महाकुम्भ से योगी ने दी 'महासौगात', यूपी बनेगा एयरोस्पेस का महारथी
लखनऊ/महाकुंभनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महाकुम्भ त्रिवेणी संकुल पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जनहित के कई बड़े फैसले लिए गए। इसके तहत प्रयागराज रीजन डवलपमेंट की स्थापना होगी, जिसके तहत आसपास के जिलों को मिलाकर उनका सुनियोजित विकास कराया जाएगा। पश्चिमी क्षेत्र के बागपत, हाथरस और कासगंज जिलों में मेडिकल कालेजों का निर्माण होगा। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम अपने बांड जारी कर सकेंगे, जिससे निगमों की वित्तीय हालत में सुधार हो सकेगा। साथ ही मीरजापुर से प्रयागराज छह लेन का एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों को बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पीपीपी मोड पर बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कालेजों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। जल्द ही उन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बलरामपुर में अटल जी के नाम से केजीएमयू का सेंटर बनेगा। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम बांड जारी कर सकेंगे। अब तक लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के लिए ही बांड जारी किये जा रहे हैं।

प्रयागराज के लिए एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बांड जारी होगा। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी वैश्विक पटल पर छा रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी-विंध्य को एक डेवलेपमेंट रीजन बनाने की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाया जायेगा। इससे यहां के न केवल पर्यटन की दृष्टि से यहां पर रोजगार के सृजन में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। चित्रकूट और प्रयागराज को भी गंगा एक्सप्रेस के साथ जोड़ने की कार्यवाही हो रही है। प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति मिली।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस महाकुंभ को ध्यान में रखकर प्रयागराज के साथ—साथ इस पूरे क्षेत्र का सांस्कृतिक दृष्टि से विकास किया गया, वह प्रधानमंत्री का विजन है।गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिजार्पुर और मिजार्पुर से संत रविदास नगर होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जुडेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से मिनी एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि खासतौर पर प्रदेश के जो महत्वपूर्ण मामले हैं, उनमें डिफेंस से संबंधित जो पालिसी पर भी विचार हुआ है। मौजूदा डिफेंस पालिसी 2018 में बनी थी, उसे नये सिरे से बनाये जाने के बारे में चर्चा हुई है।

साथ ही एफडीआई के अंतर्गत जो-जो निवेश प्रदेश में हुआ है, उस पर भी विचार हुआ है। उन्होंने बताया कि युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है। टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो को उच्चीकृत किया जाएगा। इसके अलावा पांच सेंटर फॉर इनोवेशन, इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें दिए जाने के प्रस्ताव को प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

इसके अलावा एफडीआई एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति के तहत मेसर्स अशोक लीलैंड को आवंटित भूमि के लिए यूपीसीडा को दिए जाने वाली सब्सिडी धनराशि के भुगतान के बारे में इम्पावर्ड कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज के महत्व को सभी देख रहे हैं। वह वैश्विक मंच पर प्रयागराज दिखाई दे रहा है। पिछले एक सप्ताह के अंदर सवा नौ करोड़ श्रद्धालुओं ने आकर प्रयागराज संगम में स्नान किया है। वह अविस्मरणीय और अकल्पनीय है।

मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्रियों और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्रियों ने विधिवत संगम में स्नान और पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को तीर्थराज प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी।

इसमें उत्तर प्रदेश को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में 'महारथी' बनाने के उद्देश्य से नई नीति को मंजूरी दी गई है। इसके अंतर्गत 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य है। इस नीति के लागू होने के बाद प्रदेश के 1 लाख युवाओं को सीधे-सीधे रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है। महाकुम्भ नगर से प्रदेश को महासौगात देने के क्रम में अन्य अहम प्रस्तावों में विदेशी कंपनियों को उद्योग स्थापित करने के लिए एफडीआई नीति में योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

इसके अंतर्गत योगी सरकार भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। इसके अलावा यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में भी बड़े सुधारों की तरफ योगी सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना के लिए 166 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित करने तथा जनपद बलरामपुर में स्थापित किए जा रहे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेटेलाइट सेन्टर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किए जाने को भी मंजूरी मिली। आम जनमानस को विशिष्ट चिकित्सा सुविधा और युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेन्टर को मेडिकल कालेज में परिवर्तित कर उसके संचालन के लिए एमसीआई/एनएमसी मानकों के दृष्टिगत 1394 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों का सृजन भी किया जा चुका है। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण के लिए योगी सरकार 25 लाख स्मार्टफोन क्रय करेगी। इसके लिए अन्तिम बिड डाक्यूमेंट पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। यह योजना 5 वर्ष के लिए लागू है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4000 करोड़ रुपए के बजट का प्राविधान किया गया है। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाए जाने के लिए स्मार्ट फोन वितरित किए जाने की यह एक अभिनव योजना है। प्रस्ताव पर अनुमोदन से प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण एवं आईटीआई में पंजीकृत कुशल युवावर्ग तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे।
प्रयागराज में कैबिनेट बैठक कर राजनीतिक संदेश देना चाहती है सरकार : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों के मन में महाकुम्भ को लेकर आस्था है। बहुत सारे लोग हैं, जो गंगा स्नान कर आये होगें और फोटो भी नहीं डाली होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी के रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी सहित स्थानीय नेताओं के साथ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुम्भ और प्रयागराज वो स्थान नहीं, जहां राजनीति — राजनैतिक कार्यक्रम व फैसले लिए जाएं। कैबिनेट ही राजनीतिक है। सरकार राजनीतिक संदेश देना चाहती है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भूमाफिया बन कर सामने आयी है। किसी भी जिले की रजिस्ट्री चेक कर लीजिए। मेरी बात सही न लगे तो लखनऊ, गोण्डा, अयोध्या की जमीनों की रजिस्ट्री को तत्काल चेक कर लीजिए। ये वक्फ की जमीन को केवल कब्जा करना चाहते हैं।

विवाद खत्म नहीं करना चाहते हैं। विवाद बढ़ाना चाहते हैं। किस तरह समाज में नफरत फैले, जिसका सहारा लेकर भाजपा के लोग राजनीति कर सकें। पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सोचिए जो यह फैसला हो गया कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय वापस आएंगे तो सरकार क्या करेगी। जो देश के असली सवाल हैं, किसान की आय दोगुनी हुई या नहीं, आधी वाली नौकरी पूरी हुई या नहीं। मीडिया को पैकेज मिलता है, फिर भी मीडिया भ्रष्टाचार दिखाती है। इसके लिए मीडिया को धन्यवाद है।
कासगंज में सेवानिवृत्त एडीएम की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कासगंज के एक गेस्ट हाउस में मंगलवार की सुबह सेवानिवृत्त एडीएम का शव मिला है। उनकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नौकर के साथ गेस्ट हाउस में रहते थी सेवानिवृत्ति एडीएम

कोतवाली क्षेत्र स्थित मिनाक्षी गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त एडीएम राजेंद्र कश्यप का शव मिला है। नौकर धर्मेंद की सूचना पर पुलिस के अधिकारी, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप का सोरो इलाके में मिनाक्षी के नाम से गेस्ट हाउस है। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है जबकि राजेंद्र गेस्ट हाउस में रहते थे। उनके साथ गेस्ट हाउस में नौकर कासगंज के कंचननगर निवासी धर्मेंद्र भी रहता था।

राजेंद्र का शव फर्श पर पड़ा देखकर नौकर के उड़ गए होश

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपना काम निपटाने के बाद सुबह आठ बजे गेस्ट हाउस पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार खटखटाया पर दरवाजा न खुलने पर मालिक को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह गेस्ट हाउस की दीवार फांदकर अंदर गया तो राजेंद्र का शव फर्श पर पड़ा देखकर उसके होश उड़ गये। उसने घटना की जानकारी पहले पुलिस फिर परिवार के लोगों को दी।

शरीर पर चोटों के निशान पाये गये

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिनाक्षी गेस्ट हाउस के मालिक राजेंद्र कश्यप की मृत्यु की खबर मिली थी। सूचना पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया है। शरीर पर चोटों के निशान पाये गये है, जिससे हत्या की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
शामली में मुठभेड़, उप्र एसटीएफ ने कुख्यात अरशद समेत चार बदमाशों को मार गिराया, इंस्पेक्टर जख्मी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना में रात को हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने चार बदमाशों ढेर कर दिया। इस दौरान गोली लगने से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए। मारे गए बदमाशों में मुस्तफा उर्फ कग्गा गिरोह का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर ने एसटीएफ को सूचित किया था कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की। बदमाश जब गुजरे तो उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। एसटीएफ ने माकूब जवाब दिया। करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुख्यात अरशद थाना बेहट (सहारनपुर) से लूट के एक मामले में वांछित था। उस पर एडीजी जोन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी हैं। आनन-फानन में उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल विकास नगर इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ


लखनऊ। भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने इकाई के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक एसडी सिंह वैसवारा उपस्थित रहे। समारोह में मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह देवड़ी ने संगठन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह व्यापारियों के हर दुख-सुख में साथ खड़े रहेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद तहरी भोज भी हुआ

शपथ लेने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में संरक्षक आचार्य दिनेश, राकेश मिश्रा (पार्षद), अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह, महामंत्री हनुमंत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, पी. चक्रवर्ती, मंत्री दीपचंद बंधानी, अखिलेंद्र सिंह, संगठन मंत्री महावीर सेंगर, आनंद सिंह, संयुक्त मंत्री पवन कश्यप, एसपी सिंह, प्रचार मंत्री राजेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, विधि सलाहकार अजीत प्रताप सिंह, सदस्य कार्यकारिणी माधवेंद्र शुक्ला और अजीत कुमार शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद तहरी भोज भी हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह देवड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवजीत पांडेय, पार्षद राकेश मिश्रा, राघवराम तिवारी व मान सिंह यादव, संगठन के प्रदेश संरक्षक सौरभ तिवारी, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री एवं लखनऊ प्रभारी विनोद सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित, प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, विशाल रावत, डॉ. उमेश राय, संगठन मंत्री एसके मिश्रा, उप मंत्री आरके सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी किशन सिंह, जिला अध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा, जिला विधि सलाहकार अनिल सिंह, नहर रोड अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री मोहित सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग से कई टेंट जले

लखनऊ । महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई थी। यह आग मेले क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से लग गई थी। जिसमें 19 टेंट आग में जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी थी। इसके बाद अन्य शिविर भी आग की चपेट में आ गए, और उनमें रखे एलपीजी सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे थे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। आग लगने के दो मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी, इसके बाद अन्य टीमों ने भी आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा फैल गई। आग की लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं।अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं। महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते थे। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है।

पुलिस मित्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 62 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

लखनऊ । पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को (ब्लड बैंक) डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर में राष्ट्रगान के साथ रक्तदान शिविर का शुभांम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में कविंद्र प्रताप सिंह आईपीएस (से.नि.) के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह (फाउंडर) सपत्नी सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं टीम के (को.फाउंडर) सत्यम पाण्डेय सपत्नी आंचल पाण्डेय, (को.फाउंडर) कुलदीप तिवारी,ज्योति खरे (सिविल डिफेंस/फाउंडर मेंबर), (सीनियर कोआडिनेटर) नूतन वर्मा, (कोआडिनेटर) आशीष सिंह, (कोआडिनेटर) प्रशान्त शुक्ला, (फाउंडर मेंबर) जितेन्द्र कुमार, (फाउंडर मेंबर) अनिल कुमार, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त बाजपेई, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त तिवारी के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें 62 रक्तवीरों ने एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया कुछ करीब 15 रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे। उक्त रक्तदान शिविर में विशेष आगन्तुक प्रो.अनीत परिहार हेड आॅफ डिप्रोटमेंट रेडियोलॉजिस्ट डिपार्ट केजीएमयू , शशांक प्रचारक स्वंय सेवक संघ लखनऊ सहित समाज सेविका रागिनी पुष्पा जायसवाल, फाउंडर हनु श्री ट्रस्ट, आसमा खां फाउंडर ह्युमेन फाउडेशन, मनीष अग्रवाल फाउंडर रक्तमित्र खाटूश्याम, वरिष्ठ समाज सेवी अनुज कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला मुख्यालय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थित से रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की प्रथम रक्तवीर अब्दुल्ला अबीद रहे। जिन्हे प्रथम रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के प्रशांत बाजपेई , पवन सिंह ,आशीष कुमार सिंह, डा मानसी द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार,अनिल कुमार , उप निरीक्षक राहुल कुमार , सुजीत कुमार पटेल , अरविंद कुशवाहा ,नदीम भाई, प्रवीण कुमार , गौरव शाहू, अखंड प्रताप सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, संध्या यादव, आदिती, धीरेंद्र यादव , संजय सिंह सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए एवं मनोज कुमार वर्मा (सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस )प्रशांत तिवारी,जितेन्द्र (जीतू) ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर अनुग्रहित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता द्वारा अतिउत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

हाईस्कूल का टॉपर बना हत्यारा, पुलिस के सामने चौंकाने वाला किया खुलासा

लखनऊ  । हाईस्कूल में टॉप करने वाला छात्र कैसे अपराध की दुनिया में पहुंच गया, इसकी दर्दनाक कहानी यूपी के बरेली के सीबीगंज इलाके की घटना ने उजागर कर दी। परसाखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या और चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने ठेकेदार के बेटे आशू को गिरफ्तार किया है। आशू ने कबूल किया कि उसने चोरी और हत्या की योजना सिर्फ इसलिए बनाई थी ताकि वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सके।

हाईस्कूल टॉपर से अपराधी बनने तक की कहानी

आशू ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95% अंक हासिल कर इलाके में नाम कमाया था। लेकिन पारिवारिक कलह और प्रेमिका से शादी के लिए पैसे की कमी ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया। पूछताछ में आशू ने बताया कि उसकी प्रेमिका का रिश्ता घरवालों ने कहीं और तय कर दिया था। वह प्रेमिका के साथ भागकर शादी करना चाहता था, लेकिन पैसे की कमी उसके रास्ते में रुकावट बन गई। इसी वजह से उसने फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाई।

चोरी के पैसों से 32,000 रुपये में एक बाइक खरीदी

बता दें कि आशू  योजना के अनुसार 10 जनवरी की रात फैक्ट्री में घुसा, लेकिन चौकीदार केसर पंत जाग गए। चौकीदार ने जब मालिक से शिकायत करने की बात कहीं तो वह आपा खो बैठा और उसने मफलर से चौकीदार का गला घोंट दिया और अलमारी से 60,000 रुपये की रेजगारी लेकर फरार हो गया। चोरी के इन पैसों से उसने 32,000 रुपये में एक बाइक खरीदी।

सीसीटीवी ने खोला राज

फैक्टरी मालिक विनीत कुमार सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पास की फैक्टरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आशू को कंबल ओढ़े फैक्टरी से बाहर निकलते देखा गया। पुलिस ने आशू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

प्रेमिका से शादी करने के लिए घटना को दिया अंजाम

आरोपी ने बताया कि वह अपने पिता की दूसरी शादी से परेशान था और अपनी प्रेमिका के साथ नया जीवन शुरू करना चाहता था। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने कहा, "आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। चोरी के पैसे से खरीदी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

युवाओं को इस तरह की घटनाओं से सबक लेने की जरूरत

बरेली में चौकीदार की हत्या का खुलासा होने के बाद जो सच सामने आया है उसे जानने के बाद युवाओं को सबक लेने की जरूरत है। चूंकि जरा सी इमोशन में आकर अपना परिवार की जिंदगी तबाह कर ले रहे है। पढ़ाई की उम्र में प्यार का पागलपन भारी पड़ जा रहा है। प्यार के चक्कर में और ऐश भरी जिंदगी जीने के लिए बिना कुछ सोचे समझे गलत कदम उठा ले रहे है। जिसका आगे चलकर हस्र बहुत बुरा साबित हो रहा है। ऐसे में युवाओं को इससे सावधान रहने की जरूरत है। चूंकि आशू को ले लीजिए। प्यार पाने के लिए इतना सब कुछ किया और अन्य में उसे न तो प्यार मिला और न ही ऐशो आराम, अब जेल की सलाखों के पीछे जीवन गुजारना होगा।
लखनऊ को मिला नया डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीती रात एक बजे 15 आईएएस के स्थानांतरण की सूची जारी हुई। सूची में अभी तक लखनऊ के डीएम (जिलाधिकारी) रहे सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया। उनके स्थान पर विशाख जी. को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है। विशाख जी. अभी तक अलीगढ़ में डीएम रहे।

इसी तरह संजीव रंजन को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से जिलाधिकारी अलीगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य में विशेष सचिव रहे शिव सहाय अवस्थी को जिलाधिकारी प्रतापगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव रही अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर, चंद्र प्रकाश सिंह बुलंदशहर जिलाधिकारी को जिलाधिकारी मथुरा, शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा को मंडलायुक्त आगरा, ऋषिकेश भास्कर मंडलायुक्त सहारनपुर को मंडलायुक्त मेरठ, ऋतु माहेश्वरी आगरा मंडलायुक्त को सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग बनाया गया।

आईएएस के स्थानांतरण में ही सेल्वा कुमारी जे. को मंडलायुक्त मेरठ से नियोजन विभाग सचिव एवं अर्थ संख्या का महानिदेशक, नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन सचिव एवं अर्थ संख्या महानिदेशक से प्रयागराज राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक और सुहास एल वाई को खेल को युवा कल्याण विभाग के सचिव रहते हुए महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभाव से अवमुक्त किया गया।
इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) को स्पेस डॉकिंग हासिल करने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह इसरो के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह देश के लिए गौरव का क्षण है। यह अंतरिक्ष क्षमताओं की दिशा में लंबी छलांग है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस उपलब्धि के साथ टीम इसरो स्पेस डॉकिंग हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। यह हमारी अंतरिक्ष क्षमताओं की दिशा में लंबी छलांग है। स्पेस डॉकिंग प्रक्रिया को काफी सतर्कता के साथ लॉन्च किया गया।