पुलिस मित्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 62 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
लखनऊ । पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को (ब्लड बैंक) डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर में राष्ट्रगान के साथ रक्तदान शिविर का शुभांम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में कविंद्र प्रताप सिंह आईपीएस (से.नि.) के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह (फाउंडर) सपत्नी सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं टीम के (को.फाउंडर) सत्यम पाण्डेय सपत्नी आंचल पाण्डेय, (को.फाउंडर) कुलदीप तिवारी,ज्योति खरे (सिविल डिफेंस/फाउंडर मेंबर), (सीनियर कोआडिनेटर) नूतन वर्मा, (कोआडिनेटर) आशीष सिंह, (कोआडिनेटर) प्रशान्त शुक्ला, (फाउंडर मेंबर) जितेन्द्र कुमार, (फाउंडर मेंबर) अनिल कुमार, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त बाजपेई, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त तिवारी के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें 62 रक्तवीरों ने एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया कुछ करीब 15 रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे। उक्त रक्तदान शिविर में विशेष आगन्तुक प्रो.अनीत परिहार हेड आॅफ डिप्रोटमेंट रेडियोलॉजिस्ट डिपार्ट केजीएमयू , शशांक प्रचारक स्वंय सेवक संघ लखनऊ सहित समाज सेविका रागिनी पुष्पा जायसवाल, फाउंडर हनु श्री ट्रस्ट, आसमा खां फाउंडर ह्युमेन फाउडेशन, मनीष अग्रवाल फाउंडर रक्तमित्र खाटूश्याम, वरिष्ठ समाज सेवी अनुज कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला मुख्यालय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थित से रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की प्रथम रक्तवीर अब्दुल्ला अबीद रहे। जिन्हे प्रथम रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के प्रशांत बाजपेई , पवन सिंह ,आशीष कुमार सिंह, डा मानसी द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार,अनिल कुमार , उप निरीक्षक राहुल कुमार , सुजीत कुमार पटेल , अरविंद कुशवाहा ,नदीम भाई, प्रवीण कुमार , गौरव शाहू, अखंड प्रताप सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, संध्या यादव, आदिती, धीरेंद्र यादव , संजय सिंह सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए एवं मनोज कुमार वर्मा (सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस )प्रशांत तिवारी,जितेन्द्र (जीतू) ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर अनुग्रहित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता द्वारा अतिउत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
4 hours ago