कन्नौज में हुई मॉकड्रिल, डीएम बोले घबराएं नहीं, कभी भी कोई स्थिति पैदा होती है तो हम नागरिकों की सुरक्षा कर सके

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस लाइन कन्नौज में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन को आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की उपस्थिति में पुलिस लाइन, कन्नौज में आम नागरिकों की सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने हेतु वार टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

ड्रिल के दौरान आगजनी की कृत्रिम स्थिति निर्मित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन दल, NCC के जवान, SPO, फायर सर्विस, जनपद पुलिस बल एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा हाई राइज़ बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही का अभ्यास किया गया । इस दौरान आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई तथा जागरूक किया गया।

आपको बताते चलें कि आपदा से निपटने की तैयारियों एवं सुरक्षा की जांच हेतु आज 07 मई 2025 को रात्रि 08:00 बजे से 08:15 बजे तक पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया जिसमे मॉक ड्रिल के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करके किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई। बताया गया कि यह अभ्यास केवल सुरक्षा के दृष्टिगत है। अभ्यास के दौरान किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) के दौरान जनसामान्य से यह अपेक्षा है कि अभ्यास के दौरान तत्काल सभी प्रकार के विद्युत स्त्रोत जैसे घर की लाइट, इनवर्टर, जनरेटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दे, जिससे कि पूर्ण अंधकार सुनिश्चित हो सके। इस दौरान आमजन को सड़क पर चलते समय अपने वाहन को तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दे तथा घर में रहते हुए सभी प्रकार की रोशनी बंद रखे।

डीएम बोले सावधान रहने की है आवश्यकता

इस दौरान कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हम लोगों ने आज माॅकड्रिल किया है। इसके बारे में कप्तान साहब ने पहले ही बता दिया है। एक दूसरी चीज जो बड़ी महत्वपूर्ण है बताना चाहूंगा कि कन्नौज जनपद का जो मुख्यालय है वहाॅं और तिर्वा में अभी रात को 8 बजे से और 8ः15 के बीच ब्लैक आउट होगा, जिसमें नागरिकों को परेशान होनी की आवश्यकता नही है। सावधान रहने की आवश्यकता है। इसी तरह छिबरामऊ में जो हमने प्लान किया है, वहां पर शाम को 7:45 बजे के बीच ब्लेक आउट होगा, वहां के नागरिक और व्यापार मंडल के सभी लोग जागरूक रहेंगे। किसी प्रकार के लाइट इत्यादि का प्रयोग नही करेंगे। घबराने की किसी प्रकार की आवश्यकता नही है, न ही कोई बाजार बंद है, लेकिन ब्लैक आउट के समय में किसी भी प्रकार की रोशनी नही करनी है, ताकि कभी भी कोई स्थिति पैदा होती है तो हम नागरिकों की सुरक्षा कर सके और नागरिक सहयोग दे करके वह स्वयं सुरक्षित रह सके।

डीएम ने बताया ब्लैकआउट का उद्देश्य

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि ब्लैक आउट का उद्देश्य है नागरिकों को जागरूक करना। उसके बारे में बताना ताकि वह घबराएं नही। कभी चिंता न करें और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रहें। राहगीरों के बारे में बताया गया कि कोई गाड़ी से चल रहा है या मोटर साइकिल से चल रहा है। तो उनको लाइट बंद करके जहां पर हैं वहीं पर खड़े हो जाएं । और मुझे लगता है कि सभी लोगों को इस तरह की जानकारी है, रूक जाऐंगे। किसी प्रकार के घबराने की आवश्यकता नही है। इतना हम लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है।

खड़ी क्रेन से टकराई ईको कार, 10 बाराती हुए घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेजरफ्तार ईको कार में सवार लोग शादी समारोह में सामिल होकर हरदोई से फर्रूखाबाद के ताजपुर जा रहे थे तभी कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेहरू कालेज के पास खड़ी एक क्रेन से टकरा गई। ईको कार की रफ्तार अधिक होने के कारण जोरदार टक्कर हुई जिसमें ईको कार सवार 10 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। क्रेन में टक्कर लगने से गाड़ी का गेट दब गया और सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फस गए। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को गाड़ी को काटकर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

नहीं पहुंची मौके पर एम्बुलेंस

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को पहुंचाने के लिए कई बार एम्बुलेंस को फोन किया परन्तु मौके पर इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस नही पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहगीरों की मदद से टैम्पों अस्पताल पहुंचाया और गंभीर घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन जब वह मौके पर नही पहुंची तो घायलों को पुलिस की गाड़ी और टैम्पों से अस्पताल भेजा गया

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शी

राहगीर श्याम जी ने हादसा देखा तो बताया कि नेहरू के कालेज के सामने एक्सीडेंट हुआ है। स्पीड में गाड़ी आ रही थी जो क्रेन में घुस गई। 10 लोग करीब घायल है। अपनी साइड पर ही थी लेकिन स्पीड अधिक होने के कारण झपकी लग गई कि जानें क्या हुआ। एक लड़के को छोड़कर सभी के चोटें आई हैं किसी का हांथ टूटा तो किसी को पैर, सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे हुए थे। सभी को गाड़ी को तोड़-तोड़कर निकाला गया। मौके पर एम्बुलेंस समय से नही पहुंची जिससे घायलों को टैम्पों से भेजा गया और पुलिस की गाड़ी से भी घायल पहुंचाए गए अस्पताल।

कन्नौज : दुष्कर्म कर महिला की हत्या‚ अभियुक्त गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में रविवार को एक महिला का अर्धनग्न अवस्था शव मिला था‚ दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दूर के रिश्ते में इसका भतीजा ही लगता था‚ जो महिला के साथ खेत में पानी लगाने गया था‚ जिसने शराब के नशे में पहले महिला का बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने खेत से ही महिला की साड़ी और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बताते चलें कि रविवार को ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज के पास मक्का के खेत में एक सुशीला नाम की महिला के शव का पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना पर तत्काल पीआरवी व थाना गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव मृतिका सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय रामरतन उम्र करीब 40 वर्ष जाति जाटव निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का है। पुलिस ने बताया कि मृतका शनिवार शाम करीब 6 बजे मक्का के खेत में खाद डालने व पानी लगाने गयी थी जो वापस घर नहीं पहुंची थी। मृतिका उपरोक्त के शरीर व चेहरे पर चोटों के निशान हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। 

शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर पर आयी चोटें व स्ट्रांगुलेशन (गला घोटना) अंकित है। इस घटना के संबंध में 4 मई रविवार को मृतिका की भाभी नन्हीं देवी पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद ने थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 234/2025 धारा 103(1)/70(1) BNS बनाम अभियुक्तगण 1. वीरपाल पुत्र नारायण निवासी ग्राम मढिया थाना गुरसहायगंज 2. अमरपाल करीब 28 वर्ष पुत्र रामशरन दोहरे निवासी ग्राम मढिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज जाति दोहरे के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। जिसकी विवेचना के क्रम में साक्ष्य़ के आधार पर पुलिस ने आज सोमवार को घटना में संलिप्त अभियुक्त अमरपाल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त निकला मृतका का भतीजा 

गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल उर्फ ललुआ उर्फ भैरव उर्फ अनुज पुत्र रामशरन दोहरे निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष मृतिका सुशीला का पारिवारिक भतीजा लगता है। मृतका सुशीला के पति की करीब 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के कारण समय–समय पर वह मृतिका के खेत व अन्य घरेलू कामों में हाथ भी बटाता था। शनिवार को वह मृतिका के साथ मक्का के खेत में खाद डलवाने व सिचांई में सहयोग करने के लिए भी गया था। शराब का नशा अधिक होने के कारण उसने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर मृतिका सुशीला के विरोध करने पर उसने मृतका सुशीला का गला दबाकर व चोटें पहुचाकर हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल उपरोक्त की निशांदेही से मृतिका का मोबाइल व साड़ी बरामद कर ली है।

कन्नौज में अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

यूपी। के कन्नौज जिले में मक्का के खेत में एक महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया एसपी ने हत्या की बात कहते हुए हत्या के कारणों की जांच करने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज की रहने वाली 40 वर्षीय महिला सुशीला पत्नी स्वर्गीय रामसरन का शव गांव के ही रहने वाले रामविला के मक्का के खेत में मिला पड़ा। इस बात की सूचना रामविलास ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। मौके पर फोंरेंसिक टीम व डाॅग स्कार्ट टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। जिसके बाद महिला के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए। जिससे पुलिस ने हत्या की बात कहते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतका अपने घर बच्चों को छोड़कर खेत पर गई थी पानी लगाने

मृतक महिला के तीन बच्चे है, पति पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका अपने बच्चों को घर छोड़कर खेत में खाद्य डालने व पानी लगाने अकेली ही गई थी। महिला को अकेला पाकर अज्ञात लोगों ने उसके साथ गलत काम करके उसको मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पुत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि माॅं ने कहा था कि मै खाद्य फैलाने और पानी लगाने जा रही हॅूं और तुम घर पर रहना और भाई बहन का ध्यान रखना। मृतका की पुत्री ने अमरपाल और ट्यूबवेल वाले दो लोगों के नाम इस मामले से जोड़े है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।

एसपी ने दी यह जानकारी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के मक्का के खेत एक 40 वर्षीय महिला की डेडबाॅडी पड़ी है। इस सूचना पर तत्काल गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो मक्के के खेत में एक 40 वर्षीय महिला की डेड मिली है जिसमें शरीर पर और चेहरे पर चोटों के निशान है, फोरेंसिक यूनिट को बुलाया गया है, मौके पर मौजूद है, डाॅग स्कार्ट मौके पर मौजूद है। इसके सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो यह 40 वर्षीय महिला तहसीपुर ठठिया गांव की रहने वाली है और इनके पति की दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और यह कल शाम को 6 बजे मक्का के खेत में खाद्य डालने और पानी लगाने के लिए आई थी उसके बाद यह घर नही पहुंची और आज इनकी डेडबाॅडी उसी मक्का के खेत में मिली है। जिनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है, तहरीर अभी प्राप्त नही है। घर वालों से सम्पर्क कर तहरीर प्राप्त कराई जा रही है और हत्या के कारणों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन कराई जा रही है।

*कन्नौज: ऑनर किलिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा‚ पिता और भाई ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, तीन गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें एक पिता और भाई ने मिलकर अपने ही हाथों से अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। मामले को हादसा दिखाने के लिए पहले बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटकाया और फिर एक साजिश के तहत शव को जंगल में ले जाकर आग लगा दी। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक लड़के से प्यार कर बैठी। प्रेम प्रसंग की बात की जानकारी होने पर बेटी के परिवार वालों ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस से बचने के लिए इस घटना को अपहरण का मामला बनाते हुए स्वयं मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया तो सबको चौंका दिया। 

पूरा मामला कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले महेन्द्र की 17 वर्षीय अंजली का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था‚ इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों ने अंजली को ऐसा करने से रोका‚ लेकिन जब अंजली ने अपने परिवार की बात नहीं मानी तो अंजली के पिता महेन्द्र ने अपने पुत्र संदीप के साथ मिलकर अंजली की सोते समय गला घोटकर हत्या कर दी। इस बात का किसी को पता न चले इसलिए पहले तो अंजली के शव को फांसी पर लटकाया और फिर अपने मिलने वाले अर्पित पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम औसेर थाना ठठिया व अरविन्द पुत्र सुदामा जाटव निवासी ग्राम करसाह थाना ठठिया की मदद से अंजली के शव को ठिकाने लगाने के लिए रात को जंगल ले गए जहां शव को जलाकर फेंक दिया और पुलिस को बेटी के अपहरण की बात कहते हुए एक झूंठा मुकदमा थाना ठठिया में दर्ज कराया। 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को थाना ठठिया में अपहरण का एक मुकदमा महेन्द्र पुत्र विजयी जाटव द्वारा अपनी पुत्री कु0 अंजली उम्र करीब 17 वर्ष के अपहरण के संबंध में बनाम अज्ञात के विरुद्ध थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य के आधार पर महेन्द्र जाटव, अर्पित कुमार, संदीप पुत्र महेन्द्र निवासीगण औसेर थाना ठठिया जिला कन्नौज, अरविन्द कुमार पुत्र सुदामा जाटव व मोनू पुत्र रामरतन निवासीगण करसाह थाना ठठिया जिला कन्नौज का नाम प्रकाश में आया । जिनको साक्ष्य के आधार पर दिनांक 02.05.2025 को 03 अभियुक्तगण 1. महेन्द्र 2. अर्पित 3. अरविन्द को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर अपह्रता / मृतिका कु0 अंजली के जले हुए शव को ग्राम करसाह के जंगल से बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे धारा 191(2)/103(1)/238 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी तथा 137(2) का लोप किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*कन्नौज में पहलगाम की घटना को लेकर राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

यूपी के कन्नौज जिले में पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के मामले में एक मामला गुरसहायगंज थाने में दर्ज काराया गया था । इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बताते चले पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे व पुलिस टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जिले के गुरसहायगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बताते चलें कि 26 अप्रैल को धर्मेन्द्र कौशल पुत्र शम्भूदयाल निवासी शास्त्रीनगर कस्वा कोतवाली गुरसहायगंज कन्नौज के द्वारा थाना गुरसहायगंज पर अभियुक्त द्वारा इलेक्ट्रानिक संसूचना (फेसबुक पोस्ट द्वारा ) पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । । थान गुरसहायगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभयुक्त ने की थी यह पोस्ट

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज उम्र करीब 25 वर्ष ने फेसबुक पर पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट किया था, जिससे भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठते हुए राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के आरोप में थाना गुरसहायगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्ट करने के बाद से अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दविश में लगी थी जिसके बाद उसको पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

कन्नौज मे योगाभ्यास के लिए बनाए गए स्थल, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

कन्नौज ।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला आयुष समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि योग वेलनेंस सेन्टर कन्नौज नगर, रामाश्रम तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चियासर, जलालपुर पनवारा, रामाश्रम, मढ़पुरा, में किए जाने वाले योगाभ्यास में जन-जागरूकता व जन सहभागिता बढ़ाई जाये।

उन्होनें कहा कि जनपद में 5 हर्बल गार्डन संचालित हैं। हर्बल गार्डन का रखरखाव अच्छे से किया जाये। हर्बल गार्डन में मेडिशिनल प्लांट लगे होने चाहिए। कहा कि एलौपैथ के आने से जड़ी-बूटियां विलुप्त होती जा रहीं हैं। हमें समाज में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना हैं। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खड़नी एवं सराय प्रयाग किराये के भवन में संचालित हैं।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नवनिर्माण भवन हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाये। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए रामऔतार, क्षेत्रीय युनानी एंव आयुर्वेदिक चिकित्सक डा सर्वेश कुमार सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

जिले में दिव्यांगो की शिक्षा के लिए विद्यालय हुआ शुरु

कन्नौज जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों की शिक्षा हेतु राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निर्माण ग्राम सरांय सुन्दर छिबरामऊ, जनपद कन्नौज में कराया गया है। उक्त विद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र 2025 में कक्षा 6 से कक्षा-8 तक की विज्ञान एवं कला वर्ग की कक्षाएं संचालित की जा रही है। जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ सामान्य बच्चों को भी शिक्षा प्रदान की जायेगी। विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं प्रवेश के संबन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेशचन्द्र दुबे से व्यक्तिगत अथवा उनके दूरभाष नम्बर-9450490575 पर संपर्क कर सकते हैं।

*कन्नौज में गेहूं खरीद को लेकर बनाए गए 40 क्रय केन्द्र, बैठक करते हुए डीएम ने दिए निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गेहूं खरीद से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि गेंहू खरीद हेतु 40 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में गेहूं खरीद हेतु जनपद का 15 हजार मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित हैं, जिसके सापेक्ष 1566.43 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई है, गेंहू खरीद में तेजी लायें।

डीएम आशुतोष अग्निहोत्री ने विपणन शाखा, पी0सी0एफ0, भारतीय खाद्य निगम एवं मंडी परिषद को निर्देश दिये कि केन्द्रों में गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए। प्रतिदिन गेंहू खरीद की प्रगति फीड बैक भी उपलब्ध करायें। कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी किसानों से समन्वय स्थापित कर गेहूं खरीद अधिक से अधिक करायें। डीएम आशुतोष अग्निहोत्री ने निर्देश दिये कि सभी क्रय केंद्र नियमित रूप से निर्धारित समय से खुले और केंद्र प्रभारी केंद्र पर उपस्थित रहें।

क्रय केंद्रों पर किसानों के पेयजल हेतु ठंडा पानी, शेड, बैठने-उठने की व्यवस्था आदि पर भी पूरा ध्यान रखा जाए, किसानों को गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। ससमय गेंहू का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*कन्नौज बंधक बनाकर लूटने बाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक ऐसे लूटेरे गैंग का खुलासा किया है जिसमे एक महिला साहित शातिर लूटेरे लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते है। पुलिस ने 25 दिन पहले कार वाशिंग दुकान में घुसकर लूट की घटना का खुलासा किया। जिसमे एक दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों कीमत का माल लूट लिया गया था, घटना में संलिप्त एक महिला साहित तीनो बदमाशो को पुलिस ने छिबरामऊ के अतिराजपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि छिबरामऊ पुलिस टीम एवं एस०ओ०जी० व सर्विलांस टीम की मदद से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन, आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को लूटे गये माल व नगदी बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

लूट की घटना को दिया था पुलिस

आपको बताते चले कि 4 अप्रैल को वादी श्यामसुन्दर दुबे पुत्र स्वर्गीय सतीश प्रसाद दुबे निवासी नई बस्ती गंगेश्वरनाथ मन्दिर विशुनगढ रोड थाना छिबरामऊ कन्नौज को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करना, दुकान से सामान लूटकर ले जाना के संबंध में थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 115(2)/309(6)/351(2) BNS बनाम अज्ञात तीन व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज मंगलवार को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिराजपुर मोड़ के पास पुलिया पर थाना छिबरामऊ कन्नौज के पास से अभियुक्तगण राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन, आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित महिला अभियुक्त रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 210/2025 धारा से सम्बन्धित माल 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ व 7000/- रूपये नगद एवं अभियुक्त राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया एवं अभियुक्तगणों के माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS वृद्धि की गयी एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 अप्रैल की रात्रि को आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज एवं चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज ने एक साथ मिलकर जीटी रोड़ के किनारे स्थित दुकान के मालिक के साथ मारपीट कर बांधकर उसी की गाड़ी में डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशो ने अपने साथियों के साथ दुकान से 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ साहित 7000/- रूपये नगद लूट की थी जिसको आज बरामद किया गया है।

तीन गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इस मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज पुलिस को चकमा देकर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास भी पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त चेतन को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कन्नौज जिला सलाहकार समिति की बैठक मे डीएम ने दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सलाहकार समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सीडी रेसियों बैंको को वित्तीय रूप से स्थिर और सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। सभी बैंकों का सीडी रेसियो सही होना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक सीडी रेसियो में सुधार करें। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं।

इस योजना से 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना हैं। युवा 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत जनपद को 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। समस्त बैंकों को लक्ष्य आवंटन भी कर दिया गया हैं।

उन्होनें निर्देश दिये कि माहवाइज टारगेट निर्धारित कर अपने लक्ष्य को समय से पहले पूरा करें। अगली बैठक में किसी भी बैंक का ऋण वितरण आवेदन शून्य नही होना चाहिए। जिलाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलायी हैं।

इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।