रात टीआरई वन एवं टू की 11 हजार 500 महिला शिक्षकों का तबादला, ई शिक्षाकोष पोर्टल और सोशल मीडिया के द्वारा दी जारी सूचना

डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार की देर रात टीआरई वन एवं टू की 11 हजार 500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया। तबादले के सूचना ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दी गई है। शिक्षकों से जुड़े सोशल मीडिया पर भी सूचना दी जा रही है।

हालांकि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर तबादले की सूचना अभी अपलोड नहीं की गई है। योगदान कब तक करना है, इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच्ची एस. सिद्धार्थ ने कहा था कि इस बार शिक्षकों के तबादले की सूची जारी नहीं की जाएगी। शिक्षकों को इसकी सूचना पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी। शिक्षिकाओं का दूरी के आधार पर तबादला किया गया है। यह एक्क्षिक और अंतरजिला तबादला है। जिस जिला में इनका पदस्थापन हुआ है, वहां योगदान के आधार पर इनकी वरीयता नए सिरे से निर्धारित होगी।

टीआरई 1 और टीआरई 2 के विद्यालय अध्यापकों का पदस्थापन तब हुआ था, जब के के पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। श्री पाठक के शिक्षा विभाग से जाना के बाद से ही दूरी के आधार पर तबादले की मांग शुरू हो गई। इसके पहले शिक्षकों का तबादला गंभीर बीमारी के आधार पर किया गया था।

सीएम नीतीश कुमार ने कृषि विभाग की कई योजनाओं का किया शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ, नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

डेस्क : राजधानी पटना स्थित मीठापुर स्थित कृषि भवन में मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि रोड मैप से राज्य में फसलों का उत्पादन बढ़ा है। उत्पादकता भी बढ़ी है। हमलोग शुरू से किसान हित में काम कर रहे हैं। चार कृषि रोड मैप बनाए गए हैं जिससे फसलों की उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमलोगों का उद्देश्य है कि कृषि के क्षेत्र में भी राज्य की तरक्की हो और किसान समृद्ध बने। कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

इसके पहले उन्होंने कृषि भवन के विभिन्न भागों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि कॉल सेंटर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कृषि भवन की छत पर सोलर प्लेट लगाने का और परिसर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से अनुकूल बनाए रखने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कृषि रोड मैप एवं कृषि विभाग की उपलब्धियों से संबंधित वीडियो फिल्म दिखाई गई।

मौसम का हाल : बिहार में बढ़ा पुरवा का प्रभाव, आज इन जिलों में तेज आंधी-पानी का अलर्ट

डेस्क : बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में पुरवा का प्रभाव बढ़ने से गर्म पछुआ का प्रवाह सीमित हुआ है। इससे मौसम के रुख में भी बदलाव आया है। बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा के प्रभाव से सीमांचल व आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई है।

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद एवं मधुबनी में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को भी सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है। इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

इधर, पटना में उमस वाली गर्मी रहेगी। आंशिक बारिश हो सकती है। तापमान में विशेष बदलाव के आसार हैं। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री, जबकि 39.2 डिग्री के साथ डेहरी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। साथ ही बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा में आंशिक वर्षा की संभावना है। इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जबकि सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम विभाग ने उत्तरी भागों के अलावा दक्षिण पूर्व भागों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई व बांका में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने व मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा। पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद एवं मधुबनी में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक बारिश हुई।

अररिया के नरपतगंज में 140 मिमी, फारबिसगंज में 120.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 104.8 मिमी, किशनगंज में 94.4 मिमी, अररिया में 79.4 मिमी, अररिया के रानीगंज में 79.2 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 71.4 मिमी, कटिहार के कदवा में 63.4 मिमी, सुपौल में बीरपुर में 59 मिमी, अररिया के जोकीहाट में 52.4 मिमी, पूर्णिया के बैसी में 50.2 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 41.4 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 36.4 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 33.2 मिमी, औरंगाबाद में 30.4 मिमी एवं मधुबनी के जयनगर में 28.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बिहार के इस जिले के पुलिस महकमे में भारी फेर-बदल, बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों समेत पुलिसकर्मियों का हुआ स्थानांतरण

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस महकमें भारी फेर-बदल किया गया है। जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने एक साथ आधा दर्जन थानाध्यक्षों सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सभी नए थानेदारों को 24 घंटे में नई जगह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। एसएसपी के इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जारी आदेश के अनुसार मिठनपुरा में हाल में लगातार हुई घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद को हटाकर डीआईयू से जन्मेजय राय को मिथुनपुरा का नया थानेदार बनाया गया है। मिथुनपुरा में मो. जावेद और राजू साह के डबल मर्डर कांड के अलावा शराब कारोबार में प्लाईवुड वेबसाइट विरेश पोद्दार को गोली मारी गई थी। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर राकेश कुमार पप्पू पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गोली चलाई थी।

मिठनपुरा थाना अध्यक्ष के अलावा ब्रह्मपुरा थाना के थानेदार सुभाष मुखिया को हटाकर सरैया का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर थाना के अपार थानेदार साकेत कुमार शार्दुल को बेनीवाल का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नगर थाना के दरोगा विक्की कुमार को हथौड़ी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वही हथौड़ी के थानेदार मोहम्मद आलम को पुलिस लाइन भेज दिया है।

इसी तरह कांटी थाना से अभिषेक मिश्रा का स्थानांतरण कर बारूराज थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं वरूरास थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है। काजी मोहम्मदपुर थाना की दरोगा विजयलक्ष्मी का स्थानांतरण कर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस लाइन में कार्यरत बीरबल कुशवाहा को काजी मोहम्मदपुर थाने अपर थानेदार बनाया गया है। अपर थाना अध्यक्ष ब्रह्मपुरा पप्पू कुमार का स्थानांतरण सिकंदरपुर के अपर थानेदार के रूप में किया गया है।

बड़े पैमाने पर बिप सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार दो अधिकारियों को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नति दी गई है। बिहार सरकार ने विनय कुमार और संजीव कुमार को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नत्ति दी है। वहीं विनोद कुमार सिंह,अजय कुमार और नजर हुसैन को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में प्रमोश दिया गया है।

इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों को अपर समाहर्ता से संयुक्त सचिव में प्रोन्नत किया गया है। इनमें शंभू प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, गिरधारी लाल, राधाकांत, बालेश्वर प्रसाद, शिव रंजन, मंजीत कुमार और सुभाष चंद्र मंडल शामिल हैं ।

जबकि निलेश कुमार को उपसचिव का उच्चतर पद का प्रभार दिया गया है। बिहार प्रशासन सेवा की तीन अधिकारी जागृति प्रभात, शीलिमा कुमारी और विकास कुमार को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में प्रोन्नत किया गया है।

बिहार मे चरम पर अपराध,अचेत अवस्था में हैं सीएम नीतीश कुमार : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को "भयावह" बताते हुए कहा कि अपराधियों को सरकार ने खुली छूट दे दी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "अचेत अवस्था" में हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, "पटना जैसे राजधानी शहर में एक दिन में पांच-पांच गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि हर जिले में व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। गोलीबारी और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन एक भी समीक्षा बैठक नहीं की जा रही है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री तक सही जानकारी नहीं पहुंचाई जाती। "नीतीश कुमार को सिर्फ लिखा-पढ़ी का एक कागज थमा दिया जाता है। अधिकारी उन्हें भ्रमण पर ले जाते हैं और वापस भी ले आते हैं। निरीक्षण के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाती हैं।" तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चल रही है। अधिकारी कहते हैं तो सीएम नीतीश उठते हैं, अधिकारी बोलते हैं तो सीएम नीतीश बैठते हैं।

वहीं चिराग पासवान से नीतीश कुमार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि "यह उनका निजी मामला है, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।" तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष का काम अब सिर्फ "लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना" रह गया है। उन्होंने कहा कि, "अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें 2005 से पहले की याद दिलाई जाती है। अब 2005 में जन्मा बच्चा भी 20 साल का हो गया है। उसके भविष्य के बारे में सोचिए।"

सीएम नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान,सुबह सुबह हुई इस मुलाकात से सियासी हलचल तेज

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज सोमवार की सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश और चिराग पासवान में सीएम हाउस में मुलाकात हुई। चिराग के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे। चिराग और नीतीश में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है।

सूत्रों के अनुसार, नीतीश और चिराग की मुलाकात में सीट बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवार चयन और क्षेत्रीय जातिगत समीकरणों पर भी चर्चा हुई। चिराग की युवा अपील और पासवान समुदाय पर उनकी पकड़ दलित वोटों को साधने में अहम है, जबकि नीतीश का अनुभव गठबंधन की ताकत है।

बताते चलें कि चिराग और नीतीश का रिश्ता कभी सहयोगी तो कभी विरोधी रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश की जनता दल (यूनाइटेड) के खिलाफ अलग राह चुनी थी, जिससे जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान हुआ। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने एनडीए गठबंधन में एकजुटता दिखाई। चिराग की पार्टी ने हाजीपुर सहित पांचों सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें नीतीश के प्रचार का भी योगदान रहा। अब यह मुलाकात दोनों के बीच नई दोस्ती को मजबूत करने और गठबंधन की रणनीति को पक्का करने का संकेत दे रही है।

चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है। चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपना स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी। इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं।

वहीं चिराग पासवान की पार्टी का यह फैसला कहीं ना कहीं बीजेपी की टेंशन बढ़ाने लगी है। चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अगल से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग इसके माध्यम से एनडीए में शामिल दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। ताकि जब 243 सीटों पर बंटवारा हो तो उनकी पार्टी मजबूत दिखे।

मल्टी मॉडल हब के उद्घाटन के बाद बदली-बदली दिखी पटना जंक्शन और आसपास की यातायात व्यवस्था

डेस्क : राजधानी पटना में मल्टी मॉडल हब के उद्घाटन के दूसरे दिन रविवार को पटना जंक्शन इलाके में नए ट्रैफिक प्लान के तहत यातायात का संचालन किया गया। पहले दिन पटना जंक्शन और आसपास की यातायात व्यवस्था बदली-बदली दिखी। वाहन चालकों को जाम से राहत मिली। नई व्यवस्था लागू करने के लिए रविवार को तीन एएसपी, डीएसपी व 32 पुलिस कर्मी लगाए गए थे। वहीं, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। वही आज सोमवार को यहां सुचारू यातायात संचालन कराना चुनौती रहेगी।

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार को पटना जंक्शन इलाके में वहां प्रतिनियुक्त यातायात कर्मी के अलावा 15 पदाधिकारी और 40 सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। मल्टी मॉडल हब के अलावा इसके समीप स्थित बुद्धा स्मृति पार्किंग और टाटा पार्किंग में यात्री वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग दिशा से आने वाले यात्री वाहनों को अलग-अलग पार्किंग में खड़ा करने और उसके संचालन की अनुमति है।

पहले दिन व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस मुस्तैदे दिखी। यातायात के संचालन के लिए यातायात कर्मियों के अलावा पुलिस लाइन से पांच पदाधिकारी और 25 सिपाही की इलाके में तैनाती की गई थी। ट्रैफिक एएसपी, डीएसपी से लेकर एसपी तक इसकी निगरानी कर रहे थे। लाउडस्पीकर द्वारा चालकों को निर्देश दिए जा रहे थे। इस दौरान रोड संकरा होने से गौरिया टोली से पटना जंक्शन आने वाले रास्ते पर बनाए गए यू टर्न के पास और जीपीओ गोलंबर पर वाहनों की लाइन दिखी।

नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के पहले दिन ऊहापोह की स्थिति बनी रही। जानकारी नहीं होने से मल्टी मॉडल हब में कम संख्या में यात्री पहुंच रहे थे। लिहाजा ऑटो चालकों ने मल्टी मॉडल हब के निकास द्वार पर आकर यात्रियों को बिठाया। वहीं, सरकारी बस चालक पार्किंग से निकलने के बाद रास्ते में यात्रियों को बिठाते दिखे। दूसरी तरफ चालकों को पार्किंग में ही यात्रियों को उतारने और बिठाने के निर्देश हैं।

जल्द ही राज्य के इन 7 जिलों में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलजे, इतने करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर होगा खर्च

डेस्क : बिहार में जल्द ही नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। राज्य के सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है। 2860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा। अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गयी है। यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा। वहीं, अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई प्रगति यात्रा के दौरान सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमीन का सर्वेक्षण भी किया है। 

जिलों को निर्देश है कि जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें। वहीं, खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यही कारण है कि खगड़िया में भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। क्योंकि यहां निजी जमीन खरीदी जानी है, वहीं, अन्य छह जिलों के लिए चार-चार सौ करोड़ की स्वीकृति भवन निर्माण के लिए मिली है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में चरणवार मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में उक्त जिलों में तैयारी तेजी से चल रही है। इससे एक तरफ राज्य में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी, वहीं लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे कृषि मोबाइल एप का लोकार्पण, 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र

डेस्क : प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए बिहार कृषि मोबाइल एप की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं और सूचनाएं डिजिटल रूप से सुलभ हो जाएगी। इसमें किसानों के लिए डिजिटल पासबुक की व्यवस्था की गई है। यह बैंक पासबुक की तरह कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मोबाइल एप लॉन्च करेंगे। मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। मोबाइल एप में किसान को प्राप्त सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति, भुगतान की जानकारी आदि सुव्यवस्थित रूप से दर्ज रहेंगे। इसके अतिरिक्त पौधा संरक्षण सलाह, फसलों के बाजार मूल्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बिहार कृषि रेडियो, मौसम सम्बन्धित जानकारी आदि महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी।

कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को खरीफ महाअभियान की शुरुआत करेंगे। खरीफ योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा करेंगे। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय और जयंत राज भी मौजूद रहे।

315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र

इसके अलावा मुख्यमंत्री 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही अनुमंडल स्तरीय 62 कृषि भवनों का शिलान्यास करेंगे। कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आरा में 144.72 करोड़ रुपये लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा का कार्यारंभ भी करेंगे।