पेपर प्लेट बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बाघमारा : बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आग ठंड को लेकर भट्ठी जलने के कारण लगी होगी।
आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में काफी समय लग गया।
इस आग में कंपनी को लगभग लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है। कंपनी के मालिक नेहा मिश्रा ने बताया कि आग में मैन्युफैक्चरिंग में प्रयोग होने वाले और तैयार माल जलकर खाक हो गए हैं, जिसमें लगभग 5 से 7 लाख रूपये नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और उन्हें अब फिर से सब कुछ शुरू करना होगा।
इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।
Feb 09 2025, 15:02