हजारीबाग के विक्रम राज का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियुक्त


हजारीबाग: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 27 जनवरी 2025 को जारी फाइनल परिणाम में हजारीबाग के विक्रम राज का प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है। यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हजारीबाग जिले के लिए गर्व का क्षण है।

मरियम टोली, डिपुगढा, हजारीबाग निवासी विक्रम राज नंदु प्रसाद और कंचन देवी के पुत्र हैं। उनके पिता नंदु प्रसाद, जो रविदास चौरासी समिति के अध्यक्ष और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग से जुड़े हैं, ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। विक्रम ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।”

विक्रम राज को उनकी सफलता पर रविदास चौरासी समिति और फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, हजारीबाग की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

विक्रम की इस उपलब्धि ने उनके क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है। उनके परिवार और स्थानीय समुदाय का कहना है कि उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।

हजारीबाग के इस होनहार युवा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही दिशा और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे क्षेत्र से शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

हजारीबाग में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण आयोजित


हजारीबाग, 28 जनवरी: "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत C.M. School of Excellence, Girls, Hazaribag की 40 छात्राओं ने शैक्षणिक परिभ्रमण और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस अवसर पर उन्हें महिला थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, बाल विकास परियोजना कार्यालय, हजारीबाग सदर (शहरी), सखी-वन स्टॉप सेंटर और शक्ति सदन जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का दौरा कराया गया। 

इस परिभ्रमण का उद्देश्य बालिकाओं को महिला और बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और उत्थान हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना था। 

इन संस्थानों के प्रमुखों और कर्मियों ने छात्रों को अपने कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी, जिससे वे महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकीं। 

परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिला समाज कल्याण कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती अनुभा श्वेता होरो और विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

बालिकाओं ने इस शैक्षणिक परिभ्रमण को अत्यधिक लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया, जिसे वे अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता में सहायक मानती हैं। 

यह कदम जिले में महिला एवं बाल कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

कोनहर जंगल से 272 नकली अंग्रेजी शराब बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार।


 कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर जंगल से नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पर छापामारा।छापेमारी के क्रम में निर्माण स्थल से 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टेग, मैगडुगल ब्रांड बरामद किया।

नकली शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त

सजूब अंसारी पिता अजीम अंसारी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर गांव का निवासी है। गिरफ़्तारी के बावत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोनहर जंगल में नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है।

सूचना के बाद कोनहर जंगल में 28 जनवरी को छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने में प्रयुक्त लेबल, ढक्कन एवं रैपर सहित 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

निर्माण स्थल से एक टेम्पो,पानी का जार,अल्कोहल मीटर,खाली शराब का बोतल तथा अवैध निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।अभियुक्त को पुलिस जेल भेज दिया।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षात्मक बैठक, अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं की प्रगति पर चर्चा।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारु और श्री प्रणेश सॉलोमन ने मंगलवार को परिसदन भवन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान आयोग के उपाध्यक्षों ने सरदार चरणजीत सिंह के मामले को लेकर बरही एसडीओ, चौपारण सीओ और अपर समाहर्त्ता को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

आयोग के अधिकारियों ने इस बैठक में कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, नियोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया। 

उन्होंने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए स्कूलों की स्थिति, मदरसों और हॉस्टलों की संख्या, और शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया। डीईओ और डीएसई को निर्देशित किया गया कि वे एक महीने के भीतर अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरें, अन्यथा आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा।

बैठक में "मइँया सम्मान योजना" के तहत महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सामूहिक सेमिनार आयोजित करने की भी योजना बनाई गई। तीन महीने के अंतराल पर ये सेमिनार महिलाओं के स्वावलंबन के लिए आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बरकत अली, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

हजारीबाग: दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल का वितरण।

हजारीबाग के समाहरणालय परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त नैंन्सी सहाय के कर-कमलों से जिले के 60 दिव्यांगजनों को डी.एम.एफ.टी. (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद के तहत नि:शुल्क बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल वितरित की गई।  

इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के आधार पर यह वितरण कार्यक्रम तृतीय चरण में आयोजित किया गया। इससे पहले, दो चरणों में 10-10 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं, व्यवसाय से जुड़े दिव्यांगजनों और अन्य जरूरतमंदों को उनके दैनिक कार्यों में सहूलियत प्रदान करना है।  

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित समाज कल्याण विभाग और डी.एम.एफ.टी. के अन्य कर्मी उपस्थित थे।  

 

इस पहल को स्थानीय प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

आज का इतिहास:1988 में आज ही के दिन किया गया था हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन


नयी दिल्ली: 27 जनवरी का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1988 में आज ही के दिन पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था। 

1974 में 27 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया था।

2008 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैला था।

1988 में 27 जनवरी के दिन ही पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था।

1974 में आज ही के दिन राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया था।

1967 में 27 जनवरी के दिन ही ‘अपोलो 1’ की हुई दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी।

1948 में आज ही के दिन पहला टेप रिकॉर्डर बिका था।

1943 में 27 जनवरी के दिन ही अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया था।

1915 में आज ही के दिन अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया था।

1905 में 27 जनवरी के दिन ही मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बनाई थी।

1897 में आज ही के दिन ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया था।

1888 में 27 जनवरी के दिन ही वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन किया गया था।

27 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1922 में आज ही के दिन भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म।

1907 में 27 जनवरी के दिन हप्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म।

1886 में आज ही के दिन टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म हुआ था।

27 जनवरी को हुए निधन

2010 में आज ही के दिन तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव जी का निधन हुआ था।

2009 में 27 जनवरी के दिन ही भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे श्री. आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण) जी का निधन हो गया था।

2008 में आज ही के दिन इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति हाजी मुहम्मद सुहार्तो का निधन हुआ था।

2007 में 27 जनवरी के दिन हिंदी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक श्री कमलेश्वर जी का निधन हुआ था।

1992 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री भारत भूषण जी का निधन हो गया था।

1986 में 27 जनवरी के दिन ही 20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का निधन हुआ था।

धनबाद: बरोरा चिटाही मार्ग के मुख्य सड़क में दरार !


धनबाद: बाघमारा: बरोरा से रामराज मंदिर चिटाही जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क कई मीटर तक फट गया है। जिससे लगातार गैस रिसाव भी हो रहा है, साथ ही रोड में दरार दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है।इसी रास्ते से डुमरा, मांद्रा, माथाबांध, बरोरा तथा आस पास के ग्रामीण एवं श्रद्धालु रामराज मंदिर एवं कतरास धनबाद जाने के लिए इस सड़क उपयोग करते है।

 लेकिन इस ओर बीसीसीएल क्षेत्र संख्या-1 के पदाधिकारी के अनदेखी एवं उदासीन रवैये के वजह से कभी भी इस सड़क पर दुर्घटना घट सकती है। अभी कुछ दिन बाद ही रामराज मंदिर में यज्ञ होना है, इस सड़क का उपयोग लाखों लोग करेंगे।

 जनहित में अविलम्ब इस सड़क को बीसीसीएल या जिला प्रशासन दुरुस्त करें ताकि जान माल का नुकसान नहीं हो सके.

आगजनी की घटना में झुलसे 6 लोगों का धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाज

धनबाद :गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में आगजनी की घटना में उमेश दास के परिवार के एक महिला की मौत हो गई है और आग की जद में आने से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. झुलसे लोगों का धनबाद एसएनएमएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 झुलसे लोगों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर है. दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

खिड़की से पेट्रोल फेंक कर लगा दी आग

इस संबंध में अस्पताल में इलाजरत उमेश दास ने बताया कि सभी रात में सोए हुए थे. इस दौरान पानी गिरने की आवाज आई. देखने पर मालूम हुआ कि वह पानी नहीं, बल्कि पेट्रोल था. घर के नीचे चारों ओर भारी मात्रा में पेट्रोल फैला हुआ था. बाहर से घर का दरवाजा बंद था. इसलिए कोई भी बहार नहीं निकल सका. इस क्रम में किसी ने खिड़की से माचिस जलाकर घर में फेंक दिया. जिससे पूरे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फिर अचानक से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद घर की छत ऊपर की ओर क्षतिग्रस्त हो गई. दीवार की ईंट टूटकर नीचे गिर गई.

एक महिला की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

ब्लास्ट और आग लगने के बाद ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और किसी तरह घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में उमेश दास की सास बेदानी देवी की मौत हो गई है. जबकि उमेश की पत्नी सबिता देवी, छोटा बेटा सन्नी और ससुर टुकून रविदास बुरी तरह झुलस गए. सबिता देवी और टुकून रविदास को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. सन्नी की भी स्थिति ठीक नहीं है. वहीं बड़ा बेटा संदीप कुमार और बेटी लक्ष्मी कुमारी का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

पीड़ित ने अस्पताल में दिया बयान

आगजनी की घटना में उमेश दास भी बुरी तरह झुलस गए हैं.उमेश दास ने बताया कि उनके सास और ससुर कोलकाता में रहते हैं. शुक्रवार को ही दोनों उनके घर पहुंचे थे. घटना में सास बेदानी की मौत हो गई है. जबकि ससुर टुकून की स्थिति नाजुक है. उन्होंने बताया कि हमारा किसी के साथ कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है.।

आदित्यपुर थाना के टोल प्लाजा के निकट एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हादसा या हत्या जाँचकर रही पुलिस जांच


जमशेदपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत, टोल प्लाजा के निकट एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सलडीह बस्ती निवासी रतन गोराई के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि मृतक कल शाम से ही गायब था। मृतक की पत्नी ने थाने में इसकी सूचना भी दी थी। बताया जाता है कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था किन्तु उस दिन रात में काम के पश्चात वह घर ही नहीं लौटा। यह हत्या है या हादसा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दुनिया फिर एक तूफानी चक्रवात इओविन से प्रभावित,इस तूफान के कारण झारखंड में भी बढेगा ठंड का असर

झा. डेस्क 

एक बार फिर से झारखंड सहित कई राज्यों में ठंड कंपकंपाने वाली है। तूफान इओविन की वजह से देश में भी असर देखने को मिलेगा। हालांकि इससे बहुत ज्यादा प्रभाव झारखंड के मौसम में नहीं पड़ेगा, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

ब्रिटिश द्वीपों और विशेष रूप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड में तेज और भीषण हवाएं चली हैं।

24 घंटों में तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 50 मिलीबार कम हो गया, जिससे यह और भी खतरनाक हो गया। जब चक्रवाती तूफान घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में घूमता है तो और भी खतनाक हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से खुले स्थानों पर 80-90 मील प्रति घंटे और अधिकतम 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं।

चक्रवाती तूफान इओविन को भारी बारिश ने और भी खतरनाक बना दिया है. बारिश के कारण तूफान विस्फोटक रूप से विकसित हो रहा है। तूफान एओविन को इसकी तबाही वाले स्वरूप के कारण ‘बॉम्ब साइक्लोन’ कहा जा रहा है। इस तूफान ने ब्रिटेन और उसके आसपास के हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

जानिये क्यों है खतरनाक ये साइक्लोन

तूफान एओविन की वजह से ब्रिटिश द्वीपों और विशेष रूप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड में तेज और भीषण हवाएं चली हैं. चौबीस जनवरी की आधी रात तक 24 घंटों में तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 50 मिलीबार कम हो गया. यह “विस्फोटक चक्रवात” की परिभाषा में आवश्यक से दोगुना से भी अधिक है, दूसरे शब्दों में, चक्रवाती तूफान (घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में घूमना) का विकास जो तेज और गंभीर दोनों है, बम फटने की तरह है. नतीजतन, इओविन को “बम चक्रवात” कहा जा सकता है।

भीषण तबाही मचा सकता है चक्रवात

दुनिया के इस हिस्से में सर्दियों के तूफानों का बम चक्रवात की स्थिति तक पहुंचना कोई असामान्य बात नहीं है. हालांकि, हाल के वर्षों में बहुत कम तूफानों ने ही तूफान इओविन के मुकाबले दबाव को गहरा किया है. इससे लोगों को यह पता चलता है कि सबसे ज्यादा खुले स्थानों पर 80-90 मील प्रति घंटे और अधिकतम 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं. आयरलैंड के पश्चिमी तट पर मेस हेड में आज सुबह 114 मील प्रति घंटे की रिकॉर्ड-तोड़ हवाएं चलने की सूचना मिली है.

इसी तरह के भीषण तूफानों ने व्यापक क्षति पहुंचाई है और लोगों की जान ली है. जैसे कि 1987 का भीषण ‘ग्रेट स्टॉर्म’.