तेनुघाट डैम सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास, ₹7.93 करोड़ से होंगे जीर्णोद्धार कार्य
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार जल संसाधन विभाग द्वारा तेनुघाट बांध की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए DSRP 2021 की अनुशंसा पर आधारित कार्यों की शुरुआत हो गई है। रविवार को झाड़ी कटिंग, बोल्डर पिचिंग, नाली सफाई, ग्रास पिचिंग और सौंदर्यकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया। तेनुघाट बांध के सुरक्षा मापदंडों को पूरा करने के लिए विभिन्न कार्यों का शुभ शिलान्यास किया। मौके पर माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डैम के सम्पूर्ण विकास के हमारे लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सुरक्षा मापदंडों को स्थापित करने के लिए किया गया यह शिलान्यास ऐतिहासिक है। जो 793.22 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों के पूर्ण हो जाने के बाद तेनुघाट डैम को एक नई पहचान मिलेगी जिससे जलापूर्ति के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। शिलान्यास करने के बाद मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि तेनुघाट और आसपास के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब साकार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम को पर्यटन के रूप विकसित करने के लिए 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल रही है। बहुत जल्द काम शुरु होगा। मंत्री ने कहा कि आगे अन्य विभागों से भी काम किये जायेंगे, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान प्राप्त करेगा। आगे बताया कि तेनुघाट में बिजली की समस्या का समाधान अतिशीघ्र हो जाएगा। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंसस अजीत कुमार पांडेय, रमेन्द्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, संजय यादव, राजन नायक, अख्तर अंसारी, रामचंद्र यादव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, बबलू, सुजात, बसंत,अनिल कुमार यादव, पंकज नायक आदि शामिल थे।
टांगी से मार कर युवक की हत्या
पेटरवार/बोकारो
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में टांगी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा (उम्र 25 वर्ष), पिता - गुलचंद कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। रात्रि करीब 11 बजे ग्रामीणों को उसका शव बीरोह टांड जंगल में पड़ा मिला। वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दिया दी गई। वहीं घटना की जानकारी पुलिस द्वारा रात्रि 11बजे परिजनों को मिली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा की तत्परता से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और न्यूटन डॉग की सहायता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव में इस हत्याकांड के बाद भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।
तेनुघाट डैम के मेढ़ पर झाड़ियों में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू, बड़ी दुर्घटना टली
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार
--- संवेदक की लापरवाही आई सामने

---- झाड़ी को दूसरी जगह ले जाकर नष्ट करना था, लेकिन संवेदक ने उन्हें मेढ़ पर ही छोड़ दिया।

तेनुघाट बांध के मेढ़ पर काटकर रखी गई झाड़ियों में शनिवार रात को अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग द्वारा तेनुघाट डैम के मेढ़ पर उगी अनुपयोगी झाड़ियों और छोटे-छोटे पेड़ों की कटाई, बोल्डर की री-एडजस्टिंग समेत अन्य मरम्मत कार्य के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से निविदा जारी की गई थी। निविदा स्वीकृत होने के बाद संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। इसी क्रम में झाड़ियों की कटाई की जा रही थी, जिन्हें नियम के अनुसार दूसरी जगह ले जाकर नष्ट करना था, लेकिन संवेदक ने उन्हें मेढ़ पर ही छोड़ दिया।बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने उन सूखी झाड़ियों में आग लगा दी। सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तेनुघाट अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया था। हालांकि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय प्रयासों से आग पर नियंत्रण पा लिया गया।इस घटना में डैम के मेढ़ पर लगी कीमती घास जल गई, जिससे बांध की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था। विशेषज्ञों का कहना है कि घास जल जाने से डैम में लीकेज की संभावना बढ़ जाती है, इसीलिए सफाई के दौरान झाड़ियों व घास को अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखने की स्पष्ट गाइडलाइन दी गई है। संवेदक द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिससे लापरवाही सामने आई है।फिलहाल, आगजनी की घटना में किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का पेटरवार ज्योति सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर पेटरवार में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन विधालय समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विधालय के अध्यक्ष शशि भूषण गुरु, सचिव संजय कुमार सिन्हा, कार्यक्रम के अध्यक्ष अर्शीवाद महत्ता, विधालय के प्राचार्य नवीन कुमार, अभिवावक प्रतिनिधि रीत लाल महतो, सदस्य नेहा साव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं विधालय के अध्यक्ष, सचिव, विधालय के प्राचार्य और संस्था के सदस्यों के द्वारा बच्चों के साथ आये बड़े-बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों के द्वारा कर्यक्रम में आये हुई दादा-दादी, नाना-नानी सहित आये हुऐ सभी बड़े लोगो के चरण धोये गए जो प्राचिन समय के सभ्यता को दर्शाता है। वहीं बच्चों के द्वारा सामूहिक आरती की गई। वहीं विधालय के अध्यक्ष के द्वारा बच्चों के बीच बड़े-बुजुर्गो को किस तरह से आदर करना चाहिए इन सभी बातो पर प्रकाश डाला। ततपश्चात वीर कुँवर सिंह की तस्वीर पर पुष्पार्चण किया गया। प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार ने बहुत सरलता से दादा दादी एवं नाना नानी के सम्मान समारोह के उद्देश्य को रखा। इन्होंने कहा कि आज के इस समय में लोग अपनी सभ्यता को भूलते जा रहे हैं और पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं। जिसके कारण आज भैया बहनों में संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ही विद्या भारती इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है ताकि भैया बहन समाज में अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो सके। समारोह के अंत में भैया बहनों ने अपने दादा दादी, नाना नानी के चरणों को धोए तथा तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के नन्हें - मुन्हें भैया बहनों ने दादा दादी, नाना नानी पर आधारित नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में दादा दादी एवं नाना नानी को अंग वस्त्र तथा भगवत गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी तथा कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
बुंडू पंचायत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
पेट्रोवसर(बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से Indigo Reach और प्रदान संस्था की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है। इस मुहिम के तहत पंचायत को 20 हरे और नीले रंग के डस्टबिन, कचरा गाड़ी के चालक के लिए स्वच्छता किट, और 5 रंगों का एक विशेष डस्टबिन सेट प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डस्टबिन वितरण से ग्रामीणों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने की आदत विकसित होगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। मुखिया निहारिका सुकृति ने इस योगदान के लिए दोनों संस्थाओं का आभार जताया और आशा जताई कि इस तरह की पहल से पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा।
तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में रविवार 20 अप्रैल को आयोजित किया गया। साथ ही जेल में बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कानूनी जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए एसीजेएम मनोज प्रजापति ने बताया कि जेल अदालत के साथ-साथ मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है। जिससे आप सभी को दोनों का फायदा प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई मारपीट होता है तो पीड़ित का मेडिकल कराया जाता है। जिसका मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है। उसी के आधार पर न्याय में आपको सहायता मिलती है। बंदियों को कानूनी जानकारियां देते हुए बताया कि अगर आपके खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जाता है और आपको थाना से नोटिस जारी किया जाता है तो आप थाना में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। ताकि आपकी बातों को सुनकर मामले की जांच पड़ताल की जा सके। उन्होंने बंदियों को प्रदान किए जाने वाले विभिन्न विधिक सहायता के बारे में बताते हुए कहा कि नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची द्वारा जेल में बंद बंदियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से उन बंदियों को उचित विधिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत प्रत्येक महीने जेल अदालत का आयोजन किया जाता है। वहीं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि आज न्यायालय में अगर आपका मुकदमा है तो आपको मुफ्त अधिवक्ता, कानूनी सलाह दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वैसे बंदी जो स्वयं के खर्च पर अपना अधिवक्ता रख पाने में असमर्थ हैं, उनके लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के तहत अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो उन बंदियों के केस में संबंधित न्यायालय में निरंतर पैरवी करते हैं। डॉ शंभू कुमार ने बताया कि हम आजाद देश के नागरिक हैं। हम सभी को आजादी से जीने की आजादी है, मगर हमें कानून का भी पालन करना चाहिए। जिस तरह हमारा अधिकार है, उसी तरह हमारा कर्तव्य भी है। जैसे की अगर आप रास्ता में चल रहे हैं तो आपको अपने बाएं ओर चलना चाहिए। जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बताया कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए, जिससे हमें कई बीमारियां होती है। अगर हम नशे से दूर रहें तो हम बीमारी के साथ-साथ गलत आदत से भी दूर रहेंगे। शिविर में पैनल अधिवक्ता प्रशांत पाल ने दहेज अधिनियम के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि दहेज लेना और देना दोनो अपराध है। इसलिए हमें अपराध से बचने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जेल में लगे मेडिकल कैंप में बंदियों ने अपने अपने जांच कराया। जिसमें सामान्य जांच, आंख जांच और दांत जांच बंदियों ने कराए। इस प्रकार बंदियों ने अपने अपने जांच करवाए। स्वागत भाषण करते हुए जेल अधीक्षक अरुणाभ ने बताया कि हमें यहां से अपने आप को सुधार कर आगे बढ़ना चाहिए। हम जेल से निकलकर दूसरे को भी अपराध से दूर रहने की जानकारी दे सकते हैं, ताकि वे भी अपराध न करें। मंच संचालन करते हुए अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने बताया कि हमें हमेशा कानून के दायरे में चलना चाहिए, जिससे हमें कभी भी किसी भी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आगे बताया कि हमेशा हम गुस्से में आकर कोई न कोई गलतियां कर देते हैं, इसलिए हमें अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए। जिससे हम किसी भी प्रकार के गुनाह से बच सकते हैं। जेलर नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें सभी से काफी कुछ सुनने को मिला है और उम्मीद है कि आप उस पर अमल करेंगे और अपने आप को सुधार कर एक अच्छी जिंदगी गुजर बसर करेंगे। मौके पर श्रीनिवास कुमार, विजय ठाकुर, मनोज प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे।
लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिर से एक बार जेईई मेंस में सफलता का परचम लहराया......
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार बोकारो के छात्र छात्राओं ने जेईई मेंस में फिर से एक बार सर्वोत्कृष्ट सफलता प्राप्त की विद्यालय के छात्र अमनदीप प्रकाश ने 99.67, सुहानी सिंह ने 96.59, शुभम कुमार झा ने 94.23 एवं रियाकांत ने 93.86% अंक लाकर अपने विद्यालय लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार के साथ बेरमो अनुमंडल का नाम रोशन किया है इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इनको हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकागण उन्हें आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर उन्हें लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
बिजली की समस्या को लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद अधिकारीयों के साथ की बैठक, दिया कई दिशा निर्देश
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट टूरिस्ट कांप्लेक्स में बिजली विभाग के वरीय अधिकारियो के साथ झारखंण्ड सरकार के पये जल एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, महा प्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति धनबाद अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल चास डी के सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता तेनुघाट प्रभाकर कुमार, अंचल अधिकारी गोमिया आफताब आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया महादेव महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो और अंचलधिकारी पेटरवार अशोक राम मुख्य रूप से शामिल रहे। अनुमंडल पदाधिकारी और बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने पुष्प गुच्छ दे कर मंत्री महोदय का स्वागत किया। बोकारो जिला में कैसे बेहतर बिजली बहाल हो उस बात को लेकर चर्चा की और सख्त दिशा-निर्देश दिया कि हर हाल गर्मी को देखते हुए जर्जर बिजली तार एवं बिजली पोल को सुदृढ़ करे ताकि लोगों तक बेहतर बिजली पहुंच सके। अधिकारियों को निर्देश दिया कोई कमी या परेशानी हो तो सीधा संवाद हमसे करे। उन्होंने कहा प्राथमिकता का मापदंड तय कर गांव में बिजली उपलब्ध कराये। जिस गांव में ट्रांसफार्मर खराब है उसे तुरंत बदले और विधुत आपूर्ति करे। जो संवेदक कार्य के प्रति लापरवाही बरता है तो उसे ब्लैकलिस्टेड करे। सरकार का मतवाकांक्षी योजनाओं से क्षेत्र के गरीब गुरबों को कैसे लाभ पहुंचे इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार के द्वारा ग्रामीणों का बिजली बिल माफी को लेकर भी सरकार गंभीर है जिस गरीब का अबतक बिजली बिल माफ नहीं हुआ है उसका भी लिस्ट तैयार करे। बिजली की चपेट में आने से मवेशी मृत्यु का मुआवजा में काफी बिलंब का मुद्दा पर भी नाराजगी व्यक्त की। गोमिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के आंगन बाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र दिया। तथा पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पशुधन योजना अंतर्गत शेड निर्माण का परिसंपति का वितरण किया गया। वहीं बिजली से मरे मवेशियों का दो लाभुकों के बीच मुआवजा का भी वितरण किया गाय। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मरे तीन व्यक्तियों का भी मुआवजा भी वितरण किया गया।
पेटरवार में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 1992 बोतल डिप्लोमेट ब्रांड की शराब बरामद
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित पेटरवार बाजार के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेटरवार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप बोलेरो वाहन (संख्या JH05CH 5527) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में नारियल के बोरे के नीचे छिपाकर रखी गई डिप्लोमेट ब्रांड की अवैध शराब पाई गई। कुल 166 कार्टून में 750 ml की 1992 बोतलें बरामद की गईं। जिसका बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपए बताया जा रहा है। मौके से वाहन चालक अमिया चरण खुटिया का पुत्र बबलू खुटिया को गिरफ्तार किया गया, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि बबलू खुटिया इसके पहले भी शराब तस्करी के मामले पर जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान बबलू ने बताया कि उक्त शराब बोकारो के बालिडीह स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप से लोड कर सरायकेला जिले के चौका ले जाई जा रही थी। चालक ने यह भी खुलासा किया कि उसे यह डिलीवरी जमशेदपुर के मानगो निवासी शंकर गोराई के निर्देश पर दी गई थी। मामले पर महेशपुर निवासी प्रदीप मंडल और कुंडोरी निवासी राजा बाबू कि संलिप्तता सामने आई है।छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजु मुण्डा, पु०अ०नि० दुर्गाचरण मुर्मू, रामअवतार यादव शामिल थे। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की जांच में जुट गई है।
गाड़ी चोर गिरोह का उद्धभेदन, चार की हुई गिरफ़्तारी
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 24 मार्च को रात्रि नावाडीह अंतर्गत कोदवाडीह से पिकअप बोलोरो सवारी गाड़ी संख्या JH 11 N 1064 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। इससे पूर्व बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा आदि क्षेत्र में घटना के उद्भेदन और संलिप्त अपराध कर्मी की गिरफ्तारी और वाहन के बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा एक वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी गई पिकअप वाहन के साथ अन्य वाहन को भी बरामद किया गया। कुल चार अपराधकर्मी की गिरफ्तारीचातरा जिला के बशिष्ट नगर थाना जोरी क्षेत्र के ग्राम कटईया की गई। इनके बयान के आधार पर अन्य जगहों पर छापामारी भी की जा रही है।जप्त सामानों में पिकअप बोलोरो, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल जप्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी में गया के रॉकी रंजन कुमार, निरंजन कुमार और दीपक कुमार उर्फ अन्नू तथा चतरा के राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गई। छापामारी दल में नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, बिपिन कुमार महतो, शमीम अंसारी, मिथलेश कुमार के साथ अन्य सहस्त्र बल शामिल थे। वहीं कांड की अनुसन्धान मो समीम अंसारी के द्वारा की गई।