देवघर- कुम्भार टोली सेवा समिति एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता के सहयोग से आई एवं हेल्थ चेकअप का आयोजन।
देवघर: में कुम्भार टोली सेवा समिति देवघर एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता के सहयोग से  बाबा नगरी देवघर के महिला विकास मंडल में आई एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 370 पेशेंट देखे गए जिसमें चश्मा के 175 एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन की 50 रोगी पाए गए इनका ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के डॉक्टर सुकांतो राय डॉक्टर शंकर मंडल एवं डॉक्टर दिनेश सिंह डॉक्टर मलय दास कैंप कोऑर्डिनेटर कुमार टोली सेवा समिति के गोपाल राम मंडल, अजय दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा यह कार्यक्रम मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल उपाध्यक्ष विष्णु दास मित्तल एवं कोषाध्यक्ष इंदु नथानी के सहयोग से ही संभव हो सका इसकी जानकारी कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर एवं कुम्भारटोली सेवा समिति के गोपाल राम मंडल ने दी मोतियाबिंद के पाए गए रोगियों का ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा
देवघर- के नंदन पहाड़ तालाब में तैराकी एवं दौड़ प्रतियोगिता कराया गया।
देवघर: में आर्ट ऑफ गिविंग अर्थात देने की कला जिसके संस्थापक कलिंगा यूनिवर्सिटी उड़ीसा के संस्थापक भूतपूर्व राज्य सभा सांसद अच्युता सामंता है।इसके संस्था के तहत उड़ीसा में करीब 20हजार गरीब बच्चों का रहना खाना और उच्च शिक्षा बिल्कुल मुफ्त होता है उसके स्थापना दिवस पे पूरे भारत में जहां जहां इनकी संस्था है सभी जगह सामाजिक कार्यक्रम स्पोर्ट्स आयोजन किया जा रहा है।।इसके तहत आज देवघर में भी इस संस्था के देवघर यूनिट के प्रधान संरक्षक डॉ सुनील खवाड़े जो देवघर में आर्ट ऑफ गिविंग के लिए हीं जाने जाते हैं। और अध्यक्ष आशीष झा के नेतृत्व में 4 km दौड़, स्विमिंग कंपीटीशन कराया और समाज खेल के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा देने के लिए 2 लोग को सम्मानित भी किया गया।।सबसे पहले दौड़ का आयोजन काली बाड़ी मोड़ से पूरे नंदन पहाड़ होते हुए बोटिंग घाट तक करीब 4 km का दौड़ हुआ जिसमें प्रथम प्रकाश मुर्मु, दूसरा अशोक कुमार और तीसरा आदर्श सहित पहले 10 खिलाड़ियों जिनमें विकास कोल,जितेंद्र कुमार , मुरारी कुमार,कपिलदेव कुमार,शिवम् कुमार,अमित कुमार,दिलीप कुमार को पुरस्कृत किया गए।।बालिका स्विमिंग में सौम्या भारद्वाज को पहला श्रद्धा कुमारी को दूसरा जबकि पाखी को तीसरा पुरस्कार मिला।।बालक अंडर 15 में दीपक को पहला अनुराग को दूसरा जबकि जयवीर को तीसरा पुरस्कार मिला।। बैक स्टॉक में अनुराग कुमार को पहला वंश कुमार को दूसरा जबकि सौम्या को तीसरा पुरस्कार मिला वहीं पुरुष वर्ग में लाल मोहन कुमार को पहला विकास कोल को दूसरा जबकि आयुष कुमार को तीसरा पुरस्कार मिला।। निशुल्क शारीरिक स्वास्थ प्रशिक्षण देने के लिए मुन्ना पासवान जी को जो करीब 50 से 100 बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण पिछले कई वर्षों से देते है।और सफाई अभियान में पिछले 5 साल से लगे रहने के लिए कुंदन कुमार सिंह को आर्ट ऑफ गिविंग सोशल एक्टिविटी अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।।इस आयोजन में करीब 100 से ऊपर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।।इस आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ गिविंग के देवघर यूनिट के सचिव नवीन शर्मा,संजय मालवीय,कृष्ण कुमार बर्नवाल,मधुरंजन मालवीय,,प्रवीर राय,राकेश पाण्डेय,सुधाकर चौधरी,रोहित रंजन,विकास कुमार वाजपेई,सोनू कुमार,ने अहम योगदान दिया
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की जाने वाले विभिन्न तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ, का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मील सके। आगे उपायुक्त ने परित्राण समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल की भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कावड़िया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को दिया। इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (IMCR) में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने क्यू-कॉम्पलैक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मती, रंगाई और सफाई को के अलावा मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल, एनआरपी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर के उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त ने किया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान।
देवघर: में जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, केसीसी ऋण माफी, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान कुल 33 लोगों के आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त श्री विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने सोनारायठाड़ी प्रखण्ड आए हुए आवेदक बच्चे को स्कूल में नामांकन कराने के साथ आधार कार्ड बनाने का निदेश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। वहीं गिधनी पंचायत अन्तर्गत जमीन विवाद से जुड़े मामले में सिक्योरिटी प्रोसेडिंग चलाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को दिया। साथ ही ऑनलाईन लगान रसीद से जुड़े मामले को लेकर सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि ऐसे मामलों की जांच कराते हुए तय समय अनुसार मामलों का निराकरण करें। आगे मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
देवघर जिले में आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से लगान, रसीद, म्युटेशन, पंजी 2 एवं भूमि से संबंधित कार्यों का किया गया निष्पादनः-उपायुक्त।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों के कार्यालय में विशेष रेवेन्यू कैम्प का आयोजन किया गया, ताकि भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा सके। इसके अलावा विशेष कैम्प के माध्यम से सभी अंचलों में लगान, रसीद, म्युटेशन, रेंट रसीद एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया गया। इसके अलावे आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से ऑन द स्पॉट भूमि संबंधित मामले पंजी-2, परिषोधन पोर्टल में सुधार व अपडेट, लगान रसीद के अलावा भूमि से संबंधित दस्तावेजों से जुड़े समस्याओं का निराकरण किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी अंचल के कार्यालयों में महीने के 15 व 16 तारीख को राजस्व कैम्प का आयोजन कर आमजनों के समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
देवघर-बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में क्विज पर प्रतियोगिता।
देवघर: बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर वी आई पी चौक देवघर में दो ग्रुपों में एक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया "जिसका विषय झारखंड से संबंधित प्रश्न था" जिसमें जुनियर ग्रुप में प्रथम विजेता किशोर कुमार ,द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार एवं तृतीय पुरस्कार कुंदन कुमार ने जीता सांत्वना पुरस्कार में चौथा सदानंद कुमार को प्रदान किया गया साथ ही साथ सीनियर ग्रुप में प्रथम शीला कुमारी द्वितीय पुरस्कार नितेश कुमार एवं तृतीय पुरस्कार में तीन विजेता क्रमशः रिशिता दास, नितेश कुमार जूनियर एवं आरती तथा सांत्वना पुरस्कार में मोना पंडित, प्रमिला कुमारी, एवं सुमित्रा को प्रदान किया गया, सभी पुरस्कार संस्था के सचिव डॉ मनोज कौशिक (आचार्य) ने प्रदान किया, सभी विजेता बहुमुल्य एवं उपयोगी पुरस्कार पाकर बहुत खुश हुए। इस मौके पर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौके पर उपस्थित थे।
देवघर- नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठें, उत्साहित युवाओं ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
देवघर: जिले में आज दिनांक 14 मई 2025 को चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके अलावा चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विशाल सागर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करने की दिशा में आज युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट का उपयोग एवं शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया, जिससे चौकीदार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही। अब आप सभी अपने अंचलओं के हिसाब से बिट अनुसार नियुक्त होंगे। ऐसे में आप सभी नवनियुक्त चौकीदारों का कार्य काफी महत्वपूर्ण होगा और पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं व जोहार। इसके अलावा मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज का दिन देवघर व झारखंड के लिए एक नई पहल का दिन है। राज्य सरकार ने पहली बार पहली बार पूरे झारखण्ड में चौकीदार की बहाली पूर्ण पारदर्शिता से कराई गई है। वहीं दूसरी ओर चौकीदार नियुक्ति के अलावा राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जिले में कुल चौकीदार हेतु 286 पद स्वीकृत है, जिसके आलोक में कुल 206 को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी। आगे अपने संबोधन में माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार ने आपके कांधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की आवश्यकता है। आप सभी अपने क्षेत्र में रहकर अपने वरीय अधिकारियों को बेहतर इनपुट देंगे। साथ ही जहाँ भी क्षेत्र में गलत कार्य हो रहा है उसपर नजर रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे, ताकि गलत कार्यों के साथ नौजवानों बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि चौकीदार के मायने कहीं ना कहीं यह भी है। कि आप प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद संभव है। प्रशासन की यह निचली कड़ी जो सीधे जनता की भावनाओं से जनता की समस्याओं से संबंधित है उन्हें हर तरह के कार्यक्रम के प्रति सजग और संवेदनशील रहना होगा। इसके अलावे समारोह के दौरान मंत्री हफीजुल हसन व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय देवघर विधायक  सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष  मुन्नम संजय एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त चौकीदारों का शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर  रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर का मंत्री ने किया शुभारंभ।
देवघर: जिले में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ  मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुँचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। साथ ही स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। उपायुक्त विशाल सागर ने रक्तदान के प्रति समर्पित रक्त दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह होगा कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें। इस दौरान लगभग 36 यूनिट रक्तदान हुआ एवं सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि देवघर में शहरीकरण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के तहत एम्स या अन्य अस्पतालों में कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता होने से रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी आगे आएं और एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवश्य रक्तदान करें। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में जिले में गत माह व इस माह चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत 408 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। इस कड़ी में 05 मई 2025 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं देवघर पुलिस द्वारा 72 यूनिट रक्त किया गया। साथ ही 08 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ में 208 यूनिट, जिला पुलिस बल 111 यूनिट सारठ अनुमंडल 97 यूनिट, 09 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में आयोजित कैम्प में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही 10 मई 2025 को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में 104 यूनिट व 10 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में 10 यूनिट के अलावा 11 मई 2025 को जिला पुलिस 03 यूनिट एवं आज 14 मई को कुल 36 युनिट रक्तदान किया गया। इस प्रकार जिले में पिछले 05 से 14 मई तक 408 युनिट रक्त ब्लड बैंक में एकत्रित किया गया।
देवघर-उपायुक्त ने रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर माल्यर्पण कर उनके योगदान और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही
देवघर: के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त ने रविन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के एक प्रतीक के रूप में गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर को याद किया जाता है। वहीं आज के दिन आप सभी बच्चों से मुलाकात करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए हर्ष की बात है, जैसा की हम सभी जानते हैं कि रविन्द्र नाथ टैगोर का झारखंड से पुराना नाता है, उनके रचनाओं में झारखण्ड के प्रकृति, संुदरता और संस्कृति का वर्णन भी किया है। आगे उपायुक्त ने उन्हें याद करते हुए कहा एक अच्छे लेखक, कवि, विद्वान, कलाकार, पेंटर, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर के विचार पर अमल करते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें। इसके अलावे उपायुक्त ने कृषि महाविद्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बी0एस0सी एग्रीकल्चर का कोर्स के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, बहुत जल्द सरकार के स्तर से महाविद्यालय को और बेहतर बनाते हुए और भी कृषि से संबंधित कोर्स यहां शुरू किए जाऐंगें। आगे उपायुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और आने वाले समय में क्लाईमेट चैंज की वजह से एग्रीकल्चर का महत्व और बढ़ेगा। ऐसे में आवश्यक है कि अपने पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने राज्य एवं देश के लिए एक बेहतर और काबिल कृषि वैज्ञानिक के रूप मे अपना योगदान दें। साथ ही उपायुक्त ने महाविद्यालय के सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।महाविद्यालय में बच्चों से बात करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका उपयोग बच्चों को कई तरह से लाभ दे सकता है, लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं। सोशल मीडिया का उपयोग बच्चों को दोस्तों और परिवार से जुड़ने, शिक्षा प्राप्त करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नई जानकारी हासिल करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया का गलत उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है, जैसे कि साइबरबुलिंग, गलत जानकारी का प्रसार और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव। ऐसे में सोशल मीडिया के सही और सुरक्षित उपयोग के साथ जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बनें।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने रविन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रविन्द्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। ज्ञात हो कि रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (रवींद्र जयंती) हर साल 7 मई को मनाई जाती है, जो रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस को याद करती है। रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को हुआ था। बंगाली कैलेंडर के अनुसार, यह दिवस बैसाख महीने के 25वें दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर 8 मई या 9 मई को आता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष चौधरी, के0वी0के0 सुजानी के वरीय वैज्ञानिक राजन ओझा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मनोज कुमार महतो, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 जयप्रकाश एवं सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर कर्मी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बाट कर खुशी मनाई।
देवघर: के स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने,पहलगाम के क़सूरवारों को चुन-चुन कर सजा देने का वादा पुरी होने के ख़ुशी में आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई गई ।। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता,निजता, एकता व किसी भी भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और नये भारत की ऊर्जावान व हमारे देश की शान भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम है। महामंत्री संतोष उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा ये नया भारत है जो आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है और हमे गर्व है हमारे भारतीय सेना पर। मौक़े पर नवल राय,रीता चौरसिया, नीतू देवी, विजया सिंह, रूपा केशरी,नगर अध्यक्ष धनंजयखवाड़े,बाबूसोना शृंगारी, सोनधारी झा आशीष झा,मनोज मिश्रा, प्रभाकर शांडिल्य ,अतुल सिंह,सौरभ पाठक, राहुल चौधरी,रितेश दुबे, राजेश झा,बम बम दुबे, बबलू, ललन मिश्रा,साहिल दास,जूनियर बाबूलाल,गौतम राय,अलका सोनी,निशा सिंह,कुसुम सिंह, संध्या कुमारी, संपा, सरिता बर्नवाल,उमा गुप्ता,सुमति देवी,ललन मिश्रा साहिल दास जूनियर बाबूलाल गौतम राय,अमरजीत दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे आशीष दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) देवघर