बुनकरों को अपनी कला और शिल्प प्रदर्शित करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है हैंडलूम एक्सपो- उपायुक्त
हैंडलूम की बुनाई, छपाई सहित पूरी प्रक्रिया को दिखाया जाता है लाइव
धनबाद: बुनकरों को अपनी कला और शिल्प को प्रदर्शित करने का बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करता है एक्सक्लूसिव हैंडलूम एक्सपो। बुनकरों को आर्थिक रूप से स्थिर करने का केन्द्र और राज्य सरकार का यह कारगर कदम है।
उपरोक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने धनबाद के बेकार बांध स्थित ब्लेसिंग्स बैंक्विट हॉल में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत बुनकर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित एक्सक्लूसिव हैंडलूम एक्सपो का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के बाद कही।
उपायुक्त ने कहा कि यह बुनकरों को बढ़ावा देने का अच्छा मौका है। उन्हें आर्थिक रूप से भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस एक्सपो में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के बुनकरों ने भी अपने स्टाल लगाए हैं। इससे झारखंड के बुनकरों को उनसे कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।
वहीं बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक श्री मनोज कुमार ने बताया कि इसमें 40 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें 20 स्टॉल बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा इत्यादि राज्यों के हैं। प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक हैंडलूम एक्सपो ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं के लिए कॉटन एवं सिल्क की साड़ियां, दुपट्टा, स्टोल सहित अन्य वस्त्र तथा पुरुषों के लिए ड्रेस मटेरियल उपलब्ध है। सभी प्रोडक्ट बुनकरों द्वारा सीधे ग्राहकों को बेचा जाएगा। इसकी कीमत मार्केट से कम रहेगी। हैंडलूम एक्सपो में आने वाले ग्राहकों को हैंडलूम की बुनाई, छपाई सहित पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाएगा।
उपायुक्त ने हैंडलूम से वस्त्र बनाने की पूरी प्रक्रिया को बारिकी से देखा और समझा
इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक श्री मनोज कुमार, तकनीकी अधीक्षक श्री पूरनमल सैनी, डिजाइनर श्री शशांक अभिनव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Feb 09 2025, 11:51