उपायुक्त ने दिया मटकुरिया, चिरागोड़ा सहित सात नई पानी टंकी का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश
धनबाद: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या दूर करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने नगर निगम की विभिन्न जलापूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान मटकुरिया, चिरागोड़ा, पांडरपाला, पुलिस लाइन, भेलाटांड़, कुसुम विहार एवं विनोद नगर में नई पानी की टंकी बनाने के लिए एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग को सातों पानी टंकी के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करने और दी गई समय अवधि के अंदर प्राक्कलन समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इन स्थानों पर पानी की नई टंकी का निर्माण हो जाने से जिले की बड़ी आबादी को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
उन्होंने धनबाद फेस 1, धनबाद फेस 2, भेलाटांड, जामाडोबा, सिंदरी व कतरास क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में जब उपायुक्त को जानकारी मिली कि एल एंड टी एवं श्री राम कंपनी द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है और कुछ स्थानों पर कार्य अधूरा छोड़ गया है, तब उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा दोनों कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
कुछ स्थानों पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त की जानकारी मिलने पर उन्होंने मार्च महीने से पूर्व खराबी को दुरुस्त करने और पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया।
वहीं कतरास में सुचारू जलापूर्ति के लिए डेडीकेटेड फीडर लगाने के लिए तत्काल प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया।
बैठक में उपायुक्त ने डीवीसी, एनएचएआई, आरसीडी, रेलवे, बीसीसीएल, एफसीआईएल, एनएच, जेबीवीएनएल सहित अन्य विभागों से पाइपलाइन बिछाने के लिए दिए जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, जेबीवीएनएल के ईलेक्ट्रिकल सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर श्री एस कश्यप, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक के अलावा अन्य पदाधिकारी तथा जुडको, एल एंड टी, श्री रम कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jan 31 2025, 10:30