बड़ी खबर : अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के पटना जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

डेस्क : पटना जिले के अभिभावकों और स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। ठंड को देखते हुए पटना जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ठंड को देखते हुए पहले 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। अब नये आदेश के अनुसार 13 से 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। वही बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रखा गया है।

बताते चले कि ठंड को देखते हुए पहले 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया था। 12 जनवरी वैसे भी रविवार के कारण छुट्टी का दिन है। अब 16 जनवरी दिन गुरुवार से सभी स्कूलों में पठन पाठन सुचारू रूप से शुरू होगा।

नेता प्रतिपक्ष के डीके टैक्स वाले बयान पर भड़के केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, तेजस्वी को लूटरा बताते हुए कहें यह बात

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष ने बीते दिनों प्रदेश की एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार जनता से आरसीपी के बाद अब डीके टैक्स वसूल रही है। तेजस्वी के उस आरोप लगातार एनडीए के घटक दलों की तरफ से उनपर हमला किया जा रहा है। जिसमें अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम भी जुड गया है। उन्होंने डीके टैक्स के आरोप पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव को लूटेरा बताया है। नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव घोटाले के लूटेरे हैं संपत्ति के लूटेरे हैं, जमीन के लूटेरे हैं ।

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने डीके टैक्स को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे उनके माता-पिता के समय में जब बिहार में चारा घोटाला हुआ था तो बच्चों का दूध छीन लिया गया, बच्चों के दूध बेच दिए गए। सीतामढ़ी में बच्चे दूध के बिना मर गए। इन लोगों को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस यादव अपने माता-पिता से आपने जो संस्कार सीखा है वह संस्कार आप बिहार को दे रहे हैं और आपने अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर दिया है। अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली की जनता हर आएगी और आपको भी यहां दिल्ली के जनता जवाब देगी आप 2025 में एक बार फिर लुटेरे के हाथ में बिहार देना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता आपको देख चुकी है।

इस दौरान उन्होंने बिहारियों को लेकर केजरीवाल के बयान का समर्थन करने को लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने केजरीवाल का साथ देकर यह बता दिया कि बिहार के लोगों की चिंता नहीं है। केजरीवाल का साथ देने का मतलब उन्होंने भी बिहार को एक तरह से गाली दी है।

दूसरे चरण के प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले का किया दौरा, जिलेवासियों को दी करोडो रुपए के योजनाओं की सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री हर दिन एक जिले का दौरा कर वहां की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान जहां भी सीएम जा रहे हैं उस जिले को कोई न कोई सौगात जरूर दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज रविवार को मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी।

वही इस दौरान जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। डीएम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र, अनुसूचित जाति दालान, हर घर नल जल योजना, पक्की नली गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया।

इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण योजना एवं मनरेगा योजना के तहत नव निर्मित पार्क योजना का निरीक्षण और उद्घाटन किया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गीपट्टी से दुर्गीपट्टी पंचायत भवन के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सुक्की के लिए निकले।

खजौली प्रखंड के सुक्की में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां उन्होंने पुरानी कमला जीवछ नदी इंटर लिंकिंग हेतु प्रस्तावित योजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से वे झंझारपुर प्रखंड के संग्राम स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान किए। संग्राम स्थित हेलीपैड संख्या 1 पर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने सुगरवे नदी स्थित रिवर फ्रंट सहित जिले के कई योजनाओं का उद्घाटन किया है साथ ही उन्होंने एनएच 57 पर बिदेसर स्थान स्थित पश्चिमी कोसी नहर के अंतिम छोड़ का निरीक्षण किया।

हमने ही जीविका बनाया, जिसें केंद्र ने अपनाया

जिसके बाद सीएम अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम केंद्र में थे तो हमने ही जीविका बनाया। उसके बाद केंद्र के लोगों ने इसे देखकर आर जीविका बनाया। जीविका बनने से जीविका दीदी का रहना सहन और सम्मान बढ़ता गया। हम जहां कहीं भी जाते हैं वहां जीविका के स्टॉल पर जरूर जाते हैं। जिससे कि उनको क्या नया दे सकें ये जान पाएं।

बिहार में यूपी की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार में अपराधियों, शराब माफ़ियाओं और ड्रग तस्कर की अब खैर नहीं है। यूपी के तर्ज पर अब बिहार में भी इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। पूर्वी चंपारण जिले में आज एसपी के निर्देश पर जिला के सभी थाना की पुलिस फरार अपराधियों के घर बुलडोजर लेकर कुर्की करने पहुंची। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो डर से अपराधी पुलिस के समक्ष सरेंडर करने लगे है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक साथ फरार 100 अपराधियों, शराब माफ़ियाओं, ड्रग तस्करों सहित के घर कुर्की के लिए सभी थाना की पुलिस, डीएसपी, सीआई पहुँच गए है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक साथ जिला के सभी डीएसपी, सीआई से लेकर थानेदार तक बुलडोजर लेकर फरार अपराधियों, शराब माफ़ियाओं व ड्रग तस्करों के घर पहुंचे। शहर से गांव तक पुलिस की गाड़ी के साथ जेसीबी देख शराब माफ़ियाओं, तस्करों व अपराधियो में हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ी और सायरन की आवाज सुनते ही घर से निकल लोग पुलिस की अपराधियों पर कानून के हथौड़ा अभियान की चर्चा करने लगे।

कुर्की की कार्रवाई होते देख छतौनी में एक अपराधी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में मलाही थाना पुलिस हत्या के मामले में फरार पूर्व मुखिया पति के घर कुर्की कर रही है। वही हरसिद्धि पुलिस फरार शराब माफिया के घर की कुर्की जप्ती में जुटी है। अन्य थाना की पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व 18 दिसम्बर को पुलिस ने कुर्की अभियान चलाकर एक दिन में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 अपराधियों के घर की कुर्की की कार्रवाई किया था। वही कुर्की करने पहुंची पुलिस के समक्ष 49 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया था।

सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को बड़ा झटका, पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने राजद में शामिल होने का किया फैसला

डेस्क : बीते दिनों जदयू ने राजद को बड़ा झटका दिया था। फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के चार विधायक पाला बदलते हुए जदयू का साथ दिया था। लेकिन अब राजद ने इसका बदला ले लिया है। राजद ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी अनुसार अब जदयू के बड़े नेता धानुक समाज के मंगनी लाल मंडल राजद में शामिल होने वाले हैं। इसके पहले कुर्मी समाज के सतीश कुमार सिंह राजद में शामिल हुए थे।

दरअसल शाहाबाद और मगध क्षेत्र में कुशवाहा वोटों के बंटवारे का असर लोकसभा चुनाव में एनडीए पर पड़ा था। अब राजद "माई" (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत रखते हुए जदयू के सामाजिक आधार पर चोट कर सत्ता में वापसी की योजना बना रहा है। राजद का लक्ष्य जदयू को कमजोर करना और उसके प्रभावशाली नेताओं को अपनी ओर आकर्षित करना है।

इस कड़ी में धानुक समाज के मंगनी लाल मंडल के राजद में जाने की खबर सीएम नीतीश के लिए बड़ा झटका है। धानुक बिरादरी के प्रमुख नेता मंगनी लाल मंडल ने जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने का निर्णय लिया है। इससे जदयू को विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है। मंगनी लाल मंडल, जो सांसद और विधान पार्षद रह चुके हैं, मिथिलांचल के अतिपिछड़ा वर्ग के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।

मंडल जदयू से झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को ही उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीत गए। इस फैसले के बाद से मंगनी लाल मंडल जदयू नेतृत्व से नाराज थे और अब उन्होंने राजद में जाने का फैसला किया है। मंगनी लाल मंडल 2009 में झंझारपुर से जदयू के सांसद रह चुके हैं।

मकई के खेत से बरामद हुई नाबालिग बच्ची की लाश, इलाके मे सनसनी

डेस्क : बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बरारी थाना क्षेत्र मे मकई के खेत से एक नाबालिग बच्ची की लाश बरामद हुई है। मृतका जगदीशपुर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी श्रवण पोद्दार की लगभग 13 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी है।

उसका शव मन्ना डोब्भा बहिहार के मकई खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी कुमारी बीती शाम खेत में अपने मां से चाभी लेने गई थी,परंतु चाभी लेकर वह घर नहीं लौटी। इसके बाद देर रात मासूम का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पल्लवी कुमारी कक्षा 7 की छात्रा थी तथा वह मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पढ़ाई करती थी।

इस संदर्भ में मृतक पल्लवी कुमारी की मां ने बताया कि मैं अपने बेटे के साथ खेत में पानी पटा रही थी।इसी बीच मेरी पुत्री पल्लवी कुमारी खेत में चाभी लेने आई थी,और वह चाभी लेकर चली गई। लेकिन जब मैं घर पहुंची तो मेरी बेटी घर पर नहीं थी।जब देर शाम तक मेरी बेटी घर नहीं पहुंची,तो हम लोगों ने इधर-उधर ढूंढा। गांव में हो रहे सत्संग में जब लोगों को पता चला तो सभी लोग मेरी बेटी को ढूंढने लगे तथा माइक से अलाउंस भी किया गया। जिसके बाद देर रात जगदीशपुर पंचायत के ही मन्ना डोब्भा बहिहार के मकई खेत में मेरी बेटी का शव मिला।

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी। बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधि सम्मत कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।

वही इस घटना को लेकर शनिवार को कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। एसडीपीओ और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कटिहार से श्याम

बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी : बिहार खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी से मिली विधिवत मान्यता

डेस्क : बिहार के लिए एक खुशखबरी है। राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से विधिवत मान्यता मिल गई है। यह उपलब्धि राज्य के खेल और शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यूजीसी की मान्यता के साथ ही खेल विश्वविद्यालय को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में स्नातक और डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) जैसे शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने का अधिकार प्राप्त हो गया है।

यूजीसी से मान्यता मिलने के बाद बिहार भी देश के खेल मानचित्र पर दिखेगा। विश्वविद्यालय के अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालय को सभी संबंधित कोर्स की मान्यता मिली है। इसमें खेल विज्ञान, खेल शिक्षा, खेल मेडिसिन, खेल प्राद्योगिकी, खेल प्रबंधन व अन्य सम्बद्ध विषय शामिल हैं।

विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से तीन पाठ्यक्रम प्रस्तावित किये हैं। इसके तहत पहला कोर्स स्पोर्ट्स कोचिंग में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) है। यह पाठ्यक्रम दो या तीन प्रमुख खेलों में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। इसके अलावा दूसरा महत्वपूर्ण कोर्स योग में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) है। यह पाठ्यक्रम योग को प्रोत्साहित करने और पेशेवर शिक्षा प्रदान करने के लिए है। एक अन्य महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शारीरिक शिक्षा से जुड़ा है। इसके तहत चार वर्षीय बैचलर डिग्री ऑफ फीजिकल एजुकेशन (बीपीएड) है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई से अनुमोदन के अधीन है। दरअसल, बिहार खेल विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

पटना में अपराधियों की अब खैर नहीं : एसएसपी अवकाश कुमार ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को दिए यह स्पष्ट निर्देश

डेस्क : पटना में अपराधियों के लिए एक बुरी खबर है। अब वे क्राइम कर बच नहीं पाएंगे। पटना के नये एसएसपी अवकाश कुमार ने सभी थानेदारों को अपराधियों पर उन्हीं की भाषा में कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है।

दरअसल एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार की शाम अपनी पहली क्राइम मीटिंग की।जिले के सभी एसपी,डीएसपी व थानेदार मौजूद रहे। शाम के पांच बजे से शुरू अपराध गोष्ठी रात के नौ बजे तब चली। क्राइम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई। सभी थानेदार मोबाइल के साथ थानों में बैठे रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के नये कप्तान ने पुलिसकर्मियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी हावी हों तो आप भी चुप न रहें। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें।

एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें। कौन फरार है , जमानत पर है इसकी जानकारी होनी चाहिए। जमानत पर बाहर रहने वाले कुख्यातों के घरों के दरवाजे को भी पुलिस खटखटाये। किसी घटना के तुरंत टेक्निकल टीम की मदद लें। अगर कोई भी आम नागरिक किसी समस्या को लेकर थाने में जाता है तो उसकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाये। पीड़ितों के साथ हर हाल में अच्छा बर्ताव हो।

उन्होने कहा कि कौन थानेदार घटना के बाद कितने समय में प्रतिक्रिया देता है, किसके यहां ज्यादा वारदातें हो रही हैं, कौन गश्त पर निकलता है और कौन नहीं, इन सभी पहलुओं पर अपने सतर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। काम में सुधार नहीं लाने वाले थानेदारों पर भी नजर रहेगी। वहीं अलग-अलग मामलों के आईओ की कार्यशैली पर भी नजर रखी जा रही है।

थानेदारों को अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हर रोज थानों में बैठक करनी होगी। उन्हें टास्क देना होगा। अगले दिन यह देखना होगा कि दिया गया काम पूरा हुआ या नहीं। हर पदाधिकारी को उसके इलाके में दो घंटे तक आम लोगों के बीच रहने को कहा गया है।

पूर्व मंत्री व राजद विधायक आलोक मेहता की बढ़ी परेशानी, इस मामले में जारी होगा समन

डेस्क : वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक (वीएसबी) में लोन वितरण के नाम पर 85 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद के करीबी राजद विधायक आलोक मेहता की परेशानी बढने वाली है। इस मामले में उन्हें समन जारी होगा।

दरअसल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस घोटाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें बैंक के अधिकारी और घोटाले से सीधा लाभ कमाने वाले व्यवसायी भी शामिल हैं। गिरफ्तार होने वालों में बैंक के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) विपिन तिवारी एवं उनके श्वसुर राम बाबू शांडिल्य के अलावा दिल्ली के व्यापारी नितिन मेहरा और कोलकाता के व्यापारी संदीप सिंह शामिल हैं। राम बाबू शांडिल्य को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। उन पर पहले से भी यूपी के पूर्वांचल सहकारिता बैंक में हुई 30 करोड़ रुपये से अधिक की घपलेबाजी का मामला दर्ज है।

राम बाबू शांडिल्य वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में पूर्व प्रवर्तक थे। यहां हुए घोटाले में भी उनका नाम अपने दामाद विपिन तिवारी के साथ प्रमुखता से सामने आया है। विपिन तिवारी वाराणसी से गिरफ्तार किये गये हैं। व्यापारी नितिन मेहरा और संदीप सिंह की कंपनियों एवं निजी बैंक खातों में इस घपले की राशि को ट्रांसफर करके छिपाने की कोशिश की गई थी। साथ ही इनके खातों से घोटाले की राशि को दूसरे कई खातों में भी ट्रांसफर किया गया था।

जल्द ही इस मामले में ईडी कई और लोगों की गिरफ्तारी करने जा रही है। खासकर उन लोगों को जो सीधे तौर पर इस राशि के लाभार्थी रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद घोटाले की राशि 85 करोड़ में बढ़ोतरी की भी संभावना है।

वहीं राज्य के पूर्व मंत्री व राजद विधायक आलोक कुमार मेहता को भी समन जारी किया जा रहा है। इन्हें भी पटना स्थित ईडी कार्यालय बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने कवायद तेज कर दी है। इस मामले में अभी इस बैंक के अध्यक्ष संजीव कुमार फरार चल रहे हैं। इनकी तलाश ईडी कर रही है। उन्हें आलोक मेहता का बेहद करीबी बताया जाता है।

बता दें बीते शुक्रवार को आलोक कुमार मेहता के पटना स्थित सरकारी आवास, हाजीपुर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। साथ ही इस मामले में दिल्ली, वाराणसी समेत कुछ अन्य ठिकानों पर शनिवार की देर शाम तक छापेमारी की कार्रवाई चली।

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज मधुबनी का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को मधुबनी जाएंगे। वहां पर वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कई का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 9:40 में मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 3:25 में पटना वापस लौट आएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री मिथिला हाट जाएंगे। मधुबनी में मुख्यमंत्री उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री दूसरे चरण की प्रगति यात्रा में अब तक गोपालगंज, सीवान, सारण और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं।

मधुबनी के बाद कल समस्तीपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री के तीसरे चरण की यात्रा 16 जनवरी से शुरू होगी। तीसरे चरण में सीएम नीतीश 9 जिलों का दौरा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी और 29 जनवरी को खत्म होगी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नौ जिलों में पहुंचेंगे। जिसमें 16 जनवरी को वह खगड़िया जाएंगे। वहीं 29 जनवरी को वह मधेपुरा पहुंचेगे।