अखिलेश के खिलाफ कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के पूर्व सांसद को मिली जान से मारने की धमकी
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को एक बार फिर समाजवादी पार्टी की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई। उनका कहना है कि यह धमकी सपा के एक कार्यकर्ता जमशेद खां ने दी है, जिसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर उनके जवाब में की है और उनका साफ कहना है कि ऐसी धमकियों से वह डरने वाले नही है। आइए जानते है कि क्या कुछ कहा भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने
![]()
सरकार आने पर देख लेने की दी धमकी : सुब्रत पाठक
कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि दरअसल कल मेरी एक पोस्ट थी जिसमें मेरा बयान है, मैने कहा है कि भगवान बुद्ध की प्रतिमा को बाम्यान में तालिबानों के द्वारा आरडीएक्स लगाकर ब्लास्ट किया गया। मेरा आशय था कि जिस प्रकार से पिछले दिनों मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है इस तरह की गलत बात समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा बोली गई थी। मैने उसी का उदाहरण देते हुए कि कहीं पर कोई इस प्रकार का प्रमाण तो मिलता नही है और न ही मैने पढ़ा है, इन्होंने न जानें कौन सा इतिहास पढ़ा तो वह मेरा आशय था, उसी को लेकर कि हां मैने इतना जरूर सुना कि तालिबान में भगवान बुद्ध की दो हजार साल पुरानी मूर्ति जो 58 गज की थी उसको ब्लास्ट किया गया, तो उसी के ऊपर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जो है जमशेद खान के द्वारा मुझे भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है, उसी का हमने एक स्क्रीन शाॅट संलग्न करते हुए वैसे तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता क्यों कि मुझे तो रोजाना मेरी हर पोस्ट पर देखो कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कितनी भद्दी टिप्पणियां की जाती है। जान से मारने की धमकी तक दी जाती है, सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी जाती है, मतलब इन सबको यह माइंड नही करता।
हम हिन्दुओं को गद्दार की संतान कहा गया : सुब्रत पाठक
उन्होंने आगे बताया कि लेकिन पिछले दिनों मैने देखा कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव के इशारे पर जब संसद में समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा हमारे वीर महापुरुष महाराणा सांगा के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें गद्दार कहा गया और हम हिन्दुओं को गद्दार की संतान कहा गया उसको लेकर कहीं न कहीं महाराणा सांगा के अनुयायियों में देश भर में आक्रोश था, और जब कोई व्यक्ति में आक्रोश होता है तो देखो यह आस्था वालों का देश है अभी हमने कुछ दिन पूर्व देखा था कि कमलेश तिवारी के द्वारा मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर कुछ लोग आए और उनका गला काटकर ले गए। इस प्रकार की एक पोस्ट शेयर कर देने मात्र से राजस्थान में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई, उनका गला काट दिया गया। उस देश में अगर किसी की आस्था को चोट पहुंची है तो एक व्यक्ति करणी सेना का साधारण सा कार्यकर्ता उसने अखिलेश को गोली मारने की धमकी दी तो उसको अखिलेश यादव ने स्वयं उसको मुद्दो बनाया तो इतना डर की समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव स्वयं इतना डर गए कि इस प्रकार से इसको उन्होंने मुद्दा बनाया। पार्टी ने मुद्दा बनाया तो मैने भी उनको आइना दिखाते हुए कि समाजवादी पार्टी के कितने ही कार्यकर्ता इस प्रकार की धमकी देते है तो अखिलेश स्वयं बताएं कि अगर आपने उसको जेल भिजवा दिया, करणी सेना के एक साधारण से कार्यकर्ता को तो अब इनके कार्यकर्ताओं के साथ क्या किया जाए।
सपा की जब सरकार थी तब भी मैंने किया था डटकर सामना, सरकार आने के बाद वह क्या करेंगे खा जाएंगे कि चबा जाएंगे
भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि मेरी कोई सुरक्षा की मांग नही है, सुरक्षा हमको पहले से ही सरकार के द्वारा मिली हुई है। धमकी देने वालों से हम लोग डरने वालों में नही और न ही कोई मुद्दा है, मैने कहा कि न जाने कितनी पोस्ट पर कितने ही समाजवादी पार्टी पता नही कि सरकार आने के बाद वह क्या करेंगे खा जाएंगे कि चबा जाएंगे लेकिन हम लोग इन सब से डरने वालों में नही है, इनकी जब सरकार थी तब भी हम लोग इनका डटकर मुकाबला करते थे।
Apr 21 2025, 12:58