*कन्नौज: ऑनर किलिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा‚ पिता और भाई ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, तीन गिरफ्तार*
यूपी के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें एक पिता और भाई ने मिलकर अपने ही हाथों से अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। मामले को हादसा दिखाने के लिए पहले बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटकाया और फिर एक साजिश के तहत शव को जंगल में ले जाकर आग लगा दी। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक लड़के से प्यार कर बैठी। प्रेम प्रसंग की बात की जानकारी होने पर बेटी के परिवार वालों ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस से बचने के लिए इस घटना को अपहरण का मामला बनाते हुए स्वयं मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया तो सबको चौंका दिया।
पूरा मामला कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले महेन्द्र की 17 वर्षीय अंजली का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था‚ इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों ने अंजली को ऐसा करने से रोका‚ लेकिन जब अंजली ने अपने परिवार की बात नहीं मानी तो अंजली के पिता महेन्द्र ने अपने पुत्र संदीप के साथ मिलकर अंजली की सोते समय गला घोटकर हत्या कर दी। इस बात का किसी को पता न चले इसलिए पहले तो अंजली के शव को फांसी पर लटकाया और फिर अपने मिलने वाले अर्पित पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम औसेर थाना ठठिया व अरविन्द पुत्र सुदामा जाटव निवासी ग्राम करसाह थाना ठठिया की मदद से अंजली के शव को ठिकाने लगाने के लिए रात को जंगल ले गए जहां शव को जलाकर फेंक दिया और पुलिस को बेटी के अपहरण की बात कहते हुए एक झूंठा मुकदमा थाना ठठिया में दर्ज कराया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को थाना ठठिया में अपहरण का एक मुकदमा महेन्द्र पुत्र विजयी जाटव द्वारा अपनी पुत्री कु0 अंजली उम्र करीब 17 वर्ष के अपहरण के संबंध में बनाम अज्ञात के विरुद्ध थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य के आधार पर महेन्द्र जाटव, अर्पित कुमार, संदीप पुत्र महेन्द्र निवासीगण औसेर थाना ठठिया जिला कन्नौज, अरविन्द कुमार पुत्र सुदामा जाटव व मोनू पुत्र रामरतन निवासीगण करसाह थाना ठठिया जिला कन्नौज का नाम प्रकाश में आया । जिनको साक्ष्य के आधार पर दिनांक 02.05.2025 को 03 अभियुक्तगण 1. महेन्द्र 2. अर्पित 3. अरविन्द को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर अपह्रता / मृतिका कु0 अंजली के जले हुए शव को ग्राम करसाह के जंगल से बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे धारा 191(2)/103(1)/238 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी तथा 137(2) का लोप किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
May 04 2025, 17:00