*पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर!नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया!

ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी।

दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी! गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
*अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति (DMCAE) की हुई आयोजित*
सुलतानपुर,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में दिव्यांगजन के लिये सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिये किये जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन हेतु सुगम्य चुनाव पर जिला निगरानी समिति (DMCAE) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्र वार मैपिंग सुनिश्चित करना, जिसमें विकलांगता का प्रकार और दिव्यांग मतदाताओं पर अद्यतन डेटा का रख-रखाव शामिल है। उन्होंने निर्देशित किया कि जो दिव्यांग नामांकित हैं, उनकी पहचान की जाए और मतदाता सूची में उनके नामांकन की सुविधा प्रदान की जाये। एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाया जाय, जिसमें सुलभ मतदान केन्द्रों और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान को शामिल किया जा सके। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,दिव्यांगजन शसक्तिकरण, चिकित्सा विभाग सहित एन.जी.ओ. को निर्देशित किया कि सभी 18 वर्ष प्लस दिव्यांग मतदाताओं की अपने-अपने विभाग का डाटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा सके। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) महोदय द्वारा दिव्यांगजनों के नामांकन और संवेदीकरण के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाना, जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंन्द्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में दिव्यांगजनों हेतु रैंप सहित आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाये।
*जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर,जनता दल यूनाइटेड सुल्तानपुर की मासिक बैठक पार्टी के जनपद कार्यालय यशोदा काम्प्लेक्स पयागीपुर पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ०सन्तोष पाठक ने किया व बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ए डी सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री कल्पनाथ वर्मा जी की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री वर्मा जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए आप लोग लग जाइए, जिस किसी को चुनाव लडना या लड़वाना है वो अभी से तैयारी शुरू कर दें, पार्टी के सहयोग की जहां जरूरत होगी, पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश उपाध्याय जी ने बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी के विचारों और नीतियों से लोगों को अवगत कराया। बुन्देलखण्ड प्रभारी श्री योगेश सोनी जी ने भी पदाधिकारियों को पार्टी को विस्तृत करने के लिए उत्साहित किया। जिलाध्यक्ष श्री डा०सन्तोष पाठक जी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करते हुए निष्ठा से कार्य करके पार्टी में पद हासिल करने को कहा। बैठक में पार्टी के व्यापक प्रचार - प्रसार गहन चर्चा - परिचर्चा हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूनम अग्रहरि, तबस्सुम बानो जिला सचिव आर बी शर्मा, विवेक यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा० राजेश कुमार गौतम , जिला मीडिया/ प्रवक्ता सिराज अहमद, कुड़वार ब्लाक प्रभारी धीरज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष अमरेश कु० यादव, सचिव बीना श्रीवास्तव व आसिया बानो, जगराम यादव, राजेश मिश्रा सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे।
*हुसैन के छ:माह के बच्चे हजरत अलीअसगर का निकाला गया झूला*
सुल्तानपुर,हुसैन के छ:माह के बच्चे हजरत अलीअसगर का निकाला गया झूला आठ मोहर्रम को हुसैनिया बख्शी खान में रात में एक मजलिस हुई । जिसको मौलाना शमशाद हुसैन ने पढ़ा ।इसके बाद आठवीं का जुलूस अंजुमन जीनतुल अजा कदीम की तरफ से हुसैनिया बख्शी खान से उठा कर जामा मस्जिद अमहट पर समाप्त हुआ।नौ मोहर्रम की सुबह हुसैनिया नौ तामीर अमहट की मजलिस मौलाना सिब्तैन अब्बास रिजवी कुम ईरान ने पढ़ी । उन्होंने पढ़ा कि करबला का सबसे नन्हा शहीद हुसैन का छ:माह का बच्चा अली असगर था जो तीन दिन का भूखा प्यासा था! यह बच्चा इतना प्यासा था कि जिस तरीके से मछली को पानी से निकाल दिया जाय तो मुॅह खोलती और बन्द करती है वही हालत उस बच्चे का था हुसैन उस बच्चे को लेकर मैदान में आये यजीदी फौज की तरफ बच्चे को करके हुसैन ने कहा अगर तुम्हारी नजर में मैं खतावार हूॅ तो इस बच्चे ने कोई खता नही किया है इसे थोड़ा पानी पिला दो लेकिन किसी ने पानी न दिया एक जालिम जिसका नाम हुरमुला था उसने बच्चे के गले पर तीन फाल का तीर मार कर शहीद कर दिया हुसैन ने बच्चे का खून चुल्लू में लिया और चेहरे पर मल लिया इसके बाद बेटे के लाश को खैमे में ले आये खैमे में कोहराम मच गया उसी याद में आज के दिन झूला निकाला जाता है इसकी जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है।
*दस रोजा शोहदा ए इस्लाम जलसा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है*
सुल्तानपुर अंजुमन खुद्दाम ए सहाबा व मदरसा जामिया इस्लामिया के वैनर तले मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के प्रांगण में दस रोजा शोहदा ए इस्लाम जलसा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। आठवीं मुहर्रम की देर रात मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी अध्यक्ष मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के संयोजन में शानदार तरीके से चल रहा है। शुक्रवार को ईशा की नमाज विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ता मुफ्ती मुहम्मदुल्लाह ने कहा कि मुसलमानों के लिए पैगम्बर और उनके साथियों की जीवनी और जीवन को जानना बहुत जरूरी है। साथियों का दर्जा और मर्तबा बहुत ऊंचा है क्योंकि उनके गुरु और संरक्षक पैगम्बर मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) हैं! मुफ्ती साहब ने कहा कि पैगंबर के मिशन के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, जैसा कि पैगंबर ने स्वयं कहा है: मुझे एक शिक्षक के रूप में भेजा गया है और मुझे उच्च नैतिकता और चरित्र को परिपूर्ण करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने सहाबा का अच्छे शब्दों में जिक्र करते हुए कहा कि अल्लाह तआला ने सहाबा के दिलों, उनकी तकवा और अल्लाह के डर का इम्तिहान लिया है और यह ज्ञान इतिहास से नहीं बल्कि कुरान से प्राप्त हुआ है (इतिहास से प्राप्त ज्ञान को अनुमानात्मक ज्ञान कहा जाता है और कुरान से प्राप्त ज्ञान निश्चित ज्ञान है)। इसलिए, उनके बारे में किसी भी तरह का शक करना और उन्हें कोसना और बदनाम करना कुरान में अविश्वास का एक रूप है। *जलसे के मुख्य अतिथि अमरोहा के शेख मुफ्ती मुहम्मद अफ्फान* ने अपने भाषण में कहा कि ये बच्चे, उनके माता-पिता, उनके शिक्षक, वह धार्मिक स्कूल जिसकी उपस्थिति में उन्होंने अपना कंठस्थ पाठ पूरा किया और उसके जिम्मेदार व्यक्ति बधाई के पात्र हैं! मुफ्ती साहब ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण की चिंता करना उनके लिए आजीविका कमाने की चिंता से कहीं बड़ी जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण कर्तव्य है। धन्य हैं वे माता-पिता जिन्होंने इस काम के लिए अपने दिल और दिमाग को मुक्त कर दिया और अपने मन और दिल को इस माहौल के लिए तैयार कर लिया। आखिर अगर हम और हमारे बच्चे कुरान नहीं सीखेंगे और कुरान की आयतों, निर्देशों और शिक्षाओं पर अमल नहीं करेंगे तो हम कौन होंगे???? मुसलमानों को अल्लाह की किताब और अल्लाह के रसूल की सुन्नत से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए, तभी वे गुमराही और भूल से बच सकते हैं। कुरान इसलिए उतारा गया ताकि हम कुरान को समझ सकें और उसकी शर्तों पर अमल कर सकें!!! मुहर्रम महीने की फजीलत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस महीने की महानता और पवित्रता धरती और आसमान की रचना के दिन से है, क्योंकि यह महीना कुरान में अल्लाह द्वारा वर्णित चार पवित्र महीनों में से एक है। हमें इस महीने की कद्र करनी चाहिए, अनिवार्य रोज़े रखने चाहिए, खासकर आशूरा के दिन के साथ-साथ नौवें या ग्यारहवें दिन, और अन्य सभी रीति-रिवाजों, नवाचारों और अंधविश्वासों से पूरी तरह बचना चाहिए। इस महीने को गम का महीना मानना बेहद मूर्खतापूर्ण और नासमझी है, यहां तक कि तर्कसंगत दृष्टिकोण से भी, क्योंकि साल का कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन अल्लाह के किसी नबी, साथी या संत का निधन न हुआ हो। धर्म के नाम पर धर्म का मजाक उड़ाना अनुचित कार्य है...! मुफ्ती साहब ने कहा कि नमाज़ अदा नहीं हो रही, कुरान की तिलावत का प्रबंध नहीं हो रहा, रिश्तेदारों और हक वालों के हक का सम्मान नहीं हो रहा, फिर भी वे सोचते हैं कि या हुसैन का नारा लगाकर उन्होंने अपना फर्ज पूरा कर लिया। ओह, यह कितनी अजीब बात है! हज़रत अली का तीनों खलीफ़ाओं से गहरा रिश्ता है। यह बात हज़रत अली के खुद के कई जगहों पर कहे गए शब्दों से पता चलती है। फिर भी हज़रत अली से मुहब्बत करने वाला तबका शेखों को गाली देता है और हज़रत उस्मान (अल्लाह उन पर प्रसन्न हो) के बारे में बुरा-भला कहता है। हज़रत अली से यह कैसी मुहब्बत है???? हर साथी को सम्मान और आदर दिया जाना चाहिए। साथियों के बीच पैदा हुए मतभेदों के बारे में चुप रहना हमारी जिम्मेदारी है। अगर हम शक के शिकार हुए तो हमारा अंत बुरे से भी बुरा होगा। मुफ़्ती साहब ने अपने बयान में कहा कि हज़रत आयशा (अल्लाह उनसे प्रसन्न हो) को किसी ने नहीं बताया कि कुछ लोग साथियों का अपमान करते हैं, यहाँ तक कि शेखों को भी नहीं बख्शते! हज़रत आयशा ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि जब नबी के साथी इस दुनिया से चले जाते हैं तो आमाल का सिलसिला भी कट जाता है, लेकिन अपमान करने वाले लोगों की वजह से सवाब का सिलसिला उनके साथ रहता है। सूरज पर थूकने से सूरज को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि थूक खुद थूकने वालों पर पड़ता है!! अपने भाषण के अंत में मुफ़्ती साहब ने कहा कि यह अवधारणा शरीयत और नबी-ए-करम की इस मंशा के खिलाफ है कि छोटे कामों का बहुत कम सवाब मिलता है। हर नेक काम पूरी लगन, प्यार और लगन से करना चाहिए। कौन जानता है कि कब कोई काम मोक्ष का साधन बन जाए? अपने भाइयों से मिलने के कार्य को कम नहीं आँका जाना चाहिए, लेकिन प्रसन्न चेहरे और मुस्कुराते चेहरों के साथ उनसे मिलना भी बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी है!! अंत में मुफ्ती साहब ने अपनी मनमोहक और मधुर आवाज में पूरी सूरह रहमान का पाठ किया, जिससे श्रोताओं में कुरान के प्रति प्रेम, भक्ति और समर्पण की भावना पैदा हो गई !! तत्पश्चात मुफ्ती साहब की दुआ के साथ बैठक समाप्त हुई तथा जामिया के नाजिम-ए-आला हजरत नाजिम साहब ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। शोहदा ए इस्लाम जलसे का संचालन मौलाना मुहम्मद उसामा साहब ने किया !!
*गोसेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये*
सुलतानपुर,सदस्य गोसेवा आयोग,यूपी लखनऊ रमाकान्त उपाध्याय द्वारा वि.ख. दूबेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरमऊ देहात, घासीपुर में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल व गोराबारिक अमहट गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोसेवा सदस्य द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई,खान-पान,भूषा,हरा चारा,दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। सदस्य गोसेवा आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में पशु आहार,हराचारा व दाना दिये जायें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई,चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सदस्य उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग द्वारा गोवंश संरक्षण हेतु किसानों को सीधे गोपालन से जोड़ने की बात कहीं,सभी बीडीओ को निर्देशित किया जाए कि ब्लाकों पर बैठक कर किसानों को गोवंश को गोद लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गोवंशो के खानपान हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि का पूर्ण सदुपयोग किया जाए! रिपोर्ट:लालजी/सुल्तानपुर
*NHAI विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे का फ्लाईओवर हुआ जर्जर,NHAI को बड़े हादसे का इतज़ार*
सुल्तानपुर,शहर के भुलकी-लोहरामऊ के पास अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। फ्लाईओवर के गाटर पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और लोहे की सरिया तक बाहर निकल आई है,जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक ने संज्ञान लिया है।

उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं,भुलकी गांव के निवासी और अधिवक्ता सज्जाद ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर की हालत शुरुआत से ही खराब रही है। उन्होंने कहा,“जब से पुल बना है, तब से इसमें गुणवत्ता की कमी दिखाई देती है।मीडिया में मामला उठने पर केवल गड्ढे भरने का काम होता है,लेकिन कभी स्थायी मरम्मत या तकनीकी जांच नहीं कराई जाती।”
अधिवक्ता सज्जाद का आरोप है कि फ्लाईओवर के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। स्थानीय लोगों की भी मांग है कि फ्लाईओवर की जल्द से जल्द मरम्मत हो और निर्माण में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना को टाला जा सके।
*शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन,पेयरिंग नीति के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन*
सुल्तानपुर,प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा घोषित तीन चरणों के आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही की गई। सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष व मंडल मंत्री (अयोध्या) दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, विधायक राजबाबू उपाध्याय के प्रतिनिधि रत्नेश तिवारी, तथा इसौली विधायक ताहिर खान और सांसद राम भुआल निषाद के बाहर रहने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव को ज्ञापन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह ज्ञापन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण के अंतर्गत 6 जुलाई को ट्विटर अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए समस्त शिक्षक तैयार रहें। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, दूबेपुर अध्यक्ष रामबहादुर मिश्र, कुड़वार अध्यक्ष निजाम खान, लंभुआ अध्यक्ष केदारनाथ दूबे, तहसील प्रभारी बिमलेश कुमार, लंभुआ तहसील प्रभारी चंद्रशेखर, कृष्ण कुमार चौरसिया, जय कुमार, भदैया अध्यक्ष अंजनी शर्मा, अरुण द्विवेदी, सुभाष तिवारी, हरीओम द्विवेदी, हेमंत यादव, प्रदीप मिश्रा, कमलेश कुमार आदि शिक्षक शामिल रहे।
*रक्तदान महादान,रोटरी नववर्ष 2025-26 की शुरुआत रक्तदान के साथ*
सुलतानपुर,रोटरी क्लब परिवार ने परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी रोटरी नववर्ष 2025-26 का शुभारंभ रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से किया। यह रक्तदान शिविर स्थानीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया! जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, CMS डॉ. आर. के. मिश्रा, सहमंडलाध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय, अध्यक्ष रोटेरियन अखिल अग्रवाल, तथा सचिव रोटेरियन डॉ. अभिषेक पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं: जोनल सेक्रेटरी संजय केसरवानी, रक्तदान शिविर चेयरमैन निमेन्द्र गोयल, डॉ. रवि त्रिपाठी,डॉ.अमित पांडेय, मनमोहित सिंह,वेद प्रकाश जायसवाल, अलंकार टंडन,श्वेता अग्रवाल,डॉ.मीनू पांडेय,प्रतिमा सिंह,तथा सागर तिवारी। शिविर के दौरान कुल 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया,जिसमें रोटेरियन दिल से केशव अग्रवाल द्वारा भी एक यूनिट रक्तदान किया गया। रोटरी परिवार के इस प्रयास से न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैली है, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि रोटरी सेवा के माध्यम से समाज के लिए संकल्पित है।
*गनपत सहाय महाविद्यालय में तैनात रहे प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा का दिल्ली में ईलाज के दौरान हुई मौत*
सुल्तानपुर,गनपत सहाय महाविद्यालय में तैनात रहे प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा का दिल्ली में ईलाज के दौरान हुई मौत,
एक वर्ष पूर्व बिहार के गया में दर्शन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी तैनाती!

लिवर संक्रमण से पीड़ित थे प्रभाकर मिश्र,उनकी पत्नी ने उन्हें डोनेट किया था अपना लीवर,ट्रांसप्लांट करने के बाद चिकित्सकों के कई घंटों तक ऑपरेशन के बाद भी नहीं मिल पाई सफलता!

कोतवाली देहात क्षेत्र के नौवस्ता /महानपुर गांव निवासी प्रभाकर मिश्रा के आसामायिक निधन पर परिजनों मे मचा कोहराम,गांव मे पसरा संन्नाटा, क्षेत्र वासियो मे शोक की लहर!