उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत  चल रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने  वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

बैठक में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रही स्वच्छ भारत मिशन के स्तिथि व प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रगति एवं ठोस, तरल और अपशिष्ट कचरे को अलग करने व कचरे का निपटान करने, साथ ही संरचनाओ को पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अभिसरण से निर्मित करने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों को ओडीएफ वेरिफिकेशन के लिए संबंधित प्रखण्डों के बीडीओ से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों को ठोस, तरल और अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर गाँव को सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे, डीडीसी इश्तियाक अहमद, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी बीडीओ सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा की

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने उपरोक्त विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे पीडीएमसी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्तिथि, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना की स्तिथि व प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी विभागों के एक्सपेंडिचर स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में प्रगति लाने और पशुधन योजना में टारगेट कंप्लीट करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्तिथि की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलो की खेती, अर्बन फार्मिंग से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने और अपने स्तर से एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया।

बैठक में कृषि पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि आगामी 15 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है। जिस पर उपायुक्त ने विनोबा विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेला का आयोजन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो मुझे सूचित करें। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से चल रही सोलर पंप और केज कल्चर में डबलिंग न हो इसका खाश ख्याल रखा जाय। इन योजनाओ में मिक्स पॉपुलेशन का होना जरूरी है। इन योजनाओं में महिला और पुरुष दोनों वर्ग को भी भागीदारी मिलनी चाहिए।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी,कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास


हजारीबाग: हजारीबाग सदर के लोकप्रिय विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द पंचायत अंतर्गत डांटो बाजार से आराभुसाई तक जाने वाली मुख्य सड़क (लंबाई – 1.00 किमी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण ₹66,06,559 की लागत से किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों का विशेष उत्साह देखने को मिला। विधायक के आगमन पर स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने झारखंडी संस्कृति के अनुसार ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक नृत्य और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधायक को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस विकास कार्य के लिए आभार जताया।

ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क के अभाव में उन्हें लंबे समय से भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, विशेष रूप से बरसात के दिनों में जब खराब सड़क के कारण गांवों से बाहर जाना मुश्किल हो जाता था। ग्रामीणों का मानना है कि इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा।

गांव के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, "यह सड़क हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वर्षों से हम खराब रास्ते की वजह से परेशान थे, लेकिन अब इस पहल से हमें राहत मिलेगी।" वहीं, महिला समिति की एक सदस्य ने कहा, "इस सड़क के बनने से न केवल हमारा गांव मुख्य शहर से जुड़ेगा, बल्कि बच्चों को स्कूल जाने में भी आसानी होगी।"

विधायक प्रदीप प्रसाद का संकल्प

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीणों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्य है कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी। आने वाले समय में हम अन्य गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सबका साथ, सबका विकास" नीति को दोहराते हुए कहा कि हजारीबाग को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

निर्माण कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध

विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि यह सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के अन्य अधूरे विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य

इस अवसर पर कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, जिला मंत्री रीतलाल यादव, मुखिया नारायण साव, और कई अन्य भाजपा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

हजारीबाग में 24 फरवरी को श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का होगा भव्य आयोजन


हजारीबाग: श्याम भक्तों के लिए एक आनंदमय और भक्तिमय पल आने वाला है। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा 24 फरवरी को मुनका बगीचा प्रांगण, हजारीबाग में श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह भक्तिमय संध्या शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक चलेगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

भक्ति से सराबोर होगा माहौल

आयोजन में फूलों की होली, अखंड ज्योत, बाबा श्याम का भोग, इत्र वर्षा, अखंड कीर्तन एवं भव्य श्रृंगार जैसे आध्यात्मिक आयोजन होंगे। यह कार्यक्रम भक्तों को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति कराएगा और श्याम प्रेम में लीन होने का अवसर प्रदान करेगा।

भजन गायक अनुभव अग्रवाल देंगे प्रस्तुति

इस आयोजन में टाटानगर के प्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों की अनूठी प्रस्तुति देंगे। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी।

फाल्गुन मास में बाबा श्याम की महिमा का गुणगान

फाल्गुन मास को बाबा श्याम को समर्पित माना जाता है। इस दौरान देश-विदेश में बाबा श्याम के भव्य आयोजन किए जाते हैं। हजारीबाग में हो रहा यह दिव्य आयोजन श्याम भक्तों को प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर देगा।

नौ सदस्यों की टीम कर रही है आयोजन

यह आयोजन श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के नौ समर्पित सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जो समय-समय पर बाबा श्याम के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता का विशेष सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, जिससे इसकी दिव्यता और बढ़ जाती है।

भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह

आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस भक्तिमय संध्या में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करें। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अद्भुत संगम होगा।

हजारीबाग के विक्रम राज का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियुक्त


हजारीबाग: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 27 जनवरी 2025 को जारी फाइनल परिणाम में हजारीबाग के विक्रम राज का प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है। यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हजारीबाग जिले के लिए गर्व का क्षण है।

मरियम टोली, डिपुगढा, हजारीबाग निवासी विक्रम राज नंदु प्रसाद और कंचन देवी के पुत्र हैं। उनके पिता नंदु प्रसाद, जो रविदास चौरासी समिति के अध्यक्ष और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग से जुड़े हैं, ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। विक्रम ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।”

विक्रम राज को उनकी सफलता पर रविदास चौरासी समिति और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

विक्रम की इस उपलब्धि ने उनके क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है। उनके परिवार और स्थानीय समुदाय का कहना है कि उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।

हजारीबाग के इस होनहार युवा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही दिशा और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे क्षेत्र से शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

हजारीबाग में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण आयोजित


हजारीबाग, 28 जनवरी: "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत C.M. School of Excellence, Girls, Hazaribag की 40 छात्राओं ने शैक्षणिक परिभ्रमण और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस अवसर पर उन्हें महिला थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, बाल विकास परियोजना कार्यालय, हजारीबाग सदर (शहरी), सखी-वन स्टॉप सेंटर और शक्ति सदन जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का दौरा कराया गया। 

इस परिभ्रमण का उद्देश्य बालिकाओं को महिला और बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और उत्थान हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना था। 

इन संस्थानों के प्रमुखों और कर्मियों ने छात्रों को अपने कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी, जिससे वे महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकीं। 

परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिला समाज कल्याण कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती अनुभा श्वेता होरो और विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

बालिकाओं ने इस शैक्षणिक परिभ्रमण को अत्यधिक लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया, जिसे वे अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता में सहायक मानती हैं। 

यह कदम जिले में महिला एवं बाल कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

कोनहर जंगल से 272 नकली अंग्रेजी शराब बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार।


 कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर जंगल से नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पर छापामारा।छापेमारी के क्रम में निर्माण स्थल से 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टेग, मैगडुगल ब्रांड बरामद किया।

नकली शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त

सजूब अंसारी पिता अजीम अंसारी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर गांव का निवासी है। गिरफ़्तारी के बावत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोनहर जंगल में नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है।

सूचना के बाद कोनहर जंगल में 28 जनवरी को छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने में प्रयुक्त लेबल, ढक्कन एवं रैपर सहित 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

निर्माण स्थल से एक टेम्पो,पानी का जार,अल्कोहल मीटर,खाली शराब का बोतल तथा अवैध निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।अभियुक्त को पुलिस जेल भेज दिया।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षात्मक बैठक, अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं की प्रगति पर चर्चा।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारु और श्री प्रणेश सॉलोमन ने मंगलवार को परिसदन भवन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान आयोग के उपाध्यक्षों ने सरदार चरणजीत सिंह के मामले को लेकर बरही एसडीओ, चौपारण सीओ और अपर समाहर्त्ता को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

आयोग के अधिकारियों ने इस बैठक में कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, नियोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया। 

उन्होंने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए स्कूलों की स्थिति, मदरसों और हॉस्टलों की संख्या, और शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया। डीईओ और डीएसई को निर्देशित किया गया कि वे एक महीने के भीतर अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरें, अन्यथा आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा।

बैठक में "मइँया सम्मान योजना" के तहत महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सामूहिक सेमिनार आयोजित करने की भी योजना बनाई गई। तीन महीने के अंतराल पर ये सेमिनार महिलाओं के स्वावलंबन के लिए आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बरकत अली, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

हजारीबाग: दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल का वितरण।

हजारीबाग के समाहरणालय परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त नैंन्सी सहाय के कर-कमलों से जिले के 60 दिव्यांगजनों को डी.एम.एफ.टी. (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद के तहत नि:शुल्क बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल वितरित की गई।  

इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के आधार पर यह वितरण कार्यक्रम तृतीय चरण में आयोजित किया गया। इससे पहले, दो चरणों में 10-10 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं, व्यवसाय से जुड़े दिव्यांगजनों और अन्य जरूरतमंदों को उनके दैनिक कार्यों में सहूलियत प्रदान करना है।  

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित समाज कल्याण विभाग और डी.एम.एफ.टी. के अन्य कर्मी उपस्थित थे।  

 

इस पहल को स्थानीय प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

आज का इतिहास:1988 में आज ही के दिन किया गया था हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन


नयी दिल्ली: 27 जनवरी का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1988 में आज ही के दिन पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था। 

1974 में 27 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया था।

2008 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैला था।

1988 में 27 जनवरी के दिन ही पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था।

1974 में आज ही के दिन राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया था।

1967 में 27 जनवरी के दिन ही ‘अपोलो 1’ की हुई दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी।

1948 में आज ही के दिन पहला टेप रिकॉर्डर बिका था।

1943 में 27 जनवरी के दिन ही अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया था।

1915 में आज ही के दिन अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया था।

1905 में 27 जनवरी के दिन ही मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बनाई थी।

1897 में आज ही के दिन ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया था।

1888 में 27 जनवरी के दिन ही वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन किया गया था।

27 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1922 में आज ही के दिन भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म।

1907 में 27 जनवरी के दिन हप्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म।

1886 में आज ही के दिन टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म हुआ था।

27 जनवरी को हुए निधन

2010 में आज ही के दिन तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव जी का निधन हुआ था।

2009 में 27 जनवरी के दिन ही भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे श्री. आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण) जी का निधन हो गया था।

2008 में आज ही के दिन इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति हाजी मुहम्मद सुहार्तो का निधन हुआ था।

2007 में 27 जनवरी के दिन हिंदी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक श्री कमलेश्वर जी का निधन हुआ था।

1992 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री भारत भूषण जी का निधन हो गया था।

1986 में 27 जनवरी के दिन ही 20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का निधन हुआ था।