हजारीबाग में हाथियों का आतंक, एक व्यक्ति को पटककर मार डाला
हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड में हाथियों के झुंड ने एक किसान को पटककर मार डाला। यह घटना बहेरी पंचायत के चानों गांव में रात करीब 12:30 बजे हुई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले को देखा। मृतक की पहचान 56 वर्षीय छोटू महतो के रूप में हुई है।
![]()
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी अपनी तात्पर्य दिखाते हुए गांव पहुंची है और पूरे मामले को देखा और समझने का प्रयास किया।
वन विभाग के और से मृतक के पत्नी को आर्थिक सहयोग के रूप में 25000 हजार दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बतलाए कि जो भी मुआवजा से संबंधित प्रावधान होगा। वह पूरा दिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा।
अपने घर में सो रहे थे छोटू महतो , हाथियों ने कर दिया हमला
बहेरी पंचायत के मुखिया पवन कुमार यादव और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छोटू महतो अपने घर में रहते थे , क्योंकि वह पर रह कर सीजनल खेती करते थे।
गुरुवार की रात भी वह अपनी पत्नी के साथ खेत में बने घर में ठहरे हुए थे। रात करीब 12:30 बजे हाथियों का झुंड छोटू महतो के खेत में घुस आया और घर को तोड़ दिया। छोटू महतो घर से निकलने का प्रयास किया तो दो हाथी ने उन्हें सूंड से पकड़कर घर से 60 से 70 मीटर दूर ले जाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं, उनकी पत्नी ने चौकी नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। और वहां से निकली।
गांव में दहशत
मुखिया और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड पिछले एक हफ्ते से गांव में आतंक मचा रहा है। कई बार वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। छोटू महतो के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जैसे इसकी सूचना गांव वालों का पहुंचा तो गांव वालों ने बतलाया कि छोटू महतो मिलनसार व्यक्ति था। उनके जाने से हम लोग को काफी दुख हो रहा है। अंतिम संस्कार चानो शमशान घाट पर किया गया।
Jan 31 2025, 16:57