*कन्नौज में पहलगाम की घटना को लेकर राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
यूपी के कन्नौज जिले में पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के मामले में एक मामला गुरसहायगंज थाने में दर्ज काराया गया था । इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चले पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे व पुलिस टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
जिले के गुरसहायगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
आपको बताते चलें कि 26 अप्रैल को धर्मेन्द्र कौशल पुत्र शम्भूदयाल निवासी शास्त्रीनगर कस्वा कोतवाली गुरसहायगंज कन्नौज के द्वारा थाना गुरसहायगंज पर अभियुक्त द्वारा इलेक्ट्रानिक संसूचना (फेसबुक पोस्ट द्वारा ) पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट करके भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाना जिससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 223/2025 धारा 197(2)/353(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । । थान गुरसहायगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभयुक्त ने की थी यह पोस्ट
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रजाउल अली उर्फ आजम पुत्र इरशाद अली निवासी खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज उम्र करीब 25 वर्ष ने फेसबुक पर पाकिस्तान से प्रसारित फर्जी वीडियो को पोस्ट किया था, जिससे भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठते हुए राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँचना तथा भारतीय जनता पार्टी को पहलगाम हमले मे दोषी करार देकर लांछन लगाने के आरोप में थाना गुरसहायगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्ट करने के बाद से अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दविश में लगी थी जिसके बाद उसको पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
May 03 2025, 16:38