एंटी नक्सल ऑपरेशन पर सियासत : पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर उपमुख्यमंत्री साव ने साधा निशाना, कहा- भ्रम और भय पैदा करने का ले रखा है ठेका

रायपुर-  छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले बड़े एंटी नक्सली ऑपरेशन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर 8 सवाल दागे. इसके बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने भय और भ्रम पैदा करने का ठेका ले रखा है”. 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने भय और भ्रम पैदा करने का ठेका ले रखा है. यह लगातार यही काम करते हैं. डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है. लेकिन ये (कांग्रेसी) भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. 

पीएम को ध्यानवाद देने निकाली जा रही तिरंगा यात्रा : उपमुख्यमंत्री साव

भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया है, और इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.

एक ही परिवार के 4 लोगों के घर पर मिले शव, पत्नी और बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या करने की आशंका…

महासमुंद- छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज एक ही परिवार के 4 लोगों के एक साथ शव मिले हैं. मृतकों में पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के अपने मकान नं. 05 में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फंदे पर लटकता मिला, जबिक उसकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटे कियांश पटेल (04 वर्ष) के शव फर्श पर पड़े मिले हैं. सूचना मिलने पर SP समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा मे प्यून ( भृत्य ) के पद पर कार्रयरत था. आज जब उनकी लाश मिली तो घर घर अंदर से बंद था. आशंका है कि बसंत पटेल ने अपने परिवार को जहर देकर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. 

फिलहाल बागबाहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में है. इसके साथ ही सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है.

खरोरा सड़क हादसे के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, अवैध रूप से सवारियां ढोने वाले वाहनों पर की कार्रवाई

बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के खरोरा में हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. निजी उपयोग के वाहनों में अवैध रूप से सवारी ढोने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने बलरामपुर जिले के धनवार चेक पोस्ट पर कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गिरवानी मार्ग पर एक अवैध सवारी वाहन को पकड़ा है.

परिवहन विभाग के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी वाहनों को अवैध रूप से कमर्शियल उपयोग में लाया जा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे दिन चलेगा और ऐसे अवैध वाहनों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दोबारा न हों खरोरा जैसी घटनाएं… सडकों पर उतरे अधिकारी  

इस कार्रवाई के तहत एक वाहन को जब्त कर रघुनाथनगर थाने को सुपुर्द किया गया है. विभाग का स्पष्ट कहना है कि खरोरा जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ऐसे वाहनों पर लगातार नजर रखी जाएगी.

ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत से घुसे 2 नकाबपोश युवक, दुकान संचालक की बेटी को मारी गोली, पिता पर भी किया हमला

धमतरी-  छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत से घुसे. इस दौरान बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोली चलाई, जिससे बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया की बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गई. वहीं भंवरलाल पर भी बदमाशों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सूरज सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में एसपी सूरज सिंह ने बताया, यह घटना 8:40 बजे की है. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नियत से दो नकाबपोश बदमाश घुसे थे. बदमाशों ने पहले दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया के सिर पर बट से मारा. इसके बाद बीच बचाव करने आई उनकी बेटी नेहा बरड़िया पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी है. घायल हालत में बेटी ने दुकान के गेट को बंद की. उसके बाद नकाबपोश बदमाश वहां से भाग गए. एसपी ने बताया, सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिखे हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हाईकोर्ट जज और सफेमा कोर्ट मुंबई के अफसर को जेल में बंद सुच्चा ने भेजा धमकी भरा लेटर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिलासपुर- बिलासपुर हाईकोर्ट के जज और मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट के अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। एनडीपीएस केस में जेल में बंद आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से पत्र भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पीएचक्यू के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गांजा व अन्य मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी संजीव कुमार छाबडा (सुच्चा सिंह) द्वारा सफेमा कोर्ट मुम्बई के एक अफसर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। इस धमकी भरे पत्र में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज का नाम भी लिखा हुआ है। धमकी भरे पत्र के संबंध में पीएचक्यू से बिलासपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजधानी में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, रिश्तेदार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिश्ते को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक 8 साल की मासूम के साथ उसके 40 वर्षीय रिश्तेदार ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने माता-पिता के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद आरोपी रिश्तेदार ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना के बाद बच्ची ने रोते हुए अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

कबीर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल बना दिया है.

डीएमएफ घोटाला : चार पूर्व CEO 19 मई तक रिमांड पर, निलंबित IAS रानू साहू समेत पांच की भी बढ़ी न्यायिक रिमांड

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले की जांच में तेजी आ गई है. कोरबा जिले के चार पूर्व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 19 मई तक रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी.

रिमांड पर लिए गए अधिकारियों में तत्कालीन डीएमएफटी नोडल अधिकारी भरोसाराम ठाकुर, सीईओ भूनेश्वर सिंह राज, राधेश्याम मिर्झा और वीरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं. अदालत में पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर दस्तावेज और सबूत जुटाने के लिए और समय की आवश्यकता है. अदालत ने इस पर सहमति जताते हुए रिमांड अवधि 19 मई तक बढ़ा दी है.

रानू साहू समेत पांच की न्यायिक रिमांड बढ़ी

इस बीच घोटाले में पहले से जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी की न्यायिक हिरासत भी 27 मई तक बढ़ा दी गई है. अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि रिमांड पर लिए गए अधिकारियों से चल रही पूछताछ को ध्यान में रखते हुए अन्य आरोपियों की हिरासत बढ़ाना जरूरी है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

गौरतलब है कि डीएमएफ घोटाले में अब तक 90.48 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हो चुका है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी समानांतर जांच कर रही है. रिमांड पर लिए गए अधिकारियों से जारी पूछताछ जारी है. इस बहुचर्चित घोटाले के कई अहम राज खोल सकती है.

छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा नया विधानसभा भवन : CM साय और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर- नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण तीव्र गति से जारी है। अब तक 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और इसे सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा। इसकी भव्यता और कार्यक्षमता नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों को तीन प्रमुख विंगों में विभाजित किया गया है—विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल परिसर। इनमें दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, सभागृह कक्ष, पुस्तकालय, विद्युतीकरण, वातानुकूलन, डामरीकरण, उद्यानिकी, जल एवं विद्युत आपूर्ति, आंतरिक साज-सज्जा और फिक्स्ड फर्नीचर का कार्य तीव्र गति से जारी है।

हर विभाग की जिम्मेदारी तय: समन्वय से बनेगा आदर्श परिसर

बैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण का समावेश: फायर फाइटिंग से लेकर सोलर पैनल तक

विधानसभा परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो प्रणाली, 300 किलोवॉट सोलर पैनल और 500 सीटर ऑडिटोरियम की स्थापना की जा रही है, जिससे यह परिसर पर्यावरणीय दृष्टि से भी आदर्श उदाहरण बने।

संस्कृति का संगम: छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर आधारित संग्रहालय भी होगा शामिल

संस्कृति विभाग द्वारा परिसर में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक-संस्कृति को समर्पित संग्रहालय का निर्माण भी किया जाएगा, जो राज्य की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर को प्रदर्शित करेगा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द, मुकेश बंसल, डॉ. बसवराजू एस, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पूर्णकालिक DGP : यूपीएससी में सलेक्शन कमेटी की हुई बैठक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन हुए शामिल, CM साय लगाएंगे अंतिम मुहर…

रायपुर- छत्तीसगढ़ को जल्द पूर्णकालिक डीजीपी मिलने वाला है. इसके लिए यूपीएससी में आज सलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन शामिल हुए. प्रभारी डीजीपी अरुणदेव खुद भी दावेदार हैं, इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

डीजीपी के लिए चार आईपीएस अधिकारियों का नाम भेजा गया है, जिसमें सीनियरिटी के हिसाब से पवनदेव, अरुणदेव गौतम, जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं. इनमें से ही कोई एक पूर्णकालिक डीजीपी बनेगा. यूपीएससी सलेक्शन कमेटी तीन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेगा. वहां से फिर पेनल छत्तीसगढ़ सरकार को आएगा. इन तीन नामों के पेनल में से किसी एक नाम पर मुख्यमंत्री मुहर लगाएंगे.

पहले मुख्यमंत्री सीधे करते थे डीजीपी की नियुक्ति

पहले मुख्यमंत्री सीधे डीजीपी की नियुक्ति करते थे. एएन उपध्याय की नियुक्ति तक यूपीएससी को नाम भेजने वाला नियम नहीं था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइन आया कि डीजीपी की नियुक्ति कम से कम दो साल के लिए होगी. नियुक्ति के बाद अगर छह महीने भी रिटायरमेंट में समय बचा हो तो भी नियुक्ति के बाद उन्हें दो साल का अवसर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अशोक जुनेजा को इसका लाभ मिला.

राहुल गांधी का पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र : प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम ! नई हलचल के जानिए क्या है मायने

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा से लेकर निकाय चुनाव तक हार मिलने के कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने को लेकर सियासत जारी रही है. समय से पहले दीपक बैज को पद से हटाने की चर्चा पूरे प्रदेश में चली. कांग्रेस के बड़े-बड़े चेहरों ने खुलकर दिल्ली तक प्रदेश की कमान संभालने की दावेदारी की. इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता भी शामिल रहे. लेकिन इस चर्चा और दावेदारियों के बीच दीपक बैज संगठन स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों और कार्यक्रमों को अंजाम देते रहे. उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा, इंद्रावती नदी के संरक्षण, प्रदेश में बढ़ते अपराध और जवानों का हौसला अफज़ाई करने छत्तीसगढ़ में समय-समय पर यात्राएं निकालीं. ये यात्राएं प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी चर्चा का विषय रहीं. वहीं इन तमाम अटकलों के बीच राहुल गांधी के एक पत्र ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है.

राहुल गांधी ने पीसीसी चीफ बैज को लिखा पत्र

लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने बैज और उनकी यात्रा की तारीफ़ की है.

पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है “मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा निकालने की सराहना करता हूं. हमें न्याय के लिए लड़ना जारी रखना चाहिए और लोगों तक उम्मीद का संदेश पहुंचाना चाहिए.”

राहुल गांधी के पत्र का क्या है मायने

दीपक बैज को राहुल गांधी के लिखे पत्र के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. राहुल गांधी का यह पत्र दीपक बैज के शेष कार्यकाल के लिए हरी झंडी की तरह लोगों को नज़र आने लगा है. यह पत्र गांधी परिवार से बैज के संबंध पर भी काफ़ी कुछ दर्शाता है. अब ये मायने निकाले जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकाल से पहले परिवर्तन की संभावनाएं अब लगभग समाप्त हो चुकी हैं.