बेहतर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने की वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की। 

मौके पर मुख्यमंत्री ने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा श्री प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान श्री ए०वी० होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग श्री असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री मनोज कौशिक सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली, सरहुल, ईद, रामनवमी इत्यादि त्योहारों के मद्देनजर राज्य में बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई छोटी-मोटी अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इस निमित्त पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर रहे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती है, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए। 

शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।

आगामी पर्व-त्योहार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश :-

1. आगामी पर्व-त्योहार (होली, ईद, रामनवमी, सरहुल) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

2. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी/बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति करें।

3 धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षात्मक कार्रवाई एवं सी०सी०टी०वी० का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रोनिक सर्विलास की व्यवस्था की जाए।

4 जुलूस मार्गो का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें।

5. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों में दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति तथा विडियोग्राफी/ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

6. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी / बलों की प्रतिनियुक्ति एवं QRTS इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

7 जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश / पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था की जाए।

8. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना सुनिश्चित की जाए।

9 जिला स्तरीय थाना द्वारा स्तरीय शांति समिति की बैठक की जाए।

10. जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वॉटर केनन की उपलब्धता का सत्यापन एवं एंटी रॉयट कन्ट्रोल ड्रील की व्यवस्था की जाए।

14. अवैध मादक पदार्थों/शराब के विरूद्ध छापामारी की जाए।

15. डी० जे०/अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक भडकाउ गानों के प्रसारण पर रोक हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाए।

16. सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था की जाए।

17. पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

  


मतदाता पहचान पत्र के लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द करें डिस्पोजल करने का दिया निर्देश 

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी आवेदनों को ससमय निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान पत्र पंजिकरण से संबंधित कोई शिकायत न रहे। श्री कुमार आज सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे। 

श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदाता पहचान पत्र बनाने में जीरो एरर के लक्ष्य से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि विगत के चुनावों में मतदाता सूची के निर्माण एवं मतदाताओं के पंजिकरण के लिए बेहतर कार्य हुए हैं। उस कार्यप्रणाली को अभी भी एक्टिव रखें ताकि ससमय मतदाताओं के समस्याओं का निराकरण होता रहे। उन्होंने एनजीएसपी पोर्टल पर किसी भी मतदाता के शिकायत पेंडिंग न रहे सभी शिकायतों का ससमय निराकरण करते हुए संबंधितों को सूचित करें। 

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग ने कानूनी दायरे में हो चुनावी प्रक्रिया, इसके लिए पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को संवाद के लिए किया आमंत्रित


भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल, 2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी या मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।

 आज राजनीतिक दलों को जारी एक व्यक्तिगत पत्र में, आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है।

इससे पहले, पिछले सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग में सम्मेलन के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निवार्चन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें, ऐसी बैठकों में प्राप्त किसी भी सुझाव को पहले से ही मौजूद कानूनी ढांचे के भीतर हल करें और 31 मार्च, 2025 तक आयोग को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

आयोग ने राजनीतिक दलों से विकेंद्रीकृत भागीदारी के इस तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग करने का भी आग्रह किया।

संविधान और वैधानिक ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गए 28 हितधारकों में राजनीतिक दल भी एक प्रमुख हितधारक हैं। राजनीतिक दलों को लिखे अपने पत्र में आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951; निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण नियम, 1960; निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक (भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेन्द्रीकृत, मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया है।

झारखंड विधानसभा में मंत्री व विधायको का होली मिलन समारोह, फगुआ गीतों पर खूब झूमे सभी

पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन आज विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, समेत राज्य सरकार के मंत्री और पक्ष विपक्ष के विधायक शामिल हुए। बताते चले कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 12 मार्च से 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसलिए आज विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

होली मिलन के इस समारोह में जमकर रंग गुलाल उड़े। पक्ष- विपक्ष के विधायकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी लोग हर भावना से ऊपर उठकर सबके साथ मिलजुल कर होली के इस रंगों के त्यौहार का आनंद उठाया। सभी विधायक पूरी तरह होली के मूड में दिखे। साथ ही यहां उपस्थित लोगों को खूब अबीर गुलाल लगाया। 

इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य वीडियो को होली पर दोहरी खुशी देने का प्रयास किया है। होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं होली रंगों के साथ-साथ प्यार का भी त्यौहार है। वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को रंगों के पर्व होली और सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि यह पर्व राज्य के लोगों को खुशहाली भर दे। रंगों के इस पर्व को भाईचारे के साथ राज्य के लोग मनाए यही कामना करता हूं।

यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की तर्ज पर मारा गया अमन साहू, जानिये कौन था अमन साहू..?

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। घटना आज अहले सुबह पलामू में हुई है। जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी।

बता दे पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र में अमन की गाड़ी पर बम से हमला किया गया। इस दौरान गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई। इस बीच ही अमन साहू भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस की ही हथियार छिन कर फायरिंग कर दी। जिसमें एक जवान भी घायल हुआ है। इस बीच पुलिस जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गाड़ी से निकल कर भाग रहे अमन पर फायरिंग कर दी।जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

जानिए कौन है अमन साव

अमन साहू रांची के ठाकुरगांव के समीप मतबे गांव का रहने वाला था। उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कोयला व्यवसाययों के बीच उसका दबदबा बना हुआ था। करीब 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था। 

उसके गांव के लोग बताते है कि अमन एक साधारण लड़का था कभी किसी से झगड़ा लड़ाई नहीं करता था। मैट्रिक के पढ़ाई के दौरान किसी केस में पहली बार जेल गया। जेल में करीब 10 महीने रहने के बाद उसने आगे की पढ़ाई को पूरा की। अच्छे नम्बर से इंटर करने के बाद डिप्लोमा किया। इस दौरान उसने एक मोबाइल दुकान खोला। उसकी मुलाकात कई अपराधियों से हुई। जिसके बाद से उसका कुनबा धीरे-धीरे बढ़ने लगा। इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना शुरू किया। इस तरह धीरे-धीरे उसका आतंक पूरे झारखंड में फैलने लगा। अमन साव अपने साथ पढ़े लिखे हाई टेक युवाओं को पैसे का लालच देकर जोड़ता चला गया। पुलिस ने 2019 में पहली बार गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से किसी तरह भाग गया। दुबारा अमन तीन साल बाद 2022 में पुलिस की गिरफ्त में आया।

डॉन अमन साहू ने 17 साल के उम्र में अपराध की दुनिया में अपना कदम रखा। किसी को नहीं मालूम था कि यह गांव का मासूम लड़का एक दिन झारखंड का बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा। आज अमन साहू अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम बन गया था। यही अमन साव गैंग पिछले 15 सालों से झारखंड के कोयला कारोबारियों के नाक में दम कर रखा है।

यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की तर्ज पर मारा गया अमन साहू

अमन साहू को यूपी पुलिस के स्टाइल में ही एनकाउंटर किया गया। यूपी के कुख्यात अतीक अहमद के बेटे असद और गैंगस्टर विकास दुबे को भी इसी तरह मारा गया था। यूपी वाले बाबा का फार्मूला झारखंड में काम आया। यू तो हर अपराधी का अंत एक न एक दिन जरूर होता है।

पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट इकाई सफलतापूर्वक ग्रिड से जुड़ी
झारखंड की ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के के लिए पतरातू सुपर थर्मल पावर फेज-1 प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट यूनिट को सुबह 9:14 बजे11.03.2025, सफलतापूर्वक ग्रिड से जोड़ दिया गया। पीवीयूएनएल (PVUNL) के सीईओ श्री आर. के. सिंह ने इस सफलता के लिए दी सभी कर्मी को बधाई

झारखंड की ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के के लिए पतरातू सुपर थर्मल पावर फेज-1 प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट यूनिट को सुबह 9:14 बजे11.03.2025, सफलतापूर्वक ग्रिड से जोड़

पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट इकाई सफलतापूर्वक ग्रिड से जुड़ी

 झारखंड की ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, पतरातू सुपर थर्मल पावर फेज-1 प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावाट यूनिट को सुबह 9:14 बजे11.03.2025, सफलतापूर्वक ग्रिड से जोड़ दिया गया। यह मील का पत्थर भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

पीवीयूएनएल (PVUNL) के सीईओ श्री आर. के. सिंह ने इस सफलता के लिए

पीवीयूएनएल , एनटीपीसी और बीएचईएल (BHEL) की टीमों के अटूट प्रयासों, समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने प्रोजेक्ट, ओ एंड एम/कमीशनिंग, सर्विसेज विभागों, सहयोगियों, सहायक कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के योगदान को भी मान्यता दी, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

पीवीयूएनएल का अगला लक्ष्य इकाई 1 के लिए इस वित्तीय वर्ष के भीतर वाणिज्यिक संचालन तिथि (COD) प्राप्त करनाहै।

 इसके अलावा, कंपनी वित्तीय वर्ष 2025-26 में फेज-1 की बची हुई दो इकाइयों के कमीशनिंग के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे भारत की विद्युत उत्पादन क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा।  

श्री आरके सिंह, पीवीयूएनएल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि रणनीतिक योजना, सहयोग और समर्पण का प्रमाण है और हम राष्ट्र के लिए स्थायी और कुशल ऊर्जा प्रदान करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। वही उन्होंने एनटीपीसी के सीनियर मैनेजमेंट और जेबीवीएनएल के सहयोग के लिए भी धयनवाद किया। 

यह मील का पत्थर पीवीयूएनएल की समयबद्ध परियोजना निष्पादन और भारत की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर,झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव को मार गिराया


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में कल तक विधि व्यवस्था उठ रहे थे सवाल। आज झारखंड पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सभी ने सराहना की। वही कई विधायक ने यह भी कह डाला कि झारखंड यूपी मॉडल अपना रही है।

रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों मिली जानकारी कर अनुसार रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की। ऐसे में अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया।

झारखंड पुलिस के इस कारनामे पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि चिन्हित अपराधियों पर इस तरह की करवाई करने की जरूरत है। इस तरह की निर्णय जबतक नहीं लेगी सरकार तब तक अपराधिक घटनाओं को नहीं रोक सकती है सरकार। कांग्रेस विधानक अनूप सिंह ने कहा कि झारखंड पुलिस को बधाई देने की जरूरत है। 

ऐसी घटनाओं से अपराधियों के अंदर डर आएगा। डीजीपी ने कहा था कि जेल से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है तो इस पर अनूप सिंह ने कहा कि जेल में सरकार 5जी जैमर लगाने की तैयारी कर रही है।

फॉलोअप न्यूज: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से हुई 5 लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन किया दुःख व्यक्त दिया जांच का आदेश

गढ़वा के रांका प्रखंड स्थित गोदरमाना के मुख्य बाजार में एक पटाखा दुकान में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कुश कुमार किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे. पटाखे की दुकान के पीछे 2 गोदाम हैं. अचानक एक पटाखा फूटा और देखते ही देखते पटाखे की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकानदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. पटाखे में विस्फोट के बाद दुकान का शटर बंद हो गया और सभी 5 लोग उसी में बंद हो गये. आग बुझाये जाने के बाद जब सभी को गोदाम की दीवार को काटकर बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी.

मृतक कुश कुमार गुप्ता किराने की दुकान चलाते थे, उसी दुकान में पटाखे भी बेचा करते थे। दुकान में सोमवार ,10 मार्च 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गयी. इसमें दुकानदार कुश कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान दुकानदार कुश कुमार गुप्ता (45), अजित कुमार केसरी, सुशीला केरकेट्टा (18), आयुष कुमार केसरी (10) और पियूष कुमार केसरी (8) के रूप में हुई है. गोदरमाना के रहने वाले आयुष और पियूष दोनों सगे भाई थे. दुकान में पटाखा खरीदने गये थे. अजित कुमा केसरी भंडरिया प्रखंड के नौका गांव के रहने वाले थे. सुशीला केरकेट्टा उसी दुकान में काम करती थी. वह रंका प्रखंड के बरवाही गांव की रहने वाली थी.

सीएम हेमन्त सोरेन ने किया शोक व्यक्त, दिया जांच का आदेश


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।

गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से हुई 5 लोगों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दुःख व्यक्त किया


रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।