हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झील परिसर का किया निरीक्षण, सफाई कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश
हजारीबाग। सोमवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर के ऐतिहासिक झील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झील की सफाई के लिए करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गई लेकिन लंबे समय से खराब पड़ी मशीनों का जायजा लिया। मशीनों की खराब हालत के कारण झील में जलकुंभी और गंदगी की समस्या बढ़ने की बात सामने आई।
विधायक ने मौके पर ही नगर निगम के नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद को बुलाया और मशीनों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद मशीनों को ठीक कर झील से जलकुंभी और गंदगी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। विधायक ने कहा, “झील हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है। इसे साफ और सुंदर बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। पहले भी इस मुद्दे को मैंने दिशा की बैठक में उठाया था, और अब इसका समाधान होते देखना संतोषजनक है।”
झील परिसर के निरीक्षण के बाद विधायक ने नगर आयुक्त से शहर की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सब्जी मंडी में गंदगी और कचरे की समस्या का समाधान करने, सदर अस्पताल और अन्य इलाकों में सूखे पेड़ों को जल्द हटाने और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए फॉगिंग मशीन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि झील परिसर के सौंदर्यीकरण और सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी और अन्य इलाकों में सफाई व पेड़ों की कटाई का काम भी जल्द शुरू होगा।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हजारीबाग को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जाए। झील और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन को सक्रिय रहना होगा। मैं जनता की समस्याओं को हर स्तर पर उठाने और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
Jan 13 2025, 22:26