दर्शन जरूर मिलेंगे।

काॅवड़ियों ने लगाई श्रद्धा की डूबकी, गंगा जल भरकर शिव का किया जलाभिषेक

कन्नौज शहर के महादेवी गंगा घाट पर पहुंचे काॅवड़ियों ने आज सावन के चैथे और अंतिम सोमवार को लेकर पहले पतित पावनी माॅं गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया और फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल भरकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंचे। इस दौरान महादेवी गंगा घाट पर हजारों काॅवड़ियों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार सुबह से ही महादेवी गंगा घाट पर शिवभक्त गंगा स्नान को पहुंचने लगे और फिर सभी ने एक साथ गंगा में स्नान किया जिसके बाद भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया।

*कन्नौज में पीएम किसान सम्मान राशि योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक की धनराशि देने की मंत्री असीम अरूण ने कही बात, प्रधानमंत्री ने दिए निर्देश*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने विकास भवन हर्ष वर्धन सभागार में प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का वाराणसी से सीधा प्रसारण देखा और सुना। जिसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कन्नौज की धरती मां अन्नपूर्णा की उपासक है। यहां के किसान प्रकृति से प्रेरणा लेकर संसाधनों का कुशल उपयोग करते हुए बचत के साथ उत्तम उत्पादन प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद कन्नौज के 2,51,315 पात्र कृषकों को ₹50 करोड़ 26 लाख 30 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अंतरण की गई है। यह धनराशि किसानों को उर्वरक, बीज आदि की खरीद व खेती-किसानी में सहायता प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में उन्होंने खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी और कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम कृषि को उद्योग में परिवर्तित करें। कन्नौज के लोग इस दिशा में पहले से ही प्रयासरत हैं और जानते हैं कि कृषि को कैसे उद्यम का रूप दिया जा सकता है। हमें कम भूमि पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु नई तकनीकों को अपनाना होगा। जैसे – पॉलीहाउस खेती, जिसमें उत्पादन की अत्यधिक संभावना है और सरकार इसके लिए अनुदान भी प्रदान करती है। इसी प्रकार, मशरूम की खेती को भी बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने बताया कि अब हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के माध्यम से तालाबों में धान की खेती की जा रही है, जो एक अभिनव और जल-संरक्षण आधारित कृषि पद्धति है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएं और कम भूमि में अधिक उत्पादन की दिशा में कार्य करें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे नई तकनीक के साथ आगे बढ़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की दिशा में कार्य हो रहा है। साथ ही, जीरो पावर्टी अभियान के तहत निर्धन परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का सतत प्रयास जारी है। इसके पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया।

मीडिया से बातचीत में बोले मंत्री असीम अरुण कहा 2 लाख 51 हजार किसान बहनो भाइयों दी जा रही किसान सम्मान निधि

समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने कहा कि आज हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है कि पीएम किसान सम्मान राशि की एक किस्त जारी की जा रही है। मोदी जी ने काशी से हमें सम्बोधित किया है। हमने उनका उदबोधन सुना और उनके निर्देश भी प्राप्त किए। अपने कन्नौज जिले की बात करें तो लगभग 2 लाख 51 हजार किसान बहनो भाइयों को आज यह राशि अर्पित की जा रही है जो कि लगभग 50 करोड़ से ज्यादा अधिक है। आने वाले समय में हमको ध्यान देना है कि कुछ लोग अभी इसलिए छूट रहे है कि उन्होंने अभी बैंक से अपनी केबाईसी नही कराई है तो मेरा अनुरोध है, सभी बहनों भाइयों से कि हमलोग कैम्प लगा रहे है लगातार गांव में जा रहे है। सूचित कर रहे है अपने-अपने बैंक की केबाईसी जरूर करवा लें। क्यों कि दस साल में केबाईसी पुनः कराने की अनिवार्यता है। दूसरी बात हमें खेती की आय बढ़ाने के लिए जो पशु पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन जैसे गतिविधियां है, उनकी ओर ध्यान देना होगा। सरकार ने बहुत सारी योजनाएं इसके समर्थन के लिए दी है। उसके लिए मेरा अनुरोध है कि सब लोग लाभ लें। कुछ बड़ी योजनाएं भी है पाॅलीफार्म से संबंधित है, मशरूम उगाने से संबंधित है। हाइड्रोपोनिक्स तकनीक भी है यह प्रयोगात्मक तकनीकी है लेकिन दुनियां में सफल हो रही, उत्तर प्रदेश में भी सफल हो रही है तो कन्नौज को भी इसमें आगे रहना है और ऐसी नई तकनीकों का हमको लाभ मिलता रहे।

कन्नौज में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने कन्नौज पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।में बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में डा.भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्याल में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया हैं।इसके साथ ही टीबी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित किट, समूह की महिलाओं को भी 11 करोड़ की डेमू चेक दी हैं।इस दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी की पुस्तक को भेट किया।मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी स्टॉल का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में एक वृक्ष को लगाकर लखनऊ के रवाना हो गई हैं।

कन्नौज के तिर्वा में बने डा. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सुपोषित भारत सशक्त भारत के तहत प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची।जहां उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर जोर दिया।और उन्हें आंगनवाड़ी संसाधन किट वितरण की।इसके साथ टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को टीबी मुक्त किट वितरित की।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के अंतर्गत चार लाख पैंतीस हजार रुपए की चेक दी।आयुष्मान जन कल्याण योजना के तहत 5 लाख आयुष्मान कार्ड दिया गया।इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की को 11 करोड़ से अधिक रुपए का चेक दिया गया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि मेरी दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।मेरा ध्यान आंगनवाड़ी में सबसे ज्यादा हैं। यह एक ऐसा स्थान दूसरे नंबर का पहला स्थान है जहां उसका जन्म होता हैं।उन्होंने साफ कहा है कि आंगनवाड़ी का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं है बल्कि उनकी मां जैसी देखभाल करनी हैं।जिसके लिए आज पढ़ने के लिए पुस्तके ,चेयर - टेबल, खेलने के लिए खिलौने स्वास्थ्य के लिए दवाइयों की किट समेत सभी संसाधन से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नमाजवादी कहने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत फैलाना चाहते है, यह नकली लोग है, इन नकली लोगों से बचाओ हमे। स्कूल मर्ज करने को लेकर कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि मै कोर्ट का धन्यवाद देता हुं और समाजवादी लोग गांव-गांव जाएंगे अगर यह स्कूल बंद होते है तो पढ़ाएंगे और समाजवादी सरकार बनेगी तो पुनः स्कूल और अच्छे स्कूल बनाए जायेंगे।

सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार तो हेराफेरी करने वाली है। ये बीजेपी वालों को कैमरे से बड़ा डर लगता है। कैमरे से सीसीटीवी से, याद कीजिए चंडीगढ़ में कैसे पकड़े गए थे वोट गड़बड़ करते हुए और इसमें वोटर लिस्ट में हेरा फेरी पहली नही है, पहले भी करते रहे यह लोग, लेकिन यह पकड़े गए। हम लोगों ने 18 हजार वोट निकाले थे एफेडेविट के साथ जो कभी इन्होंने डिलीट किए थे, वोट डाल नही पाये थे और खासकर उनमें पीडीए परिवार के लोग वोटर थे।

उनके इन लोगों ने वोट डिलीट किए थे, हम लोगों ने ऐफेडेविट लगवाकर शिकायत की, और याद कीजिए हम लोग फकीरेपुर्वा हम लोग गए थे वहां पर बीएलओ हेराफेरी कर रहा था। जब जानकारी दी कि वोट नही बन रहा है तो उस बीएलओ को सस्पंेट किया गया था,

बिजली व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके मंत्री जो कह रहे है वह आप लोग भी जानते हो वह कह रहे है कि बिजली न आए तो मंदिर में जाकर घंटा बजाइए। पूजा पाठ कीजिए या भगवान का नाम लीजिए, अच्छीइंकार बात है तो हम सब लोग भगवान का नाम लेंगे, भगवान का नाम लेंगे जिससे सरकार चली जाए तभी बिजली आएगी। जब यह सरकार जाएगी तब बिजली आएगी। सरकार जब जाएगी तब स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य अच्छा होगा।

संत अनुरूद्धाचार्य के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने दिया यह संदेश

संत स्वामियों के लिए संदेश देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मै सभी संत स्वामियों से कहूॅंगा कि राजनीति में मत उलझो, क्यों कि देखिए एक मनु महाराज आए थे, सब गड़बड़ करा धरा उनका है। इसलिए मनु महाराज ने जो गड़बड़ किया उसको सुधारे तब तो वह संत महान और प्रभु हमारे होंगे और यदि वह मनु महाराज वाली गड़बड़ी दोहराएंगे, तो हम कभी स्वीकार नही करेंगे।

अखिलेश ने डिप्टी सीएम पर नमाजवादी पार्टी को लेकर साधा निशाना, चौकीदार बताकर हँसकर किया उपहास

डिप्टी सीएम के नमाजवादी पार्टी कहने पर बोले अखिलेश यादव कहा कि जो यह डिप्टी सीएम है इनको कई बार डपट पड़ चुकी, फिर भी यह नही मान रहे। इनके अस्पतालों में कुत्ते छठवें फ्लोर पर घूम रहे है समझिए, थर्ड फ्लोर पर, सोंचिए आप अपने विभाग पर ध्यान नही दे रहे है, कहीं दबाई नही, इलाज नही, और जो नमाजवादी है मैने कहा कि उनके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और पहले प्रधानमंत्री उनके नाम का प्रस्ताव रखने वाले पाॅंच बार के नमाजी थे और जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ क्यों कि जो यह डिप्टी सीएम है जानते कुछ नही है, यह किसी के चैकीदार थे कभी, हालांकि सिक्योरिटी आॅफिसर एक अच्छी पोस्ट होती है उसका बुरा नही मानना चाहिए कभी, लेकिन वह वाले सिक्योरिटी आॅफिसर थे जो लाठी वाले नही होते है।

वह चैकीदार थे, तो अब डिप्टी सीएम बन गए है तो बड़ा सम्मान का पद है और उनके रिश्तेदार भी यहां पर हैं कन्नौज में, कन्नौज में उनकी रिश्तेदारी भी है इसलिए उनको नमाजवादी नही बोलना चाहिए और अगर वह नमाजवादी बोल रहे है तो जिस पार्टी में वह है उनके गठन में उनका जो आयोजन हुआ था अधिवेशन उसमें पाकिस्तान के एक बहुत बड़े वह राष्ट्रपति थे या प्रधानमंत्री मुझे नही पता उन्ही के परिवार के लोग बम्बई में रहते है उन्होंने पैसा दिया था उस अधिवेशन के लिए।

नवाब सिंह यादव की सम्पत्ति पर कार्रवाई जारी , प्रशासन ने अब तक दो दिन के भीतर 2 करोड़ 38 लाख की सम्पत्ति कुर्क करते हुए की जब्त

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज का बहुचर्चित नवाब सिंह यादव कांड इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गया है। जिला प्रशासन ने इस बार नवाब सिंह यादव के साथ-साथ उनके परिवार पर भी शिकंजा कस दिया है, जिससे नवाब सिंह के परिवार में हड़कम्प मचा हुआ है, तो वहीं एक के बाद एक परिवारिक सम्पत्ति को कुर्क कर कार्यवाही की जा रही है। लगातार दूसरे दिन जिला प्रशासन ने नवाब सिंह यादव की सम्पत्ति को लेकर कार्यवाही करते हुए नवाब सिंह की पत्नी सुशीला देवी और उनकी माॅं मूला देवी के नाम से दर्ज सम्पत्ति को कुर्क करते हुए तहसीलदार के हैंडओवर किया गया है। अब तक दो दिनों में करीब 2 करोड़ 38 लाख की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।

आपको बताते चलें कि 11 अगस्त 2024 को नवाब सिंह पर एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वही साक्ष्यों को प्रभावित करने को लेकर उनके भाई नीलू यादव को भी जेल भेज दिया था और किशोरी की बुआ को भी पुलिस ने सह आरोपी बनाकर उनको भी जेल भेज दिया था । पुलिस ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। जिसमें किशोरी की बुआ की जमानत होने के बाद वह जेल से रिहा हो गई । लेकिन इसके बाद नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव पर प्रशासन का शिकंजा और कसता चला गया। कन्नौज जेल से नवाब सिंह यादव को बांदा की जेल में और नीलू यादव को कौशांबी की जेल में पहुंचा दिया गया, जहां आज भी दोनों भाई अभी भी बंद है। इस बीच नवाब सिंह यादव पर गिरोहबंद की कार्यवाही भी कर दी गयी। जिसके बाद कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उनकी बेस कीमती जमीन को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। डीएम के आदेश पर यह कार्यवाही सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही लगातार जारी है और आज दूसरे दिन मंगलवार को भी नवाब सिंह की पत्नी सुशीला देवी और उनकी माता मूला देवी के नाम की सम्पत्ति कुर्क की गई। इस तरह से अब तक कुल 2 करोड़ 38 लाख की संपत्ति अभी तक जिला प्रशासन ने कुर्क की है।

एसडीएम नवनीता राय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 ए के अन्तर्गत नवाब सिंह की सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश किए गए है तथा उनके परिवार की सम्पत्तियों को। जिसके अन्तर्गत आज हम लोग गदनपुर बड्डू तथा कन्दरौली बांगर यह दो गांव की सम्पत्तियों को कुर्क कर रहे है। जिसमें से गदनपुरबड्डू की दो जमीनें है, वह लगभग साढ़े ग्यारह बीघे की हैं और उनकी लागत करीब 72 लाख रूपये की है और कंदरौली बांगर की जो जमीनें है यह 74 लाख की मालियत रखती है। यहां गदनपुर बड्डू की जमीन इनकी माता मूलादेवी के नाम पर है तथा कंदरौली बांगर की जमीन इनकी पत्नी सुशीला देवी के नाम पर है। जिसे कुर्क करके तहसीलदार सदर को हैंडओवर किया जा रहा है। टोटल अभी तक कल से आज तक में जो कुर्क किया गया है दो करोड़ अड़तीस लाख मालियत की जमीनें कुर्क की गई है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर एक और हुई कुर्की की कार्रवाई, उनकी मां और पत्नी के नाम एक बेस कीमती जमीन कुर्क

पंकज श्रीवास्तव/ विवेक कुमार

कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता एवं अखिलेश के करीबी रहे नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है । डीएम के आदेश पर नवाब सिंह यादव की स्वर्गीय मां और पत्नी के नाम एक और जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई है । इसके पहले नवाब सिंह के होटल और उनके भाई नीलू यादव के स्कूल पर भी कुर्की कार्यवाही की जा चुकी है।

आपको बताते चलें कि 11 अगस्त 2024 को नवाब सिंह पर एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही साक्ष्यों को प्रभावित करने को लेकर उनके भाई नीलू यादव को भी जेल भेज दिया था । वही किशोरी की बुआ को भी पुलिस ने शह आरोपी बनाकर उनको भी जेल भेज दिया था । वहीं पुलिस ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। जिसमें किशोरी की बुआ की जमानत होने के बाद वह जेल से रिहा हो गई । वहीं नवाब सिंह यादव बांदा की जेल में और नीलू यादव कौशांबी की जेल में अभी भी बंद है। इस बीच कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर कन्नौज बांगर में स्थित उनकी एक बेस कीमती जमीन सोमवार को कुर्की की कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि इसके पहले भी नवाब सिंह यादव के होटल और नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के एक स्कूल पर भी कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है।

कन्नौज जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कन्नौज पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनके भाई नीलू यादव और परिजनों के नाम दर्ज लगभग 91 लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति को कुर्क किया। कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर की गई।

कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र मे हुई यह कार्यवाही

सदर कोतवाली क्षेत्र के बांगर स्थित संपत्ति पर ढोल-नगाड़ों के साथ कुर्की की प्रक्रिया पूरी की गई। सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर जाकर कुर्की की कार्यवाही की और सम्पत्ति को जब्त कर तहसीलदार को सुपुर्द किया। कुर्क की गई संपत्ति नवाब सिंह यादव की मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम पर दर्ज थी। एसडीएम सदर नवनीता राय ने बताया कि यह सम्पत्ति अपराध से अर्जित की गई थी, इसलिए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत इसे जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही शासन की ह्लअपराध मुक्त प्रदेशह्व की नीति के तहत की गई है।

डीएम ने कुल 2.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के दिए आदेश

डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने नवाब सिंह, नीलू यादव सहित चार लोगों की कुल करीब 2.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं, जिसमें से प्रथम चरण में 91 लाख की सम्पत्ति की कुर्की की गई।

एसडीएम सदर नवनीता राय ने दी यह जानकारी

एसडीएम सदर नवनीता राय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय के आदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14ए के अन्तर्गत यह आदेश किया गया है कि तथाकथित गैंगेस्टर नवाब सिंह के परिवार से सम्बन्धित जो भी सम्पत्तियां है, इसमें यहां पर मौजा कन्नौज बांगर, कंदरौली बांगर और सलेमपुर बड्डू की कुछ सम्पत्तियों के विषय में उनको कुर्क कराने और उनका रिसीवर तहसीलदार सदर को नियुक्त करने के लिए आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में आज हम लोग कन्नौज बांगर की संपत्ति जिसकी गाटा सं0- 1506, 1512 और 1506 है, इस पर हम लोग यह कार्यवाही कर रहे है और इसको कुर्क करने के पश्चात तहसीलदार सदर को हैंडओवर ही किया जा रहा है। यह संपत्ति नवाब सिंह की माता मूलादेवी और सुशीला देवी के नाम से है, इसकी अनुमानित कीमत माता मूलादेवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम से है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 91 लाख है। इनके माता जी के नाम पर जो संपत्ति है वह भी कुर्क की गई है। जिसका क्षेत्रफल है 0.6028हे0 लगभग 8 बीघा है और इसकी अनुमानित कीमत 91 लाख रुपये है।

*कन्नौज मे दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी मे हुआ कार्यक्रम, व्यापारियों को किया गया सम्मानित*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एवं विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत तथा जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया तथा सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले जनपद के एम0एल0 मोटर्स, मिश्रा आटो मोबाइल्स, मेसर्स गुलाब एण्ड कम्पनी, मेसर्स श्रीनाथ कन्ट्रक्शन एवं प्रिस्टाइन परर्फ्यूम के व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि टैक्स अदा कर रहे लोग देश के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। दानवीर भामाशाह जी भारतीय इतिहास के ऐसे प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण संपत्ति मातृभूमि के लिए समर्पित कर दी। आज भी उनका जीवन प्रत्येक व्यापारी, उद्योगपति और नागरिक के लिए आदर्श है। हम सबको भामाशाह जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए, देश और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का व्यापारी वर्ग केवल लाभ कमाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में भी योगदान दे रहे है। ईमानदारी से कर देने वाले व्यापारी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे व्यापारियों को पहचानना और सम्मानित करना सरकार की प्राथमिकता में है, जिससे अन्य उद्यमी भी प्रोत्साहित हों और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 750 नये युवाओं को स्वयं का रोजगार खड़ा करने के लिये ब्याजमुक्त ऋण दिया गया है। ऐसे युवा उद्यमियों को आगे ले जाने हेतु सहयोग करें।

विधायक तिर्वा विधानसभा कैलास राजपूत ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज देश की अर्थव्यवस्था चौथी हो गई है, जल्द ही देश की अर्थ व्यवस्था तीसरी होगी, और हम सभी लोग विकसित भारत की ओर अग्रसर होगें। कहा कि राज्य और देश की प्रगति में ईमानदारी से कर चुकाने वाले व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भामाशाह सम्मान ऐसे ही कर्मठ और राष्ट्रभक्त व्यापारियों के सम्मान का प्रतीक है, जो न केवल व्यापार में पारदर्शिता रखते हैं बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा दिया गया कर न केवल राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करता है, बल्कि यह विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में भी अहम भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी, आदि संबंधित अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

..................................

कन्नौज बहुचर्चित नवाब सिंह यादव प्रकरण: भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच पहुंचे दोनों भाई, पिछले 10 महीनों से जेल में बंद है नवाब सिंह यादव व

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले का बहुचर्चित पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव मामले में एक बार फिर कन्नौज न्यायालय परिसर में हलचल देखने को मिली। सोमवार को नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव की पेशी होनी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट था, जिससे जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज में पुलिस फोर्स लगा दिया गया।

सुबह बारिश के दौरान बांदा से सीधे पुलिस निगरानी में सीधे कन्नौज पहुंचे नवाब सिंह यादव और कौशांम्बी से उनके छोटे भाई नीलू को लोकर एक साथ दोनों को पेशी पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस फार्स की कड़ी सुरक्षा नजर आई।

आपको बताते चलें कि पिछले 10 महीनों से नवाब सिंह यादव और उनके छोटे भाई नीलू यादव जेल में बंद है और बीच में दोनों भाइयों की सुरक्षा में चूक होने की वजह से दोनों को कन्नौज जेल से हटाकर नवाब सिंह यादव को बांदा जेल में भेजा गया था तो वहीं नीलू यादव को कौशाम्बी की जेल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद अब कन्नौज कोर्ट में दोनों भाइयों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के मामले को लेकर सुनवाई हुई जिसमें दोनों भाइयों को कन्नौज कोर्ट में पेश होना पड़ा, जिसको लेकर सोमवार को बांदा और कौशाम्बी पुलिस फोर्स के साथ दोनों भाइयों को लाकर कन्नौज न्यायालय में पेशी पर पेश किया गया। मौसम भी अचानक बदल गया और इस दौरान तेज बारिश हो गई।

जिला एवं सत्र न्यायालय के कन्नौज बार एसोसिएशन महासचिव अधिवक्ता मुशीर अहमद ने बताया कि गैंगेस्टर एक्स का मामला है जिसमें वह पेशी पर आते है। उन्होंने कहा कि वह पिछली तारीख में भी आए थे और आज पेशी थी, उसमें भी आए थे। उन्होंने आगे बताया कि एक एसीजीएम कोर्ट में किसी पुराने मामले में नवाब सिंह वांछित है जिसमें नवाब सिंह के खिलाफ चार्ज बना है। हालांकि मामला छोटी धाराओं में है लेकिन उसमें चार्ज बना है।

कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा पीडीए गठबंधन बनाएगा सरकार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में पूर्व चेयरमैन चन्द्रगुप्त मौर्य उर्फ मुन्ना भैया के ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे अखिलेश यादव ने फीता काटकर पहले शो रूम का उद्घाटन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत कर प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता करते हुए सपा सुप्रीमो कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि इनको मै बधाई देता हॅूं इस कार्यक्रम और शोरूम के लिए और न केवल मै इनका पूरा परिवार और जितने भी साथी आए आज सब शुभकामनाएं दे रहे है।उन्होंने सोने की महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में महंगाई और होगी जब तक बीजेपी है मुनाफा खोरी कराएगी मंहगाई और बढ़ेगी।

अखिलेश बोले कन्नौज में लगेगी सोने की प्रतिमा कोई ताकत नही रोक पाए

मंत्री असीम अरूण की बात को लेकर कन्नौज में सोने की मूर्ति लगाने को लेकर अखिलेश ने कहा कि अब पढ़े लिखे होकर भी अनपढ़े हो तो क्या कह सकता हॅूं। सोने की मूर्ति लगाने से हमें कौन रोक लेगा। सोने की प्रतिमा महादानी सम्राट हर्षवर्धन की लगेगी कन्नौज में और दूसरी हमारी अहिल्याबाई होल्कर गोल चैराहा जिनके नाम पर किया है, पाल चैराहा पर कोई दुनियां की ताकत नही रोक पाएगी सोने की लगेगी और यही नही महाराणा प्रताप की जो प्रतिमा होगी उसका भाला होगा सोने का। कह दिया कि जब प्रतिमा सोने की लगाएंगे तो लगेगी।

मंत्री और अधिकारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि मै आपके माध्यम से कहना चाहता हॅूं कि जिला पंचायत में या और जगह पर बड़े पैमाने पर लूट है। उसको बचाइए आप हमारी मदद करिए और हमें उम्मीद है कि इस लूट को प्रशासन रोकेगा। जो सरकारी अधिकारी बैठे है। हमें उम्मीद है कि कन्नौज में कम से कम भ्रष्टाचार नही होनें देंगे और यह भ्रष्टाचार इसलिए अधिकारी कर रहे होंगे कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नही किया तो उनके मंत्री उन अधिकारियों को हटा देंगे। अगर यह जो भ्रष्टाचार हो रहा है पंचायत में जिला पंचायत में बड़े पैमाने पर हो रहा होगा। बटवारे को लेकर हो रहा होगा भ्रष्टाचार। वह जानते है कि अगर भ्रष्टाचार नही किया तो अधिकारी काम नही करने देंगे और जो मंत्री है वह उन्हें रूकने नही देंगे। तो यह जो भ्रष्टाचार हो रहा है तो जगह जगह पर लोग बैठे है उनको खुश करने के लिए है और खुश कैसे किया जाएगा, सोंचिए भ्रष्टाचार करके ही तो किया जाएगा।

योगी जी के योगा पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर अखिलेश ने कहा कि सूर्य नमस्कार हर कोई नही कर सकता है। आपने पिछले वर्ष देखा था कि योगी जी योगा कैसे कर रहे थे तो बिना प्रेक्टिस के कोई नही कर सकता है। इसलिए स्वास्थ्य के लिए जिसकी जो मर्जी है करने दीजिए। हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति है। इसलिए संविधान कानूनी आजादी देता है। हमें क्या करना है हम स्वयं तय करेंगे।

झूठ बोलना और झूंठ प्रचार करना हो तो बीजेपी से सीख लो : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री जी क्रिकेट खेल रहे थे, तीन टप्पे के बाद भी नही मार पाए। क्रिकेट में तीन टप्पे के बाद भी नही मार पाए तो ऐसा काम नही किसी को दबाव देना चाहिए कि यह करो नही करोगे तो आपके खिलाफ है मान लो, कोई और खेल है जो नही खेल पाते मान लो और तुम कहो कि खेलो तो कैसे खेलेगें। यह जनता हराने जा रही है बीजेपी को इस बार। यदि किसी को झूंठ सीखना हो तो बीजेपी से सीख लो, झूंठ का प्रचार करना हो, तो बीजेपी से सीख लो। आज उन बातों पर चर्चा नही करनी चाहिए।

योग से बीमारी दूर कर लें बीजेपी वाले : अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले हमारी सरकार बनेगी तो न केवल ई-रिक्सा के लिए बल्कि जो पर्यावरण को स्वच्छता के लिए उन तमाम वाहनों और साइकिल को विशेष छूट दी जाएगी। हम तो कहेंगे कि विकास अगर उन्होंने किया तो काली नदी में डुबकी मारो। योग से पहले डुबकी मारनी पड़ेगी नदी में। यह भी तो बताना पड़ेगा बीजेपी को कि भाई योग करने से पहले स्नान करना है। तो हम बीजेपी के लोगों से कहेंगे कि काली नदी में स्नान कर लें अपने आप सब बीमारी पकड़ लेगी उन्हें और फिर योग से अपनी बीमारी ठीक कर लेना।