28 मार्च 2025 को अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167 वाँ शहादत समारोह तेनुघाट में मानाने का निर्णय, झारखण्ड सरकार के मंत्री भी होंगे शामिल।
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट निलंबर -पीताम्बर भवन में खरवार भोगता सामाज के लोगो ने बैठक कर 28 मार्च 2025 को अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167 वाँ शहादत समारोह तेनुघाट में मानाने का निर्णय लिया। वहीं हीरालाल भोगता जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय सदस्य ने बताया कि 1857 ई० प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में पूरे देश में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ ज्वाला भड़क चुकी थी। उसी क्रम में झारखंड एकीकृत बिहार के पलामू वर्तमान गढ़वा जिला के भंडारिया प्रखंड स्थित चेमो और सेनेया गाँव के भोगता खरवार आदिवासी सहोदर भाईयों वीर नीलाम्बर - वीर पीताम्बर शाही भोगता ने सन् 1857 ई० से लेकर 1859 ई० तक लगातार अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बीहड जंगलो, दुर्गम पहाड़ों और खतरनाक घाटियों जैसे भूखंड में रहकर अंग्रेजों के खुँखार फौजियों से स्वाधिनता की रक्षा के लिए जोरदार टक्करें ली। अंग्रेजों के अनेको स्थलों  पर एतिहासिक हमले भी किये। भोगता खरवारों कि एक प्रधान शाखा (उपजाति) है, जिन्हें शाही की उपाधि प्राप्त थी। वे शुरता - वीरता में अद्वितीय थे। नीलाम्बर - पीताम्बर शाही भोगता के दादा सेवबक्स भोगता को अपने कौशलता से दो जगहों पर 12 गाँव की जागीर प्राप्त था। एक सुरगुजा (अब छतीसगढ़) के समीप पर दूसरा चेमो - सेनेया गाँव (भंडरिया प्रखंड) जो कोयल नदी के तट पर स्थित है। चेमू सिंह भोगता, सेवबक्स भोगता के पुत्र थे, जिन्हें कई बार अंग्रेजों से टक्कर हो चुकी थी। उन्हें शांत रहने हेतु ब्रिटिश कंपनी ने उनकी जागीर को बरकरार रखी गई थी। लेकिन चेमू सिंह भोगता खतरे को भांपकर नीलाम्बर - पीताम्बर  दोनों भाईयों के नेतृत्व में चेरो - खरवार भोगताओं का एक कुशल फौज (सैनिक) का गठन कर चेमो और सेनेया गाँव में सैनिक छावनी बनाया। जहाँ सफल ट्रेनिंग में घुडसवार, तीरंदाजी, हथियार संचालन, गुरिल्ला युद्ध कौशल (छिपकर वार करना) करने की प्रशिक्षण दे रखा था। खरवार भोगता के फौज से घबराकर अंग्रेज भक्त - जा जागीरदारों ने चेमू सिंह भोगता को साजिश के तहत बंधु - बाँधओं व फौज से अलग अकेले बुलाकर सन् 1856 में हत्त्या कर दी। नीलाम्बर - पीताम्बर शाही भोगता प्रतिशोध के रूप में मौके का इंतजार कर थे। जो 1857 ई० का सिपाही विद्रोह का क्रांति आग में घी का काम किया और वे दोनों भाई अंग्रेजों से मुकाबला करने को उतारू हो गए। उनके कुशल नेतृत्व में चेरो, खरवार भोगताओं ने हजारों की संख्या में जुटकर शाहपुर थाना, लेस्लीगंज थाना, आबकारी कचहरी तथा तहसील कचहरी में लुट - पाट कर आग लगा दी साथ ही मनिका, बरगढ़ तथा छतरपुर थाना को भी लुट कर आग लगा दिया। उन्होंने बंगाल कोल कंपनी एवं स्टेशन स्टेशन में लुट पाट के बाद कुछ मशीनों में आग लगा दिये तथा कुछ को अपने साथ लेते गए। विद्रोहियों के पास चार तोप तथा अन्य हथियार थे। जिसके कारण स्थानीय सैनिक इनका मुकाबला नहीं कर पा रहे थे। ले० ग्राहम एवं कमिशनर डाल्टन स्थानीय जागीरदारों एवं वफादारों के सहयोग से विद्रोह को दबाने में असफल रहे। ले० ग्राहम विद्रोहियों के डर से चैनपुर के ठाकुर के यहाँ छिप कर रहना पड़ा। ले० ग्राहम की सहायता के लिए सासाराम से डिप्टी मजिस्ट्रेट वेकर, सुरगुजा से अपने दल के साथ कैप्टन डेविस, देव राजा छः सौ बंदूकची तथा एक सौ घुड़सवार के साथ मद्रास नेटिकइंफैट्री के सैनिक तथा घुड़सवार दल एवं परगैनत जगत पाल सिंह के नेतृत्व में बंदुकधारी के पहुंचने के पश्चात कमिशनर डाल्टन ने स्थानीय जागीरदारों के सैन्य सहायता के साथ नीलाम्बर- पीताम्बर सहोदर भाईयों के विद्रोह को कुचलने के लिए बुलाया, फिर भी वे अपने आप को बचाते हुए विद्रोह को जारी रखा। विद्रोहीयों द्वारा पांच तोप बना लिए गये थे तथा पांच में कुछ काम बाकी था। ब्रिटिश कंपनी के बाहरी सेना के आने के बाद इनके पैतृक गाँव चेमो- सेनेया में प्रवेश किया। विद्रोही जंगली टिल्कों का आड़ लेकर हमला करते हुए जंगल कि और छिप कर निकल गए। बाद में छोटानागपुर के आयुक्त ई० टी० झाल्टन एवं सहायक कनीय आयुक्त ले० ग्राहम के द्वारा सरकारी सैनिकों को तीन चार भागों में बाँटकर पलामू किला गढ़ एवं चेमू और सेनेया गाँव को घेर लुट पाट तोप, गोला बारूद का बौछार कर गाँव को ध्वस्त कर दिये गए। जिससे नीलाम्बर- पीताम्बर शाही भोगता के सैकडों फौज मारे गए।  शाहाबाद से क्रांतिकारी वीर कुँवर सिंह के भाई बाबु अमर सिंह घुड़सवारों तथा अपने सैनिकों के साथ नीलाम्बर- पीताम्बर को मदद के लिए पलामू पहुँच चुके थे। वहीं छोटानागपुर के विश्वनाथ शाही भी विद्रोहियों के मदद के तैयारी में थे, अंग्रेज भक्त जासूसों के सूचना पर दोनों भाईयों को रात में गिरफ्तार कर लिया और उन पर अंग्रेजी फौज की हत्त्या, तहसील, कचहरी लूटना, थाना में आग लगाना तथा गाँव जलाने का दोषी ठहराकर बिना मुकदमा चलाये विद्रोहि करार देते हुए 28 मार्च 1859 ई० को लेस्लीगंज के पीपल पेड़ में फांसी दे दी।
       इन्ही की याद में 28 मार्च 2025 को नीलाम्बर-पीताम्बर प्रतिमा स्थल एक नम्बर तेनुघाट में 167 वाँ शहादत समारोह मनाया जायेगा, जिसमें बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग जुटेंगे।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद ( पेयजल एवं स्वच्छता, ) यह जनकारी भोला भोगता ने दी।
    उक्त समारोह को सफल बनाने के लिए सोहन गंझू जिला अध्यक्ष, रामचंद्र गंझू, हीरालाल भोगता, सेवा गंझू, बैजनाथ गंझू, लालमोहन गंझू, सुरेश भोगता, भूणेश्वर एवं बोकारो जिला एवं प्रखंड के सभी खरवार भोगता समाज के पदाधिकारी सम्मिलित हैं।
बेरमो अनुमंडल के विभिन्न अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मी का दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
पेटरवार (बोकारो)
बेरमो अनुमंडल स्थित विभिन्न अस्पतालों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा मानदेय, इ पी एफ, इ एस आई का भुगतान की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में कुल 28 आउटसोर्सिंग कर्मी, गोमिया में कुल 63 आउटसोर्सिंग कर्मी, पेटरवार में 91 आउटसोर्सिंग कर्मी और तेनुघाट अनुमण्डलीय अस्पताल में 24 आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर हैं। वहीं कुल अनुमंडल 206 कर्मी हड़ताल पर है। इस बारे में उपस्थित हड़ताल पर गए कर्मियों ने बताया कि हमलोगों का वेतन भुगतान पिछले लगभग 7/8 महीने से नहीं मिला है। जिसे लेकर हम सभी ने कई बार वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी, मगर इस पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसे लेकर बोकारो जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थान में हड़ताल में जाने से पहले इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है तब आवेदन देने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने 19 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बेरमो अनुमंडल के विभिन्न अस्पताल के गेट पर सभी आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर हैं। उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के डॉ राहुल सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में काम करने वालों की संख्या में कमी हुई है जिससे परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।
पेटरवार थाना में होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना परिसर में सोमवार को होली एवं रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने की। बैठक में उप प्रमुख सीमा देवी, जरीडीह अंचल निरीक्षक अजय प्रसाद, अंचल अधिकारी अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, थाना प्रभारी राजू मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान होली एवं रमजान पर्व को आपसी सौहार्द व शांति के साथ मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मौके पर पेटरवार मुखिया दिनेश गुप्ता, अभय कपूर, अहसनुल अंसारी, मुमताज़ अंसारी, मनोहर मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राइडर्स आउससोर्सिंग कंपनी के कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बोकारो को चौथे दिन जारी राइडर्स आउससोर्सिंग कंपनी के कर्मियों की हड़ताल से सदर अस्पताल, चास अनुमंडल अस्पताल व सीएचसी चास की व्यवस्था पूरी प्रभावित हो गयी है। विशेषकर अस्पताल की साफ-सफाई की स्थिति सबसे बदतर है। गंदगी व दुर्गध से मरीजों के साथ चिकित्सक व कर्मी में परेशान है। हड़ताल का आलम यह है कि मरीज के परिजन खुद ड्रेसिंग करने को विवश हो गए हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था प्रभावित रहने से मंगलवार को एक भी सिजेरियन डिलेवरी नहीं हुई। वार्ड की साफ-सफाई नहीं होने से दुर्गंग से मरीज परेशान हैं। यही आलम रहा तो मरीज के साथ ड्यूटी पर तैनात स्टाफ संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। अधिकारी का कहना है कि साफ-सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। कर्मचारियों का कहना है की जब हमारी मांग पूरी नही होंगी तब तक इसी तरह चलते रहेगा।
जिला परिसद सदस्य माला कुमारी द्वारा किया गया दो योजनाओं का शिलान्यास
मिथलेश कुमार
पेटरवार (बोकारो) बेरमो अनुमंडल स्थित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 में जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पसस अजीत पाण्डेय, मो अख्तर अंसारी और घरवा टांड पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने तेनुघाट छठ घाट के समीप चार लाख से बनने वाले छठ घाट और घरवा टांड पंचायत में चार लाख छियासी हजार रूपये की लागत से बनने वाले नाली का संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। वहीं जिला परिषद सदस्य ने बताया की छठ घाट की आवश्यकता तेनुघाट छठ घाट में थी जिसे आज मैंने अपने फंड से इसका शिलान्यास किया जिससे लोगो को बहुत ही लाभ मिलेगा। वहीं बताया की कुल दो पंचायत में लगभग आठ लाख छियासी हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। वहीं घरवा टांड में सड़क पर ही नाली बहता था जिसका आज नाली का शिलान्यास कर यहाँ के लोगो को सड़क पर बहने वाले पानी से भी निजात मिल जायेगा। वहीं घरवाटांड में बने वाले नाली से लोगो में बहुत ही उत्साह है। लोगो का कहना है की सड़क पर बहने वाले पानी से निजात मिल जायेगा और सड़क भी साफ रहेगा। मौके पर आनन्द कुमार, घनश्याम यादव, पिंटू, संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।
बरगद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के उलगडा पंचायत के हडमिता गांव स्थित साहेब जारा जंगल में एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राजकुमार मुर्मू (40 वर्ष), पिता बाबूलाल मांझी, निवासी लोधी ग्राम, बांनचतर टोला, थाना चतरोचट्टी के रूप में हुई है।पत्नी शीला देवी ने बताया कि वे दोनों करीब डेढ़ महीने पहले अपनी मां के देहांत के कारण ससुराल आए थे। राजकुमार यहां रहकर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से मोबाइल रिचार्ज कराने को लेकर नाराज था और शराब के नशे में कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।रविवार, 23 फरवरी को वह घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया। परिवार वालों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण जंगल और नदी के किनारे उसकी तलाश कर रहे थे, तब उन्होंने बरगद के पेड़ से उसका शव लटका हुआ देखा।सूचना मिलने पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की हालत खराब हो चुकी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
पेटरवार थाना परिसर में जनसुनवाई, कई मामलों का हुआ निष्पादन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंचल अधिकारी अशोक राम और थाना प्रभारी राजू मुंडा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। जनसुनवाई के दौरान आम जनता ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, जिनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया।बताते चलें कि थाना दिवस कार्यक्रम हर महीने के द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न शिकायतों और विवादों का समाधान किया जाता है।
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा, 9 लाभुकों के बीच वितरित किए गए मधुमक्खी बॉक्स और सामग्री
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार उद्यान विभाग बोकारो के द्वारा, उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विशेष योजना के तहत पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत के पंचायत भवन पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार को हो गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 9 लाभुकों को मधुमक्खी पालन हेतु आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स, मधु संग्रहण उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्रियां प्रदान की गईं। जिससे स्थानीय किसानों और उद्यमियों को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सके। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।मौके पर संगीता देवी, सीमा देवी, नीलू, अनंता, सुनिता, किरण, मीना,पिंकी को योजना का सीधा लाभ मिला। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर मुखिया राजेंद्र रजवार, मोहम्मद नसीम सहित कई लोग उपस्थित थे।
तेनुघाट सामूहिक दुष्कर्म मामला में दूसरा और तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में
पेटरवार (बोकारो)
रिपोर्ट : मिथलेश कुमार तेनुघाट डैम घूमने आई 22 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तेनुघाट जेल भेजा। तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 14/25 दिनांक 05.02.25 के तहत लाल मोहम्मद (43 वर्ष), पिता स्व. रबुल अंसारी और सरफुदीन अंसारी उर्फ़ भुजू, दोनों निवासी झिरकी, थाना गोमिया (कथारा ओपी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना 5 फरवरी की है, जब झिरकी निवासी इमरान अंसारी (42 वर्ष) और दो अन्य साथियों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता के परिजनों ने तेनुघाट ओपी में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी और अंत में तेनुघाट पुलिस अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तारी कर लिया रो तीसरे आरोपी को भी न्यायिक हिरासत में भेज दी। इस तरह से तेनुघाट के थाना प्रभारी आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करते हुई सलाखों के पीछे पंहुचा दिया ये पुलिस के लिए उपलब्धि कही जा सकती है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेजा गया है और तुरंत आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा ताकि मामले का निष्पादन जल्द हो सके और दोषियों को सजा हो।
लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार के छात्र-छात्राओं ने जेईई मैंस में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन'
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार बोकारो के प्रार्थना सभा में जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय के निदेशक श्री नीरज सिन्हा एवं प्रधानाचार्य श्री अमर प्रसाद के द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस विद्यालय के छात्र अमनदीप प्रकाश 99.75 शुभम कुमार झा 94.23 एवं सुहानी सिंह 94.09 परसेंटाइल अंक प्राप्त जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में उजागर किया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री नीरज सिन्हा ने छात्रों को सुभाशीष देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की एवं संदेश दिया की कड़ी लगन और ईमानदार परिश्रम से ही सफलता के परचम को लहराया जा सकता है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर प्रसाद एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।