राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई का रिम्स में हुआ निधन, रामदास सोरेन ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का इलाज के दौरान रांची रिम्स में निधन हो गया है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाई के निधन की सूचना दी और एक भावुक पोस्ट लिखा।

 उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज मेरे छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया. उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संगति हमेशा याद आएगी. यह परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं.” रामदास सोरेन ने अपने भाई के निधन पर भगवान से प्रार्थना की कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व हम सभी को यह गहन दुःख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा, “उनकी यादें हमारे हृदय में सदा जीवित रहेंगी.”

रामदास सोरेन ने अपने भाई के निधन पर ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और हम सभी को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा, "उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

झारखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब, आज पहुंची रांची

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड की महिला हॉकी टीम ने पहली बार राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता। हरियाणा के पंचकुला में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को झारखंड ने मेजबान टीम हरियाणा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व झारखंड टीम 10 वर्ष पहले 2015 में फाइनल पहुंचकर पहली बार उपविजेता बनी थी।झारखंड टीम का सीनियर नेशनल में पहली बार विजेता बनने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने पूरी टीम को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। टीम के विजेता बनने पर झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन और खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

चैंपियनशिप जीतने के बाद आज पूरी टीम राजधानी रांची पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर टीम के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा जैसे सशक्त टीम को हराकर चैंपियनशिप जीतना यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हरियाणा में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल रहे थे। वही इस जीत से खिलाड़ियों में यह उत्साह होगा कि हम भी गोल्ड जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सब जूनियर जूनियर और सीनियर तीनों कैटेगरी के किताब झारखंड के झोली में है।

होली को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी में होली और रमजान को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोर्ड में नजर आ रहा है। दोनों पर्व एक साथ लोग सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित तरीके से बनाएं इसके लिए रांची SDM उत्कर्ष कुमार और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की अगुवाई में राजधानी के महात्मा गांधी रोड में रांची पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।

होली पर्व और रमजान के महीने में जुम्मे के नवाज को लेकर रांची जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक ताकतों को यह एहसास दिलाया कि अगर वो पर्व त्योहार में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी करेंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। 

 रांची के SDM उत्कर्ष कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जिला में 1500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने आम लोग से भी अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार बनाएं दो अलग-अलग समुदायों की त्यौहार है सभी अपने तरीके से त्योहार मनाए। प्रशासन की नजर ऊपर हमेशा बनी रहेगी सड़कों के सभी सीसीटीवी कैमरे को भी दुरुस्त कर लिया गया।

बता दे की बीते दिनों राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसमें होली और रमजान को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए थे।

 रांची में आईआरबी, रैप और जिला बल के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही रांची के कंट्रोल रूम में विशेष नजर रखी जाएगी। शहर के चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि हुड़दंगियों पर काबू पाया जा सके।

अमन साव गैंग के तीन गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आम लोगों में खौफ खत्म करने लिए तीनों अपराधियों को कराया मेन रोड में परेड

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कल यानी बुधवार को उसके तीन गुर्गों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली, अजय सिंह और वसीम अंसारी को जेल भेजने से पहले रांची की मुख्य सड़क पर घुमाया। इन तीनों के परेड कराने के पीछे का मकसद यह कि लोगों के मन से उनका डर निकल जाए।

अमन साव गिरोह के तीनों गुर्गों को रांची पुलिस ने विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास एक पिस्तौल, दो कट्टा, चार गोली और बाइक बरामद किए गए हैं। अपराधियों की गिरफ्तार और उनके पास से बरामद हथियार और गोलियों की जानकारी डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिंह ने दी है। आपको बता दें कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा पर हुए हमले के बाद से पुलिस अमन के करीबियों पर कड़ी नजर रख रही थी। गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है।

झारखंड को मिली स्वास्थ्य सेवाओं में नई जान, 162 नये डॉक्टरों को मिली नियुक्ति


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार (12 मार्च 2025) को 162 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी, 11 दंत चिकित्सक, 57 ओटी टेक्निशियन शामिल हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिखेगा. 

रिम्स का दबाव कम करने के लिए बहुत जल्द 5 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. आज 162 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक बहाली होगी. रिटायर्ड डॉक्टर्स से भी सेवा ली जायेगी.

समाज को दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण

स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकत्सक और ओटी टेक्निशियन को नियुक्ति दिया. इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. 

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की पोस्टिंग विभिन्न अस्पतालों में होगी.डॉक्टरों का यही प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. चिकित्सक लोगों की जान बचाते हैं. इसलिए उनका मनोबल हमेशा ऊंचा रखना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं आपके साथ हं. हम मिलकर झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे ले जायेंगे.’

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर रहे मजबूत

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड को बहुत जल्द कई मेडिकल कॉलेज भी मिलने वाला है. मेडिकल सीटें भी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है. हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने की व्यवस्था होगी. एआई टेक्नोलॉजी से इलाज की व्यवस्था होगी. जल्द ही रोबोटिक टेक्नोलॉजी से इलाज शुरू हो जायेगा. 108 एंबुलेंस का विस्तार होगा. रिमोट एरिया में बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था होगी.

एयर एंबुलेंस का लाभ ले रहे हैं लोग – इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी. इस सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर हर जिले में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा देने पर विचार हो रहा है.

सीएसआर फंड से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करें कंपनियां

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड की बड़ी कंपनियों को सीएसआर फंड से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया जा रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटल्स को मरीजों की मौत पर उनका बकाया बिल माफ करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि मरीज के परिजनों को दुख की घड़ी में परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि इस निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा.

मरीजों का बेहतर तरीके से करें इलाज – अजय कुमार

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी. कहा, ‘अब आपलोग जीवन के दूसरे पड़ाव में कदम रख रहे हैं. पढ़ाई खत्म करके प्रोफेशनल बनने जा रहे हैं. डॉक्टर होने के नाते आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. लोग आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देखेंगे. आपके पास जो भी मरीज इलाज कराने आयें, आप उनको बेहतर ट्रीटमेंट दें, ताकि वे स्वस्थ होकर घर जायें।

हेमंत की कैबिनट से 31 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सिपाही बहाली में 10 किलोमीटर का दौड़ हुआ समाप्त


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कुल 31 प्रस्ताव को मिली मंजूरी। 

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब झारखंड के मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई कर तीन साल तक सरकारी सेवा में नहीं रहने वाले डॉक्टरों को आर्थिक क्षतिपूर्ति देना होगा। पूर्व के फैसले में संशोधन करते हुए सरकार ने पहले साल में सरकारी सेवा छोड़ने वाले डॉक्टरों के लिए 30 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति को बरकरार रखा है, लेकिन दूसरे साल में छोड़ने वाले ऐसे डॉक्टरों को शेष तीन साल की सेवा तक 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह देना होगा।

राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में खान एवं भूतत्व विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए राज्य की कंपनियों द्वारा पावर रेगुलेटेड सेक्टर को दिए जाने वाले कोयले पर स्वामित्व रॉयल्टी की वसूली की तरह ही अन्य गैर पावर रेगुलेटेड सेक्टर को दिए जाने वाले कोयले पर रॉयल्टी वसूलने का निर्णय लिया।

सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता में बदलाव करते हुए हेमंत की कैबिनेट ने नए नियम बनाने को लेकर पुलिस कक्षपाल, सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 बनाने की मंजूरी दी गई। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छह मिनट में 1600 मीटर और महिलाओं के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गई है। यह दौड़ पहले 10 किलोमीटर का था। इसके अलावा कैबिनेट ने मार्च 2025 तक सभी जिलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य बढ़ा दिया है।

रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की 9 फीट की कांस्य आदमकद प्रतिमा लगाने का कैबिनेट ने फैसला लिया। 

प्रदेश में आंधी तूफान और लू से जान-माल की हानि की आशंका को देखते हुए आंधी तूफान और ग्रीष्म लहर को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा के अंतर्गत आपदा घोषित करने की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारी के शुल्क निर्धारण को मंजूरी, अपर न्यायायुक्त के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा, राधे श्याम मांझी तत्कालीन अभियंता के अधिरोपित दंड को परिमार्जित किया गया, स्वर्गीय नागेंद्र सिन्हा एयर एम्बुलेंस से ले जाने के व्यय को मंजूरी, 

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत रांची जिला में 5000 एमटी क्षमता के निर्माण दिन ग्रेड के लिए 11 करोड़ 65 लाख 41000 की स्वीकृति मिली।

होली पर सभी अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक, धनबाद में आदेश जारी


धनबाद : होली में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के कारण धनबाद में जिलेभर के सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों को मुख्यालय भी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

होली में विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिलेभर में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाती है। ऐसे में अधिकारियों की जरूरत पड़ती है। ड्यूटी के लिए अधिकारियों की कोई कमी न हो जाए, इस कारण छु्ट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

मुख्यालय छोड़ने के पूर्व डीसी से लेनी होगी अनुमति रविवार तथा सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। आवश्यक होने या फिर आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने के पहले डीसी से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने पर ही मुख्यालय छोड़ना होगा।

400 से भी अधिक दंडाधिकारियों की होगी तैनाती

होली पर विधि-व्यवस्था बनाने रखने के लिए जिलेभर में 400 से भी अधिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जिले में सौ से भी अधिक संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। ऐसे स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। 

मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सशस्त्रत्त् पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। इसके लिए भी अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी। जिलास्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाना जाएगा। तीन पालियों में 24 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए भी अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।

होली पर अनहोनी से निपटने को रिहर्सल

होली और ईद को देखते धनबाद पुलिस ने मंगलवार को पुलिस लाइन में किसी प्रकार के अनहोनी से निपटने का रिहर्सल किया। काल्पणिक रूप से बलवायियों से निपटने का अभ्यास किया गया। दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार की देखरेख में किया गया। 

मॉक ड्रिल के दौरान डीएसपी ने हथियार के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने जवानों को अभ्यास कराया। प्रशिक्षण के दौरान कई विशेष टीमों का गठन किया गया। इनमें पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। 

अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम और टियर गैस गन, वाटर केनन के इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी गई। होली के साथ रमजान का महीना होने के कारण पुलिस विशेष रूप से सजग है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से गश्त करने का आदेश दिया। भीड़-भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती सादे लिबास में करने की जानकारी दी गई।

बेहतर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने की वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की। 

मौके पर मुख्यमंत्री ने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा श्री प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान श्री ए०वी० होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग श्री असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री मनोज कौशिक सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली, सरहुल, ईद, रामनवमी इत्यादि त्योहारों के मद्देनजर राज्य में बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई छोटी-मोटी अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इस निमित्त पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर रहे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती है, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए। 

शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।

आगामी पर्व-त्योहार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश :-

1. आगामी पर्व-त्योहार (होली, ईद, रामनवमी, सरहुल) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

2. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी/बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति करें।

3 धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षात्मक कार्रवाई एवं सी०सी०टी०वी० का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रोनिक सर्विलास की व्यवस्था की जाए।

4 जुलूस मार्गो का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें।

5. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों में दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति तथा विडियोग्राफी/ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

6. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी / बलों की प्रतिनियुक्ति एवं QRTS इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

7 जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश / पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था की जाए।

8. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना सुनिश्चित की जाए।

9 जिला स्तरीय थाना द्वारा स्तरीय शांति समिति की बैठक की जाए।

10. जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वॉटर केनन की उपलब्धता का सत्यापन एवं एंटी रॉयट कन्ट्रोल ड्रील की व्यवस्था की जाए।

14. अवैध मादक पदार्थों/शराब के विरूद्ध छापामारी की जाए।

15. डी० जे०/अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक भडकाउ गानों के प्रसारण पर रोक हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाए।

16. सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था की जाए।

17. पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

  


मतदाता पहचान पत्र के लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द करें डिस्पोजल करने का दिया निर्देश 

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी आवेदनों को ससमय निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान पत्र पंजिकरण से संबंधित कोई शिकायत न रहे। श्री कुमार आज सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे। 

श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदाता पहचान पत्र बनाने में जीरो एरर के लक्ष्य से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि विगत के चुनावों में मतदाता सूची के निर्माण एवं मतदाताओं के पंजिकरण के लिए बेहतर कार्य हुए हैं। उस कार्यप्रणाली को अभी भी एक्टिव रखें ताकि ससमय मतदाताओं के समस्याओं का निराकरण होता रहे। उन्होंने एनजीएसपी पोर्टल पर किसी भी मतदाता के शिकायत पेंडिंग न रहे सभी शिकायतों का ससमय निराकरण करते हुए संबंधितों को सूचित करें। 

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग ने कानूनी दायरे में हो चुनावी प्रक्रिया, इसके लिए पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को संवाद के लिए किया आमंत्रित


भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल, 2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी या मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।

 आज राजनीतिक दलों को जारी एक व्यक्तिगत पत्र में, आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है।

इससे पहले, पिछले सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग में सम्मेलन के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निवार्चन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें, ऐसी बैठकों में प्राप्त किसी भी सुझाव को पहले से ही मौजूद कानूनी ढांचे के भीतर हल करें और 31 मार्च, 2025 तक आयोग को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

आयोग ने राजनीतिक दलों से विकेंद्रीकृत भागीदारी के इस तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग करने का भी आग्रह किया।

संविधान और वैधानिक ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गए 28 हितधारकों में राजनीतिक दल भी एक प्रमुख हितधारक हैं। राजनीतिक दलों को लिखे अपने पत्र में आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951; निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण नियम, 1960; निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक (भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेन्द्रीकृत, मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया है।