सराइकेला खरसावां पुलिस की बड़ी उपलब्धि,नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार,एसपी मुकेश लुणायत ने दी जानकारी
जमशेदपुर : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के मामले में एसआईटी ने पांच कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी प. सिंहभूम जिले के रहनेवाले हैं। इनकी गिरफ्तारी आमदा ओपी के खरसावां थाना क्षेत्र में रेलवे साइट पर कर्मियों से मारपीट करने व पिस्तौल का भय दिखा लेवी मांगने पर हुई. रविवार को एसपी मुकेश लुणायत ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
![]()
एसपी ने बताया कि 24 मार्च की रात आमदा रेलवे साइट पर 6-7 अज्ञात लोग पिस्तौल के साथ पहुंचे थे। उन्होंने लेवी के लिए पिस्तौल का भय दिखाते हुए डंडे से साइट पर सो रहे कर्मियों के साथ मारपीट की थी। बंद लिफाफा में पश्चिम सब जोनल कमेटी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम के लेटर पेड पर संगठन के लिए लेवी मांगी थी, जिसकी शिकायत थाना में की गयी थी। इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है.
एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी थी। एसआईटी ने जांच के बाद घटना में संलिप्त 5 कुख्यात को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन,पश्चिम सब जोनल कमेटी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम लेटर हेड पर्चा,एक देसी कट्टा,एक गोली व एक बाइक को बरामद किया गया है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में हत्या,रंगदारी, मारपीट,आर्म्स एक्ट,सीएलए एक्ट जैसे गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं.
इस छापामारी दल में समीर सवैया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सरायकेला,गौरव कुमार,थाना प्रभारी,खरसावां थाना,रमन कुमार विश्वकर्मा,ओपीप्रभारी,आमदा अविनाश कुमार,थाना प्रभारी, तिरुलडीह,रामरेखा पासवान,सरायकेला थाना.
गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम
अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा (45 वर्ष),ग्राम चिटपील, पो. जरजरा, थाना- टोकलो जिला- प. सिंहभूम, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भइया उर्फ तमरिया (41 वर्ष) ग्राम- द्वारफारम, पो-केरा, थाना-टोकलो, जिला-प. सिंहभूम, सुभाष दोराई उर्फ समाधान, गांव- लांडूपदा, पो+थाना- कराईकेला, जिला- प. सिंहभूम, अविनाश कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव गांव- केरा, थाना- चक्रधरपुर जिला- प. सिंहभूम - राजकुमार जोंको, गांव धतकीडीह थाना- कराईकेला, जिला- प. सिंहभूम है.
इनके पास सें बरामदगी
1. एक देशी कट्टा और एक गोली
2. धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन
3. धमकी देने के लिए प्रयुक्त प. सिंहभूम सब जोनल कमेटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम लेटर हेड पर्चा
4. मोबाइल फोन-06
5. बाइक-01
6. धमकी देने के लिए प्रयुक्त सिम (दांत से दबाया हुआ)
Apr 01 2025, 10:54