*भदोही में दो सीज, दो की चल रही जांच, आठ पर लटकी तलवार* *जिले के विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में 44 अल्ट्रासाउंड सेंटर हो रहे संचालित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरे न उतरने वाले जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सीज किया जायेगा। विभाग पहले ही दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज कर चुका है। वहीं दो अन्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा आठ संचालकों ने नवीनीकरण के आवेदन किया है। अगर यहां भी मानक की अनदेखी मिलती है तो जांच के बाद कमियां मिलने पर इन्हें भी बंद कराया जाएगा। जिले में कुल 44 अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। वहीं आठ अल्ट्रासाउंड का पंजीकरण समाप्त हो चुका है। जिसके संचालकों ने विभाग में नवीनीकरण को लेकर आवेदन किया है। विभाग के अनुसार अल्ट्रासाउंड का नवीनीकरण के पहले उसकी बकायदा जांच की जा रही है।जांच में खरा न उतरने पर उनके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाता है। विभाग ने दो लाइसेंस पहले ही निरस्त कर दिये हैं। इसके अलावा गोपीगंज में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। इसके बाद से सेंटर बंद है। वहीं भदोही में जिलाधिकारी के निर्देश पर मशीन जब्त करके सेंटर बंद किया गया है। इसी तरह भदोही और कोईरौना सेंटर के प्रबंधक द्वारा बार-बार आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसे लेकर विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। अगर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आती है तो इसे भी बंद करने की कार्रवाई होगी। अल्ट्रासाउंड सेंटर को लेकर महकमा सख्त है। जिले में कई ऐसे सेंटर है, जो एक ही व्यक्ति के नाम पर दो सेंटर संचालित हो रहे हैं। इसके प्रबंधक अलग अलग है, लेकिन सोनोलॉजिस्ट एक ही है। सवाल यह है कि सोनोलॉजिस्ट एक ही समय कैसे दोनों सेंटरों पर मरीज का अल्ट्रासाउंड करता है। यानी किसी न किसी सेंटर पर अप्रशिक्षित मरीजों की रिपोर्ट तैयार करते हैं। ऐसे सेंटर ज्ञानपुर, गोपीगंज में संचालित है ।जिसे लेकर महकमा अनजान बना हुआ है। जिले में कुल 44 अल्ट्रासाउंड सेंटर क्रियाशील है। आठ सेंटर की वैधता तिथि सन 2024 में समाप्त हो गई है। हर तीन महीने में जांच हर तीन महीने में एक बार अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जाती है। टीम में अल्ट्रासाउंड के नोडल, एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक होते हैं। इन्हीं के नेतृत्व में एक - एक सेंटर की जांच की जाती है। यह जांच औचक होती है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को भी नहीं होती है। इसकी रिपोर्ट डीएम का भेजी जाती है। अल्ट्रासाउंड के मानक सोनोलॉजिस्ट ही अल्ट्रासाउंड करें सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए सोनालाॅजिस्ट रोजाना सेंटर पहुंचे और प्रसूता का अल्ट्रासाउंड करें सेंटर पर पंजीकरण नंबर होना अनिवार्य है । जांच में गड़बड़ी मिलने पर साल भर में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर के लाइसेंस सरेंडर कर दिए गए हैं। दो प्रबंधक आदेशों का उलंघन किए हैं,इसे लेकर जांच चल रही है। वहीं जो नवीकरणीय को आवेदन है। उनकी भी जांच होगी। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
*भदोही से शुरू होगी बुलेट रानी की धार्मिक यात्रा, 4 राज्यों के 36 जिलों का भ्रमण कर पहुंचेगी प्रयागराज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। काशी और प्रयाग के मध्य स्थित जनपद भदोही की धरती से 9 जनवरी को एक अनोखी धार्मिक यात्रा का शुभारंभ होगा। बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी मंदा आओ कुंभ नहाओ संदेश ( स्लोगन) के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर 2000 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेगी। इस यात्रा का मकसद सनातनियों में धार्मिक संस्कृति और आस्था को जानते हुए प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। बुलेट रानी के साथ करीब 35 लोगों की टीम भी धर्मध्वजा के साथ 12 दिनी सफर पर निकलेगी। 09 जनवरी को भदोही के द्वादश ज्योतिर्लिंग सुंदरवन से इस धार्मिक यात्रा का पदार्पण होगा। वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, दिल्ली कानपुर, चित्रकूट सहित 04 राज्यों के 36 जिलों से होते हुए त्रिवेणी संगम में 20 जनवरी को यात्रा समाप्त होगी। यात्रा को जाने वाली यह टीम महाकुंभ की ऐतिहासिक महत्ताओं का प्रचार करेगी। साथ ही हिंदू धर्मावलंबियों में कल्पवास एवं महाकुंभ स्नान के प्रति उत्साह व उत्सुकता का संचरण भी करेगी। बता दें कि देश में बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा मूल रूप से तमिलनाडु की रहनेवाली है। मंदा अपने साहस और धर्मनिष्ठ के लिए जानी जाती है। इन दिनों वह यूपी के भदोही जिले के सुदंरवन ( कटेवना) में प्रतीकात्मक द्वादश ज्योतिर्लिंगों के स्थापना के साथ विश्व के सबसे ऊंचे तांबे के शिवलिंग के निर्माण कार्य में जुटी हुई है। राजलक्ष्मी मंदा प्रतीकात्मक द्वादश ज्योतिर्लिंगों से लदे ट्रक रानी यानी राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि यह यात्रा भारतीय संस्कृति और परंपरा को नया आयाम देने की एक प्रेरणादायक कोशिश है। पीएम मोदी व बीजेपी के चुनाव प्रचार लिए राज लक्ष्मी मंदा 21 हजार किलोमीटर की बुलेट यात्रा भी कर चुकी है।
*7 दिवसीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का 06 जनवरी को वीएनजीआईसी मैदान पर होगा भव्य शुभारंभ*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने जनपदवासियों को सूचित किया कि 06 से 12 जनवरी 2025 तक विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड, ज्ञानपुर, भदोही में 7 दिवसीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाल सिंह व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों व वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि मेले में पधारकर खादी व ग्रामोद्योग बधुओ के हुनरमंद हाथों को मजबूत करते हुए उन्हें स्वालंबी व आत्मनिर्भर बनाए।
*जिलाधिकारी ने लक्ष्मणपट्टी देवनाथपुर में मुसहर लोगों सहित असहायों को वितरित किया कंबल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा तहसील ज्ञानपुर के लक्ष्मणपट्टी देवनाथपुर में मुसहर लोगों सहित असहायों को 100 कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर हर्ष की अनुभूति हो रही है, उन्होंने अपील किया कि जिस प्रकार बढ़ते ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत शासन के द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है, उसी प्रकार जनपद के प्रबुद्धजन, सक्षम और संपन्न लोग भी कंबल वितरण जैसे पुनीत कार्य में हिस्सा ले और इसे आगे बढ़ाएं जिससे कि गरीब असहाय लोगों को भी संबल और सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर पात्रता के आधार पर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी तहसीलों, निकायों में असहायों को शासकीय कंबल का वितरित किया जा रहा हैं। इस अवसर तहसीलदार अजय कुमार सिंह , राजस्व टीम सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
*भदोही में लापता तीन शिक्षकों पर शिकंजा सेवा समाप्त करने की तैयारी* *अंतिम नोटिस में 25 दिसंबर तक मांगा गया था स्पष्टीकरण, नहीं पहुंचे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। परिषदीय विद्यालय से डेढ़ से दो साल से लापता चल रहे तीन शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कस लिया है। 15 दिन पूर्व अंतिम नोटिस जारी होने के बाद भी 25 दिसंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। उनके ड्यूटी पर न लौटने और न ही कोई सूचना देने के बाद शिक्षा विभाग ने उनकी सेवा समाप्ति का फैसला लिया है। 2023 में भी ऐसे तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 47 हजार बच्चों को पढ़ाने के लिए चार हजार शिक्षक संग डेढ़ हजार शिक्षामित्र, अनुदेशक की तैनाती है। छह ब्लाॅकों में कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जो कई सालों से अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग की ओर से इन शिक्षकों को कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। 20 दिसंबर को विभाग ने लापता रहने वाले तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर 25 दिसंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे। इसको लेकर विभाग अब सख्ती की तैयारी में है। प्राथमिक विद्यालय पट्टी अचल सिंह ब्लाॅक सुरियावां में तैनात प्रधानाध्यापक नितिन सिंह सोलंकी निवासी 149-सी टीचर्स कॉलोनी हुसैनाबाद जौनपुर, प्राथमिक विद्यालय कूड़ी ब्लॉक डीघ में तैनात सहायक अध्यापक नवरत्नमणि त्रिपाठी ग्राम हरदी बेलहसा बखीरा संत कबीरनगर व ज्ञानपुर ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय संसारापुर में तैनात सहायक अध्यापक विवेकानंद मिश्र निवासी चकबसुही अजयपुर भदोही कई माह से बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि नितिन सिंह 15 मई 2023 से, नव रत्नमणि त्रिपाठी एक जुलाई 2022 से और विवेकानंद मिश्र तीन जुलाई 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इनके खिलाफ अब सेवा समाप्ति की कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में कड़ाके की ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। सर्द से बचाव को लोग दिन - रात अलावा का सहारा ले रहे हैं। घर से बाहर निकले लोग शाम चार बजते ही घर की तरफ कूच करने लग जा रहे हैं। सर्द हवा से तापमान में गिरावट आने लगा है। ग्रामीणों अंचलों में ढालात और भी गंभीर है। सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में सर्द से बचाव को लोग अलाव का सहारा लेते रहें। अत्यधिक दिक्कत का सामना बाइक सवारों को करना पड़ रहा है। अंधेरा होते ही बाइक सवारों का हाथ - पांव ठंड से सुन्न होने लग जा रहा है। वाहन चालकों को यातायात पुलिस तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की चेतावनी दी है। ठंड और कोहरे से सावधान रहें।
*सीएचसी की पर्ची पर निजी अस्पतालों में प्रसूताओं का होगा नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड मशीन आ चुकी है, लेकिन इंस्टालमेंट न होने के कारण यहां आने वाली प्रसूताओं को परेशानी उठानी होती है। प्रसूताओं की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड को इससे जोड़ा है। अस्पताल की पर्ची पर सीएचसी के अधीन आने वाले छह अल्ट्रासाउंड सेंटर में प्रसूताओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड हो सकेगा। गोपीगंज सीएचसी पर हर दिन 400 से 500 की ओपीडी होती है। इसमें करीब 30 से 35 प्रसूताएं भी पहुंचती हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है। हालांकि विभागीय पहल के बाद अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन आ चुकी है, लेकिन अब तक उसे इंस्टाल नहीं किया जा सका है। ऐसे में अस्पताल आने वाले गर्भवती महिलाओं को अगर अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है तो उन्हें दिक्कत होती है। जिसे देखते हुए सीएमओ डॉ. एसके चक ने सीएचसी के अधीन छह निजी अस्पतालों को इससे जोड़ा है। जहां महिला सीएचसी की पर्ची लेकर जाकर निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। हालांकि इसके लिए निश्चित तिथि निर्धारित है। उन तिथियों पर महिलाएं अस्पताल पहुंचकर अपना अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। सीएचसी अधीक्षक आशुतोष पांडेय बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत इन अस्पतालों को सीएचसी से जोड़ा गया है।अस्पताल की पर्ची पर महिलाएं निश्चित तारीख पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं। मातृ वंदन योजना से जुड़े जंगीगंज के जननी हॉस्पिटल की डॉ. प्रीति मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में महीने की एक, नौ, 16 व 24 तारीख को महिलाओं का मातृ वंदन योजना के तहत नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है।
*भदोही में तीन केंद्रो पर होगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा* *725 छात्र - छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल,घटे 400 परीक्षार्थी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से साल 2025 में होने वाली प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक की परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। परिषद की तरफ से केंद्र तय हो गए हैं। इसमें करीब 725 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 2024 की परीक्षा से करीब 400 परीक्षार्थी कम हो गए।जिले में कुल 19 संस्कृत माध्यमिक और महाविद्यालय है। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी संग संस्कृत बोर्ड के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में तीन केंद्र प्रस्तावित कर इसके लिए आपत्तियां मांगी गईं। करीब 10 आपत्तियां विद्यालयों की तरफ से दी गईं। जिसे विभाग और परिषद के माध्यम से निस्तारित कर तीन केंद्र फाइनल कर दिए गए। तीनों तहसील में तीन केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि प्रथम और उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा के लिए ज्ञानपुर तहसील में श्री राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव, औराई में रामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय उगापुर और भदोही तहसील में श्री संकट मोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरियावां को केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर कुल 725 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल परीक्षार्थियों की संख्या 1100 से अधिक थी। इस बार घटकर कम हो गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तरह कंट्रोल रूम, कक्ष निरीक्षक समेत अन्य व्यवस्थाएं केंद्रो पर की जाएंगी।
*जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में पहुंचे सर्दी, जुकाम के मरीज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में परिवर्तन के बाद से जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मौसम में लापरवाही बरतने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में सर्दी,जुकाम के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बीच भी जिला चिकित्सालय में 635 मरीजों की ओपीडी हुई। इसमें सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों ने जांच कर दवा उपलब्ध कराई। मरीज तीमारदारों को ठंड से बचाव को लेकर नसीहत भी दी। जिला चिकित्सालय के डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, गर्म भोजन करें, गुनगुना पानी पिएं। गर्म कपड़ा पहनें,कान को बांध कर रखें। ऐसे मौसम में अभिभावक बच्चों के प्रति सजग रहे। गर्म दूध पिलाएं,घर की बुजुर्ग महिलाएं बच्चों को लेकर बिस्तर में बैठी रही।
*डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूलों को किया बंद: ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश,प्री - प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में लगातार पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 14 जनवरी तक प्री - प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश जिले में संचालित सभी राजकीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड के विद्यालयों पर भी लागू होगा। जिले में लगातार बारिश के बाद ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले पांच दिनों से बादल छाए हुए हैं और सूर्य का दर्शन भी नहीं हो पा रहा है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों को विद्यालय भेजने में कठिनाई का सामना हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है , इसलिए उनके स्कूल जाने से बचाना जरूरी है। इस आदेश के बाद अब बच्चों को इस भीषण ठंड में विद्यालयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Jan 06 2025, 16:57