एनआईए के पास है मुंबई हमले का “रहस्यमयी” गवाह, अब केस में आएगा नया मोड़, तहव्वुर उगलेगा हर राज
#tahawwurranainvestigationamysterious_person
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच मामले में एक 'रहस्यमयी गवाह' की बात सामने आ रही है। एनआईए राणा का सामना उस 'रहस्यमयी गवाह' से कराएगी, जो उसका पुराना जानकार बताया जा रहा है। यही गवाह 2006 में मुंबई आए डेविड हेडली की अगवानी कर चुका है और उसने हेडली के लिए होटल, लॉजिंग और बाकी इंतजाम भी किए थे।
![]()
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राणा को गुरुवार शाम अमेरिका से प्रत्यार्पण के बाद शुक्रवार तड़के दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उसे 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। इसके बाद राणा को लोधी रोड पर एनआईए मुख्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ शुरू हुई। रिपोर्ट के मुताबिक इस पूछताछ का केंद्र वह संरक्षित गवाह है, जो राणा का करीबी था और हेडली के लिए मुंबई में ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं करने में शामिल था।
एनआईए ने इस गवाह की पहचान अब तक गुप्त रखी है ताकि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर से खतरा न हो। एक अधिकारी ने बताया कि 2006 में जब हमले की साजिश बन रही थी, हेडली को पाकिस्तान में लश्कर के सरगनाओं ने मुंबई के ताजमहल होटल सहित कई जगहों की वीडियो बनाने का आदेश दिया था। हेडली सितंबर 2006 में भारत आया और उसने राणा के एक करीबी की मदद से यह काम किया। इस करीबी ने हेडली के लिए होटल और अन्य सुविधाएं जुटाई थीं।
एनआईए तहव्वुर राणा से इस बारे में पूछताछ करेगी कि 26/11 हमले के इस साजिशकर्ता से उसकी दुबई में मुलाकात क्यों हुई और किसके निर्देश पर हुई। क्या तहव्वुर राणा ने इस अंजान साजिशकर्ता से मुलाकात हेडली के कहने पर की थी। दरअसल अमेरिका में पकड़े जाने के बाद राणा ने अमेरिका की जांच एजेंसियों के सामने इस शख्स के बारे में खुलासा किया था। जिसको लेकर बकायदा अमेरिकी जांच एजेंसियों ने एक रिपोर्ट तैयार की थी।
गुमनाम शख्स की भूमिका क्यों संदिग्ध?
अमेरिकी एजेंसियों ने जांच इंटरसेप्ट किए गए चैट और बातचीत एनआईए के साथ साझा की हैं। इनमें से एक बातचीत में हेडली ने राणा को 2008 में भारत न आने की चेतावनी दी थी और भारत में संभावित आतंकी हमलों के बारे में बताया था। हेडली ने राणा की दुबई में इस शख्स से मुलाकात भी करवाई थी। एक और इंटरसेप्टेड बातचीत में हेडली ने राणा को बताया था कि साजिशकर्ता ने हमले की पुष्टि कर दी है। यही बात इस गुमनाम शख्स की भूमिका को और संदिग्ध बनाता है।
हमले के वक्त मुंबई ऑफिस की लीज खत्म हो चुका था
जांच में एक और अहम पहलू सामने आया है। मुंबई में राणा की इमिग्रेशन कंपनी की लीज से भी साजिश के सुराग मिल रहे हैं। अगस्त 2005 में हेडली ने राणा को लश्कर की साजिश के बारे में बताया था, जिसमें भारत के सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों की रेकी शामिल थी। हेडली ने सुझाव दिया कि राणा की कंपनी को कवर के रूप में इस्तेमाल किया जाए, और वह मुंबई में एक कंसल्टेंट के रूप में काम करेगा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि नवंबर 2008 में जब हमला हुआ, तब तक मुंबई ऑफिस की लीज समाप्त हो चुकी थी। न तो राणा ने और न ही हेडली ने इसे रिन्यू कराया। एनआईए इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि क्या यह जानबूझकर किया गया, ताकि हमले के बाद सबूत मिटाए जा सकें।
Apr 12 2025, 14:03