भारत अब किसी को छोड़ता नहीं, मांद में घुसकर मारता है : मुख्यमंत्री योगी
![]()
— मुख्यमंत्री ने वितरित किए 494 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में भी की बड़ी घोषणाएं
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर दो टूक कहा-“विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई हमारी संप्रभुता या नागरिकों की सुरक्षा में हस्तक्षेप करता है, तो भारत उसे उसकी मांद में घुसकर मारता है।” उन्होंने इस कार्रवाई को ‘नए भारत की ताकत’ बताया, जिसे अब दुनिया महसूस कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, और राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार व पारदर्शिता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया तेजी से बदल रही है और शिक्षक यदि नवाचार व तकनीक को अपनाएंगे तभी युवा पीढ़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिक पाएगी। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा को उबाऊ नहीं बल्कि प्रेरणादायक बनाएं, और छोटे-छोटे कथानकों के जरिए छात्रों को जोड़ें।
प्रमुख घोषणाएं और उपलब्धियां:
494 सहायक अध्यापक और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र। 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में 4.92 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का शिलान्यास। अटल टिंकरिंग लैब और ICT लैब से लैस स्कूलों को प्रमाण-पत्र वितरण। 2017 के बाद माध्यमिक शिक्षा में नकल और ठेका पद्धति पर पूरी तरह रोक। 8 साल में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां। 56 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा सिर्फ 14 दिनों में निष्पक्ष ढंग से कराना बना मिसाल।
“बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक आया आमूलचूल बदलाव”
सीएम योगी ने कहा कि पहले शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार और ढुलमुल नीति का शिकार था। लेकिन आज तकनीकी नवाचार, पारदर्शी चयन और कड़े अनुशासन के चलते यूपी की स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद का ऑपरेशन कायाकल्प और माध्यमिक शिक्षा की ICT लैब्स अब नीति आयोग के लिए केस स्टडी बन चुके हैं।
* खेलों को मिलेगा बढ़ावा
सीएम ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम जैसी पहल से छात्रों को शारीरिक विकास और नेतृत्व के गुण भी प्राप्त होंगे। अटल टिंकरिंग लैब और स्मार्ट क्लासेस से छात्रों को भविष्य की तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कार्यवाहक मुख्य सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजी शिक्षा कंचन वर्मा भी मौजूद रहीं।
May 09 2025, 14:51