जेडी वेंस के बच्चों को पीएम मोदी में दिखी दादाजी की झलक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी ने किया खुलासा
#second_lady_usha_vance_kids_put_pm_modi_in_grandfather
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में परिवार के साथ भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ देश के कई राज्यों का दौरा किया था। अब उषा वेंस ने भारत की खूब तारीफ की है। उषा वेंस ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात वाकई बहुत खास रही। उन्होंने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फ़ोरम में बातचीत के दौरान कहा कि मेरे बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दादा की तरह समझा।
उषा वेंस ने कहा, हमें उनसे पहले भी मिलने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि पेरिस में यात्रा के दौरान बच्चों की नींद पूरी नहीं हुई थी। वे उनींदे से थे और जब उन्होंने प्रधानमंत्री को देखा तो उनके सफेद बाल और सफेद दाढ़ी देखकर उन्हें तुरंत मान लिया कि ये उनके बाबा (दादा जी) हैं। और इस तरह वे उनसे तुरंत घुलमिल गए। उषा वेंस ने कहा, वे (बच्चे) उनसे (मोदी से) बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने (मोदी ने) उस दिन हमारे पांच साल के बेटे को जन्मदिन का तोहफा दिया। उसके बाद तो उन्होंने बच्चों के दिल में खास जगह बना ली।
उषा बेंस ने अपनी याद साझा करते हुए कहा कि जब वेंस परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर गया था तो बच्चे दौड़ते हुए उनके पास गए और उनके गले लग गए। उषा वेंस ने कहा, वह (मोदी) बच्चों से बहुत ही प्रेम से मिले।उन्होंने कहा कि उनके पति और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत बहुत उत्पादक थी और यह हमारे लिए उस व्यक्तिगत संबंध को मजबूत करने का एक वास्तविक अवसर था, जो मुझे लगता है कि केवल अच्छे के लिए है।
Jun 04 2025, 09:59