पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के लाल शहीद, बीएसएप में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात

डेस्क : जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद हो गए। वह सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।

सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज सीमा पार से गोलाबारी के दौरान उनके साथ सात जवान भी जख्मी हुए थे, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान इम्तेयाज ने अंतिम सांस ली। इम्तेयाज बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए।

उनके पुत्र इमरान ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू में रविवार को श्रद्धांजलि के बाद उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।

मौसम का हाल : भीषण गर्मी की चपेट में पूरा बिहार, प्रदेश के इन जिलों में आज लू चलने का अलर्ट

डेस्क : राज्य के 9 जिले रविवार को लू की चपेट में रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण पूरे प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी। शनिवार को पटना सहित नौ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। इस कारण भीषण गर्मी का एहसास हुआ।

पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। लेकिन सूरज की तल्खी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। शनिवार को सुबह से ही सूरज की तल्खी के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे।

मौसम विभाग के अनुसार गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, जमुई और बांका जिले में रविवार को लू चल सकती है। शनिवार को गोपालगंज का अधिकतम तापमान 42.1, पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर का 42, पटना का 41.5, बक्सर का 41.4, गया व रोहतास के डेहरी का 41, बांका व शेखपुरा का 40.6, औरंगाबाद का 40.5, भागलपुर का 40.1, आरा, मोतिहारी, सुपौल और दरभंगा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा भी राज्यभर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। औरंगाबाद में 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

केस मे मदद करने के नाम पर दरोगा ले रहा था घूस, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

डेस्क : बिहार मे आए दिन पुलिसकर्मियों द्वारा घूस लेने और उनके गिरफ्तार होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है। जहां एक दरोगा को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है।

जिले के महुआ थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास से सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम ने दामोदर सिंह से केस नंबर 409/25 दर्ज कांड में परिवादी दामोदर सिंह से ₹5000 रिश्वत ले रहे थे। तभी जाल बिछाए बैठे विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया।

मेघनाथ राम ने परिवादी से केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर थाना से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर छतवारा चौक के पास परिवादी को बुलाया था। और वही उसे रुपया ले रहा था। हालांकि इस संबंध में दामोदर सिंह के द्वारा विजलेंस की टीम को पहले ही शिकायत की गई थी। दामोदर सिंह रिश्वत देने में आनाकानी कर रहे थे। जिसको लेकर सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम के द्वारा केस में मदद नहीं की जा रही थी। इसी को लेकर परिवादी दामोदर सिंह ने पटना विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी।

इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि 409 /25 महुआ थाना में दर्ज कांड में केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान सब इंपेक्टर मेघनाथ राम ने परिवादी दामोदर सिंह से थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास 5 हजार रुपए ले रहे थे। तभी पकड़ा गया है, परिवादी दामोदर सिंह ने पहले ही निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई थी।

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 8 ट्रांसजेंडर समेत इतने हजार अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी हुआ. जिसमें 21,391 पदों पर चयन हुआ है. इसमें 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. 

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 21391 पदों पर बहाली निकला गया था जिसमें 17,87,720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण क्या इनमें से 11,95101 अभी वेतन लिखित परीक्षा भाग लिया. टेस्ट परीक्षा के लिए 1,7,79 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था.

इसमें 86539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुए. जिसमें 53,960 पुरुष 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेधा अनुसार विज्ञप्ति व्यक्तियों के अनुसार 21391 के विरुद्ध 21391 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें से बिहार पुलिस के लिए 19,958 बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए 1433 अभ्यर्थी का चयन किया गया है.  

चयनित 21,391अभ्यर्थियों में से 10, 205 पुरुष और 11,178 महिला एवं 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. जनहित अभ्यर्थियों में 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृह रक्षक एवं 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है.

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, मृत व्यक्ति को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक मृत व्यक्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामला जमुई जिले की है।

दरअसल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार सिंह का निधन 2021 में ही हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने उन्हें 2024 में नोटिस भेजकर पूछा कि उन्होंने विभागीय समीक्षा के दौरान उपस्थित होकर जवाब क्यों नहीं दिया। इस ग़लती के सामने आने के बाद विभाग की काफी आलोचना हो रही है।

स्वर्गीय शिक्षक के बेटे ने बताया कि यह उनके परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण था। उन्होंने कहा कि जब एक मृत व्यक्ति को जीवित मानकर नोटिस भेजा जाता है, तो यह न केवल प्रशासन की विफलता है, बल्कि संवेदनहीनता भी दर्शाता है।

इधर शिक्षा विभाग ने इसे एक तकनीकी गलती बताया है और मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है। बिहार जैसे राज्य में जहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात की जाती है, वहाँ ऐसी घटनाएं व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करती हैं।

आतंकवाद के खिलाफ जंग : बिहार सरकार सतर्क, सभी सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी के लिए जारी किया यह निर्देश

डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुपौल, अररिया और किशनगंज के उन इलाकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जो नेपाल की सीमा से लगते हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है।

राज्य सरकार के सभी कर्मी एवं पुलिस कर्मी को अपने पदस्थापन स्थल पर तैनात रहेंगे। उनके लिए सामान्य अवकाश की मंजूरी नहीं दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी असैनिक (सिविल) एवं पुलिस सेवा के कर्मियों की छुट्टी को लेकर ये निर्देश दिया है।

गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिला पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहना आवश्यक है। विभाग के अनुसार सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया अवकाश मंजूर नहीं किया जाए और उन्हें अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जाए। विभाग के अनुसार, अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाए।

महाराणा प्रताप की जयंती आज, सीएम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

डेस्क : महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को राजकीय जयंती समारोह का आयोजन फ्रेजर रोड स्थित महान शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल परिसर में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय सिंह विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक अशोक सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी महान शूरवीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही सलाहकार समिति के शिव शंकर निषाद, अमर सिंह, पंकज पटेल, डॉ अनिल अनल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रपति ने मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कथित तौर पर ‘रेलवे में नौकरी’ के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सीआरपीसी की धारा 197(1) और बीएनएसएस, 2023 की धारा 218 के तहत मंजूरी दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले की जांच की है और पिछले साल अगस्त में तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पीएमएलए के तहत धनशोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया था। 

इस मामले में पहले ही राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है। असल में जॉब के बदले जमीन के मामले में लालू प्रसाद का पूरा परिवार फंसा हुआ है।

भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के बाद देश के कई हवाई अड्डे बंद, पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा इसका असर

डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के बाद देश के कई हवाई अड्डों को बंद किया गया है। इसका असर पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले विमानों और यात्रियों की संख्या पर भी पड़ा है। पिछले दो दिनों में पटना एयरपोर्ट पर दस विमान और लगभग एक हजार यात्री घटे हैं।

छह मई को पटना से आने-जाने वाले विमानों की संख्या कुल 90 थी जो सात मई को घटकर 80 हो गई है। वहीं छह मई को कुल 13519 यात्रियों का आना जाना था जो सात मई को घटकर 12432 हो गया है। ताजा स्थिति के अनुसार आने वाले हफ्ते में विमानों की संख्या में और कमी संभावित है।

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ अफसरों और जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो छुट्टी पर थे उन्हें भी तत्काल ड्यूटी पर बुला लिया गया है। एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिन तक एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा की मॉक ड्रिल हो रही है। हर संभावित खतरे से निबटने की पूरी तैयारी है। डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते को चौकस रखा गया है। एयरपोर्ट पर नाका की संख्या भी बढ़ाई गई है।

सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट परिसर में निर्माण में लगे कामगारों भी का सत्यापन किया जा रहा है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अफसरों की तैनाती भी बढ़ाई गई है। कई असफर व जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है। एटीसी से लेकर रनवे के लिए बिना वरीय अफसरों के किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं है।

आतंकवाद के खिलाफ जंग : बिहार में सुरक्षा सख्त, सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द

डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। बीते गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से देश के कई शहरों पर कायराना हमले के बाद अब हालात बदल चुके है। पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने के बाद भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर जवाबी हमले किये गए है। हालात युद्ध जैसे बन गए है।

इधर आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में बिहार में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते गुरुवार शाम मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में हर संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु पर कड़ी नजर रखने को कहा है। खासकर सीमावर्ती जिलों में तमाम एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद 10 मई को पूर्णिया में राज्य के सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मियों एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों तथा कर्मियों की छट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। सीएम की इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद सामान्य प्रशासन और पुलिस मुख्यालय ने अलग-अलग आदेश जारी कर 8 मई से अगले आदेश तक के लिए छुट्टियां रद्द करने की अधिसूचना भी जारी कर दी। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।

भारत-पाकिस्तान के बीच गहरे तनाव की स्थिति को देखते हुए बिहार से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य की करीब 729 किमी लंबी सीमा नेपाल के साथ लगती है। इसके साथ पश्चिम बंगाल होकर बांग्लादेश की सीमा भी बिहार को छूती है।