देवघर- जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार लगेगी।
देवघर: जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय कक्ष में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सूचना भवन से दोपहर 3:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। ताकि आम व्यक्ति अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सके। देवघर जिले वासी सप्ताह के गुरुवार को आकर अपनी समस्याओं को देवघर उपायुक्त को अवगत कराये ताकि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निष्पादन हो सके।
देवघर मदर टच स्कूल की पूर्व छात्रा श्रेया केसरी ने. ICSE 2024-25 की परीक्षा में 98.5 अंक प्राप्त की। स्कूल ने सम्मानित किया।
देवघर: मदर्स टच स्कूल परिवार को यह साझा करते हुए बेहद ख़ुशी और गर्व हो रहा है कि हमारी पूर्व छात्रा श्रेया केसरी ने ICSE 2024-25 की परीक्षा में 98.5% अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनने का सम्मान प्राप्त किया है। श्रेया की इस उपलब्धि ने हम सभी को गर्व से भर दिया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मदर्स टच स्कूल में हुई थी और यह हमारे लिए खास इसलिए भी है क्योंकि किसी भी बच्चे की जड़ें जितनी मजबूत होती हैं, उसकी उड़ान उतनी ही ऊँची होती है। बीते 10 वर्षों से मदर्स टच स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है — न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि मूल्यों, सोच और आत्मविश्वास की नींव रखने में भी। श्रेया की यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हम श्रेया, उनके माता-पिता, और उनके शिक्षकों को इस अद्भुत सफर के लिए दिल से बधाई देते हैं। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद। मदर्स टच स्कूल परिवार
देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत देवघर पुलिस देवघर अनुमंडल शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 72 लोगों ने किया रक्तदान।
देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दिनांक 04 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में वायरे इन, देवघर में देवघर पुलिस देवघर के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी एस पी सीसीआर, देवघर, डीएसपी मुख्यालय, सार्जेंट मेजर, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा, महेश कुमार, अभिषेक नेवर, राकेश कर्महे, श्वेता शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का इस नेक कार्य के लिए पहल करने हेतु रेड क्रॉस के द्वारा पौधा प्रदान कर कृतज्ञता जाहिर कर किया गया । मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन श्री जितेश राजपाल ने कहा की रक्तदान मानव जीवन के पोषण के लिए संजीवनी समान है और हमारे रक्तदान की हर बूंद अपेक्षित व्यक्ति को जीवन देने का सामर्थ्य रखता है, वर्ष 2021 से हम लोगों ने ब्लड डोनेशन ऑन व्हील कार्यक्रम का शुभारंभ किया था इस कार्यक्रम के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दिशा निर्देशन में लगभग 70 से अधिक संस्थाओं के समन्वय में 2200 यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है। एवं प्रतिदिन रेडक्रॉस के पहल पर तीन से चार यूनिट रक्तदान किया जा रहा है, आज का यह कार्यक्रम भी निश्चित रूप से सभी संगठनों रक्तदाताओं युवाओं को प्रेरित करेगा । हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स का कारवां इसी तरह अनवरत जारी रहेगा एवं आप प्रभु की उपस्थिति इस कार्यक्रम को सफल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर मैं आप सभी से एक विशेष अनुरोध करना चाहूंगा कि आप अपने आसपास के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनाएं और उन्हें भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें । हम सभी मिलकर आपसी समर्थन से एक सशक्त और स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ा सकते हैं इसके साथ ही हमें समझ में पहले क्रांतियां को दूर करते हुए यह याद रखना चाहिए कि रक्तदान बिना किसी खतरे की होता है और इससे किसी भी प्रकार से मानव शरीर को छाती नहीं होता है । हमें स्वस्थ रूप से रक्तदान करने का निर्णय लेने और अपने रक्तदान के माध्यम से समुदाय की सेवा करने का समर्थन करना चाहिए, आपका समर्थ हमारे समाज को मजबूती प्रदान करते हुए दुर्घटनाग्रस्त एवं दीवारों को नवजीवन प्रदान करेगा, आज के रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सार्जेंट मेजर रौशन मरांडी की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही । सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर निरंजन कुमार ने कहा की हम जो रक्तदान करते हैं वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है। यह उनके स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबरने में मदद करता है। दूसरे शब्दों में, रक्तदान न केवल उस विशिष्ट व्यक्ति की मदद करता है। बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार भाव में भी योगदान देता है। इसके अलावा रक्तदान से ब्लड बैंकों का काम भी आसान हो जाता है। यह उनके संग्रह को स्थिर करता है जिससे अन्य लोगों को तत्काल रक्त प्राप्त करने में मदद मिलती है। रक्त बैंकों में आपूर्ति की तुलना में मांग अभी भी अधिक है, इसलिए हमें लोगों की मदद के लिए इसका अधिक से अधिक दान करना चाहिए । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर अशोक कुमार सिंह ने बताया की रक्तदान एक दिव्य दान है! पानी के बाद रक्त मानव शरीर का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है।
यह लाल द्रव मानव जीवन का सार है। लेकिन, जीवन अप्रत्याशित है। कोई नहीं जानता कि उनके जीवन में आगे क्या होगा। यदि जीवन में सबसे पहले कोई बुरी घटना घटती है, तो रक्त की कमी को किसी के द्वारा किए गए उदार रक्तदान से पूरा करना आसान हो जाता है इसीलिए हर मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वाईस चेयरमैन पियूष जायसवाल ने कहा की रक्तदान एक ऐसी प्रथा को संदर्भित करता है जहां लोग लोगों को अपना रक्त दान करते हैं ताकि यह उनकी स्वास्थ्य समस्याओं में मदद कर सके। रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है जो हमारे शरीर के सुचारू कामकाज में मदद करता है। यदि शरीर में अधिक मात्रा में खून की कमी हो जाए तो लोगों को घातक बीमारियाँ हो जाती हैं और उनकी मृत्यु भी हो जाती है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि कैसे रक्तदान वस्तुतः जीवन-रक्षक है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म आदि से परे लोगों को एकजुट करता है। रक्तदान एक बहुत ही पवित्र कार्य और दयालुता और मानवता का कार्य है जिसे हर किसी को करना चाहिए। आप कभी नहीं जानते कि किसे रक्त की आवश्यकता है और आप उनका जीवन बचा सकते हैं। किसी को जीवन देना हमेशा अद्भुत होता है। रक्तदान एक अनमोल कार्य है। आप किसी व्यक्ति की जान बचाने में सीधे तौर पर शामिल हैं। बढ़ती प्रौद्योगिकी के साथ, रक्त को उसके घटकों - लाल कोशिकाओं, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा - में विभाजित किया जाता है। इन्हें विशिष्ट स्थितियों वाले रोगियों के लिए व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया जा सकता है। जिससे एक समय में कई जिंदगियां बचाई जा सकें। इस प्रकार, हर किसी को जब भी संभव हो दान करना चाहिए और जीवन बचाना चाहिए। मौके पर सर्जेंट मेजर रौशन मरांडी ने कहा की पुलिस प्रशासन सदैव आम लोगों की सेवा में हाजिर रहती है जब भी हमें मौका मिलता है हम विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं देवघर पुलिस प्रशासन सदैव समाज हित में अग्रिम भूमिका निभाएगी...! कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने कहा की आज की इस रक्तदान शिविर के सफल होने के लिए आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पूरी पुलिस प्रशासन टीम का कोटि-कोटि धन्यवाद। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के नाम क्रमशः रक्तदाता सहदेव प्रसाद, शिव नारायण कामत, चंदन कुमार सा, चंदन कुमार, अजीत पीटर डुंगडुंग, डिस्को कुमार सिंह, रोशन मरांडी, राकेश कुमार सिंह, देवराज सोरेन, दीपक कुमार, सुमंत प्रसाद, भूषण चंद्र महतो, रोहित कुमार, गणेश मांझी, विवेक कुमार मेहता, गंगा कुमार, पंकज कुमार महतो, रंजीत कुमार, दीपक कुमार शाह, हेमलाल मरांडी, मनीषा कुमारी वीरेंद्र यादव, बृज बिहारी चौधरी, मंटू कुमार सिंह, संजय कुमार , निवारण मुर्मू, शुभलाल कुमार दास, दिलीप रावत, संतोष कुमार, सिद्धि वर्मा, राहुल कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सोनल वर्मा, अनिल कुमार सिंह, हवलदार मनोज, नीरज कुमार, संजीव कुमार मुरमू, मैन्युअल हेंब्रम, शिव शंकर, संजय कुमार मंडल, विकास यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश रवानी, लालू प्रसाद, अभिजीत बेंजामिन -प्रदीप कुमार मंडल, पंकज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश दास, रोशन कुमार झा, त्रिलोचन तोमे, मुनेश्वर ठाकुर, घसिरण मरांडी, राकेश कुमार, रंजन, विपिन कुमार रावत, प्रिय रंजन कुमार, रुपेश मंडल, मुकेश कुमार मिश्रा, नीलम कुमार यादव, सुबोध कुमार, तिलेश्वर यादव, सपन कुमार मंडल, सुमित कुमार गुप्ता, कुमार रंजीत, सुधीर यादव, जनार्दन कुमार, शेख फतुल्लाह, सुनील कुमार, एमडी शहजाद, गोविंद यादव, आशीष कुमार रवानी, आशीष कुमार शाह हैं.....…! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका विशिष्ट योगदान रहा: श्री अजीत पीटर डुंगडुंग, पुलिस अधीक्षक, देवघर, वेंकटेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), देवघर, श्री लक्ष्मण प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर०, देवघर, पु०अ०नि० माईकल कोड़ा, यातायात थाना प्रभारी, देवघर, राजा मित्रा, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध, देवघर (प्रभार में), पु०नि० सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी, साईबर थाना, देवघर, पु०नि० सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी, साईबर थाना, देवघर पु०नि० अनिल कुमार, नगर अंचल, देवघर म०पु०अ०नि० वंदना हांसदा, थाना प्रभारी, महिला थाना, देवघर, श्री रोशन मरांडी, परिचारी प्रवर-1, पुलिस केन्द्र, देवघर जगेश्वर टोपनो, परिचारी प्रवर-2, पुलिस केन्द्र, देवघर, परिचारी पुष्कर कुमार, परिवहन परिचारी, पुलिस केन्द्र, देवघर, परिचारी श्याम बिहारी, उपष्कर शाखा, पुलिस केन्द्र, देवघर, थाना प्रभारी रिखिया दीपक कुमार साहा, थाना प्रभारी मोहनपुर प्रियरंजन कुमार, परिचारी, यशवंत लकड़ा, यातायात, देवघर ।। आज के कार्यक्रम के उपरोक्त के अलावे मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा, अभिषेक नेवर, महेश कुमार, राकेश कर्महे, नितेश बथवाल, आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, ज्योति कुमारी सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। रेडक्रॉस यूथ विंग से साक्षी वर्मा, सिद्धि वर्मा, सोनल वर्मा, सृष्टि वर्मा ने भाग लिया ।
देवघर- में आस्था का दरबार: जहां विज्ञान भी खामोश है और चमत्कार बोलते हैं।
देवघर: झारखंड। बाबा बैद्यनाथ धाम की पवित्र धरती पर इन दिनों एक और आस्था का केंद्र बनकर उभरा है — चांदनी चौक स्थित हीरा चंद कुंजिलवार का आवास, जहां माता रानी का भव्य दरबार सजा है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कोई अपनों के लिए दुआ लेकर आता है, तो कोई अपने टूटे सपनों को जोड़ने की उम्मीद लिए। इस दरबार की आत्मा हैं बाबा, जो खुद को सिर्फ माता रानी का सेवक बताते हैं, लेकिन उनके अनुयायियों की नजर में वो एक फरिश्ता हैं। बाबा का दावा है कि माता की कृपा से वह पिछले 30 वर्षों से गूंगे को आवाज़, अंधे को रोशनी और लकवे से जूझते लोगों को चलने की ताकत दे रहे हैं। उनका कहना है, "ये मेरी नहीं, माता रानी की महिमा है। जो सच्चे मन से आता है, उसका दुख माता खुद हर लेती हैं।" श्रद्धालु इस चमत्कारी दरबार को देखकर भावुक हो उठते हैं। एक महिला ने बताया, "डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। हम टूट चुके थे। लेकिन यहां आकर जैसे किसी ने फिर से जीवन लौटा दिया।" कई लोगों ने वर्षों पुरानी बीमारियों से मुक्ति पाने का अनुभव साझा किया है। वहीं कुछ इसे अंधविश्वास कहकर खारिज करते हैं, लेकिन बाबा ने उन लोगों को खुला चैलेंज दिया है: "अगर कोई यह साबित कर दे कि ये सब झूठ है, तो उसे एक लाख रुपये इनाम दूंगा।" देवघर की हवाओं में आजकल भक्ति की सुगंध है, मंत्रों की गूंज है, और उस शक्ति की उपस्थिति है — जो नजर नहीं आती, लेकिन लोगों की आंखों में उम्मीद और दिलों में विश्वास बनकर बस जाती है। यह सिर्फ एक दरबार नहीं, आस्था और चमत्कार का संगम है — जहां हर मनुहार सुनती हैं माता रानी।
देवघर- 12वीँ आई सी.एस.ई. से आर्टस स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को वेक्सो इंडिया ने किया सम्मानित।
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के सौजन्य से 12वीँ आई सी.एस.ई. स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के करकमलों से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो देवघर चैम्बर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी एवं समाजसेवी नीतू केशरी की एकमात्र तनया श्रेया केशरी वर्ग नर्सरी से ही देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की छात्रा रही है। वर्ग दशम में उसने 97% अंक एवं इस बार वर्ग द्वादश में कला संकाय में 98.5% प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉपर रही है। स्व. राजू प्रसाद केशरी एवं स्व वीणा देवी की पोती श्रेया खुद को सुप्रीम कोर्ट में पदस्थापित करने की तमन्ना रखती है। उसने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पापा, मम्मी और विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम को समर्पित करती है। उसने क्लैट की परीक्षा में 15 वां रैंक लाकर अपनी योग्यता से परिवार का नाम पूर्व में ही रौशन कर चुकी है। उसकी सफलता से पूरे देवघर के साथ साथ उसका भाई शुभ केशरी भी काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। उसने अपने जूनियर को कहा- टॉपर बनने के लिए, प्रभावी अध्ययन योजना बनाना, समय का सही उपयोग करना, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है। साथ ही, नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास, और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए। एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने की आवश्यकता है जिसमे अपने लक्ष्यों, संसाधनों, और समय का आवंटन शामिल हो। समय का सही उपयोग करें, अवधि में फिट रहें, और नियमित रूप से पढ़ाई करें। स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त नींद लें, और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। लगातार अभ्यास करें और मॉक टेस्ट हल करें ताकि आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें। आत्मविश्वास बनाए रखें, खुद को प्रोत्साहित करें, और नकारात्मक विचारों से बचें। अपनी पढ़ाई की सामग्री, नोट्स, और परीक्षा की तारीखों को व्यवस्थित रखें और नियमित रूप से रिवीजन करें। ध्यान और मेडिटेशन की तकनीकों का उपयोग करके आप अपने दिमाग़ को शांत और स्वस्थ रख सकते हैं।अपनी प्रगति पर नज़र रखें और खुद को प्रोत्साहित करें। सफलता की ओर बढ़ते समय, खुद को छोटे-छोटे उपहार देकर प्रेरित करने की कोशिश करें। घंटों पढ़ने के बजाय, प्रभावी और केंद्रित तरीके से पढ़ें। अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझें और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें। घंटों किताब खोले रहने से बेहतर है कि थोड़ी देर ही पढ़ें लेकिन सही तरीके से पढ़ें। नोट्स बनाएं और उन नोट्स के आधार पर सामग्री को फिर से लिखें। परीक्षा के दौरान तनाव और चिंता से बचें, और आत्मविश्वास बनाए रखें।
देवघर- झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ ने धूमधाम से बनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस।
देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के बैनर तले विभिन्न श्रमिक संगठनों के द्वारा आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड असंगठित मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने की यह कार्यक्रम सत्संग नगर स्थित डॉक्टर सुनील मुखर्जी भवन में की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि मैं खुद मजदूर का बेटा हूं मजदूरों का दर्द को जानता हूं। अभी सरकार नई नई बनी है। मजदूरों के हित के लिए सरकार काफी गंभीर है। उनकी समस्याओं को शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कहा कि 2011 से लेकर 2014 तक लगभग 12 हजार मजदूरों का निबंध श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया था लेकिन किसी मजदूर को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में श्रम मंत्री आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए इसलिए मजदूरों की समस्या का ज्ञापन स्थानीय विधायक सुरेश पासवान को सोपा गया है उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित के लिए श्रम विभाग गंभीर नहीं है। जहां-जहां चौक चौराहा पर मजदूर खड़े रहते हैं वहां किसी तरह का सेड वगैरा उपलब्ध नहीं है। इससे पूर्व सभी मजदूरों ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में सर्व समिति से हरिहर प्रसाद यादव को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया
देवघर- हिंद मजदूर किसान यूनियन 1 मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाएगा।
देवघर: में हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष जयन्त राव पटेल ने कहां है कि 1 मई को मजदूर दिवस HMKU हिन्द मजदूर किसान यूनियन के बेनर तले मनाने का निर्णय लिया है ! इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है ! डा० सुनील मुखर्जी भवन सतसंग गेट के समीप कार्यक्रम संयुक्त रूप से किया जायेगा ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं विधायक सह पूर्व मंत्री विधायक दल के नेता सुरेश पासवान भाग लेंगे ! साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस समारोह में भाग लेंगे ! हिन्द मजदूर किसान यूनियन द्वारा श्रमिक चौक संतसंग फ्लाई ओवर ब्रिज से रैली निकाल कर डा. सुनील मुखर्जी भवन पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे ! इस कार्यक्रम में मजदूरों को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही मजदूरों की समस्या एवं मांगों को झारखंड सरकार के मंत्री एवं विधायक के समक्ष रखा जायेगा ।
देवघर- के ऊपर बिलासी में चकाचक बजरंगबली मंदिर के सामने स्टार फिटनेस क्लब का उद्घाटन हुआ।
देवघर: के ऊपर बिलासी में चकाचक बजरंगबली मंदिर के सामने स्टार फिटनेस क्लब का उद्घाटन आज गुरुवार शाम 6:00 बजे हुआ जिसके प्रोपराइटर विशाल कश्यप ने बताया की यह जिम अत्याधुनिक नए जमाने की जिम है। जहां आज के युवा अपने शरीर के फिटनेस को लेकर काफी गंभीर है। उसी को ध्यान में रखकर यह खोला गया है यहां सभी तरह के नए सामानों से लेस यह जिम युवाओं को काफी पसंद आएगा साथ ही महिलाओं की भी व्यवस्था हम लोग किए हैं जिससे महिलाओं की शरीर को और भी ज्यादा फिटनेस रखा जा सके। साथ ही अच्छे युवा कोच भी यहां उपलब्ध रहेंगे। जो सभी को अच्छे से ट्रेनिंग देंगे एवं खानपान के बारे में भी बताएंगे जिससे आज के युवा स्वस्थ हो। इस मौके पर राहुल मिश्रा यशराज बबलू झा पार्वती देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस देवघर जिलाध्यक्ष राहुल राज सिंह के नेतृत्व में टावर चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
देवघर: आज युवा कांग्रेस देवघर जिला अध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल राज सिंह के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों के लिए संवेदना व्यक्त किया। और श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से कांग्रेस के साथियों ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच युवा कांग्रेस के लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को भी जलाया, और मांग रखा कि इसमें जो भी दोषी है उसपर सरकार जल्द कठोर से कठोर कार्यवाही करे और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए ये हमला भारत की आत्मा पर वार है। इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश,पदेश महासचिव आदित्य सिरोलिया,गोपाल गौतम, पंद्रह सूत्री सदस्य आफताब आलम, उपाध्यक्ष चंदन कुमार,विनोदमणि पासवान,अरबाज अंसारी,राजकमल यादव, लालन यादव,दिवाकर राज, प्रीतम भारद्वाज,सूरज सिंह,रवि वर्मा,मुकेश बरनवाल,आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष पाठक,रोहित राज,पवन कुमार राउत,आजाद चौहान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
देवघर-समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश।
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में 22 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के माध्यम से जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर की जा रही गतिविधियों एवं अपलोड किये जा रहे आंकड़ों की समीक्षा करते हुए सभी आंकड़ों का समय-समय पर क्रॉस वेरिफिकेशन कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत सरकारी भवनों, पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव प्रदान किया गया है वहाँ नये आंगनबाड़ी केन्द्रों का जल्द निर्माण कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति के अलावा पीने का पानी, शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि से जुड़ी प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को जल्द से जल्द समर्पित करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। साथ ही उपायुक्त ने जिले में सेविका, सहिया से जुड़े खाली पदों पर नियुक्ति करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीएचआर वितरण, बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ससमय खोलने एवं सेविका, सहिया द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने समाज कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। साथ हीं समाज कल्याण द्वारा जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों पर रोष प्रकट करते उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में आंगनबाड़ी डिजिटाइजेशन को लेकर बच्चों की दी जा रही सुविधा की वस्तुस्थिति को जांच कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।