खड़ी क्रेन से टकराई ईको कार, 10 बाराती हुए घायल
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेजरफ्तार ईको कार में सवार लोग शादी समारोह में सामिल होकर हरदोई से फर्रूखाबाद के ताजपुर जा रहे थे तभी कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेहरू कालेज के पास खड़ी एक क्रेन से टकरा गई। ईको कार की रफ्तार अधिक होने के कारण जोरदार टक्कर हुई जिसमें ईको कार सवार 10 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। क्रेन में टक्कर लगने से गाड़ी का गेट दब गया और सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फस गए। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को गाड़ी को काटकर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नहीं पहुंची मौके पर एम्बुलेंस
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को पहुंचाने के लिए कई बार एम्बुलेंस को फोन किया परन्तु मौके पर इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस नही पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहगीरों की मदद से टैम्पों अस्पताल पहुंचाया और गंभीर घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन जब वह मौके पर नही पहुंची तो घायलों को पुलिस की गाड़ी और टैम्पों से अस्पताल भेजा गया
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शी
राहगीर श्याम जी ने हादसा देखा तो बताया कि नेहरू के कालेज के सामने एक्सीडेंट हुआ है। स्पीड में गाड़ी आ रही थी जो क्रेन में घुस गई। 10 लोग करीब घायल है। अपनी साइड पर ही थी लेकिन स्पीड अधिक होने के कारण झपकी लग गई कि जानें क्या हुआ। एक लड़के को छोड़कर सभी के चोटें आई हैं किसी का हांथ टूटा तो किसी को पैर, सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे हुए थे। सभी को गाड़ी को तोड़-तोड़कर निकाला गया। मौके पर एम्बुलेंस समय से नही पहुंची जिससे घायलों को टैम्पों से भेजा गया और पुलिस की गाड़ी से भी घायल पहुंचाए गए अस्पताल।
May 08 2025, 10:06