बहराइच के पूर्व सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह पर एफआईआर दर्ज

- आय से अधिक व्यय के मामले में विजिलेंस ने की कार्रवाई

लखनऊ। बहराइच के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह के खिलाफ आय से अधिक व्यय करने के आरोप में विजिलेंस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला 2022 में शुरू हुई एक जांच का परिणाम है, जिसमें डॉ. सिंह को अपने खर्चों के संबंध में अनियमितताएं पाई गईं।

विजिलेंस ने 2022 में डॉ. सुरेश सिंह के खिलाफ जांच शुरू की थी, जब वह बहराइच जिले के सीएमओ थे। जांच में पाया गया कि डॉ. सिंह ने निर्धारित अवधि में विभिन्न श्रोतों से कुल 41,41,444 रुपये की आय की थी, जबकि उनके खर्चों की राशि 53,03,155 रुपये तक पहुँच गई। इस प्रकार, उन्हें 11,61,711 रुपये का अतिरिक्त व्यय करने का दोषी पाया गया।

आय से अधिक व्यय पर दर्ज हुआ एफआईआर

विजिलेंस ने डॉ. सुरेश सिंह के खिलाफ आय से अधिक व्यय करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई है, और अब मामले की आगे की जांच जारी है।

डॉ. सुरेश सिंह का वर्तमान ठिकाना और पृष्ठभूमि

डॉ. सुरेश सिंह, जो जौनपुर के निवासी हैं, वर्तमान में लखनऊ के राजाजीपुरम में रहते हैं। उनका नाम अब बहराइच जिले के सीएमओ के पद से हटने के बाद इस विवाद में सामने आया है।

दहेज की बेदी पर चढ़ी फिर एक विवाहिता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नजीरपुरा में एक बार फिर दहेज के लोभी ससुराली जनों ने एक विवाहिता को मौत की घाट उतार दिया। यह हत्या गला दबाकर की गई है ऐसा मृतका विवाहिता की मां का कहना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के गोपचंदपुर की रहने वाली रामावती गुप्ता पत्नी शिवनारायण गुप्ता ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी बेटी खुशबू की शादी बीते 23 जून 2023 को बहराइच शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में रहने वाले दीपक गुप्ता के साथ की गई थी और दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी हमने व्यवस्था करके ₹100000 की नगदी दे भी दी थी। इसके बाद भी खुशबू के ससुराल वाले मेरी बेटी को लगातार मारपीट रहे थे और प्रताड़ित कर रहे थे। बीती रात मेरी बेटी को पहले पीटा गया और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

मृतका खुशबू की मां रामावती ने बताया की मेरी बेटी की हत्या में मेरी बेटी की सास, ससुर, नंद और पयागपुर के रहने वाले एक रिश्तेदार भी शामिल है। रामावती ने इन सभी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बहराइच शहर के नगर कोतवाली के कोतवाल आर के सिंह ने बताया कि मृतका खुशबू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

जिले की रैंकिंग प्रभावित होने पर दण्डित होंगेे जिम्मेदार अधिकारीः डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में सीएम डेश बोर्ड एवं जनसुनवाई पोर्टल की समीक्षा हेतु गुरूवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान शिकायत निस्तारण की आख्या गुणवत्तापूर्ण न होने तथा छात्रवृत्ति की धनराशि के प्रेषण में विलम्ब व पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया। इसी प्रकार बैठक से अनुपस्थित होने पर सहायक श्रमायुक्त का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने तथा आख्या गुणवत्तापूर्ण न होने पर एडीओ पंचायत बलहा को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किये जाने का निर्देश दिया। जबकि जल निगम से प्राप्त होने वाली आख्या संतोषजनक न होने तथा मौके की फोटो प्रेषित न किये जाने पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों एवं लिपकीय संवर्ग को वेतन रोके जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकरणों का निस्तारण नवीन शासनादेश के अनुसार करें। स्पेशल क्लोज़ से सम्बन्धित प्रकरणों में पूरी जांच पड़ताल कर शिकायतकर्ता से वार्ता के पश्चात संतोषजनक/संतुष्ट फीड प्राप्त करने के बाद ही स्पेशल क्लोज़ करें। डीएम ने पंचायत राज, आपूर्ति, विद्युत एवं आईसीडीएस विभागों को निर्देश दिया कि आख्या पर विशेष ध्यान दें जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित न हाने पाये। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि पेंशन से सम्बन्धित शिकायतों में अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर जियो टैग फोटो व गवाह का साक्ष्य ज़रूर लगायें।

बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि नवीन व्यवस्था के अनुसार एल-1 स्तर के अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से टेलीफोन पर बात करने पर रैंकिंग तय होगी। डीएम ने एल-1 स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत शिकायतकर्ता से दूरभाष पर ज़रूर वार्ता करें। इसके लिए 10 नम्बर आवंटित किये जायेगें। एल-3 स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कम से कम 10 शिकायतकर्ता से अवश्य वार्ता करें। डीएम ने कहा कि बार-बार असंतुष्ट फीड बैक देने वाले शिकायतकर्ता को कार्यालय में बुलाकर उनकी समस्या का समाधान करने के पश्चात ही फीड बैक लगायें।

बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने फैमिली आईडी, विद्युत, विकास, पर्यटन, आपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, पशुपालन, पिछड़ा वर्ग, मत्स्य पालन, आईसीडीएस, सभी प्रकार की पेंशन, आधार सीडिंग, कन्या सुमंगला, श्रम विभाग, ओडीओपी, सहकारिता, आबकारी, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, पीएम आवास, खनन इत्यादि विभागों की समीक्षा करते हुए आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना में लाभार्थियों के अतिरिक्त अन्य किसी को गैस सिलेण्डर देने सम्बन्धी प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर पात्र बेटियों की शादी करायें तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि सेतु निगम व रेलवे की समन्वय बैठक कराकर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाय।

तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुआ 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल निर्देशन में तहसील परिसर पयागपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की 50 विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड पयागपुर से 11, हुज़ूरपुर से 25, विशेश्वरगंज से 09, मिहींपुरवा से 01 व कैसरगंज व चित्तौरा से 02-02 कुल 50 जोड़ों में से 46 हिन्दू जोड़ों का विवाह विद्धान ब्राहमणों द्वारा हिन्दू रीति-रिवाजों से विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया जबकि 04 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने स्वयं भी वैदिक पूजन में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विधायक पयागपुर ने नवविवाहित जोड़ो पर पुष्पवर्षा करते हुए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज सम्पन्न हुए विवाह कार्यक्रम को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार एवं हिन्दू विवाह सप्तपदी के द्वारा सम्पन्न कराते हुए, वर-वधू को अग्नि के चारों ओर सात बार परिक्रमा कराकर विवाह के सात वचनो के साथ विवाह समपन्न कराये जाने हेतु विशेष महत्वपूर्ण अवसर बताया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधान सभा संयोजक पयागपुर निशंक त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, बीडीओ पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर ने अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा परिजनों के साथ नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी धूमधाम के साथ सम्पन्न हो रही है। आज किसी गरीब पिता को बेटी की शादी के लिए फिक्रमन्अ होने की ज़रूरत नहीं है। गरीब पात्र व्यक्तियों द्वारा आवेदन करने पर सरकारी खर्च से बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि लाभार्थी परिवार की बेटियों का विवाह उनकी सामाजिक एवं धार्मिक मान्यता तथा रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया जाता है। उन्होंने आमजन का आहवान किया ऐसी महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठायें।

नाबालिक बच्चों को रिहा करने गई पुलिस लौटी वापस, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

बहराइच में श्रम विभाग की टीम ने देहात संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर नगर पंचायत मिहीपुरवा में प्रतिष्ठानों की जांच की। सात बच्चों को रेस्क्यू कराकर टीम बाल कल्याण समिति ला रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंची भीड़ ने वाहन को रोककर रेस्क्यू कराए गए बच्चों को छुड़ा लिया। श्रम अधिकारी ने सभी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर थाने में दी है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

शासन के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से जिले के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर बच्चों को श्रम कार्य से मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी और सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी के निर्देशन में श्रम परिवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा व देहात संस्था की टीम ने नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया।

इसके बाद सभी बाल मजदूरों को मिहीं पुरवा नगर पंचायत को बाल कल्याण समिति में पेश करने के लिए आ रहे थे। वहीं इसका नगर के लोगों ने विरोध किया। सभी का कहना है कि दुकान पर बैठे कुछ बच्चों को टीम ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद साथ ले गई। इससे नाराज सैकड़ों की भीड़ नानपारा बहराइच मार्ग पर स्थित दीक्षित ढाबे के सामने पहुंची। सभी ने अधिकारियों के वाहन को रोक लिया। इसके बाद वाहन में बैठे बच्चों को छुड़ा लिया।

वहीं भीड़ देख श्रम अधिकारी दिनेश कुमार भी वाहन छोड़कर चले गए। उन्होंने मामले की सूचना सहायक श्रम आयुक्त को दी। सहायक श्रम आयुक्त के निर्देश पर श्रम अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने, भीड़ द्वारा उत्पात मचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। लेकिन 15 घंटे बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। लोगों का कहना है कि पुलिस के सामने ही भीड़ ने उत्पात मचाया। इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने भी नाराजगी जताई है।

बहराइच में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, डीएम ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया। डीएम ने 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए जिले के विकास कार्यों के बारे में बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के वर्दीधारी सर्दी और बारिश में सरहद पर तैनात रहते हैं। जिससे विकास कार्य होते हैं। साथ ही हम सभी चैन से रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और स्वाधीनता दिलाने वाले लोगों को हमेशा याद रखें। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया।

मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। इस दौरान डॉक्टर अरविंद शुक्ला, प्रोफेसर उपेन्द्र कुमार, प्रोफेसर अनूप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर जिले के एसएसबी मुख्यालय समेत सभी तहसीलों पर एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ प्रदुम्न सिंह, हीरालाल कनौजिया समेत अन्य मौजूद रहे। उधर बालिका विहान विद्यालय में मुख्य अतिथि सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी ने झंडारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्डन प्रिया प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के बारे में छात्राओं को बताया।

*मतदान करने के लिए जिलाधिकारी ने दिलाई क़सम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वीडियो सन्देश का भी प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।

कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक आंचल श्रीवास्वत के नेतृत्व में आये उ.प्रा.वि. कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं रीता मिश्रा, महक, मोहिनी, संध्या, गायत्री, मुस्कान, गुलशहर, प्राची, वैभव, मानसी व निधि ने शिव वन्दना, समूह नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जबकि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से आये हुए सांस्कृतिक दल प्रियंका गुप्ता एण्ड पार्टी तथा हयूमन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मतदाता बनने व मतदान करने का सन्देश दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारतवासियों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और जब भी लोकतन्त्र का महापर्व हो तो हम मतदान अवश्य करें। डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों का आहवान किया कि अपने परिवार व पास-पड़ोस रहने वाले लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के माध्यम से डीएम ने जनपदवासियों से भी अपील की कि अर्हता पूर्ण करने वाले सभी लोग मतदाता सूची में शामिल हों और वक्त आने पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम, सीआरओ व नगर मजिस्ट्रेट ने भी लोगों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने तथा मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं, पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाईज़र व बीएलओ, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में रंगारंग रंगोली उकेरने के लिए ब्लाक हुज़ूरपुर अन्तर्गत कम्पोज़िट स्कूल निबुईकलां के माता प्रसाद, मोगलहा की रचना श्रीवास्तव व प्रा.वि. उत्तरगंगा के चन्द्रजीत मिस्त्री, तेजवापुर के प्रा.वि. झुड़िया की तनुजा श्रीवास्वत व रिसिया के प्रा.वि. बहबोलिया महादा की दीपांजलि वर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

*डीएम व एसपी ने थाने में पहुंचकर समाधान दिवस का लिया जायजा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने थाना रिसिया व मटेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। थाना रिसिया के निरीक्षण के दौरान फरियादियों की संख्या कम होने पर बताया गया कि नवीन भवन आबादी से दूर होने के कारण फरियादियों की संख्या कम है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि दोनों स्थानों पर जनसुनवाई की व्यवस्था की जाय ताकि कोई भी फरियादी वंचित न रहने पाये।

डीएम ने थानाध्यक्ष रिसिया को निर्देश दिया कि थाना भवन के आसपास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व आश्रम पद्धति स्कूल में महिला आरक्षियों के साथ जाकर बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें। स्कूलों में पिंक पेटी भी लगवा दें ताकि किसी बालिका की कोई समस्या हो तो अवगत करा सके। थाना मटेरा के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने जन समस्याओं की सुनवाई की तथा नवीन भवन के निर्माण के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यदायी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।

थानों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि डी.जे. संचालकों की सूची व मोबाइल नम्बर थाना पर संरक्षित किया जाय। थाना से सम्बन्धित समस्त पंजिकाओं को अद्यतन रखने के साथ-साथ आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराएं। थाना समाधान दिवस में मौजूद लेखपालों से डीएम व एसपी ने पैमाइश, सीमा स्तंभ लगने सम्बन्धी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा में हुआ हादसा, एक संविदा कर्मी झुलसा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। चीनी मिल में सल्फर केन खोलते समय आग लगने से एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। झुलसे हुए कर्मचारियों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया है की घायल कर्मचारी अब खतरे से बाहर और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जैतापुर के रहने वाले कृपाराम यादव पुत्र बच्चू लाल यादव उम्र 64 वर्ष श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा से रिटायर होने के बाद इसी चीनी मिल में संविदा पर हेड फिटर के पद पर कार्यरत हैं। आज ड्यूटी के दौरान चीनी मिल में सल्फर का केन खोलते समय अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई आग लगने से कृपाराम यादव आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। जिसकी सूचना पाकर अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर दौड़कर आए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग बुझाने के बाद चीनी मिल में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने घायल कृपाराम यादव को प्राथमिक उपचार के लिए नानपारा के सी एच सी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने घायल कृपाराम यादव को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया चीनी मिल के कर्मचारियों की मदद से घायल कृपाराम यादव को बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत अब पहले से बेहतर है। धीरे-धीरे घायल के जख्मों में रिकवरी होती रहेगी। क्योंकि मामला बर्न का है इसलिए इनको ठीक होने में समय लगेगा।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी की जाय।

बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा बताया गया कि मा. सत्र न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर 28 लोगों को सजाएं दिलायी गयी हैं, जिसमें बलात्कार के 02, पाक्सों अधिनियम के तहत 09 व एससीएसटी एक्ट का 01 वाद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी अधीनस्थ न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित कराते हुए मा. न्यायालय द्वारा दण्डादेश पारित करवाया गया।

इस बैठक में इतने अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीजीसी क्रिमिनल गिरीश चन्द्र शुक्ला, संत प्रताप सिंह विशेष शासकीय अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी निर्मल कुमार यादव, एपीओ तबस्सुम, प्रमोद कुमार, एसपीपी पाक्सो संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एडीजीसी क्रिमि., प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार जायसवाल, विमलेन्द्र कुमार शुक्ल, ओंकार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, श्रीनिवास तिवारी, रमाशंकर, बृजेश कुमार तिवारी, उमेश चन्द्र मिश्र, राकेश कुमार उपस्थित रहे।