हजारीबाग: पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन।

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ, अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर समाजसेवी संगठनों, पूर्व सैनिकों और उनके ससुराल वालों ने नए समाहरणालय गेट के पास एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी परिजनों से मिलने पहुंचे और मामले को लेकर उनकी चिंता जताई। विधायक ने अशोक कुमार की धर्मपत्नी, अनिता कुमारी के भाई, राजू कुमार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रदीप प्रसाद ने इस दौरान कहा कि वह झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से संपर्क कर इस मामले को जल्द सुलझाने की अपील करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि अनिता कुमारी और उनके परिवार को न्याय मिल सके।

धरने में शामिल समाजसेवी संगठनों और पूर्व सैनिकों ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस मामले का जल्दी समाधान होना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा मिले।

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झील परिसर का किया निरीक्षण, सफाई कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश

हजारीबाग। सोमवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर के ऐतिहासिक झील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झील की सफाई के लिए करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गई लेकिन लंबे समय से खराब पड़ी मशीनों का जायजा लिया। मशीनों की खराब हालत के कारण झील में जलकुंभी और गंदगी की समस्या बढ़ने की बात सामने आई।

विधायक ने मौके पर ही नगर निगम के नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद को बुलाया और मशीनों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद मशीनों को ठीक कर झील से जलकुंभी और गंदगी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। विधायक ने कहा, “झील हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है। इसे साफ और सुंदर बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। पहले भी इस मुद्दे को मैंने दिशा की बैठक में उठाया था, और अब इसका समाधान होते देखना संतोषजनक है।”

झील परिसर के निरीक्षण के बाद विधायक ने नगर आयुक्त से शहर की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सब्जी मंडी में गंदगी और कचरे की समस्या का समाधान करने, सदर अस्पताल और अन्य इलाकों में सूखे पेड़ों को जल्द हटाने और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए फॉगिंग मशीन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि झील परिसर के सौंदर्यीकरण और सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी और अन्य इलाकों में सफाई व पेड़ों की कटाई का काम भी जल्द शुरू होगा।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हजारीबाग को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जाए। झील और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन को सक्रिय रहना होगा। मैं जनता की समस्याओं को हर स्तर पर उठाने और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

मकर संक्रांति पर हजारीबाग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, विधायक प्रदीप प्रसाद ने बढ़ाई शोभा।

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के हुरहुरु में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद सुबोध कुमार पासवान के नेतृत्व में किया गया, जिसमें हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के बीच तिलकुट और चूड़ा का वितरण किया गया, जो मकर संक्रांति का प्रतीकात्मक आहार है। छोटे बच्चों को पतंग वितरित कर उनके उत्साह और खुशी को बढ़ाया गया। विधायक ने बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जन संवाद और समस्याओं पर चर्चा

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्रवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। लोगों ने पानी, सड़क, बिजली और सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को उठाया, जिन पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है और इस तरह के आयोजन समाज को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम का योगदान

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड पार्षद सुबोध कुमार पासवान और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक ने अंत में सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए मिल-जुलकर समाज को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

हजारीबाग: नूरा स्थित फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख।

हजारीबाग के नूरा इलाके में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा सामान, जिसमें लकड़ी, फर्नीचर बनाने के औजार, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, दीवान, सेंटर टेबल और एक फ्रिज शामिल था, पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकान मालिक निशांत कुमार की एक आल्टो कार भी आग की भेंट चढ़ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सारा सामान पलभर में धू-धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान के मकान मालिक चेतलाल महतो को रात तीन बजे दी। महतो तुरंत घटनास्थल पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोहसिंघना थाना की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

दुमका : शिक्षक की हत्या का आरोप, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम एवं प्रदर्शन, लचर विधि व्यवस्था पर उठाया सवाल



  


दुमका : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़हरबील के जंगल से एक शिक्षक के मिले शव के बाद रविवार को उनके परिजन एवं स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए। परिजनों ने शिक्षक की हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग को सड़क पर उतर गए। परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पूरे मामले में शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया है। मृतक बीते छह जनवरी से लापता थे और मामले में परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।

मसलिया के उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रेनतियुस हेंब्रम का शव पुलिस ने शनिवार की शाम कड़हरबील के जंगल से पेड़ से लटका हुआ बरामद किया था। मृतक सदर प्रखंड के गांदो के जराडीह के रहने वाले थे।

 रविवार की सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई तो परिजनों के अलावा आदिवासी समुदाय के लोग भड़क गए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रोकवा दी। शिक्षक ब्रेनतियुस हेंब्रम की कथित हत्या से आक्रोशित लोगों ने शहर के शिवपहाड़ चौक और पोस्टमार्टम हाउस के पास सड़क जाम कर दिया। दिन भर पुलिस लोगों को समझाकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास करती रही लेकिन सफल नहीं हो सकी। 

शाम चार बजे स्वजन ने लिखित आवेदन देने के बाद पोस्टमार्टम की सहमति दी। प्राथमिकी में विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ लिपिक आनंद झा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संदेह के घेरे में आये लिपिक को हिरासत में ले लिया है।

रविवार की सुबह दस बजे से ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के परिजन, साथी शिक्षक और आदिवासी समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। अस्पताल के दो चिकित्सक भी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे। तभी लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस पहले आराेपित की गिरफ्तारी कर सामने लाए, इसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएसपी इकुड डुंगडुंग और एसडीपीओ विजय महतो ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। आरोप लगाया कि पुलिस की शिथिलता की वजह से शिक्षक की जान गई है। अगर पुलिस छह जनवरी को मिले आवेदन के आधार पर जांच करती तो शायद आज वे जीवित होते। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने उसकी एक न चली। शाम चार बजे पुलिस के समझाने पर स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। बता दे कि छह जनवरी को ही शिक्षक की पत्नी पुष्पलता सोरेन ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराई थी। आठ को आनंद झा पर शक जाहिर करते हुए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ नहीं की। स्थानीय छात्र नेता श्यामदेव हेमब्रम एवं निखिल और बीजेपी नेता गुंजन मरांडी के मुताबिक अगर पुलिस सख्ती से पूछताछ करती तो शिक्षक के साथ ऐसा नहीं होता। कहा कि पुलिस की लापरवाही से शिक्षक की जान गई है। 

छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने राजीव बास्की, श्यामदेव हेब्रम व राजेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में आदिवासी छात्रों ने परम्परागत हथियार के साथ प्रदर्शन किया और लचर विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। सभी छात्र एसपी कालेज से बस में पोस्टमार्टम हाउस तक आए और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

हजारीबाग में बरनवाल सेवा समिति का भव्य परिवार मिलन समारोह संपन्न।

हजारीबाग में बरनवाल (मोदी) सेवा समिति द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह भव्यता से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके स्वागत में समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

विधायक ने अपने संबोधन में बरनवाल समाज की एकता और सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संगठित और सशक्त बनाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने समाज के विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

समिति के पदाधिकारियों ने समाज की प्रगति और जरूरतमंदों की सहायता को प्राथमिकता बताया। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का संदेश दिया।

समारोह के अंत में सभी ने समाज को संगठित रखने और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।

हजारीबाग यूथ विंग ने ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को बांटे 1100 कंबल।


हजारीबाग। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत देने के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने सिरसी और ढेंगुरा गांव में 100 परिवारों को कंबल वितरित किए। संस्था अब तक 1100 कंबल बांट चुकी है। यह अभियान दिन-रात चल रहा है, जिसमें सदस्य ठंड में ठिठुरते लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि यह पहल जरूरतमंदों को राहत देने के साथ समाज में एकजुटता और मानवीय मूल्यों को मजबूत कर रही है। अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड में परेशान न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

इस अभियान को जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल रहा है। मौके पर सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। यह अभियान मानवता और समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहा है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया,एकत्र किए गए सैंपल


हज़ारीबाग़ : आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं एसीएमओ पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ए.के.इंटरनेशनल होटल, होटल श्री विनायक,त्रिपाल होटल,न्यू फ्रंटियर बेकरी,संजय तिलकुट भंडार एवं पंजाबी चाप कॉर्नर आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

जांच के क्रम मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर तिलकुट, पनीर एवं खोवा का सैंपल संग्रह किया गया।

जांच अभियान के क्रम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाईजीन कंडीशन में रखेंगे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। साथ ही सभी संचालकों को फूड कलर 100 पीपीएम तक ही इस्तेमाल करने की सलाह दी।

हजारीबाग में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने किया भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण

हजारीबाग। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने मकर संक्रांति से पूर्व और प्रभु श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पंच मंदिर चौक के निकट भव्य खिचड़ी महाभोग और लड्डू वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और "जय श्री श्याम" तथा "जय श्री राम" के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया।  

कीर्तन परिवार के नौ सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रसाद वितरण किया। भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ खिचड़ी और लड्डू का आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से यह आयोजन तीसरी बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।  

सदस्यों ने बताया कि 2023 में आयोजित पहले कार्यक्रम की सफलता ने उन्हें इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा श्याम की असीम कृपा और भक्तों के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।  

श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का संकल्प लिया है। परिवार हर वर्ष बाबा श्याम का भव्य आयोजन करता है, जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करते हैं।  

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा और सद्भावना का संदेश भी देता है। आयोजकों ने इसे समाज की भलाई और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

हजारीबाग में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

q

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय के सामने प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय निवासी और समाजसेवी शामिल हुए। इस दौरान भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।  

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं द्वारा किए गए "जय श्री राम" के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।  

कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रभु श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में शांति, सौहार्द और मर्यादा के आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "राम मंदिर केवल एक भवन नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है। हमें रामलला के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए।"  

इस अवसर पर विधायक ने राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया। उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की कि वे भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाकर समाज को नई दिशा दें।  

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। प्रसाद और लड्डू वितरण के माध्यम से सभी ने अपनी आस्था प्रकट की और कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाए।