हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
हजारीबाग: हजारीबाग सदर के लोकप्रिय विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द पंचायत अंतर्गत डांटो बाजार से आराभुसाई तक जाने वाली मुख्य सड़क (लंबाई – 1.00 किमी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण ₹66,06,559 की लागत से किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों का विशेष उत्साह देखने को मिला। विधायक के आगमन पर स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने झारखंडी संस्कृति के अनुसार ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक नृत्य और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधायक को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस विकास कार्य के लिए आभार जताया।
ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क के अभाव में उन्हें लंबे समय से भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, विशेष रूप से बरसात के दिनों में जब खराब सड़क के कारण गांवों से बाहर जाना मुश्किल हो जाता था। ग्रामीणों का मानना है कि इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा।
गांव के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, "यह सड़क हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वर्षों से हम खराब रास्ते की वजह से परेशान थे, लेकिन अब इस पहल से हमें राहत मिलेगी।" वहीं, महिला समिति की एक सदस्य ने कहा, "इस सड़क के बनने से न केवल हमारा गांव मुख्य शहर से जुड़ेगा, बल्कि बच्चों को स्कूल जाने में भी आसानी होगी।"
विधायक प्रदीप प्रसाद का संकल्प
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीणों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,
"हमारा लक्ष्य है कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी। आने वाले समय में हम अन्य गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सबका साथ, सबका विकास" नीति को दोहराते हुए कहा कि हजारीबाग को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
निर्माण कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि यह सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के अन्य अधूरे विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य
इस अवसर पर कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, जिला मंत्री रीतलाल यादव, मुखिया नारायण साव, और कई अन्य भाजपा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
Jan 30 2025, 18:53