*समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती*
विवेक कुमार
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की कन्नौज इकाई द्वारा जिला कार्यालय पर भव्य "स्वाभिमान सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और उनके अधूरे मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना रहा। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी नेता दीपक मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "बाबा साहब और डॉ. राम मनोहर लोहिया दो महान चिंतक थे, जिन्होंने भारतीय समाज को जाति, भेदभाव और गैरबराबरी से मुक्ति दिलाने की दिशा में अद्वितीय योगदान दिया। दोनों ही समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे और मानते थे कि सामाजिक न्याय बिना आर्थिक न्याय के अधूरा है।"
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का विश्वास था कि केवल राजनीतिक अधिकार नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक बराबरी भी जरूरी है। और यही विचारधारा समाजवादी पार्टी की आत्मा है। अखिलेश यादव जी बाबा साहब और लोहिया जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। वे सही मायनों में सामाजिक न्याय के योद्धा हैं, जो पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज को मजबूती से बुलंद कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के नाम का उपयोग केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करती है। आज भी उनके विचारों और संविधान को कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं। बाबा साहब की मूर्तियाँ लगाना और तस्वीरें लगाना आसान है, लेकिन उनके विचारों को आत्मसात करना कठिन है ,समाजवादी पार्टी उनके विचारों को जी रही है।
जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और समाज के जागरूक वर्ग ने जोर देकर कहा कि आज जब संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, सामाजिक न्याय के मूल अधिकारों को कुचला जा रहा है, ऐसे समय में समाजवादी विचारधारा ही बाबा साहब के मिशन को बचाने और आगे बढ़ाने का एकमात्र विकल्प है।"
कार्यक्रम में सपा नेता जय कुमार तिवारी एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब को धोखा दे रही है , उनके विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
संविधान के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे आरक्षण और समानता के अधिकार खतरे में हैं।
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग,चुनावी लाभ के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण और सामाजिक न्याय के खिलाफ साजिशें भाजपा की असली नीति और नीयत को उजागर करती हैं।
जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव,यश कुमार दोहरे, शशिमा सिंह दोहरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब, लोहिया और कांशीराम जी के मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है। अखिलेश यादव जी ने 1090 महिला हेल्पलाइन, फ्री लैपटॉप, समाजवादी पेंशन, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे कार्यों के ज़रिए यह साबित किया है कि सत्ता में आने पर समाज के वंचित वर्गों को सबसे पहले ध्यान में रखा जाता है।"
समारोह का समापन बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे संविधान, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ संघर्षरत रहेंगे।इस दौरान रजनीकांत यादव,भानू गुप्ता, आनंद बाबू यादव, राकेश कठेरिया,राजू यादव, कौशर खां,चंद्रभान दोहरे,विवेक पाल,संजय दोहरे, बबली दोहरे, शिवम जाटव, ज़ीशानतुफैल अहमद सभासद,राजेश दिवाकर,शाहिद वारसी,गुफरान, मुकीम खां आरिफ जमा, सहित लोग उपस्थित रहें

Apr 15 2025, 19:37