बिहार के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने रद्द की गई छुट्टियों को लेकर जारी किया यह आदेश

डेस्क : बिहार के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है। अब वे आराम से छुट्टी पर जा सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र बिहार सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी थी। राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी प्रशासनिक, पुलिस और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थी। इस आदेश को संभावित आपात हालात से निपटने के लिए उठाया गया एक एहतियाती कदम माना जा रहा था।

बिहार सरकार ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों और राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों से साथ साथ सभी कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया था। बिहार सरकार ने अपने उस आदेश को रद्द कर दिया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने के बाद अब बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें सभी तरह की छुट्टियों को रद्द किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

पिछले 22 वर्षों से फरार कुख्यात यह महिला नक्सली गिरफ्तार, एसटीएफ और पश्चिम चंपारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा

डेस्क : बिहार एसटीएफ को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने पश्चिम चंपारण पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 साल से फरार जिले के गोवर्धना पुलिस थाने को डायनामाइट से उड़ाने वाली महिला नक्सली मीनाक्षी को धर दबोचा है।

एसटीएफ और जिले के गोबरहिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्सली मीनाक्षी को लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। नक्सली मीनाक्षी पर आरोप है कि उसने गोवर्धना पुलिस थाने को डायनामाइट से उड़ा दिया था। उसके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट भी दायर की थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी नक्सली मीनाक्षी, अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही थी। इसके बाद एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और उसे सुंदरपुर से गिरफ्तार किया। गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि मीनाक्षी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा, पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती और इश्तेहार भी जारी किया गया था।

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, मीनाक्षी की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। मीनाक्षी संगठन की एक महत्वपूर्ण सदस्य थी, जो कई वर्षों से पुलिस के पकड़ से बाहर थी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मीनाक्षी की गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक और आरोपी का पता चल सकता है, जो पुलिस की पकड़ में आ सकता है। गिरफ्तारी के बाद मीनाक्षी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, ताकि नक्सली संगठन के अन्य सदस्यों को पकड़ने में मदद मिल सके।

पटना के सिटी सेंटर मॉल में फिल्म देखने पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को नही मिली इंट्री तो जमकर काटा बवाल

डेस्क : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा में NSUI के 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो सिटी सेंटर मॉल के लिए रवाना हुए। जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी फुले मूवी देखने पहुंचे। जहां राहुल गांधी के साथ कुछ कांग्रेसी नेताओं को हॉल में इंट्री दी गई, लेकिन कई कार्यकर्ताओं के पास टिकट और इंट्री पास होने के बाद इंट्री नही दी गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ।

प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि उनके पास राहुल के साथ फिल्म देखने का पास था। बावजूद इसके प्रशासन ने सिर्फ राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों को जाने दिया। शेष लोगों को पास होने के बाद भी मॉल के बाहर रोक दिया गया। इसी कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसके पहले भी कई बार भाजपा की ओर से पूरे हॉल को बुक कराकर फ़िल्में देखी गई। तब भाजपा को ऐसा करने से नहीं रोका गया लेकिन अब कांग्रेस और राहुल से डर चुकी नीतीश सरकार हमें रोक रही है।

गौरतलब है कि यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित है। पटना के लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर के INNOX मूवि थियेटर में 2:20 बजे से 5:20 तक शो चलेगा। इस शो के लिए 400 टिकटों की बुकिंग की गयी है। इस फिल्म को देखने के लिए इंट्री पास भी बांटे गये हैं। लेकिन टिकट और इंट्री पास रहने के बावजूद लोगों को थियेटर के अंदर घुसने नहीं दिया गया। जिससे लोग आक्रोशित हो गये। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। लोग टिकट का पैसा वापस करने को कह रहे थे।

पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया ऑपरेशन क्लीन, अभियान के दौरान मोबाइल चोर गिरोह के दस सदस्यों को दबोचा

डेस्क : आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार किये गए। आरोपितों के पास से मोबाइल के अलावा सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किया गया है।

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बुधवार को बताया कि रेलवे में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, रेलवे परिसर, बुकिंग हाल, वेटिंग हाल में सघन जांच की, जिसमें शक के आधार पर दस व्यक्ति पकड़े गए। जिसमें मालसलामी निवासी साहिल खान, मुंगेर भावीचक निवासी धर्मेंद्र पासवान, खगड़िया निवासी सोनू कुमार और दीपक, बेगूसराय निवासी अमित कुमार, दुर्गापुर अंबा निवासी प्रभु तांती, मथुरापुर निवासी प्रिंस कुमार शामिल है। 

रेल एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से छह मोबाइल, एक चांदी का सिक्का, दो पायल, सोने का टूटा चेन, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद हुई। गया जिले के मारहा कपसिया निवासी कारू मांझी, विनोवा नगर निवासी फंटूश कुमार और सदन कुमार को गिरफ्तार किया है।

प्रचंड गर्मी से सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार का बढ़ा प्रकोप, अस्पतालों में अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या

डेस्क : पिछले दो दिनों से जारी भीषण गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। यह गर्मी बच्चों से लेकर बुजुर्गों को बीमार बना रही है। बच्चों में एक ओर उल्टी-दस्त, तेज बुखार, सर्दी-खांसी का प्रकोप बढ़ा है, तो बड़े में बुखार, सिर दर्द, थकान, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की समस्या बढ़ी है।

गर्मी में खुजली, दाद, दिनाय आदि चर्म रोग के भी मामले मिले हैं। कुछ मोहल्लों और इसके आसपास के इलाके में चिकन पॉक्स का भी मामला सामने आया है। एक सप्ताह में अस्पतालों के ओपीडी में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में भी 15 % तक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और एनएमसीएच में की गई पड़ताल व मरीजों से बात में ये बातें सामने आई है।

मेडिसिन विभाग ओपीडी में बुखार और तेज सिर दर्द से पीड़ित होकर इलाज कराने आए कदमकुआं के दवा व्यवसायी ने बताया कि दो दिन पहले जीएम रोड में जाम के कारण लगभग 10-12 मिनट बाइक रुक गई थी। शाम को सिर दर्द शुरू हुआ और उसके बाद पेट दर्द और उल्टी हुई। उसके बाद बुखार और तेज दर्द होने लगा है। कतार में लगे एक व्यक्ति ने बताया की चक्कर और कमजोरी से पीड़ित हैं। बताया कि इतनी सुस्ती हो गई है कि उठने की भी हिम्मत नहीं हो रही है। टाटा वार्ड में मुन्ना गिरी भी पांच वर्षीय बच्चे को गंभीर हालत में मोतिहारी से लेकर आए हैं। बच्चा भर्ती है। स्कूल से आते समय धूप लग गयी। ओपीडी में बैठे डॉ. राजन ने बताया कि गर्मी के कारण हीट एक्जर्सन के पीड़ित ज्यादा आ रहे।

प्रचंड भरी गर्मी के बीच मौसमी बीमारी का प्रकोप शहर के अस्पतालों में बढ़ चुका है। आयकर गोलंबर स्थित गार्डिनर रोड अस्पताल में खाज-खुजली के दस फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। यहां रोजाना सामान्य तौर पर 600 मरीज आते हैं। गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है। मौसमी बीमारी वाले मरीज 50 से 60 मरीज आने लगे हैं। इसके शिकार ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं। गार्डिनर अस्पताल में जांच से लेकर दवा की सुविधाएं उपलब्ध है।

आईजीआईएमएस के मेडिसिन ओपीडी में भी गर्मी पीड़ितों की संख्या ज्यादा दिखी। बड़ी संख्या में लोग सर दर्द बुखार, थकान, चक्कर आने की शिकायत लेकर नए मरीज कतार में लगे रहे। एक बजे तक नए मरीजों को ही देखा जा रहा था। इससे पुराने मरीजों में नाराजगी भी दिखी।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दिया निर्देश, इस तारीख तक हर हाल में दुरुस्त कराएं क्षतिग्रस्त सड़कें

डेस्क : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में राजधानी की विभिन्न परियोजनाओं से क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मत के लिए बैठक हुई। इसमें पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बुडको के अधिकारी मौजूद रहे।

संयुक्त बैठक में मंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों और एजेंसियों की परियोजनाओं के चलते राजधानी में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई, जिन्हें पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। इसकी मरम्मत 30 मई तक हर हाल में पूरा करें। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि खुदाई के बाद छोड़ी गई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में किसी प्रकार का विलम्बर क्षम्य नहीं है। उन्होंने सभी एजेंसियों को खुले मैनहोल को ढंकने के साथ ही गड्ढों को भी अविलम्बव भरने को कहा। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग की सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत योग्य सभी सड़कों को 25 मई तक पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। ताकि पथ निर्माण विभाग द्वारा 5 जून तक इन सड़कों की मरम्मति का कार्य भी पूर्ण किया जा सके।

श्री नवीन द्वारा मानसून के दौरान सड़कों की स्थिरता और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किया कि 30 मई के बाद ऐसा कोई भी नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जाए, जिसमें सड़कों की खुदाई या क्षति हो। नई राजधानी पथ प्रमंडल में अब तक 12.787 किमी सड़क की मरम्मत पूरी कर ली गई है। पटना पश्चिम पथ प्रमंडल में 2.705 किमी में 1.755 किमी पर कार्य पूर्ण है। बैठक में नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, बी कार्तिकेय धनजी, बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर व अन्य थे।

30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के साथ देंगे कई सौगात

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार आएंगे और राज्य को कई सौगात देंगे। इस दौरान वह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास उनके हाथों होगा। वहीं, रोहतास जिले के बिक्रमगंज में वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री पटना-सासाराम फोर लेन सड़क, वाराणसी-रांची सिक्स लेन एक्सप्रेस वे और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं, नवीगनर में थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री का बिहार की धरती पर 30 मई को विशेष तौर पर स्वागत किया जाएगा। पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों का सफाया करने का काम प्रधानमंत्री और भारत की सेना ने किया है। भारत का सम्मान बढ़ाने और बहनों की सिंदूर की रक्षा करने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मीडिया के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी आ हे हैं तो वो सिर्फ विकास की बात करते हैं। उनका साफ संदेश है कि बिहार के अधूरे सपनों को पूरा करना ही डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है।

प्रचंड गर्मी से अभी नही मिलेगी निजात, प्रदेश के इन जिलों मे मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट

डेस्क : बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज भगवान के तल्ख तेवर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। तेज धूप और उमश भरी गर्मी से इंसान तो इंसान पशु-पक्षी तक बेहाल है। वहीं प्रदेशवासियों को आज गुरुवार को भी गर्मी सताएगी। वहीं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट आने का भी पूर्वानुमान है। लेकिन तापमान गिरने के बावजू आर्द्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक का एहसास होगा। बुधवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे गर्म शहर 43.2 डिग्री के साथ रोहतास का डेहरी रहा। आर्द्रता की मात्रा 95 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक का एहसास होने से बेचैनी वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।

12 शहरों का पारा रहा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 12 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। डेहरी का 43.2, बक्सर का 42.7, गया का 42.6, शेखपुरा का 41.9, औरंगाबाद का 41.7, आरा 41.6, अरवल का 41.2, बांका का 41.1, पटना का 40.9, विक्रमगंज का 40.8 गोपालगंज व जीरादेई का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

पटना टैफिक एसपी ने यातायात पुलिसकर्मियों को बीच वितरित किया सोल्डर लाइट, सड़क हादसे के शिकार होने से बचेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

डेस्क : राजधानी पटना में यातायात को सुचारु रुप से चलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस तत्परता से सड़कों पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते नजर आते है। वहीं यातायात नियमों का पालन कराने और वाहनों की जांच के क्रम में कई बार ये सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है। खासकर शाम के वक्त कम रौशनी में वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान कई हादसे हुए है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी हादसे का शिकार होने से बच पाएंगे।

दुर्घटना से बचाव को लेकर पटना यातायात में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए shoulder light का वितरण पटना यातायात पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को किया है। जिससे शाम में कम रौशनी में यातायात की कमान संभालने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सड़को पर यातायात नियमित करने और वाहनों की जांच के क्रम में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि यातायात को संभालने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सेहत के साथ साथ उनके जीवन की सुरक्षा भी एक अहम जिम्मेवारी है जिसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के बीच shoulder light को दिया गया है। जिससे अंधेरे में इनकी शोल्डर लाइट ब्लिंकिंग से अन्य वाहन चालकों को यातायात पुलिस की स्थिति का पता चल सके और चालक अपने वाहनों को कंट्रोल कर रोक दे।

उन्होंने बताया कि पटना यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई जाती है। दिन के उजाले में आसानी से इनकी गतिविधि दिख जाती है बनिस्पत रात के वक्त ऐसे में पटना यातायात पुलिस अधीक्षक ने पटनावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस सोल्डर लाइट को रात में देखकर वाहनों को चलाएं। पटना यातायात पुलिस आपकी हिफाजत और सुगम व्यवस्था के लिए सड़को पर रात दिन तैनात रहते है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा एलान, इसबार मॉनसून में नहीं बंद होगा बालू घाट

डेस्क : बिहार में मानसून के दौरान हर साल 15 जून बालू घाटों में खनन पर रोक लगा दिया जाता है। लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा। यह एलान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया है। आज बुधवार को खनन विभाग को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हर साल 15 जून से मानसून के चलते बालू घाट बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने समय पर विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए पहले से भंडारण की व्यवस्था की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की परियोजनाएं बाधित न हों, इसके लिए 15 जून के बाद भी 180 बालू घाटों से बालू की आपूर्ति जारी रहेगी। इनमें 18 घाट सफेद बालू के हैं। शेड्यूल रेट पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि समय पर निर्माण कार्य हो सके।

विजय सिन्हा ने बताया कि जिन विभागों को बालू की आवश्यकता होगी, उन्हें खनन पट्टा भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया है। अब तक 3569 करोड़ रुपये का राजस्व खनन विभाग को मिला है। उन्होंने बताया कि 37 बालू घाटों को सरेंडर किया गया था, जिनमें से 29 की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है और 14 घाटों की नीलामी हो चुकी है। इसके अलावा, पिला बालू के 457 घाटों में से फिलहाल 161 घाट चालू हैं।

उन्होंने बताया कि जो घाट सरेंडर किए गए हैं, उनकी अग्रिम संपत्ति जब्त की जाएगी और संबंधित लोगों पर अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को चेताया कि बालू, पत्थर और मिट्टी को लेकर कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटे। उन्होंने दावा किया कि खनन विभाग इन सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्षम है।