चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने कहा- "व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मिलेगी नई ऊर्जा"

पटना, बिहार: जन सुराज के व्यवस्था परिवर्तन अभियान को आज एक नई ऊर्जा मिली, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए. मनीष कश्यप सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के विषयों को उठाने के लिए जाने जाते हैं.

प्रशांत किशोर ने किया स्वागत, बताया 'व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा'

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, "मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं." किशोर ने आगे कहा कि कश्यप हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है, और उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना. उन्होंने कहा, "उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात ज़मीन पर असर कर रही है."

मनीष कश्यप: "बिहार में बदलाव के लिए सवाल नहीं, जवाब बनना है"

जन सुराज में शामिल होने के अवसर पर मनीष कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की ज़रूरत है. इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर वह स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है, खासकर उन युवाओं के बीच जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद रखते हैं.

मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा के विरोध मे आज दुकान बंद

पटना : कल मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा किए जाने के विरोध में दुकानदारों ने पूरी तरीके से कदम कुआं में दुकानों को बंद कर दिया है.

दुकान पूरी तरीके से बंद है लोग सड़क पर उतर गए हैं और पुलिस प्रशासन से तत्काल जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पूरे इलाके की दुकान बंद है भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद है और दुकानदार को समझने का प्रयास किया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि किसी भी हालत में गिरफ्तारी हो पूछताछ हो उसके बाद वह दुकान खोलेंगे.

कल मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी हंगामा किया था उसके बाद आज दुकानदारों का गुस्सा भर गया उन्होंने दिनकर गोलंबर से लेकर चूड़ी मार्केट तक सभी दुकानों को बंद कर दिया है.

रेलवे पुलिस का बड़ा एक्शन: फतुहा रेलवे स्टेशन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने रेल मे हुए कई अपराधिक मामलो को लेकर खुलासा किया ।

तीन दिसम्बर 2023 के फतुहा रेलवे स्टेशन पर हुए गोलिबारी और हत्याकांड पर खुलासा किया और मुख्य अभियुक्त मिथिलेश राय की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने कहा की फतुहा के मामले मे पहले भी कई गिरफ्तारी हो चुकी है और मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी अब की गयी है।वही गया के चाकन्द रेलवे स्टेशन पर हुए गोलिबारी के प्रमुख आरोपी प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

बिहार: नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, 6341 कनिए अभियंता और 496 अनुदेशक शामिल

बिहार मे लगातार रोजगार को लेकर नियुक्ति की जा रही है आज भी नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जिसमे 

6341 कनिए अभियंता और 496 अनुदेशकों शामिल है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा मैजूद थे।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7:30 लाख लोगों को नौकरी दी गई इस बार अभी तक 9:30 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.

 यह टारगेट बढ़कर 12 लाख कर दिया गया है यह स्पष्ट से जो नीतीश कुमार जी कहते हैं वह करते हैं।उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान नीतीश कुमार ने जो उपलब्धि की है 

आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पतंग महोत्सव से पटना महानगर के लोगों के बीच जायेगा स्वच्छता और सुंदरता का संदेश : सम्राट चौधरी

पटना : पटना नगर निगम द्वारा सोमवार को दीघा स्थित घाट नंबर 93 पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, विभागीय सचिव अभय सिंह , नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

सभी को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना स्वच्छता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए मैं माननीय मंत्री नितिन नवीन जी और नगर विकास विभाग को बधाई देता हूं। बसंत पंचमी का दिन पतंगबाजी के महत्व से जुड़ा हुआ है, इस महोत्सव से पटना महानगर की स्वच्छता और सुंदरता का संदेश जाएगा।

वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज का यह कार्यक्रम 3 आर (रीयूज, रीड्यूस एवं रिसाइकिलिंग) के तर्ज पर मनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग हर तरह से लगा हुआ है। विभाग की ओर से स्वच्छता के संकल्प के साथ हर साल पतंग महोत्सव को मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी के बीच होगा। हम सभी का प्रयास है कि स्वच्छता का मिशन हर घर तक पहुंचे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता को लेकर जो सपना है, उसे हम बिहारवासी जल्द पूरा करके दिखाएंगे।

उल्लेखनीय हो की कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित रहे। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कई शानदार प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही नागरिकों को शहर को साफ-सुथरा, खूबसूरत, विकसित बनाने में सहयोग देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन कर जागरूक किया गया। वहीं, इस पतंग महोत्सव में सभी उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को कचरे की रिसाइकिलिंग और सेग्रीगेशन के बारे में बेहतर तरीके से समझाया गया।

तेजस्वी के लोल डिप्टी सीएम वाले बयान पर विजय सिन्हा का पलटवार, कहें यह बात

पटना : पिछले दिनो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए उनके लिए विवादित शब्द का प्रयोग किया था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि विजय कुमार सिन्हा लोल उपमुख्यमंत्री है।

इसपर विजय सिन्हा द्वारा पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव घबराहट में है, भयभीत है। हर भ्रष्टाचारी के ऊपर जब चोट पड़ता है तो वह बिलबिला जाता है। बिहार को लूटने वाले मानसिकता के पतन का शुरुआत हो गया है।

बजट पर विजय सिन्हा ने कहा यह बजट बिहार को दूरगामी परिणाम देगा। विकसित बिहार बनाने का, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का, मध्यम वर्ग गरीब लोगों को महिलाओं को किसानों को बच्चों को गरीबों को इस बजट से लाभ है। एग्रीकल्चर पर आधारित राज्य को कई आयाम क्षेत्र में प्रगति का अवसर मिलेगा।

तेजस्वी यादव के द्वारा बजट पर दिए गए बयान की बजट को री पैकेजिंग करके पड़ोसी गई है। इसपर विजय सिन्हा ने कहा विपक्ष अपना विपक्ष की भूमिका निभा रहा हैं। सकारात्मक बोल नहीं सकते हैं। कमी और खामी खोजेंगे। लेकिन यह बजट बिहार के लिए बहुत अच्छा है। पूरे देश में जो टैक्स पे करते हैं गरीब लोग हैं। ज्यादा से ज्यादा टैक्स पे करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर के विजय सिन्हा ने कहा पूरी तरह से हरियाणा के तरह दिल्ली में अभी बदलाव का माहौल है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। केजरीवाल जी वादा पर वादा करते गए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। आज पानी के लिए वहां हाहाकार है। देश की राजधानी में बदहाली है। इसलिए जनता मिजाज बन चुकी है बदलाव का।

अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार में टीएमसी के नेता प्रचार करने के लिए उतरे। इस पर विजय सिन्हा ने कहा स्वार्थ और अवसर की राजनीति करने वाले लोग की वफादारी किसी गठबंधन में नहीं होता। अवसर और स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हमेशा अपने स्वार्थ का प्राथमिकता देते हैं। इंडिया गठबंधन में ऐसे ही स्वार्थी लोग हैं जो एक दूसरे के लिए कभी वफादार नहीं हो सकते।

PK का दलित समाज के लिए बड़ा ऐलान : सरकार बनने पर भूमिहीन दलित परिवारों को जमीन समेत ये 5 वादे होंगी पूरी

पटना : बिहार सत्याग्रह आश्रम में जन सुराज अंबेडकर संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दलित समाज के उत्थान के लिए जन सुराज का विजन पेश किया। 

उन्होंने कहा कि जन सुराज ने तय किया है कि जब व्यवस्था में जन सुराज आएगा तो राजनीतिक भागीदारी के साथ दलित समाज के उत्थान के लिए 5 वादे पूरे किए जाएंगे।

पहला वादा दलित समाज के बच्चों के लिए है क्योंकि सिर्फ 3 प्रतिशत दलित छात्र ही 12वीं पास कर पाते हैं। इसलिए जो भी 10वीं पास करेगा और 50% से ज्यादा अंक लाएगा उसे आगे की पढ़ाई के लिए 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी और साथ ही मौजूदा अंबेडकर छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

दूसरी सबसे बड़ी समस्या है कि दलितों के पास जमीन नहीं है। इसलिए जन सुराज वादा कर रहा है कि अगले तीन साल में अभियान चलाकर 100 प्रतिशत भूमिहीन दलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन दी जाएगी। 

तीसरा दलितों को खेती से जोड़ने के लिए उन्हें सरकारी जमीन लीज पर दी जाएगी। इसके साथ ही हमारे जो युवा दलित साथी अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सरकारी गारंटी पर पूंजी मुहैया कराई जाएगी। 

जन सुराज का पांचवां और अंतिम वादा यह है कि जिस भी सीट पर दलित समुदाय की अच्छी आबादी है और उस सीट पर काबिल उम्मीदवार मौजूद है, लेकिन सीट आरक्षित नहीं है, तो उस सीट पर भी दलित समुदाय के व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।

बजट को लेकर विपक्ष के बयानबाजी पर बोले केन्द्रीय मंत्री मांझी, आंख और दिमाग का करांए इलाज

पटना : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। बजट को लेकर के विपक्ष के द्वारा सवाल किए जाने पर की बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला पर मांझी ने कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का दोष नहीं होता है। इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन कर लेनी चाहिए।

कहा कि उनके पार्लियामेंट का हम साक्षी हैं। जब बजट का बात हो रहा था तो सारे एमपी विपक्ष वाले एमपी भी बिहार का बजट है। बिहार में ले जाओ सब कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। बहुत अच्छा बजट है। पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग के लिए, बुजुर्गों के लिए इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता। युवा, महिला, मजदूर, किसान सबके लिए यह बजट है।

अरविंद केजरीवाल को लेकर के राहुल गांधी ने सवाल किया कि पहले वैगनआर से घूमते थे अब vip लग्जरी कार से घूमते हैं। इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अपने आप उन लोगों में मुंह फूल रहा है। कारण है कि इंडिया गठबंधन का संगठन हुआ। उस समय हम लोग कह रहे थे कि यह लोग प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है एक दूसरे को कुछ कहने लगते हैं। अगर कुछ नहीं दिखता है तो इधर एनडीए के नेता जो हैं वह गरीबों और महिलाओं और राष्ट्र का प्रतिष्ठा कैसे बढ़े 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने उसकी चिंता है। उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने।

दिल्ली में आज चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि है। इसपर जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।

बिहार के लिए वरदान साबित होगा आम बजट, प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद: ऋतुराज सिन्हा

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट की प्रशंसा करते हुए इसे बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक और वरदान साबित होने वाला बताया है। उन्होंने बिहार की आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्राथमिकता देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना शामिल है। यह न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि बिहार के पारंपरिक एवं प्रसिद्ध मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक होगा।

इसके अतिरिक्त, आईआईटी पटना के विस्तार की योजना से राज्य में तकनीकी एवं शैक्षिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट की क्षमता वृद्धि से राज्य के परिवहन और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की घोषणा की गई है, जो किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाएगी। इसके साथ ही, कोसी क्षेत्र की पुरानी समस्या का समाधान करते हुए कोसी कैनाल के विकास पर विशेष बल दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास को नई गति देगा और राज्य के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्रीय बजट मे बिहार को मिली सौगातो का स्वागत किया, पीएम और वित्त मंत्री का जताया आभार

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्रीय बजट मे बिहार के मिली सौगातो का स्वागत किया है।

इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि बिहार के लिए काफी कुछ दिया है प्रधानमंत्री ने। टैक्स में छूट हो, रोजगार की बात हो, मखाना बोर्ड की बात हो या ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की बात हो तमाम चीजों में बिहार को काफी कुछ मिला है।

तेजस्वी के द्वारा बजट का विरोध करने पर रामकृपाल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो क्यूं नही बिहार को विशेष राज्य बना दिया।