शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा कोहराम: दो युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा रत्तीपट्टी के मौजा फरहा लौकी में रविवार रात एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, फरहा लौकी गांव निवासी विशेश्वर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जनपद के पिपरौटा गांव से आई थी। रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर (निवासी पिपरौटा) ने अपने पास लाई लाइसेंसी एक नाली बंदूक से अचानक हर्ष फायरिंग कर दी। गोली कन्या पक्ष के 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद (निवासी रमापट्टी, थाना भीमपुरा) की दाईं जांघ में लग गई। वहीं, फायरिंग के दौरान पास खड़े आरोपी का ही 14 वर्षीय पुत्र शिवम भी छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी शिवशंकर को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय भेज दिया गया है। गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। प्रशासन ने हर्ष फायरिंग जैसे मामलों को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है।
खेत तालाब योजना 2025-26 : पंजीकरण शुरू, पाएं 50% तक अनुदान
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए खेत तालाब योजना के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है, जिससे किसान सिंचाई, मछली पालन, बतख पालन व सिघाड़ा जैसी कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ा सकें। योजना की मुख्य बातें: 50% अनुदान : योजना की कुल लागत ₹1,05,000 है, जिसमें 50% राज्य सरकार अनुदान देगी और 50% अंशदान किसान को करना होगा। स्प्रिंकलर सिस्टम पर 90% राज्यांश और 10% किसान अंशदान पम्प सेट पर भी 50% तक यानी ₹15,000 से ₹30,000 तक का अनुदान मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया: इच्छुक किसान upagriculture.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
संपर्क व्यक्ति: अनोज कुमार, प्राविधिक सहायक नगरा
डिजिटल युग में प्रवेश प्रक्रिया का सरलीकरण जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की नई पहल
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णत: ऑनलाइन किया जाना न केवल तकनीकी प्रगति का संकेत है, बल्कि विद्यार्थियों की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। इस बार विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 139 महाविद्यालयों में प्रवेश केवल ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही संभव होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनेगी। विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र-छात्राएं पहले www.jncu.ac.in या jncuadm.samarth.edu.in पर जाकर अपनी वैध ईमेल आईडी से पंजीकरण करें। एक छात्र केवल एक बार पंजीकरण कर सकता है, और उसे लॉगिन आईडी व पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा। इसके पश्चात प्रोफाइल भरकर, ऑनलाइन शुल्क भुगतान के बाद ही जेएनसीयू रजिस्ट्रेशन नंबर (JNCURN) प्राप्त होगा। यही JNCURN उनके भविष्य के समस्त शैक्षणिक कार्यों का आधार बनेगा। यह पहल न केवल प्रशासनिक जटिलताओं को कम करेगी, बल्कि छात्रों को घर बैठे आवेदन, शुल्क भुगतान और फॉर्म प्रिंट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। पहले जहां छात्रों को कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह सब कुछ क्लिक संभव हो सकेगा। हालांकि, यह भी आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इस प्रक्रिया की जानकारी समय रहते दी जाए और उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में कोई तकनीकी अड़चन न हो, इसके लिए कॉलेज स्तर पर हेल्प डेस्क या सूचना केंद्र भी बनाए जाएं। इस नई प्रणाली से जहां एक ओर छात्रों को डिजिटल साक्षरता का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन को रिकॉर्ड रखने में भी सहूलियत होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को डिजिटल रूप देकर उच्च शिक्षा में एक नई प्रणालीगत शुरुआत की है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।
लहसनी ग्राम में सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन, किसानों को बताया गया इसके लाभ
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर !लहसनी (जिला - बलिया)। ग्राम लहसनी (नगरा )में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सॉइल हेल्थ कार्ड (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया और किसानों को इसके फायदों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि गोदाम इंचार्ज श्री मंजीत पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को बताया कि सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उन्हें उनकी जमीन की उर्वरता और पोषक तत्वों की स्थिति की जानकारी मिलेगी, जिससे वे उचित मात्रा में खाद, उर्वरक और कृषि विधियां अपना सकेंगे। इससे उपज में वृद्धि होगी और लागत में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में गांव के प्रमुख किसान अजय सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, भृगुनाथ सिंह, मुक्तिेश्वर सिंह ,अभय प्रजापति (प्रधान), संजीत सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे। इन सभी ने सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया और इस पहल की सराहना की। कृषि विभाग की यह पहल किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की ओर प्रेरित कर रही है और मृदा परीक्षण के आधार पर खेती करने में सहायक साबित हो रही है। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने कृषि अधिकारियों से विभिन्न सवाल भी पूछे और उन्हें संतोषजनक उत्तर मिले। यह पहल ग्राम लहसनी के किसानों के लिए खेती को और अधिक लाभकारी व टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
अवैध हथियार के साथ आर्म्स एक्ट में एक गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0 अजय कुमार त्रिपाठी, का0 विजय यादव के साथ देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित/ वारंटी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त उमानाथ पुत्र सुबास राम ग्राम नागपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष को निकासी चट्टी के पास अतरौली जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
WAVES 2025 समिट के चौथे दिन का हुआ भव्य समापन, 'भारत की गूंज' के साथ गूंजा मंच
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! भारत की रचनात्मकता और डिजिटल प्रतिभा को समर्पित WAVES 2025 समिट का चौथा और अंतिम दिन एक यादगार और भव्य फिनाले के साथ समाप्त हुआ। #BharatPavilion और #Creatosphere के परदे जैसे ही गिरे, एक प्रेरणादायक ऊर्जा और उत्साह की गूंज चारों ओर फैल गई। इस समिट के समापन दिवस पर दर्शकों को कई यादगार अनुभवों का हिस्सा बनने का अवसर मिला। प्रभावशाली मास्टरक्लासेस और जोश से भरे क्रिएटर-नेतृत्व वाले सत्रों ने न सिर्फ प्रतिभागियों को प्रेरित किया, बल्कि भविष्य की डिजिटल क्रांति की झलक भी दी। Battle of the Bands ने मंच पर धमाल मचाया, तो वहीं EDM Challenge ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। समापन समारोह में प्रस्तुत की गई "Symphony of India – भारत की गूंज" एक ऐसी भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसने हर दिल को छू लिया और भारत की विविधता में एकता की भावना को उजागर किया। #WAVES, #WAVESIndia और #WAVES2025 जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे, और देशभर से रचनात्मक युवा प्रतिभाओं की उपस्थिति ने समिट को एक नई ऊंचाई दी। यह आयोजन न सिर्फ भारत की बढ़ती डिजिटल क्रिएटिव इकोनॉमी का प्रतीक बना, बल्कि यह भी दर्शाया कि भारत वैश्विक स्तर पर अपनी रचनात्मक पहचान कैसे मजबूत कर रहा है। WAVES Summit India और सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समिट ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की युवा शक्ति और नवाचार से भरपूर सोच, वैश्विक रचनात्मकता के परिदृश्य को एक नई दिशा देने में सक्षम है। समाप्त नहीं, शुरुआत है यह एक नए युग की
*इंडियन स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन्स में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन , मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा सब का मन* *मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान*
मंटू मिश्रा ! बलिया जनपद के रानीगंज बाजार स्थित इंडियन स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन्स में शनिवार की देर शाम वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया।विद्यालय की निदेशिका सरिता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की निदेशिका सरिता सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक और नैतिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय के प्रधनाचार्य सत्येंद्र यादव ने वार्षिक रिपोर्ट अविभावकों के सामने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड रखी और मेधावियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
भारत में पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का लोकार्पण
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! भारतीय कृषि क्षेत्र ने आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जीनोम-संपादित धान की किस्मों का औपचारिक लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, श्री देवेश चतुर्वेदी (सचिव, कृषि मंत्रालय) और डॉ. मंगी लाल जाट (सचिव, DARE एवं महानिदेशक, ICAR) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह भारत ही नहीं, बल्कि विश्व की पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का सार्वजनिक विमोचन है। इससे भारतीय किसानों को न केवल जलवायु-संवेदनशील परिस्थितियों में बेहतर उत्पादन की संभावना मिलेगी, बल्कि यह कदम सतत कृषि, आत्मनिर्भर भारत और खाद्य सुरक्षा की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। लोकार्पित दो प्रमुख किस्में: 1. DRR Dhan 100 (डीआरआर धन 100): विकसित संस्थान: भारतीय धान अनुसंधान संस्थान (ICAR-IIRR), हैदराबाद। मुख्य विशेषता: चावल के पकने की अवधि कम (अर्ली मैच्योरिटी)। यह किस्म सामान्य धान की तुलना में 10-15 दिन पहले तैयार होती है, जिससे किसानों को दूसरी फसल लगाने का मौका मिलता है। इससे सिंचाई की जरूरत कम होती है और किसानों को जल एवं लागत की बचत होती है। इस किस्म में बिना किसी विदेशी जीन के केवल उसकी आंतरिक जेनेटिक संरचना को संपादित किया गया है। 2. Pusa Basmati DST Rice 1 (पुसा डीएसटी राइस 1): विकसित संस्थान: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली। मुख्य विशेषता: हीट टॉलरेंस यानी उच्च तापमान सहनशीलता। बदलते मौसम में तापमान वृद्धि के कारण फसलों की पैदावार पर असर पड़ता है, लेकिन यह किस्म हीट स्ट्रेस में भी बेहतर उपज देती है। इसमें DST (Drought and Salt Tolerance) जीन को संपादित किया गया है, जिससे पौधा ताप, सूखा और नमक की स्थिति में भी फल-फूल सकता है।
जिला कलेक्ट्रेट बलिया कर्मचारी संगठन के तरफ से गमरी बाबा के सालाना पूजन7 मई दिन बुधवार को बैठक कम्पनी बाग में संपन्न होगा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। जिला कलेक्ट्रेट बलिया कर्मचारी संगठन के तरफ से गमरी बाबा के सालाना पूजन की तैयारी हेतु बैठक बुलाई गयी है जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति के लिए आह्वान किया गया है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष गुलाम अशरफ, उपाध्यक्ष प्रभास राम व जिलामंत्री राजकुमार ने अपने संयुक्त बयान में बताया है कि गमरी बाबा पूजन सम्बन्धित तैयारी बैठक दिनांक 7 मई दिन बुधवार को 2 बजे अपराह्न के समय कम्पनी बाग में होगी। बैठक में संगठन से सम्बन्धित सभी पदाधिकारियों से भाग लेने की अपील की गयी है।
विभिन्न मामलों के सात वारण्टी को पुलिस ने भेजा न्यायालय

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगरा थाना पुलिस ने न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में 07 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम को यह सफलता उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, रामलखन सोनकर व सूरज कुमार के नेतृत्व में मिली। धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि सरकार बनाम मिन्टू आदि में अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व. कमला राजभर, अच्छेलाल पुत्र सूबेदार राजभर, खिचड़ी पुत्र मुसाफिर राजभर, कुमार पुत्र स्व. हरी राजभर (निवासीगण : सिसंवारकला थाना, नगरा, बलिया) व धारा 279/304-ए भादवि सरकार बनाम प्रेमनाथ यादव में अभियुक्त प्रेमनाथ यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव (निवासी : भण्डारी, थाना नगरा, बलिया) तथा धारा 498ए, 323 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में शिवलाल पुत्र स्व. रामदेव (निवासी : नगरा, बलिया) और धारा 323, 504, 506 भादवि में छोटेलाल चौहान पुत्र मंहगी चौहान (निवासी : चाण्डी, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।