यातायात नियम अपनाए, आइए सुरक्षित झारखंड बनाए" थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन
रांची : राज्य परिवहन विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से राज्य के अलग-अलग जगह संस्थान एवं स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई। आज इसका समापन समारोह में राज्य परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, विभागीय सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने झारखंड में होनेवाले सड़क दुघर्टना में कमी होने की बात पर जोर दी। वही उन्होंने कहा पिछले कई सालों में झारखंड के साथ देश के सड़कों की हालत में भी सुधार आया है।
इस सेमिनार में ड्राइविंग लाइसेंस पर भी जोड़ देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस लेने वालों को जागरूक करने और जानकारी देने की बात कही गई। अभी ज्यादातर देखा गया है कि सड़क पर पैदल चलने वाले और दो पहिया वाहन का सड़क दुर्घटना जाता होता जिसे लेकर सुझाव दिया गया कि ग्रामीण और पंचायत स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता है।झारखंड में प्रतिदिन एक्सीडेंट 12 होते हैं। वही इस सेमिनार में एक परवाह पर जोर दिया गया जहां ज्यादातर देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर की संख्या से ज्यादा अपेक्षा घायल व्यक्ति की जान बचाने की है।
परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन करने संबंधित बातों को बच्चों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। साथ ही एमवीआई जल्दबाजी में किसी को लाइसेंस न दें। इस बात का ख्याल रखा जाए। क्योंकि ऐसा होने पर सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी होती है।
Jan 31 2025, 14:54