लखनऊ में डॉक्टर के बाद अब कर्नल के घर को चोरों ने किया साफ

लखनऊ । राजधानी में रहने वाले लोगों को बाहर परिवार सहित घूमने जाना भारी पड़ रहा है। पीजीआई में तैनात डॉक्टर के घर चोरी का पुलिस खुलासा कर नहीं पायी की अब एक और सूने घर से चोरी हो गया, वह भी कर्नल के यहां से। कर्नल परिवार सहित बाहर घूमने गए थे तो चोरो ने मौका पाकर घर साफ कर दिया। कर्नल का परिवार जब वापस लौटा तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। इनके द्वारा आलमबाग थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आवास पर काम करने वाले माली ने चोरी के बारे में कर्नल को दी सूचना

बता दें कि कर्नल हरि कुमार मूलरूप से देवरिया के रहने वाले हैं। वह कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में परिवार संग रहते हैं और वर्तमान में बेस अस्पताल लखनऊ में तैनात हैं। कर्नल बीते 15 जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर परिवार संग बाहर घूमने गए थे। बीते शुक्रवार शाम आवास पर काम करने वाले माली सुनील रावत ने उन्हें कॉल कर घर और कमरों के ताले टूटे होने की जानकारी दी। सोमवार सुबह घर आने पर उन्हें अलमारी के लॉकर टूटे मिले। चोर लाखों के जेवर और नकदी चुरा कर ले गए थे।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला की दस जुलाई को चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोरों ने 10 जुलाई को घटना अंजाम दी है। उसी रात पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन के आवास से भी चोर लाखों के जेवर समेट ले गए। मेजर बीते नौ जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर थे। उन्हें घटना की जानकारी सहायक राइफलमैन दिल बहादुर प्रधान ने दी। इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की, फिर नशीली दवा देकर उसके साथ किया बलात्कार

लखनऊ । हसनगंज के बाद  अब आशियाना में लव जिहाद का दूसरा मामला सामने आ गया। एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की, फिर नशीली दवा देकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव शुरू हो गया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पैसे ऐंठने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नशीली दिवा खिलाकर किया दुष्कर्म, फिर बना ली अश्लील वीडियो

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले टेलीग्राम ऐप पर उसकी पहचान ‘प्रिंस राठौर’ नाम के एक युवक से हुई। उसने खुद को लखनऊ के राजाजीपुरम का रहने वाला और लॉ का छात्र बताया।
बातचीत जल्दी ही प्रेम-संबंध में बदल गई। युवक ने प्रेम का झांसा देकर मिलने-जुलने की बात शुरू । वह उसके झूठे प्रेमजाल में फंसकर उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई तो दो जुलाई को अपने परिचित डॉक्टर के यहां दिखाने की बात कहर उसे अपने साथ ले गया । रास्ते में उसे नशीली दवा खिला दी। जिसके बाद से कमरे पर लेे जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान प्रिंस ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और कहा कि अगर मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर देगा।

धर्म परिवर्तन करने के लिए युवती पर डाल रहा था दवाब

प्रिंस की हरकतों से परेशान हो गई, चूंकि आये दिन धमकी देने लगा कि अब उसे 70 हजार रुपये नहीं दोगी तो वीडियो वायरल कर देगा। साथ धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने लगा।  अंत में जब युवती को कोई रास्ता नहीं सूझा तो सारी कहानी परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन जब प्रिंस के बारे में पता किया तो वह प्रिंस राहौर नहीं बल्कि अयोध्या के रुदौली का रहने वाला शमसुज्जमां निकला।यह जानकार युवती और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर करते हुए पुलिस ने आरोपी शमसुज्जमां को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कीचड़भरी सड़कों से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, अभिभावकों में आक्रोश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जोन-1 गोलागंज इलाके में स्थित मुफेड मॉडल स्कूल तक पहुंचना बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। गुलाब हाल के पास पड़ने वाले इस स्कूल तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर रोज सैकड़ों बच्चे इसी कीचड़भरे रास्ते से स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। फिसलन के कारण कई वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे रास्ते की हालत और भी बदतर हो गई है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने नगर निगम और प्रशासन से बार-बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अभिभावकों का कहना है कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से खराब हालत में है, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
लोगों का कहना है कि जब तक रास्ता ठीक नहीं किया जाता, तब तक बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि उनका भविष्य कीचड़ में न फंसे।
बेटे की वापसी से फिर सजी मां की चौखट, अंतरिक्ष से लौट रहा है शुभांशु

लखनऊ। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को 18 दिन की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद धरती पर लौटने वाले हैं। Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर थे। उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर देशभर में गर्व का माहौल है, लेकिन सबसे ज्यादा बेसब्री और खुशी उनके परिवार में है—लखनऊ स्थित उनके घर पर।
पिता ने मंदिर जाकर बेटे की सकुशल वापसी के लिए भोले नाथ से की प्रार्थना
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला की आंखें बेटे की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा में नम हैं, लेकिन चेहरों पर गर्व और संतोष की चमक साफ झलक रही है। मीडिया से बात करते हुए पिता ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका मिशन सफल रहा। आज शाम को अनडॉकिंग होगी और फिर कुछ ही घंटों में उनका सफर धरती की ओर शुरू होगा। हम भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि हमारा बेटा और उसके साथी सकुशल लौटें।”
सोचा नहीं था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों को छुएगा
पिता बताते हैं कि सुबह ही वे मंदिर गए और घर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। वे कहते हैं, “हमें उन पर गर्व है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों को छुएगा। आज लोग हमें उसके नाम से जानते हैं—यह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ा सम्मान है।”घर में इस समय उत्सव जैसा माहौल है। शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने जैसे ही बेटे की वापसी की पुष्टि सुनी, तुरंत घर की साज-सज्जा शुरू कर दी। उन्होंने दरवाज़े पर तोरण बांधा, मुख्य द्वार को फूलों से सजाया और कोनों में दीपक जलाए। “अब घर फिर से पूरा लगेगा,” उन्होंने आंखों में आंसू लिए कहा।
घर का हर कोना शुभांशु का कर रहा इंतजार
घर के आंगन से लेकर ड्राइंग रूम तक हर कोना जैसे बेटे की वापसी का इंतजार कर रहा है। शुभांशु का कमरा जस का तस वैसे ही सजा हुआ है जैसा वो छोड़कर गए थे—बेड पर साफ चादर, तकिया करीने से रखा हुआ, और दीवारों पर वही तस्वीरें जो उन्हें प्रेरणा देती थीं। बहन ने स्वागत के लिए आरती की थाली सजा दी है जिसमें कुमकुम, फूल, चावल और मिठाई रखी गई है।पड़ोसी भी इस खास मौके को साझा कर रहे हैं। एक बुजुर्ग पड़ोसी ने कहा, “शुभांशु सिर्फ अपने परिवार का नहीं, पूरे मोहल्ले का गौरव है। उसकी वापसी हर घर की खुशखबरी है।
युवाओं ने तिरंगे व फूलों से स्वागत करने की बनाई है योजना
मोहल्ले में मिठाइयों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं, कुछ युवाओं ने तिरंगे और फूलों के साथ स्वागत की योजना बनाई है। मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री नहीं, बल्कि उन सपनों की उड़ान का प्रतीक है, जो अब हर आम भारतीय युवा की आंखों में पल रहे हैं। इस वापसी के साथ शुभांशु शुक्ला केवल पृथ्वी पर नहीं, बल्कि लाखों दिलों में भी दोबारा उतरेंगे—एक प्रेरणा, एक उम्मीद और एक गौरव के रूप में।
लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर की गई थी हत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के थाना मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर एक व्यक्ति पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का आरोप है। गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडा भी बरामद कर लिया है।

11 जुलाई की रात लाठी और कुल्हाड़ी से बोला था हमला

11 जुलाई की रात लगभग 12 बजे थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम जैतीखेड़ा निवासी रेनू पत्नी रामू ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के ही गया प्रसाद और गनेश प्रसाद पुत्रगण स्व. अंगनू प्रसाद ने उनके पति रामू और देवर दिनेश कुमार पर बेवजह लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि रामू और दिनेश दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। साथ ही हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और अश्लील गालियां भी दीं। पुलिस ने तहरीर के आदधार पर मुकदमा दर्ज किया। उधर इस हमले में घायल रामू (उम्र 42 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी और डंडा किया बरामद

मामले को गंभीरता से लेते डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को जैतीखेड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

"यूरोप घूमने गए डॉक्टर दंपती का सूना घर साफ, चोरों ने बिस्कुट-कोल्डड्रिंक पीकर 20 लाख का माल उड़ाया"

लखनऊ । राजधानी में सूने मकान से चाेरी की घटनाएं थमने का नाम हीं नहीं ले रही है। एक के बाद एक सूने घर से चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे है। अब पीजीआई थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर पहले नमकीन व बिस्कुट खाया और कोल्डड्रिंक पी फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर आराम से घर के अंदर से पांच लाख के जेवर, लग्जरी कार अन्य सामान समेट कर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। डॉक्टर को पड़ोसी ने फाेन पर सूचना दी तब उन्हें जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर घर लौटे तो जेवर व नकदी मिलाकर बीस लाख का सामान मिला गायब

पुलिस के मुताबिक पीजीआई में तैनात डॉक्टर जयशंकर शुक्ला का एल्डिगो में गोलू मार्केट स्थित मकान है। डॉक्टर शुक्ला और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला 20 जून को यूरोप घूमने के लिए गए थे। जबकि उनका बेटा प्रिय ब्रत शुक्ला जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने की वजह से कानपुर में रह रहा है। रविवार की शाम को डॉ. जयशंकर शुक्ला पत्नी के साथ घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर गए तो लग्जरी कार, टीवी, पांच फोन, दो टेबलेट, लैपटाप, चालीस हजार की नकदी और पांच लाख के जेवर गायब मिले। कैश और चोरी के गए सामान की कुल कीमत बीस लाख बताई जा रही है।

चोरों ने घर में बैठकर आराम से पी कोल्डड्रिंक फिर घटना को दिया अंजाम

डॉ. जयशंकर ने घर की छानबीन की तो इस दौरान एक लोहे का राॅड मिला। संभावना जताई जा रही है कि ताला तोड़ने के लिए इसी का इस्तेमाल किया और लोहे के रॉड को छोड़कर चले गए। डॉक्टर ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। इस घटना की सबसे खास बात यह रही कि चोर घर में घुसने के बाद सबसे पहले फ्रिज में रखी बिस्कुट, दालमोट को आराम से बैठकर खाया फिर कोल्डड्रिंक पिया । इसके बाद घटना को कारित किया। इस घटना से यही लग रहा है कि जैसे चोर को पता था कि डॉक्टर व उनका परिवार बाहर गया है। पीजीआई प्रभारी ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

गैंगस्टर अंसारी-जीवा का करीबी शाहरुख पठान एनकाउंटर में मारा गया
लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी मिली, जब मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया गया। एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान, निवासी खलापार, जनपद मुजफ्फरनगर, लंबे समय से संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम कर रहा था और उस पर हत्या, रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे।

जेल में रहने के दौरान जीवा व मुख्तार अंसारी के आया संपर्क में

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खलापार जनपद मुजफ्फरनगर संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर है जिस पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है । वर्ष 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार होने के पश्चात जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा । कुछ दिन जेल में रहने के पश्चात यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से वर्ष  2016 में फरार हो गया ।

शाहरूख पठान ने जेल से भागने के बाद की दो हत्या

जेल से गायब होने के बाद शाहरुख पठान ने वर्ष 2017 में उसने जीवा के कहने पर हरिद्वार के कंबल व्यापारी गोल्डी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी वर्ष उसने आसिफ जायदा हत्याकांड के गवाह के पिता की भी हत्या कर दी, जिसके बाद उस पर 50,000 का इनाम घोषित हुआ। हालांकि बाद में वह दोबारा गिरफ्तार हुआ और गोल्डी मर्डर केस में उसे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा मिली।

जमानत पर बाहर आकर फिर हुआ सक्रिय

करीब छह माह पूर्व जमानत पर रिहा होने के बाद शाहरुख ने दोबारा आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं। संभल जिले में हत्या के प्रयास और धमकी देने के आरोप में उस पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें वह वांछित चल रहा था। इसी मामले में एसटीएफ उसे ट्रैक कर रही थी। आज एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ को सूचना मिली कि शाहरुख जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहा और वाहन बरामद

मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने शाहरुख पठान के पास से 30 एमएम पिस्टल (बरेटा), 32 एमएम रिवॉल्वर (आर्डिनेंस), 9 एमएम देसी पिस्टल, सफेद ब्रेजा कार (बिना नंबर), 7 ज़िंदा कारतूस (9 एमएम), 10 ज़िंदा कारतूस (32 एमएम), 46 ज़िंदा कारतूस (30 एमएम), 6 खोखा कारतूस (32 एमएम) बरामद हुआ है।

शाहरूक पठान पर 11 संगीन मुकदमे दर्ज

शाहरुख पठान पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी से जुड़े कुल 11 संगीन मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। इसके ऊपर मुख्य मुकदमा यह है।  मुजफ्फरनगर GRP थाना: 302, गैंगस्टर एक्ट, सिविल लाइन थाना: आर्म्स एक्ट, जेल से फरारी, हरिद्वार: व्यापारी गोल्डी की हत्या (302), गैंगस्टर एक्ट, मुजफ्फरनगर कोतवाली: गवाह के पिता की हत्या, धमकी, रंगदारी, संभल: हत्या के प्रयास, धमकी (BNS की धारा 109, 126, 308, 351)।

द्वितीय चरण काउन्सिलिंग का परिणाम घोषित, 50,614 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई सीटें

लखनऊ। सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संजीव कुमार सिंह ने सूचित किया है कि वर्ष-2025 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि 27 जून 2025 से चल रही काउन्सिलिंग प्रक्रिया के द्वितीय चरण का परिणाम 12 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया गया है। इस चरण में कुल 1,13,951 अभ्यर्थियों द्वारा संस्था/पाठ्यक्रम का विकल्प चयन किया गया, जिनमें से 50,614 अभ्यर्थियों को संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन किया गया है।
सचिव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन प्राप्त हुआ है, वे अभ्यर्थी सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करते हुए अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। यह कार्यवाही प्रदेश के सभी जनपदों में सहायता केन्द्र के रूप में स्थापित 151 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में से किसी एक पर उपस्थित होकर की जा सकती है। सभी अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे काउन्सिलिंग से संबंधित जानकारी और दिशा-निर्देश परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देखना सुनिश्चित करें।
जो कौम अपने हक की आवाज नहीं उठाती हैं वह केवल लाशे उठाती हैं : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे की अध्यक्षता में आयोजित सवर्ण समाज की बैठक में सवर्ण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी छितौनी संजय सिंह हो बि जे पी के बूथ अध्यक्ष हैं पर जान लेवा हमला उसी गांव के राजभर समाज ने किया उल्टे उनके ही परिवार पर मुकदमा दर्ज किया गया पूरे प्रकरण को राजनीतिक जातिय रंग दिया गया कल सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर छितौनी हमला करने वाले राजभर परिवार से मिलने गए थे उनके साथ शामिल काफिले के लोग सवर्ण को भद्दी भद्दी गाली दे रहे थे जीसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सवर्ण आर्मी किसी भी परिस्थितियों में इस तरह की भाषा बर्तास्त नहीं करेगी उनको मुहतोड़ जवाब सवर्ण आर्मी देगी ।

सलारपुर में मुन्ना दीक्षित की बेतिया बाजार जा रही थी कि इन बेटियों के साथ भी अभद्र टिप्पणी की गई पिता जब बेटियों के लिए बोला तो उस पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन राजनीतिक दल के दबाव में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं कर पा रहा है इस समय सवर्ण पर चारो तरफ से हमला किया जा रहा है ,आप की खुद की लड़ाई है सवर्ण जब पार्टियों के झंडा ढोए गा जिंदाबाद मुदार्बाद का नारा लगाने में व्यस्त हैं तो आप की लड़ाई कौन लड़ेगा जो लोग सवर्ण के लिए संघर्ष कर रहे हैं समाज उनके साथ खड़ा नहीं हो रहा है आज समय की मांग है कि अपने जाती के लिए संघर्ष कर कल तक सवर्ण देश धर्म के लिए त्याग बलिदान किया उनकी औलाद आज सिस्टम से लड़ रही है जो कौम अपने हक की आवाज नहीं उठाती हैं वह केवल लाशे उठाती है,आप संगठित हो तभी आप के अस्तित्व को बचाया जा सकता है आप उनके साथ खड़े हो जो आप की आप के समाज की बात कर रहा है सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय विपरीत परिस्थित में सवर्ण समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं आप सभी का फर्ज है कि आप सवर्ण आर्मी के साथ अपने समाज की लड़ाई लड़े इन राजनीतिक दलों जो जातीय मानसिकता से ग्रसित हो कर सवर्ण पर आक्रमण कर रहे हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जाय।
बरेली के प्राचीन मंदिरों और पर्यटन स्थलों के विकास पर खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये
* धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद को ‘मंदिरों का शहर’ कहा जाता है और यहां स्थित प्राचीन मंदिर व धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश सरकार अब इन धार्मिक स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बरेली के प्रमुख मंदिरों व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 9 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करते हुए स्थानीय पर्यटन को सशक्त बनाना है। इन कार्यों से श्रद्धालुओं को बेहतर अवस्थापना सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
परियोजना के तहत बड़ा बाग हनुमान मंदिर, श्री सीता राम मंदिर, आनंद आश्रम मंदिर और त्रिवटी नाथ मंदिर को शामिल किया गया है। आनंद आश्रम मंदिर के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें बैठने की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, रास्ते का निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं। बड़ा बाग हनुमान मंदिर, जहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भारी संख्या में भक्त जुटते हैं, के लिए 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पेयजल, रोशनी, शौचालय, मार्ग और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। लगभग 300 साल पुराने श्री सीताराम मंदिर, जिसे 'श्री सीताराम का झरोखा' कहा जाता है, के विकास पर भी 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रेम नगर स्थित त्रिवटी नाथ मंदिर, जो भगवान शिव को समर्पित है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्वयंभू शिवलिंग के रूप में पूजित है, में फैसाड लाइटिंग के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, “पर्यटन विभाग का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति के साथ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इन परियोजनाओं के माध्यम से मंदिर परिसरों का समग्र विकास किया जाएगा।” पर्यटन विभाग ने कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधा युक्त वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।