ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यालय नहीं हटेंगे
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया ************************* धनबाद,हाजीपुर जोन में रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए 4, 5 एवम 6 दिसंबर 2024 को संपन्न हुए। मान्यता के लिए 35 % मत प्राप्त करना आवश्यक रहा परंतु किसी भी यूनियन को 35% मत प्राप्त नहीं हुए । जिस कारण सीक्रेट वैलेट इलेक्शन की मॉडलिटी के प्रावधानों के अनुसार सर्वाधिक प्रतिशत पाने वाली यूनियन को सेक्सन 5.5 के तहत मान्यता प्रदान करने के अनुपालन करते हुए हाजीपुर जोनल रेलवे प्रशासन ने ईसीआरईयू ( बरगद छाप) को मान्यता पत्र निर्गत किया । मान्यता प्राप्त होते ही इस नये यूनियन ने कार्यालयों की मांग की। इसके लिए ईसीआरकेयू को पहले से आवंटित विभिन्न जोनल, मंडलीय और शाखाओं के ही खाली कराने के लिए हथकंडे लगाते हुए कई मंडलीय और केन्द्रीय कार्यालयों को खाली करवाया। मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव के आलोक में कार्यालय रखने या खाली करने के विषय में स्पष्ट दिशा निर्देश उपलब्ध नहीं होने के कारण ईसीआरकेयू ने भी सदाशयता दिखाते हुए जोनल और मंडलीय प्रशासन के आदेशों को मानते हुए सहयोग किया और कार्यालय प्रशासन को सौंप दिया। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमिटी के सदस्य मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि ईसीआरकेयू सहित कई जोन्स के अनुषंगी यूनियनों ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्टीकरण जारी करवाने का अनुरोध किया। ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए को शिव गोपाल मिश्रा को पटना बुलाकर वस्तुस्थिति बताई । दोनों नेतृत्व ने महाप्रबंधक से भी मुलाकात की। बाद में मिश्रा जी ने रेलवे बोर्ड स्तर पर पुरजोर मांग की थी कि जहां-जहां ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की ऐफिलिएटिड यूनियन मान्यता प्राप्त नहीं कर सकी वहां पर उन्हें यूनियन कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं जिससे कि वह कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो सके और संगठनात्मक कार्यकलाप कर सके। जिस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी स्वीकृति प्रदान दी । रेलवे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) श्रीमती रेणु शर्मा ने भारतीय रेलवे के सभी महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से ऐफिलिएटेड यूनियन को जोनल एवं मंडल स्तर पर कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं। इस संबंध में एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड के इस पत्र के अनुसार अब हाजीपुर जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को कार्यालय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, सभी मंडलों में अवस्थित शाखा कार्यालय भी ईसीआरकेयू के ही अधीन बने रहेंगे। यह उपलब्धि एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा तथा ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के सार्थक प्रयासों से ही संभव हो सका है । धनबाद मंडल के ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष,,जितेंद्र कुमार साव,एन के खवास,बी के साव,आई एम सिंह,चंदन शुक्ल,पी के सिन्हा,बी बी सिंह,महेन्द्र प्रसाद महतो,आर एन चौधरी,अजीत कुमार मंडल,सुनील कुमार सिंह,उमेश सिंह,सी पी पाण्डेय,मंटू सिन्हा,परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी,रंजीत यादव,रूपेश कुमार और महिला एवं युवा समितियों के सदस्यों,सभी पदाधिकारी,सक्रिय सदस्यों तथा समर्थक रेलकर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईसीआरकेयू को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा कहलडीह, धोखरा पंचायत मे गरीबों के बीच कपड़ा वितरण।
बोकारो डेस्क : धनबाद के जाने-माने समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन की तरफ से आज कहलडीह, धोखरा पंचायत में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण किया गया। उपस्थित जरूरतमंदों का अपना साइज का शर्ट पैंट, धोती कुर्ता और महिलाओं का भी परिधान का वस्त्र वितरण किया गया। उपस्थित जरूरतमंदों को चाय और नाश्ता का पैकेट भी दिया गया। जिसमें आलू चाप सिंघाड़ा और जलेबी दिया गया था। आज का इस कार्यक्रम में रॉबिन चटर्जी का नेतृत्व में संपन्न हुआ और उनके साथ में विशेष रूप से मुन्ना खान और सुनील कुमार महतो उपस्थित थे।
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस को मिला बी++ग्रेड

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो को नैशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडीटेशन काऊंसिल, भारत सरकार द्वारा 'बी + +' ग्रेड प्रदान किया गया है. इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस ने झारखण्ड युनिवर्सिटी औफ टेक्नोलॉजी, राँची से संबद्ध सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कालेजों के बीच तथा प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि इस ग्रेड को हासिल करने के फलस्वरूप कालेज प्रति वर्ष छात्रवृत्ति (होस्टल समेत) रू. एक लाख प्रति छात्र प्राप्त करने की योग्यता रखता है. निदेशक महोदय ने फैकल्टी मेंबर्स को इस सफलता पर बधाई दी तथा उनके योगदान को श्रेय दिया. आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक डा. मनोजीत डे, प्रो. महमूद आलम, प्रो. रश्मि ठाकुर, डा. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रो. सिद्धलाल हेम्ब्रम, प्रो. मुकेश सिन्हा, प्रो. गौतम कुमार, प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. पंकज राय, प्रो. पल्लवी प्रसाद, प्रो. वैभव गुप्ता, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सलीम अहमद, प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. इमाम, प्रो. मुहम्मद हुसैन, प्रो. आशीष कुमार, श्री अनिल सिंह व अन्य ने उल्लेखनीय योगदान दिया. झारखण्ड युनिवर्सिटी औफ टेक्नोलॉजी, राँची के माननीय कुलपति महोदय डा. डी. के. सिंह ने बधाई संदेश में निदेशक महोदय के डायनमिक नेतृत्व को सराहते हुए कालेज के उज्जवल भविष्य की कामना की. आई. एस. टी. ई, सी. यू. जे. रांची, आर. वी. एस. जमशेदपुर, एन. आई. टी. जमशेदपुर, सी. आई. टी. राँची, चास कालेज, बोकारो व अन्य युनिवर्सिटी/कालेज/संस्था से बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं. संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने निदेशक महोदय डा. प्रियदर्शी जरुहार के नेतृत्व की प्रशंसा और सराहना करते हुए प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण की मेहनत को सराहा एवं सभी को यह उच्च मुकाम हासिल करने पर बधाई दी.

अमरनाथ पोद्दार , संवाददाता बोकारो
चुनाव में बोकारो झारखण्ड स्थित कार्यालय को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया
बोकारो डेस्क : ओ.एन.जी.सी. एससी / एसटी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी परिषद में बोकारो शाखा का महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व. ओ.एन.जी.सी. भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कम्पनी है, जिसका मुख्य कार्य पेट्रोलियम पदार्थों का अन्वेषण एवं उत्पादान है. ओ.एन.जी.सी. में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारी काफ़ी संख्या में कार्यरत हैं, अत: उनके कल्याण एवं हितों के रक्षा के लिए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की स्थापना वर्ष 1967 में किया गया था. तब से यह संस्था अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के कल्याण के साथ –साथ सामाजिक कार्यों को भी सुचारु रुप से कर रहा है. वर्तमान में ओ.एन.जी.सी. के 21 कार्य स्थलों पर संस्था की शाखाएं कार्य कर रही है. सभी शाखाओं के कार्यकारिणी का सफ़लतापूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद 6 फ़रवरी 2025 को ओ.एन.जी.सी. के देहरादून स्थित कार्यालय में केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद का गठन किया गया, जिसमें सभी 21 शाखाओं के पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए. इस चुनाव मे विपिन कुमार भारतीय को, जो ओ.एन.जी.सी. के मेहसाणा – गुजरात स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं, प्रजातांत्रिक पद्धति से हुए चुनाव मे केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के अध्यक्ष चुने गए. साथ ही डेम्बि राम पागिंग ( नाजिरा- आसाम) को कार्यकारी अध्यक्ष, एस. गंगाधरण ( कराईकाल- पांडीचेरी) को महासचिव , दिनेश भाई वसावा ( अंकलेश्वर- गुजरात) को अतिरिक्त्त महासचिव, पराग एस रामटेके ( मुंबई- महाराष्ट्र ) को संयुक्त सचिव, जमशेद (देहरादून- उत्तराखण्ड) को संगठन सचिव और भीखा राम मेघवाल ( जोधपुर- राजस्थान) को लेखापरीक्षक चुने गए. इस चुनाव में पहली बार महिला नेतृत्व को स्थान दिया गया और मोनिका (देहरादून- उत्तराखण्ड) को संयुक्त सचिव- महिला के पद से नवाजा गया. इस चुनाव में बोकारो – झारखण्ड स्थित कार्यालय को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया और राम बहाल सिंह, जो महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं एवं बोकारो शाखा के चैयरमैन हैं, को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया, साथ ही बोकारो के ही अवि गाडलिंग दीपक राव को सेंट्रल रिजन का क्षेत्रीय संयुक्त सचिव चुना गया. बोकारो शाखा का यह महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व ओ.एन.जी.सी. बोकरो में कार्यरत अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही एससी / एसटी कम्पोनेंट प्लान के तहत एससी / एसटी बहुल क्षेत्रों में कल्याण के पहल को भी नया आयाम मिलेगा। सभी नवनिर्वाचित केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के सद्स्यों ने बाबासाहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर संस्था के लक्ष्य और उद्देश्यों को पुरा करने का संकल्प लिया. सभी नवनिर्वाचित केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

रिपोर्ट:अमरनाथ पोद्दार,बोकारो
भीम हत्याकांड में फरार मास्टर माइंड गिरफ्तार बोकारो में हत्या कर बंगाल में शव फेंका जनवरी 2023 में राम मंदिर से अपहरण
बोकारो डेस्क : सिटी पुलिस ने रविवार को भीम सिंह हत्याकांड के मास्टर माइंड अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस अनुसंधान की गति में तेजी आएगी। साथ ही हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी। बताता चलूं कि वर्ष 2022 दिसंबर के अंत में चास शिव शक्ति कालानी निवासी युवक भीम सिंह उर्फ भीम यादव को सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर मार्केट के पास बुलाकर शराब का सेवन किया गया। इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे वो अधमरा हो गया था। फिर उसे एक कार से अगवा कर धनबाद टाटा हाईवे के जरिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ले जाया गया। कार में ही पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फिर शव को पुरुलिया में फेंक कर सबूत व पहचान मिटाने के लिए आग के हवाले कर दिया था। इधर भीम के परिजनों के सूचना पर सिटी पुलिस अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कर उसके तलाश में जुटी थी। इसी बीच सात जनवरी 2023 को पुरुलिया पुलिस की सूचना पर अपहृत भीम के अधजले शव को बरामद कर बोकारो लाया गया। तत्कालीन सिटी इंस्पेक्टर महेश प्रसाद ने अपहरण व हत्या का प्राथमिकी दर्ज करते हुए जयराम, विजय, लाला, राकेश को कुछ कुछ अंतराल पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। परंतु कांड का मास्टर माइंड पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। अब हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस को मदद मिलेगी।
दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025: रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से यात्री बना सकेंगे
बोकारो डेस्क:टिकट महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है। महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मयोगी प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और हरे रंग की जैकेट पहनेंगे। इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस (Unreserved Ticketing System) मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर भीड़ और लंबी लाइनों से बचते हुए सहजता से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि महाकुम्भ के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेगी। रेलवे कर्मी हरे रंग की जैकेट पहनकर स्टेशन और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे, जिससे श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग संबंधित सहायता हर जगह मिल सके। क्यूआर कोड स्कैन करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सीधे यूटीएस ऐप पर ले जाएगा। इसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे की यह पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम और महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। रेलवे का यह प्रयास तीर्थयात्रियों के अनुभव को और भी यादगार बनाएगा।
यूनियन के सदस्य हुए आक्रोशित
बोकारो डेस्क :जहां नए साल में लोगों में खुमार चढ़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ विस्थापित एवम् कर्मचारियो के 16 सूत्री मांगो को लेकर टी टी पी एस विद्युत कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी आज प्रबंधन के बुलावे पर वार्ता हेतु टी टी पी एस ललपनिया के प्रशासकीय भवन पहुंचे। लेकिन कार्यालय में वार्ता के लिए प्रबंधन के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। टी टी पी एस प्रबंधन के इस रवैए को देखकर यूनियन के के लोग आक्रोशित। हो गए और नारेबाजी करने लगे।और धरने के शक्ल में मुख्य गेट पर बैठ गए ।यह देखते हुए प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात कर दिया। बताते चले कि यूनियन द्वारा एक अगस्त को 16 सूत्री मांगो पर समझौता वार्ता करने के लिए आग्रह भी किया गया । परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला।आचार संहिता में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो ने महाप्रबंधक को मामले को लेकर वार्ता करने का निर्देश दिया।बावजूद इसके कुछ भी नहीं क्या गया।तब माननीय मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी महाप्रबंधक को फोन कर मांगो पर वार्ता कर पहल करने और समाधान करने की बात कही।प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को एक जनवरी को वार्ता के लिए टी टी पी एस प्रबंधन ने बुलाया। किंतु कार्यालय में कोई नहीं था। काफी देर बाद टी टी पी एस ललपनिया के उप महाप्रबंधक वहां पहुंचे । इसी क्रम में गरमा गरम बहस शुरू हो गए।उपमहाप्रबंधक अशोक प्रसाद ने कहा कि महाप्रबंधक बाहर गए है उनके आते ही वार्ता का समय निर्धारित कर समस्या का समाधान जल्द निकला जाएगा। साथ ही सभा मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का जाने का आश्वासन दिया। यूनियन के महामंत्री ऐनुल हौदआ ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि कर्मचारी एवम् विस्थापितों से संबंधित कई समस्या परियोजना में लंबित है उसको लेकर यूनियन ने तेनुघाट विद्युत निगम को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है जिसको लेकरआज वार्ता होनी है पदाधिकारी मौजूद नहीं है। प्रबंधन जिस तरह से यूनियन के पदाधिकारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है वो बर्दास्त नहीं किया जाएगा । और अगर प्रबंधन मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन करने पर यूनियन मजबूर होगी । इस मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष रामजी मरांडी,उपाध्यक्ष बहाराम मांझी,महामंत्री ऐनुल हौदआ,संगठन सचिव मोहमद जलालुद्दीन,कार्यकारी सदस्य जैनुल आबेदीन,विराम कुमार मांझी,अब्बास अंसारी, कृष्णा किस्कू,मनोवर अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी,हलीम राय,आदि दर्जनों कर्मचारी और विस्थापित मौजूद थे।
*ईएसएल स्टील लिमिटेड के बिजनेस पार्टनर वेसुवियस ने सीएसआर पहल के माध्यम से ईएसएल की परियोजना स्थलों में निवेश किया*
बोकारो: 25 दिसंबर 2024 ईएसएल स्टील लिमिटेड के बिजनेस पार्टनर वेसुवियस ने चार स्मार्ट बायो टॉयलेट, एक शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन करके और एक स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित करके ईएसएल की परियोजना स्थलों में निवेश किया। यह प्रमुख पहल, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र, जो ईएसएल की सीएसआर परियोजना स्थलों में एक नियमित गतिविधि है, का उद्देश्य स्कूली बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना और एक स्वस्थ और अधिक सूचित जीवन शैली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में 450 स्कूल बैग का वितरण भी शामिल था, जिसमें महिला छात्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त, मधुनिया हाई स्कूल में एक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिला। *स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्ति* स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिमा दास, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे; मधुनिया पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार, ईएसएल के रिफ्रैक्टरी प्रमुख सुमन त्रिवेदी, ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा और वीआईएल के बिजनेस हेड अरविंद कुमार सिंह। विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद शॉल और गुलदस्ते भेंट करके पारंपरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। *अन्य उपस्थितगण* वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के प्रमुख अधिकारी, जिनमें वीआईएल के बिक्री प्रमुख अतनु मुखर्जी, वीआईएल के वरिष्ठ प्रबंधक जलाराम आया, वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के सीएसआर विभाग से राजश्री दास, वेदांता ईएसएल की सीएसआर टीम से शारदेंदु त्रिपाठी, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश झा, शिक्षक और छात्र शामिल थे, इस कार्यक्रम में शामिल हुए। *बेहतर स्वच्छता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए ईएसएल की प्रतिबद्धता* इस अवसर पर बोलते हुए, ईएसएल की रिफ्रैक्टरी प्रमुख सुमन त्रिवेदी ने कहा, "चार स्मार्ट बायो टॉयलेट, एक शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन करके और स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित करके, हम अपने समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं। यह पहल छात्रों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने और उन्हें अधिक सूचित और आत्मविश्वासपूर्ण जीवन जीने के लिए ज्ञान के साथ सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। *" कार्यक्रम के अन्य मुख्य क्षण और मुख्य आकर्षण* कार्यक्रम का एक अन्य मुख्य आकर्षण छात्रों को 450 स्कूल बैग वितरित करना था, जिससे उनकी भागीदारी और उत्साह सुनिश्चित हुआ। वेसुवियस इंडिया लिमिटेड द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जहाँ प्रशिक्षक ने स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म और उनके मासिक धर्म चक्र के दौरान उचित स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित किया। इस सत्र का उद्देश्य युवा लड़कियों के बीच बेहतर स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम समुदायों के उत्थान और सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए वेदांता ईएसएल और वेसुवियस के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है। *वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:* झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, ईएसएल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है। इसका 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। यह प्लांट निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है, जो विश्व स्तरीय सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है। *वेसुवियस पीएलसी के बारे में:* वेसुवियस पिघली हुई धातु प्रवाह इंजीनियरिंग में एक वैश्विक नेता है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में उद्योगों की सेवा करता है। हम डेटा कैप्चर जैसी तकनीकी सेवाओं के साथ-साथ प्रवाह नियंत्रण प्रणाली, उन्नत रिफ्रैक्टरीज और उपभोग्य सामग्रियों जैसे अभिनव, अनुकूलित समाधान प्रदान करते हैं। दुनिया भर में एक मजबूत उपस्थिति के साथ, हम अपने ग्राहकों के करीब लागत-कुशल संयंत्र संचालित करते हैं और उद्योग विशेषज्ञों के साथ उनका समर्थन करते हैं। हमारी ताकत में बाजार नेतृत्व, मजबूत ग्राहक संबंध और वैश्विक पहुंच शामिल है, जो हमें उभरते बाजारों में विस्तार करने में सक्षम बनाती है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए मूल्य बनाना, शेयरधारकों के लिए स्थायी विकास प्रदान करना और हमारे कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित, पुरस्कृत कार्यस्थल सुनिश्चित करना है।
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का प्रेस वार्ता
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने सेक्टर 3 टू-टैंक गार्डेन में अपने हक़ अधिकार की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए सनी कुमार ने बताया कि हम लोग विगत कई वर्षों से अपने मृत पिता जो सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत थे और सेवाकाल अवधी रहते उनकी मृत्यु होने के कारण बोकारो इस्पात संयंत तत्कालिन प्रबंध निदेशक एवं एनजेसीएस यूनियनो के बीच समझौता किया गया था कि डी ऐ बेसिक के बदले उनके परिवार के एक सदस्य को प्रशिक्षण देकर बिना उम्र सीमा के प्रशिक्षित किया गया। ट्रेड अपरेटिस प्रशिक्षण आश्रितो को आवास आवंटन कर एवं बीजीएच का पूरे परिवार के मेडिकल लाभ की सुविधा दी गई, यह कहते हुए सारे आश्रितों को नियोजित कर लिया जाएगा परन्तु बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने बनाए हुए नियम को तोड़ते हुए प्रशिक्ष आश्रितों को लंबे समय तक रोक कर रखा परन्तु बाद में उम्र सीमा, 28 वर्ष कर दी गई जिससे कुछ आश्रितों की उम्र 28 वर्ष पार कर चुकी है। आश्रित के परिवारों की जिंदगी के साथ सेल प्रबंधक खिलवाड कर अपने गत कर्मचारीयों के आश्रितों के साथ धोखाधड़ी करते उनको उनके हक़ अधिकार देने से बच रही है। सभी आश्रितों पर जुल्म ढहाते हुए सेल इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन द्वारा अपने अपने मृत कर्मचारी के आश्रितों के आवास की बिजली विच्छेद करते हुए तथा हम आश्रितो को गैर-कानूनी करार देकर अन्याय कर रही है जिससे हम आश्रित परिवार में सेल प्रवधान के खिलाफ गुस्सा के साथ अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। अगर हम आश्रितों ने निर्णय लिया है कि 18/12/24 दिन बुधवार समय 10:30 बजे टू-टैंक गार्डन के तालाब में जल सत्याग्रह करेंगे। जब तक हम आश्रित को न्याया मिलने तक हम सभी आश्रित परिवारों के साथ तालाब में ही रहेंगे । इस दौरान किसी तरह अप्रिय घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन बोकरों की होगी । मौके पर दर्जनों आश्रित मौजूद रहे।
लंबे समय से चले आ रहे वाले विवाद हुआ खत्म
बोकारो के मौजा चास के भर्रा बस्ती में दो लोगों द्वारा एक ही जमीन को अपना बता लंबे समय से चले आ रहे विवाद अब खत्म हो गया । इस जमीनी विवाद का पहला पक्ष मुख्तार अंसारी ने अपने दो बेटे के नाम पर जमीन खरीद किया जिसमें पहला बेटा का नाम मारूफ हुसैन व दूसरा बेटा का नाम शाहरुख हुसैन  है जिसका केवाला संख्या 3861/4149 है जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने केस दायर भी किया गया जिसका केस नंबर-  LDC173/25-25 है । दूसरा पक्ष अमीर हुसैन जिनका केवाला संख्या 8852 है जिसमे कितनी बार पंचायत भी सामाजिक स्तर पर किया गया अंततः मुख्तार अंसारी को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा , कोर्ट ने सरकारी अमीन से जमीन मापी का आदेश दे दिया दोनों पक्ष और अमीन के साथ समाज के लोग भी मापी में उपस्थित रहे तत्पश्चात अमीन ने मापी कर रिपोर्ट चास अंचल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जहां कोर्ट ने कागजातों के आधार पर मुख्तार अंसारी के पक्ष में फैसला सुनाया और मुख्तार अंसारी को डिग्री मिली।