न्याय पंचायत कोदई माह अप्रैल संकुल मीटिंग प्रा०वि० रेकुवां पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया|कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नगरा, बलिया के पत्रांक-संकुल मीटिंग 85-91/2025-26 दिनांक 11/04/2025 के अनुपालन में न्याय पंचायत कोदई, शिक्षा क्षेत्र-नगरा के समस्त प्र०अ०/प्र०प्र०अ०/स०अ०/शिक्षामित्र/अनुदेशक को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15/04/2025 दिन मंगलवार को माह अप्रैल की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन अपराह्न *1:30 से 3:00 बजे तक "प्रा०वि० रेकुवां
"* पर नोडल संकुल शिक्षक दयाशंकर राम द्वारा किया गया है जिसमें सभी प्रतिभागी उपस्थिति रहे है। बैठक में सभी प्रतिभागी अपने साथ संदर्शिका, नोटबुक व अपने द्वारा बनाए गए TLM लेकर आए बैठक की संक्षिप्त कार्य योजना में 1.सत्र का नाम: उत्साहवर्धक/ मनोरंजनक गतिविधि: मेैं कौन हूं:* सुगमकर्ता स्टिकी नोट्स में प्रसिद्ध महान व्यक्तित्व एवं शिक्षाविद का नाम लिखकर जैसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम, सावित्रीबाई फुले, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी आदि। स्टिकी नोट्स की पर्ची कुछ प्रतिभागियों के पीठ पर लगाई गयी !तथा प्रश्न पूछ कर यह पता लगाया जाएगा कि वे कौन हैं, जवाब में अन्य प्रतिभागी सिर्फ हाँ/ना में जवाब दिये जो सही जवाब दिये ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया| सुगमकर्ता: रामकृष्णमौर्या(उ०प्रा०वि खरूआंव)* प्रतिभागी द्वारा सभी विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिका *2.सत्र का नाम: एक सीख एक बदलाव:* पिछले शैक्षिक सत्र को ध्यान में रखकर शिक्षकों द्वारा उनकी एक-एक सीख को उप समूह में साझा किया गया इसके बाद एक-एक बदलाव जो वह नए शैक्षिक सत्र में अपने कक्षा में लागू करना चाहते हैं उप समूह में साझा किया गया! और उस पर चर्चा की गई तथा अमल में लाया गया सभी उप समूह द्वारा तीन चयनित सीख और बदलाव सभी शिक्षकों के लिए बड़े समूह में साझा किए गए! सुगमकर्ता: संतोष कुमार गुप्ता(शिक्षक संकुल)* समय-10 मिनट प्रतिभागी विद्यालय:प्रा०वि०खरूआंव, प्रा०वि०रेकुवां, प्रा०वि० पाण्डेय पुर *3.नया शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह:* *_१.Discover:_बीते वर्ष की खोज और प्रतिबिंबन: उद्देश्य: विगत शैक्षिक सत्र की उपलब्धियां और सिख को समझना: समूह में चर्चा:१.आपकी सबसे बड़ी सफलता क्या रही? २.किन चुनौतियां ने आपको कुछ नया सिखाया? *_2.Dream:_* आदर्श कक्षा और विद्यालय की कल्पना: गतिविधि में मेरी आदर्श कक्षा पर पोस्टर बनाएं। १.सीखने का वातावरण कैसा हो? २.बच्चे कैसे सीखें और शिक्षक कैसे पढ़ाएं? *_3.Design_* : रणनीति और योजना उद्देश्य: लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु SMART GOALS आधारित (Specific, Measurable, Achievable, Relevant, Time bound) योजना बनाना, निर्माण। गतिविधि: सभी प्रतिभागियों को तीन-चार समूह में विभाजित कर निम्न विषय पर स्मार्ट गोल्स बनाने एवं अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया Club activities, NIPUN Strategy, Enrollment. *_4.Deliver:_* प्रतिबद्धता और क्रियान्वयन: उद्देश्य: व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और टीम एक्शन का साझा संकल्प। My 2025-26 Commitment card भरें- *मैं अपने विद्यालय की उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हूं। *मेरा विद्यालय निपुण विद्यालय बन जाएगा(अक्टूबर 2025/ दिसंबर 2025/ फरवरी 2026) *सुगमकर्ता: पुष्पांजलि श्रीवास्तव (संकुल शिक्षक)-समय-30 मिनट* प्रतिभागी विद्यालय:प्रा०वि० खरूआंव उ0प्रा०वि० ह०ब० खरूआंव, प्रा०वि० तुर्ककुलानी, प्रा०वि०कोदई *4.भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा:* भाषा एवं गणित शिक्षण के दौरान बच्चों की सक्रिय भागीदारी की रणनीति के डेमो की तैयारी: सभी शिक्षकों को चार समूह में बाँटकर दो समूह भाषा और दो समूह गणित शिक्षण पर कार्य किए उन्हें चारों समूह दिए गए विषय के अनुसार हैन्डआउट्स के आधार पर दिए गए रणनीतियों को कक्षा शिक्षण में लागू करने का डेमो तैयार किए शिक्षक डेमो देने के लिए कक्षा/ परिसर में उपलब्ध चार्ट, चित्र, कहानी पोस्टर, किताबें गणित पोस्टर, गणित किट, पाठ्यपुस्तक, कार्य पुस्तिका का उपयोग करने व सभी समूह अपना-अपना डेमो प्रस्तुत किये अन्य शिक्षक बच्चों की भूमिका में रहें! अंत में सुगमकर्ता डेमो का अवलोकन कर अपना सुझाव देंगे तथा डेमो को अपने कक्षा कक्ष में लागू करने का सुझाव दिये *सुगमकर्ता: आशीष कुमार श्रीवास्तव (संकुल शिक्षक)* समय-20 मिनट प्रतिभागी विद्यालय: प्रा०वि० पाण्डेय पुर प्रा०वि० रेंकुवा, प्रा०वि० सोनापाली *5.प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र:संकुल में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई! और सफल अनुभव साझा किए गये। #उत्कृष्ट शैक्षिक प्रथाओं नई तकनीक के उपयोग और छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा किया #इको क्लब फॉर मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों का/ गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों पर चर्चा की गई। *सुगमकर्ता: आशुतोष कुमार सिंह (संकुल शिक्षक)* -समय-10 मिनट प्रतिभागी: जनार्दन तिवारी, संदीप कुमार, अभय कुमार, हरेन्द्र यादव व अन्य शिक्षकगण। *6.समेकन एवं धन्यवाद:* महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति। * कृष्णा देवी( नोडल संकुल शिक्षक* )समय-10 मिनट *शिक्षक संकुल द्वारा DCF भरा गया! शिक्षक संकुल" न्याय पंचायत कोदई शिक्षा क्षेत्र- नगरा, जनपद-बलिया
Apr 17 2025, 22:40