ग्रामसभा की भूमि पर अबैध कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पंकज कुमार/विवेक कुमार,यूपी के कन्नौज।में जिले में अवैध कब्जा के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला कन्नौज जिले के ग्राम आसकरनपुर्वा का है, जहां पर बसपा सरकार में मंत्री रहे नौशाद अली के भांगे राशिद खाॅं पर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का अरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसमाज की भूमि जिसमें तालाब, नाला, बंजर, चकरोड, हडावर आदि मौजूद है, जिसपर यह लोग अपनी दबंगई और गुण्डई के बल पर कब्जा कर रहे है, इस बात की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से लेकर मंत्री असीम अरूण को की गई है। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है, जिसको लेकर ग्रामीणों में अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर आक्रोश है।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को सदर तहसील कन्नौज क्षेत्र के ग्राम आसकरनपुर्वा सहित तीन गांव के लोग जमा हुए और ग्रामसभा की भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सहिल्लापुर, आसकरनपुर्वा और गंगधरापुर की जो सरकारी ग्रामसभा की भूमि है, जिसमें चकरोड, बंजर, हडावर, तालाब और सरकारी नाला दर्ज है, जिसपर बसपा सरकार में मंडल कोआर्डिनेटर और मंत्री पद पर रहे नौशाद अली के भांगे राशिद खां अपने साथियों के साथ कब्जा कर रहे है। उक्त आराजी गाटा सं0- 1385 में चकबंदी का कार्य भी चल रहा है, इसके बावजूद राशिद खां अपने साथियों के साथ गुण्डई और दबंगई के बल पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करवा रहे है, जिसमें कुछ ग्रामीणों की आराजी पर भी कब्जा किया गया है, जिसके विरोध को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गंगधरापुर ग्रामसभा अन्तर्गत आसकरनपुर्वा, सहिल्लापुर सहित तीन गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और अवैध कब्जे के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की जानकारी होते हुए मौके पर मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, जहां ग्रामीणों ने बताया कि कोआर्डिनेटर नौशाद अली के भाई राशिद खां उनकी व ग्रामसभा की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है और बाउंड्रीवाल का निर्माण करते हुए चकरोड का रास्ता भी बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीमेंटेड बांउड्रीवाल का मौके पर निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है।
अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के यहां पर कार्यवाही की है और यहां पर भी मंत्री असीम अरूण को एक अपना प्रार्थनापत्र दिया है और कार्यवाही कब होती है उसका इंतजार हमलोग कर रहे है। गाड़ियां बराबर मौके पर आती है तो हम लोगों को डर लगता है कि पता नही यह लोग कब काम शुरू कर दें। हमारी ग्रामसभा में चकबंदी का काम चल रहा है, जबकि चकबंदी के अधिकारियों की बिना अनुमति के यह लोग कोई काम नही कर सकते है।
Apr 25 2025, 16:42