कन्नौज : दुष्कर्म कर महिला की हत्या‚ अभियुक्त गिरफ्तार
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में रविवार को एक महिला का अर्धनग्न अवस्था शव मिला था‚ दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दूर के रिश्ते में इसका भतीजा ही लगता था‚ जो महिला के साथ खेत में पानी लगाने गया था‚ जिसने शराब के नशे में पहले महिला का बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने खेत से ही महिला की साड़ी और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें कि रविवार को ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज के पास मक्का के खेत में एक सुशीला नाम की महिला के शव का पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना पर तत्काल पीआरवी व थाना गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव मृतिका सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय रामरतन उम्र करीब 40 वर्ष जाति जाटव निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का है। पुलिस ने बताया कि मृतका शनिवार शाम करीब 6 बजे मक्का के खेत में खाद डालने व पानी लगाने गयी थी जो वापस घर नहीं पहुंची थी। मृतिका उपरोक्त के शरीर व चेहरे पर चोटों के निशान हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया।
शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर पर आयी चोटें व स्ट्रांगुलेशन (गला घोटना) अंकित है। इस घटना के संबंध में 4 मई रविवार को मृतिका की भाभी नन्हीं देवी पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद ने थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 234/2025 धारा 103(1)/70(1) BNS बनाम अभियुक्तगण 1. वीरपाल पुत्र नारायण निवासी ग्राम मढिया थाना गुरसहायगंज 2. अमरपाल करीब 28 वर्ष पुत्र रामशरन दोहरे निवासी ग्राम मढिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज जाति दोहरे के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। जिसकी विवेचना के क्रम में साक्ष्य़ के आधार पर पुलिस ने आज सोमवार को घटना में संलिप्त अभियुक्त अमरपाल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त निकला मृतका का भतीजा
गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल उर्फ ललुआ उर्फ भैरव उर्फ अनुज पुत्र रामशरन दोहरे निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष मृतिका सुशीला का पारिवारिक भतीजा लगता है। मृतका सुशीला के पति की करीब 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के कारण समय–समय पर वह मृतिका के खेत व अन्य घरेलू कामों में हाथ भी बटाता था। शनिवार को वह मृतिका के साथ मक्का के खेत में खाद डलवाने व सिचांई में सहयोग करने के लिए भी गया था। शराब का नशा अधिक होने के कारण उसने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर मृतिका सुशीला के विरोध करने पर उसने मृतका सुशीला का गला दबाकर व चोटें पहुचाकर हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल उपरोक्त की निशांदेही से मृतिका का मोबाइल व साड़ी बरामद कर ली है।
May 07 2025, 09:21