उर्वरक सब्सिडी घोटाले का वांछित अभियुक्त चन्द्रभान वर्मा गिरफ्तार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने 72 लाख रुपये के उर्वरक सब्सिडी घोटाले में वांछित चल रहे आरोपी चन्द्रभान वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फर्जी बिल व दस्तावेज़ों के जरिए सब्सिडी की धनराशि का गबन करने का गंभीर आरोप है। यह गिरफ्तारी पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई है।

रॉक फास्फेट व सिंगल सुपर फास्फेट  सप्लाई करता था

ईओडब्लू टीम ने वर्ष 1998-2000 के दौरान हुए करोड़ों के उर्वरक सब्सिडी घोटाले के एक अहम आरोपी चन्द्रभान वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी चन्द्रभान वर्मा, ललितपुर स्थित स्टार मिनरल्स और मून इंटरप्राइजेज का व्यवस्थापक था, जो मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स प्रा. लि., मिहीपुरवा, बहराइच को उर्वरक का कच्चा माल – रॉक फास्फेट व सिंगल सुपर फास्फेट – सप्लाई करता था।

72 लाख की धोखाधड़ी में था शामिल

जांच में पाया गया कि अवध फर्टिलाइजर्स के निदेशकों ने चन्द्रभान व अन्य सप्लायरों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से उर्वरक पर मिलने वाली लगभग 72 लाख की सरकारी सब्सिडी का गबन किया। इन लोगों ने परिवहन के फर्जी बिल-बाउचर और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे।इस संबंध में वर्ष 2006 में थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच में IPC की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब तक 14 निजी अभियुक्त दोषी पाए गए

ईआोडब्लू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि  राज्य सरकार के आदेश पर इस प्रकरण की जांच ईओडब्लू को सौंपी गई थी, जिसमें अब तक 14 निजी अभियुक्त दोषी पाए गए हैं। इनमें से 3 की मृत्यु हो चुकी है, 5 के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है और शेष 5 की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।चन्द्रभान वर्मा की गिरफ्तारी से इस बहुचर्चित घोटाले के कानूनी निष्कर्ष की दिशा में अहम प्रगति मानी जा रही है।
आलमबाग में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: गोली लगने के बाद कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, 57 मुकदमों में वांछित
लखनऊ । राजधानी के आलमबाग इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चेन लूट की घटना में वांछित बदमाश सतेंद्र उर्फ कालिया पुलिस की घेराबंदी में फंस गया और भागने की कोशिश में उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सतेंद्र पर विभिन्न जनपदों में 57 मुकदमे दर्ज हैं और वह एक गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त भी है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

जानकारी के लिए बता दें आलमबाग थानाक्षेत्र में चेन लूट की घटना होने के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटीं थी। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे से चेन लूटने वाले की फुटेज हाथ लगी। इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली की चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला लंगड़ा फाटक के पास आने वाला है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थोड़ी देर में एक बाइक सवार आता नजर आया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा। इस दौरान बाइक से फिसलकर गिर गया। पुलिस ने पकड़ने चाहा तो फायरिंग शुरू कर दी।

घायल बदमाश के ऊपर दर्ज हैं कुल 57 मुकदमे

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया तो बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सतेंद्र निषाद पुत्र मुनेश्वर लाल निवासी पारा क्षेत्र बताया। बदमाश के कब्जे से दो जिंदा कारतूस, तमंचा और बाइक और एक टूटी हुई चेन भी बरामद हुई है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया गया तो पता चला कि इसके ऊपर कुल 57 मुकदमे दर्ज है। यह एक अंतरजनपदीय स्तर का अपराधी है। यह बाराबंकी से गैंगेस्टर में अभियुक्त है और आठ मुकदमों इसको सजा हो चुकी है।
समाज कल्याण विभाग में एआई आधारित योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने अपनी योजनाओं को अधिक पारदर्शी, जनहितकारी और समयबद्ध बनाने के लिए तकनीकी नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शुक्रवार को समाज कल्याण निदेशालय में " एआई का समाज कल्याण की योजनाओं में उपयोग" विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ) की मदद से योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना रहा। इसमें चैटजीपीटी (ChatGPT) जैसे आधुनिक टूल्स के उपयोग से योजना निर्माण, रिपोर्ट संकलन व संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण के तरीकों पर चर्चा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि अधिक से अधिक लोगों का क्षमतावर्धन हो। इसके लिए तकनीक को तेजी से अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे तकनीक को जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाएं।
मुख्य वक्ता सुमित कुमार सिंह, संस्थापक एसीई एआई और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, आईआईटी दिल्ली तथा आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने एआई की व्यावहारिक उपयोगिता, डेटा विश्लेषण व योजनागत सुधारों में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने अधिकारियों को नवाचारों को शीघ्र अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला में निदेशक कुमार प्रशांत, महाप्रबंधक विपिन कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवम सागर सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, सर्वोदया स्कूल, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
'ओ’ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 21 जुलाई तक करें आवेदन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी दक्षता से युक्त कर उन्हें रोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित थी, जिसे युवाओं की सुविधा को देखते हुए एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने ओबीसी वर्ग के पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाकर तकनीकी रूप से सशक्त बनें और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं।
निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि आवेदन https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। योजना उन्हीं युवाओं के लिए है जो कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके हैं और ओबीसी श्रेणी में आते हैं। प्रशिक्षण भारत सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थानों में कराया जाएगा।
लखनऊ में पहली बार ‘युवा कौशल चौपाल’ का आयोजन, कौशल से आत्मनिर्भर बने युवाओं को मिलेगा सम्मान
लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार एक अनूठी पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कौशल भारत - महाशक्ति भारत’ संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पहली बार दो दिवसीय 'युवा कौशल चौपाल' का आयोजन 15 और 16 जुलाई को किया जाएगा।
इस विशेष आयोजन में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने 11 चुनिंदा युवाओं को "कौशल यूथ आइकॉन" के रूप में मंच पर बुलाया जाएगा। ये युवा अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां जनसभा के समक्ष साझा करेंगे। आयोजन में सैकड़ों प्रशिक्षित युवा मौजूद रहेंगे, लेकिन मंच पर उन्हीं को स्थान मिलेगा, जिन्होंने कौशल के बल पर न केवल खुद रोजगार पाया, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यूथ मोटिवेशन मूवमेंट है। इससे गांव-कस्बों के युवाओं को यह संदेश जाएगा कि कौशल ही असली ताकत है।” कार्यक्रम में इन युवाओं को सम्मानित कर न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाएगा, बल्कि समाज में कौशल आधारित सफलता को नई पहचान और सामाजिक स्वीकृति भी दी जाएगी।
अंसल एपीआई पर धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज, एफआईआर की संख्या पहुंची  240
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (अंसल एपीआई) एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कंपनी के खिलाफ दो और नए धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मामला 33.60 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है, जबकि दूसरे मामले में 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इन मामलों के साथ ही अंसल एपीआई पर दर्ज एफआईआर की संख्या बढ़कर 240 हो चुकी है।

पहले मामले में मेसर्स चंद्रा मॉडर्न बिल्डर्स (इंडिया) प्रा.लि. के निदेशक आलोक चंद्रा ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अंसल एपीआई से सुशांत गोल्फ सिटी में चार टावर—A, B, C और D—की 42,684.17 वर्ग मीटर भूमि 33.60 करोड़ रुपये में खरीदी थी। रजिस्ट्री एवं अन्य दस्तावेज उप निबंधक कार्यालय, सरोजनी नगर में वैध रूप से दर्ज कराए गए थे।
आरोप है कि इसके बावजूद अंसल एपीआई के अधिकारियों प्रणव अंसल, नीरज झा और कमलेश सिंह ने टावर A की 1,200 वर्ग मीटर भूमि का फर्जी बैनामा बालकृष्ण नामक व्यक्ति के नाम कर दिया। इस दौरान कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ।
आलोक चंद्रा ने पुलिस को सभी जरूरी साक्ष्य-बैनामा रजिस्ट्री, पजेशन लेटर, ले-आउट प्लान एवं फर्जी दस्तावेजों की प्रतियां- प्रस्तुत की हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अंसल एपीआई के खिलाफ लगातार बढ़ती एफआईआर कंपनी की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
भ्रष्टाचार पर प्रहार- छात्रावास के लिए जारी धनराशि के दुरुपयोग पर अधीक्षिका निलंबित

* समाज कल्याण मंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी दिए जांच के  निर्देश

लखनऊ। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेन्स की नीति पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रख रखाव के लिए जारी 10 लाख रुपयों का कार्य न कराये जाने के आरोप में छात्रावास अधीक्षिका सुश्री प्रवेश कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच के निर्देश भी दिये हैं।
मंत्री असीम अरुण 7 जुलाई को मुरादाबाद में एक छात्रावास के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रों ने समाज कल्याण मंत्री से कई शिकायतें की थी। शिकायतों के आधार पर मेरठ मंडल की उपनिदेशक सुनीता यादव ने 10 जुलाई को छात्रावास पहुंच कर जांच की। जांच अधिकारी ने पाया कि मार्च में 14 कैमरे कागजों में तो खरीद लिए गए लेकिन लगाये नहीं गए। ये कैमरे जांच अधिकारी के पहुँचने से पहले 9 जुलाई को लगाये गए। इसी तरह 42 इंच का टीवी भी मार्च में ही लगना कागजों में बताया गया, लेकिन टीवी 7 जुलाई को लगाया गया। इतना ही नहीं कमरों, खिड़कियों की पुताई, मुख्य गेट के मरम्मत और पुताई के कार्य में भी जांच अधिकारी को गड़बड़ी मिली थी।
250 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कलकत्ता से गिरफ्तार
लखनऊ । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W.), उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2008-09 से जनता के साथ 250 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार चल रहे वी-केयर मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (V-Care Multitrade Pvt. Ltd.) कंपनी के प्रमुख आरोपी प्रेमप्रकाश सिंह को ई.ओ.डब्ल्यू. की टीम ने पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी ईआोडब्लू की डीजी नीरा रावत ने दी।


कृष्णा नगर क्षेत्र के सिंधुनगर में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रखा था

वी-केयर मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीकरण वर्ष 2008-09 में कंपनी एक्ट 1956 के तहत राजधानी दिल्ली में कराया गया था। पंजीयन संख्या U51109DL2008PTC177146 है और इसका पंजीकृत कार्यालय A-53, प्रशांत विहार, नई दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा कंपनी ने लखनऊ में कृष्णा नगर क्षेत्र के सिंधुनगर में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रखा था।

उपहार व अतिरिक्त रिटर्न का लालच दिया जाता था

यह कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूचर जनरली लाइफ इंश्योरेंस और एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसियां बेचती थी। मगर इन पॉलिसियों को वी-केयर कंपनी के माध्यम से खरीदने पर ग्राहकों को मोटे लाभ, बोनस, उपहार व अतिरिक्त रिटर्न का लालच दिया जाता था।

प्रलोभन के जरिये हजारों लोगों को अपने जाल में फंसाया

कंपनी ने इसी प्रलोभन के जरिये हजारों लोगों को अपने जाल में फंसाया और करीब 250 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश के रूप में जुटा ली। बाद में कंपनी ने अचानक अपने कार्यालय बंद कर दिए और सभी संचालक फरार हो गए। इस मामले में लखनऊ के थाना कृष्णानगर और आशियाना में कुल 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए।

अब तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी

उत्तर प्रदेश शासन ने 3 नवंबर 2015 को इस बहुचर्चित घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W.) लखनऊ को सौंप दी थी। ई.ओ.डब्ल्यू. की गहन विवेचना में इस धोखाधड़ी में कुल 23 लोगों को नामजद अभियुक्त पाया गया।अब तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके विरुद्ध आरोप पत्र भी दाखिल किए जा चुके हैं। एक अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 3 अभियुक्त अब भी फरार थे।

फरार आरोपी प्रेमप्रकाश की गिरफ्तारी

इन तीन में से एक अभियुक्त प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र शिवदयाल सिंह, निवासी 303, तीसरी मंजिल, चर्च कॉम्प्लेक्स, मेन रोड, रांची (झारखंड) को ई.ओ.डब्ल्यू. ने 09 जुलाई 2025 को कलकत्ता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया।प्रेमप्रकाश लंबे समय से नाम बदलकर पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ था और लगातार अपनी पहचान छिपाते हुए फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी से अब इस घोटाले के मुख्य सूत्रधारों में से एक कानून के शिकंजे में आया है।

स घोटाले में शेष 2 फरार आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय

प्रेमप्रकाश सिंह को लखनऊ लाकर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की पूछताछ में यह स्पष्ट किया जाएगा कि निवेशकों के पैसे कहां और कैसे खपाए गए। वहीं, इस घोटाले में शेष 2 फरार आरोपियों की तलाश में ई.ओ.डब्ल्यू. की टीमें सक्रिय हैं। इस मामले की छानबीन और कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की जा रही है और आर्थिक अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।
29 हजार CCTV और 60 हजार से अधिक जवानों की तैनाती, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पुख्ता

लखनऊ । आज से सावन माह शुरू हो गया है। इसमें कहीं से किसी प्रकार की चूंक न होने पाए। इसको लेकर डीजीपी काफी गंभीर है। इसी तहत डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा कांवड़ यात्रा 2025 को पूरी तरह सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सख्त और व्यापक सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष की यात्रा को हाईटेक निगरानी, मजबूत बल तैनाती और अंतरराज्यीय समन्वय के तहत संचालित किया जाएगा। डीजीपी ने विशेष रूप से सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के पांच अहम बिंदुओं पर निर्देश जारी किए हैं।


कांवड़ शिविरों की सीसीटीवी से निगरानी अनिवार्य

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य कांवड़ मार्गों और महत्वपूर्ण स्थलों पर 29,454 सीसीटीवी कैमरे, 395 ड्रोन, 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर, और 1,222 पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों पर एंटी सेबोटाज चेकिंग और CCTV निगरानी भी अनिवार्य की गई है।

केद्रीय बल व पीएसी की भी लगाई ड्यूटी

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में 587 राजपत्रित अधिकारी, 2,040 निरीक्षक, 13,520 उपनिरीक्षक, 39,965 कांस्टेबल, 1,486 महिला उपनिरीक्षक, और 8,541 महिला कांस्टेबल समेत कुल हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही RAF, QRT, ATS एवं 50 कंपनियां केंद्रीय बल व पीएसी और 1,424 होमगार्ड्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।

ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन के माध्यम से रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी

मुख्यालय स्तर से यात्रा मार्गों की सीसीटीवी, ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन के माध्यम से रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी। निगरानी वीडियो का सीधा लिंक डीजीपी मुख्यालय को मिलेगा जिससे तत्काल एक्शन संभव होगा। डीजीपी मुख्यालय में 8 सदस्यीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है जो सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों का खंडन कर, गलत जानकारी पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी। इसी तरह कंट्रोल रूम में भी अलग टीम UP-112 और मीडिया इनपुट पर लगातार नजर रखेगी।

भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल साझा किया जाएगा अपडेट

यात्रा मार्ग में शामिल राज्यों—उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान—के बीच समन्वय के लिए इंटर-स्टेट व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें रूट, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल अपडेट साझा किया जाएगा। डीजीपी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी ड्यूटी पर लगे जवानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएं।
कार की टक्कर के बाद बवाल, युवक के गले पर पेचकस से किया वार

लखनऊ । राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली सड़क हादसे के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रेहान नाम का युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी।इसके बार मौके फर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने घायल युवक को लोहिया में कराया भर्ती टक्कर के बाद जब रेहान ने विरोध किया तो कार सवार युवक ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपनी कार से पेचकस निकाली और रेहान के गले पर कई वार कर दिए। हमले में रेहान बुरी तरह घायल हो गया। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस ने आरोपी चालक को लिया हिरासत में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के बाद गुस्से में की गई।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है। ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जा सके। परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।