विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने लिखी भविष्य की इबारत, साई कॉलेज में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी, शनिवार को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

अम्बिकापुर- विज्ञान और गणित जब साथ-साथ हो तो जीवन को गति मिलती है और जैविक विकास से ही सभ्यता पल्लवित पुष्पित होती है। यह दृश्य श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी का रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने एक ओर अमेरिका-इराक युद्ध के दौरान चर्चा में आये जैविक हथियारों पर आधारित प्लाज्मा गन दिखाया तो जैविक प्रदूषण को नियंत्रित कर जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया। मल जल निस्तारण एक ओर समस्या के रूप में दिखी तो एसटीपी प्लांट का मॉडल गंदगी का निस्तारण कर पानी की सफाई करता दिखा।

मनुष्य के लिए जीवन रक्षा के रूप किडनी की प्रक्रिया, रक्त संचार, फेफड़े की प्रक्रिया, हृदय का रक्त परिसंचरण का मॅडल स्वस्थ भारत का संदेश देता रहा। ज्ञान आधारित समाज में डिजीटल इंडिया, साइबर एप्प, गणितीय आकृति के मकान, संख्याओं का वर्ग, गणितीय गणनायें एक ओर विक सित भारत का संदेश दे रहे थे तो दूसरी ओर ई-कामर्स, इको सिटी, हाईटेक सिटी, ग्रीन सिटी, रेलवे टै्रक की सुरक्षा, रोड सेंसर, फोटो सेंथिसिस, प्रवाह तंत्र जैसे मॉडल आधुनिक भारत को प्रस्तुत कर रहे थे। विज्ञान के मॉडलों से भविष्य की इबारत लिखी गयी।

विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन ने किया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी के संयोजन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में डॉ. दीप श्री बड़ाईक, अभिषेक भगत, प्रीति सोनवानी, राहुल कुंडू, संजय कुमार ने सहयोग किया।
छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर बनी सरपंच : सोनू उरांव ने पूर्व सरपंच को दी मात, कहा – आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में करेंगे काम

मनेंद्रगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर इतिहास रचा है. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू उरांव ने अपने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ की जनता की जीत है.

नवनर्वाचित सरपंच उरांव ने कहा, वह चनवारीडांड़ पंचायत को सुंदर एवं विकसित बनाएंगी. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिलाएंगे. पंचायत वासियों के मंशानुरूप विकास के कार्य कराएंगे.

उन्होंने कहा, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को सुंदर, विकसित एवं आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की भरपूर कोशिश की जाएगी. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू ने अपनी जीत पर चनवारीडांड़ की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

स्कूल के टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट, 8वीं की छात्रा झुलसी, परिसर में मचा हड़कंप

बिलासपुर- न्यायधानी बिलासपुर के एक निजी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में अचानक ब्लास्ट होने से 8वीं कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, सेंट विंसेंट पलोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक शरारती छात्र ने गर्ल्स टॉयलेट में केमिकल सोडियम डाल दिया था. जब 8वीं कक्षा की छात्रा ने वॉशरूम में फ्लश किया तो रिएक्शन होने से धमका हो गया. घटना में छात्रा बुरी तरह से झुलस गई. गर्ल्स टॉयलेट से बचाओ-बचाओ की आवाज आने पर स्टाफ पहुंचा. 

छात्रा को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है. वहीं सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. 

असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में लगाई आग, वन विभाग में मचा हड़कंप, आग पर काबू पाने कोशिश जारी

कांकेर- छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर स्थित गढ़िया पहाड़ में फिर से आगजनी की घटना सामने आई है. असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में आग लगा दी. पहाड़ से धुंआ निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. फायर वॉचर के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना कांकेर वन मंडल की है. यहां शुक्रवार सुबह गढ़िया पहाड़ में आग लगने से भयंकर धुंआ उठने लगा. आग की चपेट में आकर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर फायर वॉचर के साथ आग बुझाने में जुटी है. 

मतदान दल को बनाया बंधक, पुलिस दल पर किया पथराव, पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मचाया हंगामा…

बिलासपुर- जीत की खुशी को जज्ब हो जाती है, लेकिन हार का मलाल नहीं सहन हो पाता है. ऐसा ही एक नजारा बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात देखने को मिला, जहां हारे हुए प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाने के साथ-साथ पुलिस दल पर पथराव कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. मामले में 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में का है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी. हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा मचाते हुए पुनर्मतगणना की मांग करने लगे. मामला शांत होने की बजाए हिंसक हो उठा और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल पर हमला कर दिया. यहां तक स्थल पर तैनात पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस वाकये से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में दहशत का माहौल बन गया और कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया. पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.

बलौदाबाजार हिंसा मामला : हाईकोर्ट से 112 आरोपियों को मिली जमानत

बिलासपुर- बलौदाबाजार हिंसा मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सतनामी समाज के 112 युवाओं को बड़ी राहत दी है. जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को जमानत दे दी है. इससे पहले इस मामले में 60 से अधिक आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन कई आरोपी अब भी सेंट्रल जेल में बंद हैं. वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत देते हुए जमानत दी है.

बलौदाबाजार हिंसा मामले में सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी ने सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग शामिल हुए थे.

बता दें कि बीते 29 जनवरी को हाईकोर्ट से भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 से अधिक आरोपियों को जमानत मिली थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक अभियुक्त को पहले जमानत मिल गई है, उसी को आधार बनाकर अभियुक्तों ने हाईकोर्ट में आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि 15 और 16 मई 2024 की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे. जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. वहीं 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया. जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक घटना में सरकारी संपत्तियों को 12.53 करोड़ रुपये का भारी नुकसान पहुंचा था. मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 43 मामलों में 187 लोगों को गिरफ्तार किया था.

जन्मदिन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां से लिया आशीर्वाद, कविता के जरिये मां का किया धन्यवाद…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सीएम साय अपने 61वें जन्मदिन को बेहद सादगी के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस खास दिन पर अपनी पत्नी के साथ गृहग्राम जाकर मां से आशीर्वाद लिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी कविता के माध्यम से अपनी मां के प्रति प्रेम व्यक्त किया है.

उन्होंने X पर लिखा- मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी,

मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी.

बता दें, इस अवसर पर सीएम साय अपने कार्यकर्ताओं के साथ सत्यनारायण कथा का श्रवण करेंगे और स्‍कूली बच्‍चों के साथ अपना जन्‍मदिन मनाएंगे. सीएम ने बच्‍चों के लिए न्‍योताभोज का भी आयोजन किया है.

सीएम के जन्‍मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य समेत देश के कई नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है.

हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जवाब पेश करने सरकार को दिया दो दिन का समय, जमानत याचिका पर 28 को होगी सुनवाई

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने उन्हें स्पेशल लीव पिटिशन पर अंतरिम सुरक्षा दी. अगली सुनवाई तक सतीश चंद्र वर्मा की गिरफ्तारी (लीगल एक्शन) नहीं हो सकती. आगामी सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की डीबी में मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए दो दिन का समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित किया है कि तब तक पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. जमानत याचिका पर अब 28 फरवरी को सुनवाई होगी.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम (पीडीएस) घोटाले में आरोपी आईएएस अनिल कुमार टुटेजा और आलोक शुक्ला अक्टूबर 2019 में जमानत देने वाले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के संपर्क में थे. ईडी ने दावा किया था कि तत्कालीन महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा दोनों और न्यायाधीश के बीच संपर्क बनाए हुए थे. ईडी ने अदालत में कहा था कि तीनों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. चैट जिसे आधार बनाया गया है, उसे सुप्रीम कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में BJP को मिली सफलता, सीएम साय ने परिणाम को लेकर जताई खुशी, एक्स पर लिखा- पार्लियामेंट से पंचायत तक भाजपा सरकार…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और दो चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर सीएम साय ने सोशल मीडिया में एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पार्लियामेंट से पंचायत चुनाव तक भाजपा की सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने विजयी प्रत्याशियाों को इसके लिए बधाई भी दी है.

उन्होंने आगे लिखा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव – 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 80 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने प्रचंड विजय हासिल की है. यह जीत गांव-गांव में हमारी सरकार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है. भारतीय जनता पार्टी से ही ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास संभव है.

सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई. भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर अटूट विश्वास के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार!

हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला : केवल प्रक्रियात्मक त्रुटियों के आधार पर अमान्य नहीं किया जा सकता मुकदमा

बिलासपुर-  हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया कि यदि ठोस साक्ष्य मौजूद हैं, तो केवल प्रक्रियात्मक त्रुटियों के आधार पर मुकदमा अमान्य नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही कोर्ट ने गांजा तस्करी के दोषी की 20 साल के कठोर कारावास व 2 लाख के जुर्माने की सजा को बरकरार रखा है. 

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच में गांजा तस्करी के मामले में मिली सजा के खिलाफ दोषियों की अपील पर सुनवाई हुई. बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि एनडीपीएस नियम 10 और 11 के अनुपालन में कमी और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 52-ए का पालन करने में देरी से मुकदमा अमान्य नहीं होता. यदि प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) की बरामदगी सिद्ध हो चुकी है, तो सजा उचित है.

बता दें कि 5 जनवरी 2020 को एएसआई एचएन ताम्रकार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ में वाहनों की नियमित जांच कर रही थी. इस दौरान शिवरीनारायण से आ रही ओडिशा पासिंग चार पहिया गाड़ी को रुकने का इशारा किया. चालक ने वाहन रोकने के बजाय गति बढ़ा दी. संदेह होने पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया और भारतीय स्टेट बैंक, पामगढ़ शाखा के सामने उसे रोक लिया.

तलाशी लेने पर गाड़ी से 217 पैकेटों में 222.8 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे काले कंबल के नीचे छुपाया गया था. वाहन चालक शाहबाज अहमद शेख को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अजय सिंह बघेल फरार हो गया. विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस अधिनियम), जांजगीर-चांपा ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)(ii)(सी) के अंतर्गत आरोपी शाहबाज अहमद शेख को दोषी ठहराते हुए 20 साल की कठोर सजा और 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. इस सजा के खिलाफ दोषी शाहबाज ने हाई कोर्ट में अपील की थी.