*कन्नौज: ऑनर किलिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा‚ पिता और भाई ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, तीन गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें एक पिता और भाई ने मिलकर अपने ही हाथों से अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। मामले को हादसा दिखाने के लिए पहले बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटकाया और फिर एक साजिश के तहत शव को जंगल में ले जाकर आग लगा दी। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक लड़के से प्यार कर बैठी। प्रेम प्रसंग की बात की जानकारी होने पर बेटी के परिवार वालों ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस से बचने के लिए इस घटना को अपहरण का मामला बनाते हुए स्वयं मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया तो सबको चौंका दिया। 

पूरा मामला कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले महेन्द्र की 17 वर्षीय अंजली का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था‚ इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों ने अंजली को ऐसा करने से रोका‚ लेकिन जब अंजली ने अपने परिवार की बात नहीं मानी तो अंजली के पिता महेन्द्र ने अपने पुत्र संदीप के साथ मिलकर अंजली की सोते समय गला घोटकर हत्या कर दी। इस बात का किसी को पता न चले इसलिए पहले तो अंजली के शव को फांसी पर लटकाया और फिर अपने मिलने वाले अर्पित पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम औसेर थाना ठठिया व अरविन्द पुत्र सुदामा जाटव निवासी ग्राम करसाह थाना ठठिया की मदद से अंजली के शव को ठिकाने लगाने के लिए रात को जंगल ले गए जहां शव को जलाकर फेंक दिया और पुलिस को बेटी के अपहरण की बात कहते हुए एक झूंठा मुकदमा थाना ठठिया में दर्ज कराया। 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को थाना ठठिया में अपहरण का एक मुकदमा महेन्द्र पुत्र विजयी जाटव द्वारा अपनी पुत्री कु0 अंजली उम्र करीब 17 वर्ष के अपहरण के संबंध में बनाम अज्ञात के विरुद्ध थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य के आधार पर महेन्द्र जाटव, अर्पित कुमार, संदीप पुत्र महेन्द्र निवासीगण औसेर थाना ठठिया जिला कन्नौज, अरविन्द कुमार पुत्र सुदामा जाटव व मोनू पुत्र रामरतन निवासीगण करसाह थाना ठठिया जिला कन्नौज का नाम प्रकाश में आया । जिनको साक्ष्य के आधार पर दिनांक 02.05.2025 को 03 अभियुक्तगण 1. महेन्द्र 2. अर्पित 3. अरविन्द को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर अपह्रता / मृतिका कु0 अंजली के जले हुए शव को ग्राम करसाह के जंगल से बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे धारा 191(2)/103(1)/238 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी तथा 137(2) का लोप किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*कन्नौज में पहलगाम की घटना को लेकर राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

यूपी के कन्नौज जिले में पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के मामले में एक मामला गुरसहायगंज थाने में दर्ज काराया गया था । इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बताते चले पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे व पुलिस टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जिले के गुरसहायगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बताते चलें कि 26 अप्रैल को धर्मेन्द्र कौशल पुत्र शम्भूदयाल निवासी शास्त्रीनगर कस्वा कोतवाली गुरसहायगंज कन्नौज के द्वारा थाना गुरसहायगंज पर अभियुक्त द्वारा इलेक्ट्रानिक संसूचना (फेसबुक पोस्ट द्वारा ) पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । । थान गुरसहायगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभयुक्त ने की थी यह पोस्ट

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज उम्र करीब 25 वर्ष ने फेसबुक पर पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट किया था, जिससे भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठते हुए राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के आरोप में थाना गुरसहायगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्ट करने के बाद से अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दविश में लगी थी जिसके बाद उसको पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

कन्नौज मे योगाभ्यास के लिए बनाए गए स्थल, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

कन्नौज ।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला आयुष समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि योग वेलनेंस सेन्टर कन्नौज नगर, रामाश्रम तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चियासर, जलालपुर पनवारा, रामाश्रम, मढ़पुरा, में किए जाने वाले योगाभ्यास में जन-जागरूकता व जन सहभागिता बढ़ाई जाये।

उन्होनें कहा कि जनपद में 5 हर्बल गार्डन संचालित हैं। हर्बल गार्डन का रखरखाव अच्छे से किया जाये। हर्बल गार्डन में मेडिशिनल प्लांट लगे होने चाहिए। कहा कि एलौपैथ के आने से जड़ी-बूटियां विलुप्त होती जा रहीं हैं। हमें समाज में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना हैं। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खड़नी एवं सराय प्रयाग किराये के भवन में संचालित हैं।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नवनिर्माण भवन हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाये। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए रामऔतार, क्षेत्रीय युनानी एंव आयुर्वेदिक चिकित्सक डा सर्वेश कुमार सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

जिले में दिव्यांगो की शिक्षा के लिए विद्यालय हुआ शुरु

कन्नौज जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों की शिक्षा हेतु राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निर्माण ग्राम सरांय सुन्दर छिबरामऊ, जनपद कन्नौज में कराया गया है। उक्त विद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र 2025 में कक्षा 6 से कक्षा-8 तक की विज्ञान एवं कला वर्ग की कक्षाएं संचालित की जा रही है। जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ सामान्य बच्चों को भी शिक्षा प्रदान की जायेगी। विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं प्रवेश के संबन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेशचन्द्र दुबे से व्यक्तिगत अथवा उनके दूरभाष नम्बर-9450490575 पर संपर्क कर सकते हैं।

*कन्नौज में गेहूं खरीद को लेकर बनाए गए 40 क्रय केन्द्र, बैठक करते हुए डीएम ने दिए निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गेहूं खरीद से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि गेंहू खरीद हेतु 40 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में गेहूं खरीद हेतु जनपद का 15 हजार मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित हैं, जिसके सापेक्ष 1566.43 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई है, गेंहू खरीद में तेजी लायें।

डीएम आशुतोष अग्निहोत्री ने विपणन शाखा, पी0सी0एफ0, भारतीय खाद्य निगम एवं मंडी परिषद को निर्देश दिये कि केन्द्रों में गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए। प्रतिदिन गेंहू खरीद की प्रगति फीड बैक भी उपलब्ध करायें। कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी किसानों से समन्वय स्थापित कर गेहूं खरीद अधिक से अधिक करायें। डीएम आशुतोष अग्निहोत्री ने निर्देश दिये कि सभी क्रय केंद्र नियमित रूप से निर्धारित समय से खुले और केंद्र प्रभारी केंद्र पर उपस्थित रहें।

क्रय केंद्रों पर किसानों के पेयजल हेतु ठंडा पानी, शेड, बैठने-उठने की व्यवस्था आदि पर भी पूरा ध्यान रखा जाए, किसानों को गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। ससमय गेंहू का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*कन्नौज बंधक बनाकर लूटने बाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक ऐसे लूटेरे गैंग का खुलासा किया है जिसमे एक महिला साहित शातिर लूटेरे लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते है। पुलिस ने 25 दिन पहले कार वाशिंग दुकान में घुसकर लूट की घटना का खुलासा किया। जिसमे एक दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों कीमत का माल लूट लिया गया था, घटना में संलिप्त एक महिला साहित तीनो बदमाशो को पुलिस ने छिबरामऊ के अतिराजपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि छिबरामऊ पुलिस टीम एवं एस०ओ०जी० व सर्विलांस टीम की मदद से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन, आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को लूटे गये माल व नगदी बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

लूट की घटना को दिया था पुलिस

आपको बताते चले कि 4 अप्रैल को वादी श्यामसुन्दर दुबे पुत्र स्वर्गीय सतीश प्रसाद दुबे निवासी नई बस्ती गंगेश्वरनाथ मन्दिर विशुनगढ रोड थाना छिबरामऊ कन्नौज को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करना, दुकान से सामान लूटकर ले जाना के संबंध में थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 115(2)/309(6)/351(2) BNS बनाम अज्ञात तीन व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज मंगलवार को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिराजपुर मोड़ के पास पुलिया पर थाना छिबरामऊ कन्नौज के पास से अभियुक्तगण राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन, आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित महिला अभियुक्त रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 210/2025 धारा से सम्बन्धित माल 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ व 7000/- रूपये नगद एवं अभियुक्त राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया एवं अभियुक्तगणों के माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS वृद्धि की गयी एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 अप्रैल की रात्रि को आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज एवं चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज ने एक साथ मिलकर जीटी रोड़ के किनारे स्थित दुकान के मालिक के साथ मारपीट कर बांधकर उसी की गाड़ी में डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशो ने अपने साथियों के साथ दुकान से 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ साहित 7000/- रूपये नगद लूट की थी जिसको आज बरामद किया गया है।

तीन गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इस मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज पुलिस को चकमा देकर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास भी पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त चेतन को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कन्नौज जिला सलाहकार समिति की बैठक मे डीएम ने दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सलाहकार समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सीडी रेसियों बैंको को वित्तीय रूप से स्थिर और सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। सभी बैंकों का सीडी रेसियो सही होना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक सीडी रेसियो में सुधार करें। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं।

इस योजना से 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना हैं। युवा 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत जनपद को 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। समस्त बैंकों को लक्ष्य आवंटन भी कर दिया गया हैं।

उन्होनें निर्देश दिये कि माहवाइज टारगेट निर्धारित कर अपने लक्ष्य को समय से पहले पूरा करें। अगली बैठक में किसी भी बैंक का ऋण वितरण आवेदन शून्य नही होना चाहिए। जिलाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलायी हैं।

इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कन्नौज: पुलिस ने 520 ग्राम अवैध गाँजा व देशी तमंचा साहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले मे पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का देशी तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दोनो ही अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पुलिस ने खंगाला है।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज के कुशल नेतृत्व में थाना विशुनगढ़ पुलिस बल ने दिनांक 25 अप्रैल को थाना विशुनगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कैरदा–छिबरामऊ रोड़ पर ग्राम नगला टीका के सामने से अभियुक्त मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना विशुनगढ़ कन्नौज को गिरफ्तार किया गया।

इसी दौरान पुलिस ने राजीव कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बांकेलाल गुप्ता निवासी अकबरपुर, सराय घाट पोस्ट मकरन्दनगर, सराय मीरा कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मोहन लाल उपरोक्त के कब्जे से 520 ग्राम नाजायज गाँजा व अभियुक्त राजीव कुमार गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुअसं 69/2025 धारा 08/20 N.D.P.S. ACT. बनाम मोहनलाल उपरोक्त व मुअसं 70/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजीव उपरोक्त के पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

कन्नौज जिले मे अनुराधा राजपूत का प्रदेश भर मे आया इंटर में 9वां स्थान, आईएस बनकर करेगी देश की सेवा


पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में अनुराधा राजपूत ने 9वें स्थान प्राप्त किया है। अनुराधा में 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके परिवार और परिजनों में खुशी का माहौल है। हर कोई उसके इस सफलता के लिए बधाई दे रहा है और अनुराधा इस सफलता के पीछे अपने-माता को श्रेय दे रही है। अनुराधा को इस सफलता के बाद अब आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का मन बनाया है। उसका कहना है कि अब आगे वह आईएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में एक छोटे से कस्बे तिर्वा के गांव पट्टी पवोरा की रहने वाली अनुराधा का संघर्षमय जीवन रहा है, अनुराधा के पिता किसान है और माता गृहणी। परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने के बावजूद उसने अपनी पढ़ाई को संघर्ष करके पूरा किया और आज उसने शिक्षा के संघर्ष से जो जीत हासिल की उससे जिले का नाम उंचा कर दिया। पूरे प्रदेश में उसने 9वें नम्बर पर आकर जिले का गौरव बढ़ाया है। अनुराधा ने इस बार इंटर की परीक्षा पास करके 500 में 476 अंक प्राप्त किए है। जिससे उसके माता-पिता सहित गुरूजनों ने उसको मिष्ठान खिलाकर आर्शीवाद दिया है। अनुराधा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए आगे आईएस अधिकारी बनने की बात कही है।

ग्रामसभा की भूमि पर अबैध कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पंकज कुमार/विवेक कुमार,यूपी के कन्नौज।में जिले में अवैध कब्जा के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला कन्नौज जिले के ग्राम आसकरनपुर्वा का है, जहां पर बसपा सरकार में मंत्री रहे नौशाद अली के भांगे राशिद खाॅं पर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का अरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसमाज की भूमि जिसमें तालाब, नाला, बंजर, चकरोड, हडावर आदि मौजूद है, जिसपर यह लोग अपनी दबंगई और गुण्डई के बल पर कब्जा कर रहे है, इस बात की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से लेकर मंत्री असीम अरूण को की गई है। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है, जिसको लेकर ग्रामीणों में अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर आक्रोश है। 

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को सदर तहसील कन्नौज क्षेत्र के ग्राम आसकरनपुर्वा सहित तीन गांव के लोग जमा हुए और ग्रामसभा की भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सहिल्लापुर, आसकरनपुर्वा और गंगधरापुर की जो सरकारी ग्रामसभा की भूमि है, जिसमें चकरोड, बंजर, हडावर, तालाब और सरकारी नाला दर्ज है, जिसपर बसपा सरकार में मंडल कोआर्डिनेटर और मंत्री पद पर रहे नौशाद अली के भांगे राशिद खां अपने साथियों के साथ कब्जा कर रहे है। उक्त आराजी गाटा सं0- 1385 में चकबंदी का कार्य भी चल रहा है, इसके बावजूद राशिद खां अपने साथियों के साथ गुण्डई और दबंगई के बल पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करवा रहे है, जिसमें कुछ ग्रामीणों की आराजी पर भी कब्जा किया गया है, जिसके विरोध को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। 

सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गंगधरापुर ग्रामसभा अन्तर्गत आसकरनपुर्वा, सहिल्लापुर सहित तीन गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और अवैध कब्जे के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की जानकारी होते हुए मौके पर मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, जहां ग्रामीणों ने बताया कि कोआर्डिनेटर नौशाद अली के भाई राशिद खां उनकी व ग्रामसभा की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है और बाउंड्रीवाल का निर्माण करते हुए चकरोड का रास्ता भी बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीमेंटेड बांउड्रीवाल का मौके पर निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है।  

अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के यहां पर कार्यवाही की है और यहां पर भी मंत्री असीम अरूण को एक अपना प्रार्थनापत्र दिया है और कार्यवाही कब होती है उसका इंतजार हमलोग कर रहे है। गाड़ियां बराबर मौके पर आती है तो हम लोगों को डर लगता है कि पता नही यह लोग कब काम शुरू कर दें। हमारी ग्रामसभा में चकबंदी का काम चल रहा है, जबकि चकबंदी के अधिकारियों की बिना अनुमति के यह लोग कोई काम नही कर सकते है।

कन्नौज : साधू का भेष बनाकर भोले-भाले लोगों से तन्त्र विद्या का दिखावा कर उनसे रूपये ठगने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में, जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक आलोक दुबे प्रभारी कोतवाली गुरसहायगंज एवं उपनिरिक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दिनांक 22 अप्रैल को जयसिंहपुरवा अन्डरपास के नीचे थाना क्षेत्र गुरसहायगंज से गब्बरनाथ पुत्र नौरगंनाथ निवासी विशरख जलालपुर ए0टी0एस0 गोलचक्क सफेरा कालोनी थाना विशरख जनपद ग्रेटर नोएडा व. सुनील नाथ पुत्र स्वराज नाथ नि0 विशरख जलालपुर एटीएस गोलचक्क सफेरा कालोनी थाना विशरख जनपद ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से दिनांक 15 को थाना क्षेत्र गुरसहायगंज में मु0अ0सं0 192/25 धारा-303(2) अप्रैल से सम्बन्धित पीडित होटल मालिक रक्षपाल सिंह से लूटे हुए रूपयों में से 35 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त कार, काली राख, रूई का पैकेट, 2 तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्तगण के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट आदि में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं जो आसपास के जनपदों में अपने तंत्र मंत्र आदि के बल पर लोगों के साथ ठगी व लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं तथा लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास असलाह भी रखते हैं उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।