देवघर-मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के थकान को भक्तिमय मनोरंजन से किया जा रहा है दूर।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के मद्देनजर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ भक्तिमय मनोरंजन का भी उचित प्रबंध किया गया है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में चार सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जो कि दुम्मा, कोठिया बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड, आध्यात्मिक भवन, सरासनी एवं बीएड कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन का खयाल रखा जा रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रित करने में भी काफी मदद मिल रही है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रद्धालुओं को भक्तिमय संगीत के साथ साथ भगवान शिव की कथा, भजन व शिव तांडव की प्रस्तुति दी जा रही है। ताकि बाबा बैद्यनाथ के श्रद्धालु को हर्ष, आनंद, उल्लास और प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो सकें।
देवघर-श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए टेंट सीटी में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम-उपायुक्त
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 शुरू होते हीं देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसे में कई बार यहां के होटलों, धर्मशालाओं इत्यादि के पूरी तरह से भर जाने से श्रद्धालुओं को आवासन हेतु इधर-उधर घुमते देखा गया है और उनकी इसी कष्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा देवघर में निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहाँ आए कांवरियों को आवासन संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे इस परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने इस वर्ष यहां आने वाले कांवरियों हेतु बाघमारा एवं कोठिया में दो चिन्हित स्थलों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिलेगी, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों व धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे यहाँ आकर निश्चित होकर आराम कर सकेंगे। साथ हीं स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर अभियान को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। एवं सभी मुलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाईल चार्जिंग आदि उपलब्ध करायी गयी है। वहीं इन टेन्ट सिटी में आवासन हेतु कांवरियों को किसी प्रकार का शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है, ये बिल्कुल निःशुल्क हैं। इसके अतिरिक्त टेंट सिटी में रहने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ-साथ सी0सी0टी0भी0 कैमरा के माध्यम से सभी टेंट सिटी में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी की जा रहीे है। वहीं टेंट सिटी के संदर्भ में टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कटिहार (बिहार) के उपेन्द्र, निवेश, राजेश, मुकेश व आनंद बम से जब टीम पीआरडी के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है। इसमें हमें होटल जैसा हीं आराम निःशुल्क उपलब्ध हो रहा है, जिससे हमारे व्यय में भी कमी आयी है। साथ हीं उन्होंने एक हीं स्थान पर निःशुल्क इतनी अच्छी सुविधाएं देने के लिए झारखण्ड सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्रों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का कर रहे हैं निवर्हन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्र, 03 बाइक दस्ता की टीम एवं 02 टोटो चौबिसों घंटे कार्यरत रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित सविधा मुहैया करायी जा सके। इसके अलावा मेला के दौरान बाबा नगरी आने वाले महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों के सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है, जहां मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कीट, दूध उपलब्ध कराया जाएगा एवं महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी इन केन्द्रों पर की जायेगी। इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सूचना-सह-सहायता कर्मियों द्वारा पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने अपने केंन्द्रों में कार्य किया जा रहा है। ताकि बिछुड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। इसके अलावे कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में सभी कांवरियों के बीच जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ आवश्यक जानकारी लगातार प्रेषित की जा रही हैं। वहीं लगभग 4315 श्रद्धालुओं को अब तक सूचना सह सहायता केंद्र के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाया गया है। इस कड़ी में बाईक दस्ता के द्वारा चौबिसों घंटे सक्रिय होकर अपने परिजनों से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को मिलाने में हर संभव सहयोग कर रहें हैं।
देवघर- श्रावणी मेला को लेकर राष्ट्रीय सूड़ी समाज निःशुल्क सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन
देवघर: 14 जुलाई सावन की पहली सोमवारी को राष्ट्रीय सूड़ी समाज द्वारा आयोजित निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी एवं राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी के हाथों फिता काट कर धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सूड़ी समाज के प्रमुख लोग और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मौके पर बताया गया कि शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिनमें परामर्श, जांच और दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, भक्तों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की गईं, जिनमें शरबत, नींबू पानी, फल और अन्य पेय पदार्थ शामिल थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह शिविर समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे श्रद्धालुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।    राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह शिविर  समाज के सहयोग से पुरे सावन मास जारी रहेगा। शिविर उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी,  राष्ट्रीय संयोजक रणबीर मंडल, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल, बिहार प्रदेश सचिव मनोरंजन कुमार, झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन मंडल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. निर्मल मंडल, युवा प्रदेश महामंत्री हिमांशु मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज मंडल, प्रदेश सलाहकार नलिन मंडल, युवा प्रदेश मंत्री नुनधन मंडल, गिरिडीह जिला अध्यक्ष कार्तिक मंडल, युवा जिला महामंत्री राजू मंडल,जिला महामंत्री  नाबिक मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, जिला मंत्री राजा मंडल एवं गौतम मंडल, नीतू मंडल, नूपुर मंडल, ब्रजेश मंडल, मुरारी मंडल, अजय मंडल, रोहित मंडल, संतोष मंडल, प्रियंका कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
देवघर के भूत बंगला में 10 वर्षों से कांवरियों की सेवा कर रहा नंदी बम सेवा शिविर।
देवघर: भूतबंगला, खिजुरिया अवस्थित नंदी बम सेवा शिविर पिछले 10 वर्षों से कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा पुरे तन मन धन से, अपने 70 सहायकों के साथ कर रहा है। पुरे श्रावण मास चलने वाले इस शिविर में कांवरियों के लिए फलाहार, भोजन, मालिस, चाय, शरबत के साथ रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था होती है। वहीं शुबह और शाम में आरती के बाद आलू का हलवा, मखाना, बादाम इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है। बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले नंदी बम सेवा शिविर के संस्थापक सह संचालक संजय कुमार पाण्डेय बताते हैं कि 2015 से पूर्व मैं स्वयं कांवर लेकर पैदल बाबा के दरबार आता था। इसी दौरान कांवरियों की तकलीफ देखकर उनके सेवा का विचार मन में आया। उसके बाद 2015 से लगातार सेवा शिविर लगाकर कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में 70 सेवाभावी सदस्य सेवा में तत्पर हैं जिनके द्वारा अन्य सेवाओं के साथ प्रतिदिन लगभग 2000 कँवरियों के लिए भोजन बनाया और वितरण किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को भोजन करते देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे स्वयं भोलेनाथ प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, शंकर तिवारी, अजय पाण्डेय, शशिदेव सिंह, गोलू वर्मा हरिद्वार, शुभम, प्रतिक, प्रशांत इत्यादि प्रमुख रूप से सेवा कार्य में लगे हुए हैं।
देवघर-किन्नर महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरी महाराज के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन।
देवघर: 12 जुलाई 2025 को खिजुरिया कांवरिया पथ में महामंडलेश्वर कांवरिया सेवा शिविर के पहले सेवा शिविर का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाडा (जूना अखाडा) की महामंडलेश्वर राजेश्वरीनन्द गिरी उर्फ़ रोज मौसी सहित किन्नर समाज की अन्य सदस्यों ने किया। उद्घाटन के दौरान ही कुल 9 किन्नरों का कंठी चेला भी किया गया। मौके पर महामंडलेश्वर राजेश्वरीनन्द गिरी ने कहा कि पुरे मास चलने वाले इस शिविर में कांवरियों को मुफ्त आवासन, पानी, शरबत इत्यादि सहित चिकित्सकीय सुविधा भी दी जाएगी। वहीं फलाहरी बम के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार पुरुषों में मुंडन होता है उसी प्रकार किन्नरों में बाल काटकर आज कुल 9 किन्नरों का कंठी चेला किया गया। मौके पर राजेश्वरीनन्द गिरी उर्फ़ रोज मौसी, मुस्कान किन्नर, भारती किन्नर, रौशनी, सपना, स्वीटी, मोनी, पलक, सौम्या, सपना इत्यादि उपस्थित थे।
देवघर-बरनवाल समाज की ओर से कांवरिया पथ पर निशुल्क सेवा शिविर लगाया गया।
देवघर: 12 जुलाई 2025 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बरनवाल समाज द्वारा सेवा शिविर का भूतबंगला खिजुरिया में उदघाटन बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण , डाक्टर कुमार गौरव एवं ओंकारनाथ बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। श्रावणी मेले में कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रहती है।बरनवाल समाज द्वारा संचालित इस शिविर में शुद्ध पेय जल, नींबू पानी, नींबू शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा की व्यवस्था की गई है।बरनवाल समाज हमेशा से ही कांवरियों की सेवा के लिए समर्पित है।इस शिविर में मुख्यरूप से संयोजक पंकज कुमार सह संयोजक अविनाश बरनवाल,सुधांशु बरनवाल,राजेश बरनवाल,अजय बरनवाल,राजन शशि,विश्वनाथ बरनवाल,परमानंद बरनवाल,मोहन बरनवाल,आशीष बरनवाल, रबीन बरनवाल , राजकुमार बरनवाल,संदीप बरनवाल,राजेश बरनवाल,सतेंद्र बरनवाल,योगेंद्र बरनवाल,पवन बरनवाल ,मंजू बरनवाल,प्रियंका बरनवाल , मिक्की बरनवाल प्रतिभा बरनवाल एवं सैकड़ों बरनवाल उपस्थित थे।
देवघर- जनसंख्या नियंत्रण दिवस को लेकर डॉ० एन डी मिश्रा के नेतृत्व में (WORC) के तहत डेढ़ किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाया गया।
देवघर: अनियंत्रित गैरअनुपातिक जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जागरूकता हेतु विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन (WORC) के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाई गई। इस श्रृंखला में देवघर के लगभग 1000 जागरूक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। मौके पर WORC के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि देश में अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या एक भयावह रूप में सामने है, इसके निदान और प्रभावशाली कानून बनाने के लिए साकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आज शहर के मध्य टावर चौक पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जनसंख्या नियंत्रण का सन्देश और इसके निदान हेतु प्रभावशाली कानून बनाने के लिए साकार का ध्यान आकृष्ट किया गया। *जनसंख्या वृद्धि से सामाजिक सदभाव का खतरा : डॉ. एनडी मिश्रा* मौके पर वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजंस ऑर्गेनाइजेशंस के संस्थापक और शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनडी मिश्रा ने कहा कि मानव श्रृंखला के जरिए देवघर के प्रबुद्ध लोगों ने संस्था के बैनर तले आकर यह प्रमाणित किया कि देवघर के लोग राष्ट्रीय समस्या जनसंख्या वृद्धि को लेकर कितने जागरूक हैं। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर शहर की हृदयस्थली टावर चौक पर सड़क के दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई है और सभी लोगों की एक ही मांग है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावशाली नीति बने। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारा राष्ट्र तभी सुरक्षित होगा, जब जनसंख्या नियंत्रित होगी। जनसंख्या नियंत्रण देश के विकास में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा की जनसंख्या में गुणात्मक वृद्धि नहीं हो रही है, बल्कि संख्यात्मक वृद्धि हो रही है, जिसके कारण सामाजिक सद्भाव का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जो समाज के शिक्षि, समृद्ध और जागरूक लोग हैं वो तो जनसंख्या नियंत्रित कर रहे हैं वहीं दुसरी ओर अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है जिससे भविष्य में सामाजिक सद्भाव के बिगड़ने का भी खतरा है। इसके पूर्व आज WORC के बैनर तले देवघर के विभिन्न लगभग 30 विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया। इस दौरान संकल्प एजुकेशन, इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर, भाजपा भारतीय महिला मोर्चा, बरनवाल समिति, मिथिला महिला मंच, अग्रहरी समाज, बाजला महिला विद्यालय, सुप्रभा शिक्षा स्थली, मैत्रेया स्कूल, एस के पी विद्या विहार, सहदेवा अकादमी, जसीडीह पब्लिक स्कूल, नंदन कानन, आशा इंटरनेशनल स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, अम्बेडकर लाइब्रेरी, सांदीपनी पब्लिक स्कूल, दीनबंधु उच्च विद्यालय, न्यू विज़न स्कूल, संत जोलो स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, बाल भारती, भारती विद्यापीठ, किड्स केयर, आंचल स्कूल, देवघर पब्लिक स्कूल, पंडित आमदानंद अकादमी, एकलव्य पब्लिक स्कूल, एम एन अकादमी, वर्ड इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि सहित कई शैक्षणिक संस्थानों में रैली निकालकर अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक प्रमुख डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, संकल्प एजुकेशन के निदेशक तरुण ठाकुर, अंबडेकर पुस्तकालय के अध्यक्ष डी राम, सचिव महेश कुमार लंकेश, विशाखा सिंह, मंजू बरनवाल, उदय शंकर झा रजनीकांत रंजन जी धर्मेंद्र कुमार, नीलांबर कुमार, प्रोफेसर राजीव रंजन, रूपा केसरी, ममता किरण सारिका साह, भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष रूपा केसरी आदि मौजूद थे।
देवघर- में होटल शांति निकेतन और इंडियन स्पाइस रेस्टोरेंट का उद्घाटन।
देवघर: में सुभाष चौक स्थित नेक्सोटेल ग्रुप ऑफ होटल्स तहत होटल शांति निकेतन का भव्य उद्घाटन हुआ। यह नेक्सोटेल का 58वां आउटलेट है। Nexottel भारत की एक हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कंपनी है, जो देशभर के होटल्स और रिसॉर्ट्स को संचालन, विपणन और ब्रांडिंग में विशेषज्ञ समाधान प्रदान करती है। वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे 5 राज्यों में नेक्सोटेल के होटल्स कार्यरत हैं। यहाँ पर स्थित इंडियन स्पाइस रेस्टोरेंट एक मल्टीकुज़ीन रेस्टोरेंट है, जहाँ भारतीय, चीनी, तंदूरी, फास्ट फूड सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, शुद्ध शाकाहारी और जैन भोजन की भी विशेष सुविधा प्रदान की गई है। होटल शांति निकेतन में कुल 48 कमरे हैं। यहाँ 3 बैंक्वेट हॉल और एक सुंदर लॉन की सुविधा भी उपलब्ध है, जो शादियों और विभिन्न पारिवारिक आयोजनों के लिए उपयुक्त हैं। बैंक्वेट हॉल की क्षमता क्रमशः 200, 180 और 100 लोगों की है। यहाँ शादी-विवाह एवं अन्य फंक्शन व्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जा सकते हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रंजीत कुमार, एजीएम तुंगनाथ तिवारी और कंपनी के संस्थापकगण शिवेंदु मिश्रा और सौरव मित्रा उपस्थित रहे। यह क्षेत्र का पहला शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है, जहाँ जैन भोजन की भी उत्तम व्यवस्था है।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेले, 2025 के अवसर पर पहली बार ड्रोन शो का किया गया आयोजन।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की भव्यता और दिव्यता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कई नए और अनोखे अनुभव भी प्राप्त होंगे। इस कड़ी में 10 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शिवलोक परिसर में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा मंदिर की परिधि से पांच किलोमीटर तक के दायरे में ये अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम 08 बजे के बाद आकाश में देखने को मिले, जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की। इसके अलावा ड्रोन शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी विभिन्न पौराणिक महत्व, श्रावणी मेला एवं ज्योतिर्लिंग से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित किया गया। साथ ही शिवलोक परिसर में करीब 20 से 25 मिनट का ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।