मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा के विरोध मे आज दुकान बंद
पटना : कल मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा किए जाने के विरोध में दुकानदारों ने पूरी तरीके से कदम कुआं में दुकानों को बंद कर दिया है.
दुकान पूरी तरीके से बंद है लोग सड़क पर उतर गए हैं और पुलिस प्रशासन से तत्काल जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पूरे इलाके की दुकान बंद है भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद है और दुकानदार को समझने का प्रयास किया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि किसी भी हालत में गिरफ्तारी हो पूछताछ हो उसके बाद वह दुकान खोलेंगे.
कल मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी हंगामा किया था उसके बाद आज दुकानदारों का गुस्सा भर गया उन्होंने दिनकर गोलंबर से लेकर चूड़ी मार्केट तक सभी दुकानों को बंद कर दिया है.
Jul 08 2025, 11:54