*कन्नौज मे दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी मे हुआ कार्यक्रम, व्यापारियों को किया गया सम्मानित*
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एवं विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत तथा जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया तथा सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले जनपद के एम0एल0 मोटर्स, मिश्रा आटो मोबाइल्स, मेसर्स गुलाब एण्ड कम्पनी, मेसर्स श्रीनाथ कन्ट्रक्शन एवं प्रिस्टाइन परर्फ्यूम के व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि टैक्स अदा कर रहे लोग देश के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। दानवीर भामाशाह जी भारतीय इतिहास के ऐसे प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण संपत्ति मातृभूमि के लिए समर्पित कर दी। आज भी उनका जीवन प्रत्येक व्यापारी, उद्योगपति और नागरिक के लिए आदर्श है। हम सबको भामाशाह जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए, देश और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का व्यापारी वर्ग केवल लाभ कमाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में भी योगदान दे रहे है। ईमानदारी से कर देने वाले व्यापारी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे व्यापारियों को पहचानना और सम्मानित करना सरकार की प्राथमिकता में है, जिससे अन्य उद्यमी भी प्रोत्साहित हों और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 750 नये युवाओं को स्वयं का रोजगार खड़ा करने के लिये ब्याजमुक्त ऋण दिया गया है। ऐसे युवा उद्यमियों को आगे ले जाने हेतु सहयोग करें।
विधायक तिर्वा विधानसभा कैलास राजपूत ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज देश की अर्थव्यवस्था चौथी हो गई है, जल्द ही देश की अर्थ व्यवस्था तीसरी होगी, और हम सभी लोग विकसित भारत की ओर अग्रसर होगें। कहा कि राज्य और देश की प्रगति में ईमानदारी से कर चुकाने वाले व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भामाशाह सम्मान ऐसे ही कर्मठ और राष्ट्रभक्त व्यापारियों के सम्मान का प्रतीक है, जो न केवल व्यापार में पारदर्शिता रखते हैं बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा दिया गया कर न केवल राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करता है, बल्कि यह विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में भी अहम भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी, आदि संबंधित अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
..................................
7 hours ago