ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं होगा संसद का विशेष सत्र, मानसून सेशन में ही होगी चर्चा?

#discussion_on_operation_sindoor_in_parliament

संसद के मानसून सत्र की तारीख सामने आ गई है। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान पाकिस्तान से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा होने की उम्मीद है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार विपक्ष सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो सकती है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को बताया कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो कर 12 अगस्त तक चलेगा। रिजिजू ने बताया कि सत्र के दौरान ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, हर सत्र खास होता है और हम ऑपरेशन सिन्दूर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा, सरकार चाहती है कि सभी को साथ लिया जाए– हमने विपक्ष से संपर्क किया है और उम्मीद है कि हर कोई एकजुट रुख अपनाएगा। किरेन रिजिजू ने बताया कि संसद सत्र की तारीखें कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में तय की गईं, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। 16 दलों ने पीएम मोदी को मंगलवार को पत्र लिखे थे. वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने इसी बीच मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ यह भी बता दिया गया है कि विपक्ष की लगातार मांग के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र नहीं होगा।

हालांकि, अब मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री के इस बयान को एक राजनीतिक 'सिग्नल' के तौर पर देखा जा रहा है कि सरकार इस पर बहस के लिए पीछे नहीं हटेगी।

देश में कोरोना के मरीज 4300 के पार, पिछले 24 घंटों में 276 नए केस, 7 मरीजों की मौत

#covid19casesinindia 

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जिसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई और सात नई मौतें दर्ज की गईं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ताजा आंकड़े जारी किए हैं। वहीं, कोरोना के बढ़े मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के लगभग 276 नए मामले दर्ज किए गए और 7 लोगों की मौत हुई है। देश में जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से टोटल 39 मौत की जानकारी सामने आई है। देश में जिस तरह मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, उससे लोगों को चिंता में जरूर डाल दिया है। कई लोग एहतियातन मास्क पहनना शुरू कर दिया है।

कहां-कितने केस हैं एक्टिव

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में क्रमश 63 और 64 संक्रमण के मामले मिले हैं। एक दिन पहले कोविड-19 के 65 नए मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या 4,026 तक पहुंच गई थी। इसी अवधि में दिल्ली में 47 नए मामले दर्ज किए गए और केरल में 35 नए मामले सामने आए. इस समय दिल्ली में 457, गुजरात में 461, कर्नाटक में 324, केरल में 1373, महाराष्ट्र में 510, तमिलनाडु में 216, उत्तर प्रदेश में 201 और पश्चि बंगाल में 432 मामले एक्टिव हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। इस बीच कर्नाटक के कालाबुरागी में गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियाती उपाय के रूप में 25-बेड वाला कोविड-19 वार्ड स्थापित किया है।

आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग

#sanjay_singh_demands_special_parliament_session 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस लगातार इस मांग को उठा रही है। अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर और केंद्र सरकार द्वारा अचानक सीजफायर करने फैसले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है। संजय सिंह के पत्र में प्रधानमंत्री द्वारा बार-बार देश से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चाओं से अनुपस्थित रहने और भारत की संप्रभुता व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम निर्णयों में पारदर्शिता की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

संजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मैं एक चिंतित सांसद और भारत की जनता की आवाज के रूप में आपको यह पत्र लिख रहा हूं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर स्पष्टता, नेतृत्व और पारदर्शिता चाहती है। पहलगाम की दुखद घटना के बाद भारतीय सेना ने त्वरित और सराहनीय कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। यह राष्ट्रीय एकता और सैन्य दृढ़ता का क्षण था।

पीएम के उपस्थित नहीं रहने से निराशा

आप सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार ने ऑपरेशन के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए दो सर्वदलीय बैठक की, लेकिन सर्वदलीय बैठक में हर बार प्रधानमंत्री गैरहाजिर रहे हैं। बैठक में पीएम के उपस्थित न रहने की वजह से सभी को निराशा हुई।उनकी अनुपस्थिति को सभी दलों और इससे भी ज्यादा देश की जनता इस महत्वपूर्ण समय में अपने नेता से मजबूत और एकजुट उपस्थिति की उम्मीद करती थी। बैठक में पीएम के उपस्थित नहीं रहने की वजह से सभी को निराशा हुई।

विदेशी दबाव में अचानक सीजफायर का ऐलान

जब ऑपरेशन सिंदूर तेजी से आगे बढ़ रहा था और भारतीय सेना को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस लेने की मजबूत स्थिति में देखा जा रहा था, तब अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट से सीजफायर की खबर आई। ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों को व्यापार नहीं करने की धमकी दी, जिसके बाद सीजफायर हुआ।

पीएमओ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया

अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर को लेकर आए कई सार्वजनिक बयानों और ट्वीट्स के बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई खंडन या स्पष्टीकरण नहीं आया। इस चुप्पी ने कई सवाल खड़े किए हैं और भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जनता का भरोसा खत्म हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार बनी आईपीएल चैंपियन, फाइनल में पंजाब को हराया

#ipl_2025_pbks_vs_rcb_final

Image 2Image 3Image 4Image 5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही आरसीबी का 17 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है। आरसीबी ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह रन से हरा दिया। आरसीबी की टीम आईपीएल की आठवीं चैंपियन टीम है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को छह रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए थे। क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार स्पैल के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी। फिल सॉल्ट नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें जेमीसन ने आउट किया था। इसके बाद विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मयंक बड़े शॉट के चक्कर में आउट हो गए। वह 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रजत पाटीदार 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। विराट ने लिविंगस्टोन के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई। विराट 35 गेंद पर तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर अजमतुल्लाह का शिकार बने। जितेश शर्मा ने आतिशी पारी खेली, लेकिन बड़े शॉट के चक्कर में वह विजयकुमार की गेंद पर बोल्ड हुए। जितेश ने 10 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने तीन विकेट झटकाए। उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (17 रन), चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (4 रन) और भुवनेश्वर कुमार (1 रन) के विकेट लिए। पंजाब की ओर से अर्शदीप और जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अजमतुल्ला ओमरजई, विजयकुमार विषाक और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 43 रन की साझेदारी निभाई। प्रियांश 24 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। फिर प्रभसिमरन सिंह 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर का बल्ला फाइनल में नहीं चला। वह एक रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 23 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नेहल वढेरा 15 रन और मार्कस स्टोइनिस छह रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई एक रन बना सके। शशांक ने 30 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला।

जेडी वेंस के बच्चों को पीएम मोदी में दिखी दादाजी की झलक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी ने किया खुलासा

#second_lady_usha_vance_kids_put_pm_modi_in_grandfather

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में परिवार के साथ भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ देश के कई राज्यों का दौरा किया था। अब उषा वेंस ने भारत की खूब तारीफ की है। उषा वेंस ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात वाकई बहुत खास रही। उन्होंने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फ़ोरम में बातचीत के दौरान कहा कि मेरे बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दादा की तरह समझा।

उषा वेंस ने कहा, हमें उनसे पहले भी मिलने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि पेरिस में यात्रा के दौरान बच्चों की नींद पूरी नहीं हुई थी। वे उनींदे से थे और जब उन्होंने प्रधानमंत्री को देखा तो उनके सफेद बाल और सफेद दाढ़ी देखकर उन्हें तुरंत मान लिया कि ये उनके बाबा (दादा जी) हैं। और इस तरह वे उनसे तुरंत घुलमिल गए। उषा वेंस ने कहा, वे (बच्चे) उनसे (मोदी से) बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने (मोदी ने) उस दिन हमारे पांच साल के बेटे को जन्मदिन का तोहफा दिया। उसके बाद तो उन्होंने बच्चों के दिल में खास जगह बना ली।

उषा बेंस ने अपनी याद साझा करते हुए कहा कि जब वेंस परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर गया था तो बच्चे दौड़ते हुए उनके पास गए और उनके गले लग गए। उषा वेंस ने कहा, वह (मोदी) बच्चों से बहुत ही प्रेम से मिले।उन्होंने कहा कि उनके पति और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत बहुत उत्पादक थी और यह हमारे लिए उस व्यक्तिगत संबंध को मजबूत करने का एक वास्तविक अवसर था, जो मुझे लगता है कि केवल अच्छे के लिए है।

कोरोना वायरस को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, जानें कितने बिगड़ेंगे हालात

#baba_venga_prediction_on_corona_virus

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तेजी देखी जा रही है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 4 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4026 हैं। इस बीच बाबा वेंगा की कोरोना वायरस के लौटने की भविष्यवाणी वायरल हो गई है। बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपनी किताब में कोरोना की पहली लहर के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि साल 2020 में एक अनजाना वायरस आएगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की साल 1999 में आई किताब The Future As I See It ने दुनिया का ध्यान फिर से तब खींचा। उन्होंने किताब में जिक्र किया कि साल 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, जो अप्रैल में चरम पर पहुंचेगा और फिर 10 साल बाद लौटेगा। उन्होंने आगे अनुमान जताया कि ये ज्यादा तबाही के साथ लौटेगा। ऐसे में बहुत से लोगों का मानना है कि 2025 में होने वाला छोटा सा उभार किसी बड़ी तबाही का संकेत है।

बता दें कि भारत समेत कई देशों में नए मामलों में अचानक उछाल देखा गया। हालांकि यह उतना भयावह नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों में फिर से हलचल है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 तक कोविड-19 के कुल 70.4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 70 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कमल हासन पर भड़का हाईकोर्ट, बयान को बताया असंवेदनशील और विभाजनकारी

#karnatakahighcourtrebukeskamal_haasan

Image 2Image 3Image 4Image 5

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनकी ‘कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से’ वाली टिप्पणी को लेकर तीखी फटकार लगाई।कोर्ट ने कमल हासन को लेकर कहा है कि आप बेशक कमल हासन होंगे लेकिन आपको किसी की भावनाएं आहत करने का कोई हक नहीं है।

हासन का बयान असंवेदनशील और विभाजनकारी

जस्टिस एम नागप्रसन्ना की बेंच ने कहा कि कोई भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हकदार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जल, भूमि और भाषा, ये तीनों हर नागरिक की पहचान से जुड़ी होती हैं। देश का विभाजन भी भाषायी आधार पर हुआ था। कोर्ट ने हासन के बयान को असंवेदनशील और विभाजनकारी बताया।

हाईकोर्ट ने की सवालों की बौछार

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कमल हासन से सवालों की बौछार कर दी। कोर्ट ने पूछा कि क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्? आप किस आधार पर यह बात कह रहे हैं? कोर्ट ने यह भी कहा कि एक माफी से सब कुछ सुलझ सकता था। राजगोपालाचारी ने भी ऐसी टिप्पणी की थी, लेकिन उन्होंने माफी मांग ली थी। कोर्ट ने उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के दावे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी नहीं बोला जा सकता।

क्या है पूरा मामला?

एक्टर कमल हासन ने कहा था, कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी थी। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) के इस फैसले के खिलाफ एक्टर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की है। फिल्म 5 जून को देशभर में रिलीज होनी है।

कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने याचिका में कोर्ट से कर्नाटक सरकार, पुलिस डिपार्टमेंट और फिल्म ट्रेड बॉडीज को फिल्म की रिलीज में बाधा न डालने का निर्देश देने की अपील की है। याचिका में पुलिस महानिदेशक और शहर के पुलिस आयुक्त को स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है।

कमल हासन के बयान के बाद बवाल

24 मई को आयोजित हुए फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही जन्मी है। कन्नड़ भाषा पर दिया गया कमल हासन का बयान सामने आने के बाद पूरे कर्नाटक में उनका विरोध शुरू हो गया। कई जगह उनके पोस्टर जलाए गए और उनकी फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग होने लगी।

क्या है भारत की राष्ट्रीय भाषा? डीएमके नेता कनिमोझी का जवाब

Image 2Image 3Image 4Image 5

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि स्पेन में भारत के डेलिगेशन का नेतृत्व कर रही हैं। भारत की ओर से ऐसे 7 डेलिगेशन अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में देशों में पहुंच रहे हैं और पाकिस्तान की पोल खोल रहे है। ये डेलिगेशन केवल पाकिस्तान को बेनकाब करने वाली टीम नहीं है बल्कि भारत की एकता का भी दुनियाभर में प्रदर्शन कर रही है। इसकी एक झलक स्पेन में दिखी। जब कनिमोझी ने भारत की राष्ट्रीय भाषा को लेकर किए गए सवाल का लाजवाब करने वाला जवाब दिया। उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, भारत की राष्ट्रीय भाषा 'अनेकता में एकता' है।

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्पेन में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। स्पेन के दौरे के दौरान सांसद कनिमोझी करुणानिधि से भारत की राष्ट्रीय भाषा के को लेकर सवाल पूछा गया। मैड्रिड में भारतीय प्रवासी के एक सदस्य ने उन से भाषा को लेकर यह सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा, भारत की राष्ट्रीय भाषा ‘अनेकता में एकता’ है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह एक संदेश है जिसे उनके प्रतिनिधिमंडल का मकसद दुनिया को बताना है।

केंद्र के साथ भाषा विवाद के बीच बड़ा बयान

दरअसल, यह सवाल हाल ही में तमिलनाडु में डीएमके सरकार और केंद्र के बीच भाषा को लेकर हुई तीखी झड़प के चलते सामने आई, खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में तीन-भाषा फॉर्मूले को लेकर बहस छिड़ गई थी।

स्पेन के विदेश मंत्री से मुलाकात

स्पेन में कनिमोझी के नेतृत्व में भारत का 'ग्रुप-6' डेलिगेशन स्पेन के विदेश मंत्री जोसे मैनुएल अल्बारेस से भी मिला। स्पेन में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि इस मुलाकात में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की स्थिति की जानकारी स्पेन को दी।

स्पेन ने आतंकवाद के खिलाफ साथ का दिया भरोसा

विदेश मंत्री अल्बारेस ने कहा कि स्पेन भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में पूरी तरह से उसके साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद कभी जीत नहीं सकता और दुनिया में शांति सबसे जरूरी है।

भारत लौटकर पीएम मोदी से मिलेंगे सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल सांसद, दुनियाभर में पाक के खिलाफ चलाया मुहिम

#operation_sindoor_delegation_3_teams_return

Image 2Image 3Image 4Image 5

वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है। आज यानी मंगलवार से शिष्टमंडलों के भारत लौटने की शुरुआत होगी। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को भारत का पक्ष समझाने गए तीन बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल आज देश वापस आ रहे हैं। वापसी के बाद सभी नेता-राजनयिक विदेश मंत्री जयशंकर और फिर पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

पीटीआई के अनुसार, विदेश से लौटने पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न देशों की यात्रा पर गए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार से लौटना शुरू करेंगे और वे मोदी के साथ बातचीत करने से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मिल सकते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के उनसे एकसाथ मिलने की संभावना है।

भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह 'टीम इंडिया' की तरह पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी करने में जुटे हैं। इन शिष्टमंडलों में शामिल सभी लोग दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब कर रहे हैं। सभी शिष्टमंडलों ने अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, इथियोपिया, फ्रांस, इटली जैसे देशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। ग्रीस, बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों में भी दहशतगर्दों के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति बताई गई।

भारत दौरे पर आए पराग्वे के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात, दोनों नेताओं ने आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश

#pm_modi_meeting_with_president_of_paraguay

पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासियोज़ सोमवार को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पेना पलासियोज़ के साथ अहम बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कह दी। पराग्वे के राष्ट्रपति का यह दौरा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रहा है, जिसमें दिल्ली और मुंबई में प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासियोज़ के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भारत और पैराग्वे एक साथ खड़े हैं। साइबर अपराध, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी आम चुनौतियों से लड़ने के लिए सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें संतोष है कि कोविड के समय हम भारत में बने मेडिसिन पैराग्वे के साथ साझा कर सकें। हम पैराग्वे और सभी लैटिन अमेरिकी देशों के साथ काम कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पेना के सम्मान में लंच की मेज़बानी की। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी उनसे मुलाकात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस बातचीत में शामिल रहे.