ऑपरेशन सिंदूर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- ये नया भारत है, आतंक सहने को तैयार नहीं

रायपुर-  पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर से लिया है। इस हमले में 105 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर जवानों की सराहना की और कहा कि भारतीय सेना अब आतंकियों और उनके ठिकानों को उजाड़ने प्रतिबद्ध है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह सीधा संदेश है, यह नया भारत है। नया भारत आतंक सहने को तैयार नहीं है। आतंकियों से निपटने के लिए हमारी सेना पूरी तैयारी है। आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग भी सेना की दो महिला अधिकारियों ने की है, जो यह दर्शाता है कि नए भारत की महिला मजबूत हैं, कमजोर नहीं है। अब अगर पाकिस्तान कोई हरकत करेगा तो भारत उसे सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

एयरस्ट्राइक में मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि अब आतंकी मसूद को समझ आएगा कि परिवार के न रहने की पीड़ा क्या होती है।  

नक्सलवाद और आतंकवाद दोनों नासूर : विस अध्यक्ष डॉ. रमन 

इधर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन में जवानों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया। डॉ. रमन सिंह ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता पर तीनों राज्यों के पुलिस और जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 8-10 दिनों से कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 3 राज्यों की सीमा में 5 से 6 हजार जवान ऑपरेशन रहे हैं। वीर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराया है। देश के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद दोनों नासूर है। निर्धारित 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद का खत्मा कर दिया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली की स्थगित, सचिन पायलट का प्रस्तावित दौरा भी रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बहुप्रचारित राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ रैली’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह रैली गुरुवार को बिलासपुर में आयोजित होने वाली थी, जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की भी शिरकत प्रस्तावित थी। पार्टी सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मौजुदा हालातों के मद्देनज़र कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। इस रैली की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उमेश पटेल को सौंपी गई थी, जो बिलासपुर से इसकी शुरुआत करने वाले थे। इसके बाद इसे सभी जिलों में आयोजित करने की योजना थी।

प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना को लेकर अचानक बदला गया रुख एक ‘राजनीतिक यू-टर्न’ है। पार्टी का आरोप है कि जो भाजपा नेता पहले जातीय जनगणना को देश तोड़ने की साजिश कहते थे, वही अब इसे ‘मास्टरस्ट्रोक’ बता रहे हैं। कांग्रेस ने इसे अपनी वैचारिक जीत मानते हुए ‘विजय सभा’ के रूप में संविधान बचाओ रैली आयोजित करने का फैसला लिया था।

पार्टी के अनुसार, यह निर्णय कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर लिया गया था, जिसे अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा हालात सामान्य होने पर की जाएगी।

कोयला घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ACB-EOW की स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष समेत 3 के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वारंट

रायपुर- कोयला घोटाला मामले में राज्य की ACB/EOW शाखा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल सहित तीन लोगों को गंभीर कानूनी कार्रवाई में घेर दिया है। ACB/EOW की स्पेशल कोर्ट ने रामगोपाल अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ बेमियादी और गैरजमानती वारंट जारी किया है। विधि विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से नदारद रामगोपाल अग्रवाल को इस वारंट के जारी होने के बाद अग्रिम जमानत जैसे विधिक संरक्षण हासिल करने में गंभीर दिक्कत होगी।

सामान्यतः चालान पेश ना हो तो वारंट जारी नहीं होता है, लेकिन यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा मामला बन गया है, जहां चालान/चार्जशीट पेश होने के पहले अन्वेषण के दौरान ही ACB/EOW की विधिक टीम ने आरोपियों के खिलाफ बेमियादी और गैरजमानती वारंट कोर्ट से जारी करा लिया। यह वारंट जारी होने के पहले कोर्ट में इसके कानूनी पहलुओं को लेकर जमकर बहस हुई। विशेष न्यायालय के सामने मुंबई बम कांड से जुड़े एक न्यायिक फैसले को सामने रखा गया, यह फैसला मुंबई बम कांड के अभियुक्त दाउद इब्राहिम कास्कर से जुड़ा हुआ है। इस फैसले में अन्वेषण के दौरान ही कोर्ट से दाउद इब्राहिम कास्कर के खिलाफ गैरजमानती और बेमियादी वारंट जारी हुआ था

ACB/EOW के अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह ठाकुर की ओर से मुंबई बम कांड से जुड़ा यह न्यायिक आदेश पेश करने के बाद ACB विशेष अदालत के जज नीरज शर्मा ने रामगोपाल अग्रवाल, नवनीत तिवारी सहित तीन के खिलाफ बेमियादी और गैरजमानती वारंट जारी कर दिया।

ये है कोल स्कैम मामला

छत्तीसगढ़ का कोल घोटाला भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए था। इस घोटाले में तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी/विश्वासपात्र लोग आरोपी हैं। इस घोटाले की जांच ईडी और अब ईओडब्लू/एसीबी कर रही है। इस मामले में जांच एजेंसियों का कहना है कि भूपेश बघेल के करीबियों ने कोल घोटाले को अंजाम देने के लिए कोल परिवहन के नियमों को बदल दिया। कोल परिवहन पहले ऑनलाइन था, लेकिन भूपेश सरकार ने एक आदेश के जरिए इसे ऑफ़लाइन कर दिया, फिर राज्य का समूचा प्रशासनिक तंत्र एक प्रकार से घुटनों के बल बैठकर घोटाले को अंजाम देने वालों के सामने नतमस्तक हो गया।

नियमों के अनुसार कोल परिवहन से जुड़े किसी नियम को बदलने के लिए केवल एक आदेश पर्याप्त नहीं होता, बल्कि गजट नोटिफिकेशन जरुरी है, लेकिन भूपेश बघेल सरकार के समय राज्य की सर्वाधिक शक्तिशाली महिला अधिकारी के रूप में पहचानी गई सौम्या चौरसिया जो कि राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी थीं और भूपेश बघेल के सीएम सचिवालय की उप सचिव थीं, उनके प्रभाव से केवल एक आदेश ही पर्याप्त मान लिया गया। उन्हें ( सौम्या चौरसिया ) इस मामले में आरोपी बनाया गया है और वे दिसंबर 2022 से जेल में हैं। जांच एजेंसियों ने इस घोटाले में दो आईएएस समीर बिश्नोई और रानू साहू को भी गिरफ्तार किया। एजेंसियों ने इस पूरे घोटाले का केंद्रित सूर्यकांत तिवारी को बताया। इस कोल घोटाले में अधिकांश आरोपी लगातार जेल में हैं। मामले की जांच एजेंसियां कर रही है।

ACB/EOW में दर्ज मामला

कोल घोटाले को लेकर ACB/EOW में अपराध क्रमांक 3/2024 के तहत एफआईआर दर्ज है। इस एफआईआर में धारा 420,467,468,471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,7ए और 12 प्रभावी है।

कुर्की और उद्घोषणा के संकेत

जिस तरह से एसीबी/ईओडब्लू ने रामगोपाल अग्रवाल समेत तीन के विरुद्ध बेमियादी और गैरजमानती वारंट जारी कराया है, उससे यह संकेत है कि जल्द ही ACB/EOW स्पेशल कोर्ट से कुर्की और उद्घोषणा की कार्यवाही करा सकती है। विधि विशेषज्ञों ने इस वारंट को लेकर कहा है कि इस वारंट के जारी होने से अग्रिम जमानत जैसी किसी कानूनी सुरक्षा लेने में दिक्कत होगी, क्योंकि कोर्ट में EOW/ACB यह सफलता से बता सकेंगे कि आरोपी सहयोग नहीं कर रहे हैं बल्कि लगातार भागने/बचने की कवायद में है।

ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम में अपना सुहाग खोने वाले बहनों को सीएम साय ने समर्पित की पक्तियां, कहा- अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में…

रायपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आतंकियों की गोलियों ने 28 आम परिवारों को मातम में डुबो दिया। धर्म और नाम पूछकर निर्दोष लोगों पर गोली चलाई गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, और पूरे देश को मोदी सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई का इंतजार था।

आखिरकार, देर रात भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद पूरे देश में राहत की सांस ली गई और लोग भारत के एक्शन के बाद अब जश्न मना रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है।

ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि ‘लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में

होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में’, ‘तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में’ गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।

बता दें कि करीब ढाई बजे भारतीय सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके के नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों (बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट) पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले में तकरीबन 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर मौजूद थे 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे।

ऑपरेशन सिंदूर : एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

रायगढ़- पहलगाम आंतकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर से लिया है। पाकिस्तान और पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ऑपेरशन सिन्दूर के बाद से भारतवासियों में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी अपने घर के बाहर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाते नजर आए। 

यह वीडियो वित्त मंत्री ओपी चौधरी के रायगढ़ निवास का बताया जा रहा है। निवास के सामने मंत्री ओपी आतिशबाजी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ओपी चौधरी ने सबके साथ मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। 

बता दें कि करीब ढाई बजे भारतीय सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके के नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों (बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट) पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले में तकरीबन 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर मौजूद थे 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे।

इन 9 ठिकानों पर हुआ एयरस्ट्राइक  

1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर

3. सरजल, तेहरा कलां – जेईएम

4. महमूना जोया, सियालकोट – एचएम

5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर

6. मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम

8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर

9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम।

आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर सेना, एयरफोर्स और MEA ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें डिटेल सभी के सामने रखी गई। बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय देने लिए किया गया। कर्नल सोफिया ने जानकारी दी कि रात 01:05 से 01: 30 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर हुआ। किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। इसके साथ ही भारत ने PAK को चेतावनी दी है, अगर कोई हरकत की तो फिर से कार्रवाई होगी।

पीएम आवास में भ्रष्टाचार, दो रोजगार सहायक और एक आवास मित्र का हुआ निलंबन, एफआईआर भी दर्ज…

रायपुर-  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के प्रति उसकी नीति 'जीरो टॉलरेंस' की है। बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े तीन संविदा कर्मियों द्वारा हितग्राहियों से रिश्वत मांगने एवं डरा-धमकाकर वसूली करने की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की गई है।

घटना की जानकारी एक वायरल ऑडियो क्लिप के माध्यम से सामने आई, जिसमें ग्राम पंचायत ऐरमशाही की आवास मित्र नीरा साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने के एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट रूप से सामने आई। तहसीलदार की जांच में नीरा साहू ने स्वयं ऑडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की।

इसी प्रकरण में नारायण साहू, जो ग्राम पंचायत तेंदुआ में रोजगार सहायक हैं, द्वारा हितग्राहियों को धमकाते हुए 10 हजार रूपये की मांग किए जाने के प्रमाण मिले। वहीं उनकी पत्नी ईश्वरी साहू, जो ग्राम पंचायत ऐरमशाही में रोजगार सहायक के रूप में पदस्थ थीं, उन पर भी हितग्राहियों से डराकर पैसे मांगने के गंभीर आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ की लिखित रिपोर्ट तथा नांदघाट थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तीनों दोषियों—नीरा साहू, नारायण साहू और ईश्वरी साहू—को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है। यह आदेश कलेक्टर बेमेतरा के अनुमोदन से जारी किया गया।

उक्त मामले में नांदघाट थाना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धाराएँ 308(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की विधिवत विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस कार्रवाई को सुशासन तिहार के मूल उद्देश्य का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आमजन के अधिकारों का दुरुपयोग न करे, और यदि करता है तो उसे तत्काल विधिसम्मत कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह सिर्फ कार्रवाई नहीं, सुशासन का संकल्प है।

ऑपरेशन सिंदूर : CM विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा- हर हर महादेव, उपमुख्यमंत्री शर्मा बोले- चुन चुन कर बदला लिया जाएगा, दीपक बैज ने कहा-

रायपुर- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने देर रात पकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक किया है। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया गया है, जिसके तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है, जो सफल रहा। भारत के इस एक्शन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हर हर महादेव, वंदे मातरम् “

 

वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का भी प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने भी सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर “चुन चुन कर बदला लिया जाएगा”

छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री राम विचार नेताम ने “ऑपरेशन सिन्दूर” को लेकर कहा कि आतंकियों ने न जाने कितने बहनों के सिंदूर उजाड़े, और पूरे देश का खून बदले के लिए खौल रहा था। आज जब सेना ने जवाब दिया है तो देशवासियों को सुकून और ठंडकता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि जवानों ने अपनी वीरता का परिचय दिया है, उन्हें प्रणाम है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया। आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया। आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला हुआ है। यही नया भारत है, मोदी सरकार का भारत है। जो कहते हैं, वो करते हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर एक के सिन्दूर का बदला है। आतंकवाद को कब्र में पहुंचाने तक ये ऑपरेशन जारी रहेगा। एक तरफ देश में आतंकियों से लड़ाई जारी है, तो वही प्रदेश में भी नक्सलियों से आरपार की लड़ाई चल रही है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया है। पूरा देश भारत के वीर जवानों के साथ खड़ा है। जय हिंद!” #आपरेशन_सिंदूर और

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत बदला लेना जानता है। उन्होंने कहा, “जिन बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, उनका बदला ले लिया गया है। भारत माता की जय! जय भारत की सेना!”

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी X पर पोस्ट साझा कर भारतीय सेना के रुख का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, “भारत ने पाकिस्तान और पीओके से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सरकार और सशस्त्र बलों को हर आवश्यक और सख़्त कदम उठाने में पूरा समर्थन दिया है। यह एकता और एकजुटता का समय है।” सिंहदेव ने भारतीय जवानों की बहादुरी और संकल्प को नमन करते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने ऑपरेशन कारगर को लेकर कहा कि भारत किसी से कम नहीं है। लेकिन अगर कोई भारत की अस्मिता और सुरक्षा में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसका अंजाम ऐसा ही होगा। जिस दिन कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, उसी दिन राहुल गांधी ने खुलेतौर पर कहा था कि हम भारत सरकार के साथ है। इस घटना के खिलाफ भारत सरकार कदम उठाए। आज भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कदम उठाया है। जहां देश की बात है राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ खड़े हैं। जिस तरह इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए वैसे ही आज भी होना चाहिए। बलूचिस्तान और अन्य क्षेत्रों को भी भारत में शामिल करें।

कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, 18 नक्सलियों के शव बरामद, ड्रोन कैमरे में दिखी पहाड़ पर नक्सलियों की मूवमेंट…

बीजापुर- नक्सलियों की मांद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. तड़के सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों के 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर आ रही है. इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं. इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए हैं.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं. नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

10वीं-12वीं का रिजल्ट कल, मुख्यमंत्री 3 बजे जारी करेंगे बोर्ड परीक्षा का परिणाम

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे।

चौथिया जाने के दौरान हादसा, पिकअप पलटने से दर्जनभर लोग घायल

अभनपुर- राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायन हुए हैं। बताया जा रहा कि पिकअप में लगभग 45 लोग सवार थे। सभी चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने गोरबट्टी (आरंग) से बोरिद (पाटन) जा रहे, तभी यह हादसा हो गया.

यह हादसा मंगलवार शाम को अभनपुर-पाटन मार्ग पर चंडी मोड़ के आगे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, मवेशी को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।