ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी को

अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से प्रेस क्लब सिविल लाइन जनपद अयोध्या में होगी । जिसमें संगठन से जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्यों एवं संगठन से जुड़े हुए सम्मानित साथियों की उपस्थिति सादर प्रार्थना है। समय से पहुंचकर वार्षिक बैठक को संपन्न करावे उसी दिन सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भरे जाएंगे।

संगठन को मजबूत बनाए जाने पर चर्चा होगी, संगठन के जिला कमेटी का गठन भी होगा व तहसील अध्यक्षों का भी चयन होगा। 2025 के होने वाले सम्मेलन पर भी रूपरेखा तय की जाएगी। जैसा की 14 फरवरी 2025 को प्रयागराज की धरती पर प्रांतीय अधिवेशन होगा और जनपद के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों का सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भी प्रदेश कमेटी के पास वहीं पर जमा होगा। इसलिए समय से फॉर्म भर जाना आवश्यक है।

शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन

अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा मिला है । बताया जाता है कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए से तैयार शीशे की भूल भुलैया का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया । बताया जाता है कि राम पथ पर बेनीगंज जलकल कार्यालय पर बनाया गया है शीशे की भूल भुलैया । बताते हैं कि माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है मिरर इमेज की भूल भुलैया ।

बताया जाता है कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के मौके पर प्रति वर्ष श्रद्धालुओं के लिए खुला मुफ्त रहेगा और बाकी के दिन टिकट लेना होगा । शुल्क के रूप में ₹25 प्रति व्यक्ति लगेगा और 10 वर्ष तक के बच्चे को निशुल्क प्रवेश मिलने की बात कही गई । बताते है कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ₹15, विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50% की छूट दी जाएगी जो दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ।

अयोध्यावासियों और सुदूर इलाकों से आने वाले लोगों ने भी किया इस तरह के नेक कार्यों की सराहना

अयोध्या।श्री राम अस्पताल में 24 दिसंबर को एक लावारिश बाबाजी की मौत हो गया थी । अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी रितेश मिश्रा ने कहा कि बाबा जी चर्म रोग से पीड़ित थे वह अयोध्या में काफी दिनों से रह रहे थे जब वह जिंदा थे तो अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा से कहे थे की बेटा हमारा मौत होने के बाद हमें मिट्टी दे देना तू जलाना मत बाबा जी के अंतिम इच्छा अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा पूरा किया गया ।

श्री मिश्रा ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अयोध्या में अब कोई भी व्यक्ति लावारिस नहीं कहलाएगा हमारे कंधे सदैव उनके साथ है अयोध्या प्रभु श्री राम हमें उस लायक बनाना कि मैं किसी के काम आऊं । उन्होंने कहा कि अयोध्या शमशान घाट पर अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के रामाय: सेवा ट्रस्ट के द्वारा जेसीबी से शमशान घाट पर गढ्ढा कराकर अंतिम संस्कार निशुल्क करवाया गया ।

इनके परिवार का पता नहीं चल सका 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार हुआ । बाबा जी के अंतिम क्रिया में अर्जुन उस्मान सिंटू महाराज रायगंज पुलिस चीता 17 सिपाही महिला औघड रितेश मिश्रा सभी लोग मौजूद थे ।

भाजपा नेता बाबूराम एवं रायगंज पुलिस चौकी के द्वारा बताया गया था । प्रबंधक प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय संरक्षक रामवल्लभा कुंज अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज व्यवस्थापक गौ सेवक रितेश मिश्रा 7355486450 और 9125266068 आम जनता के लिए उपलब्ध कराया है ।

श्रीराम संघ कार्यालय पर हुई बैठक

रामसनेहीघाट ।सामाजिक सदभाव बैठक श्रीराम संघ कार्यालय रामसनेहीघाट मे सम्पन्न हुई । बैठक में प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख राजेन्द्र जी ने बताया कि यह संगठन,जागरण या गतिविधि का कार्य नही अपितु सम्पूर्ण समाज को जोडकर राष्ट्रीय समाज का निर्माण करना है।समाज मे दुर्भाव को समाप्त करना व सदभाव की स्थापना करना है।ऐसा राष्ट्रीय समाज बनाना जिसे भारत माता से प्रेम हो।अनेक विन्दु जैसे सामाजिक श्रेणी जिसमे विभिन्न जातियो के प्रमुख से सम्पर्क करना,सूची बनना बैठक करना जो अपनी जाति विरादरी मे प्रभाव रखते है।विभिन्न मत/पंथ व नवपंथो के साथ बैठना।

बैठक/सम्मेलन/गोष्ठी मे महापुरूषो/ऋषियो/सन्तो के चित्र लगाना जिन्होने समाज के लिए अपना योगदान दिया है जैसे बाल्मिकी,कबीर,नानक,आचार्य रामचन्द्र शर्मा,डाक्टर भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबाफूले,छत्रपति शाहूजी महाराज आदि । बैठक में सह प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख रामकुमार राय विभाग सदभाव प्रमुख गोविंद श्रीवास्तव व जिला सदभाव प्रमुख प्रेमशंकर धेवीदासपुर के सन्त दास जिला प्रचारक अजय ,जिला कार्यवाह वेद प्रकाश त्रिवेदी सह जिला कार्यवाह संजय सिंह सह जिला कार्यवाह अभिषेक चौरसिया जिला व्यवस्था प्रमुख रामकुमार शर्मा ,सह जिला व्यवस्था प्रमुख शिवेन्द्र ,सामाजिक समरसता प्रमुख शैलेन्द्र सिंह,कुटुम्ब संयोजक रमेश चन्द्र वर्मा अनिल सिंह सुखदेव मिश्र अनिल गोस्वामी हरमेश यादव मुकेश आदि भी शामिल रहे और अपने विचार व्यक्त किए।

अयोध्या महोत्सव का हुआ भव्य उद्धाटन,12 दिन देखने को मिलेगा सांस्कृतिक संगम

अयोध्या। अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन हो गया है ।शुभारंभ से पूर्व सुंदरकांड का पाठ किया गया,जिसके उपरांत उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन किया गया और 12 दिवसीय महोत्सव की सफ़लता की शुभकामनाएं प्रेषित की । महोत्सव 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा । इस 12 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और संगीत प्रदर्शन के साथ-साथ कला गांव, मौत का कुँवा, सर्कस आदि बच्चों और युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन आज़ाद सदक ने किया ।

महोत्सव के दौरान दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जिनमें दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संगीत अल्ताफ राजा, अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड, फैशन शो, स्पेशल नाइट, न्यू ईयर नाइट, कवि सम्मेलन, फ़ोक अवार्ड, अयोध्या आइडल, बॉडी बिल्डिंग चैम्पिन सिप और सम्मान समारोह शामिल हैं।

महोत्सव के कुछ मुख्य आकर्षण इस प्रकार हैं:

- __26 दिसंबर__: दुरदुरिया पूजन

- __27 दिसंबर__: कन्या पूजन

- __28 दिसंबर__: संगीत अल्ताफ राजा

- __29 दिसंबर__: अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड

- __30 दिसंबर__: फैशन शो

- __31 दिसंबर__: स्पेशल नाइट

- __1 जनवरी__: न्यू ईयर नाइट

- __2 जनवरी__: कवि सम्मेलन

- __3 जनवरी__: फ़ोक अवार्ड

- __4 जनवरी__: अयोध्या आइडल

- __5 जनवरी__: बॉडी बिल्डिंग चैम्पिन सिप और सम्मान समारोह

उद्घाटन कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान, स्वाति सिंह, तनु पांडेय, सूर्यांश चोपड़ा, मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक, पूजा अरोड़ा, शशांक उपाध्याय, अवनीश सिंह, अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा अनिकेत, सत्यम, गरिमा, शनि सिंह, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

देश में बढ़ते नैतिक पतन को दूर करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी - अब्दुल अली हस्नी

मिल्कीपुर अयोध्या,ठंड के मौसम को देखते हुए ऑल इंडिया पयामे इंसानियात फोरम अयोध्या यूनिट द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित पूरे मकू खां में लगभग 150 कंबल वितरित किया गया। पयामे इंसानियात फोरम अयोध्या यूनिट के सदस्यों ने निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया। जिसकी बदौलत कम्बल वितरण शिविर का आयोजन संभव हो सका । इस मौके पर मौलाना अब्दुल अली हस्नी नदवी ने कहा कि संस्था का जरूरतमंदों को सहयोग करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में ऐसे हर प्रयास को बढ़ावा देना चाहिए और उनका साहस भी बढ़ाना चाहिए देश को बिना किसी धार्मिक भेदभाव और समाज और देश में बढ़ते नैतिक पतन को दूर करने और प्रेम और भाईचारा पैदा करने की अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है। इस दौरान अयोध्या यूनिट के संयोजक मौलाना आसिम नदवी ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और समाज में इंसानियत और भाईचारे के साथ रहने की अपील की । इस मौके पर उनके साथ मौलाना उबैद यूसुफ नदवी, हाफिज रिजवान, डॉक्टर अनवर हुसैन खान और मौलाना कासिम मजाहिरी आदि खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षताग्राम प्रधान तुलसीराम यादव ने की । उन्होंने कंबल वितरण करने पहुंचे संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद व्यापित करते हुए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर हांजी समीउल्लाह, हाफिज रिजवान, मोहम्मद अमीन, अब्बास खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया नमन

अयोध्या। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर जिला पंचायत परिसर अयोध्या में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं जिला पंचायत के अटल सभागार में आयोजित गोष्ठी में नगर निगम अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयोध्या आलोक सिंह रोहित द्वारा अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।

इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह,महानगर महामन्त्री शैलेन्द्र कोरी, करियप्पा मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा रवि शर्मा, पूरा मण्डल प्रभारी दिनेश मिश्र बबलू मिश्रा अभिषेक शुक्ला यश पाठक अमर बहादुर अमरजीत सिंह, मुकेश तिवारी, शनि सिंह, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मिल्कीपुर में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का होगा आगमन

अयोध्या।सोहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कार्यक्रम मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनजर होगा । इस अवसर पर मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संत रमाकांत शर्मा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जेपी सेन विधानसभा अध्यक्ष सूरज शर्मा विपिन दुबे उर्फ विक्की दुबे आदि मिल्कीपुर क्षेत्र का दौरा किया । इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवी राजन पांडेय के भी आवास पर गए ।

इस दौरान समाजसेवी राजन पांडेय के अपने आवास पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस बात को पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं की बैकवर्ड समाज के लिए जो काम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी कर रहे हैं वह हमारे प्रदेश का कोई भी नेता नहीं कर रहा है क्योंकि बैकवर्ड समाज के लिए आप बराबर लगातार उनकी आवाज विधानसभा से लेकर लोकसभा तक बुलंद कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आप बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं और हमेशा सच्चाई की आवाज को बुलंद करते हैं जो सही होता उसको बोलने में हिचकते नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को आगे बढ़ना चाहिए और उनके साथ देना चाहिए क्योंकि इसमें सर्व समाज का भला होगा सर्व समाज का कल्याण होगा ।

उन्होंने क्षेत्र के सभी भाइयों से निवेदन किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी के बातों को सुनने के लिए कलुआ मऊ डिग्री कॉलेज जरूर पहुंचे क्योंकि आप रात दिन गरीबों दलितों की अति पिछड़ों की लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं और उनकी बातों को सुनना चाहिए और आपका साथ देना चाहिए । इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने पार्टी फंड के लिए ₹2100 का चेक भी राज्य प्रदेश अध्यक्ष जी को दिया क्योंकि यह गरीबों और आज पिछड़ों की पार्टी है इसमें हम सबको थोड़ा-थोड़ा करके मदद करनी चाहिए जिससे आप हमारे पिछड़े वर्ग के भाइयों की और जनता की आवाज को बुलंद की जा सके । श्री पांडेय ने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का साल ओढ़ा करके स्वागत किया गया । समाजसेवी राजन पांडेय ने कहा कि आप लोग रात दिन एक करके गरीबों और वंचितों की लड़ाई के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं इसलिए इनका सम्मान तो बनता है ।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह का जन्मदिन पर समर्थकों ने दी बधाई

अयोध्या।अयोध्या गोसाईगंज विधानसभा विधायक अभय सिंह क आज उनके निज आवास राजेपुर मै जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को उनके समर्थको द्वारा केक काटकर खिलाते हुए बधाई दी गई ।

इस अवसर पर अंबेडकर नगर जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह, ऋषब श्रीवास्तव, अयोध्या पत्रकार कपिल देव सिंह व कई अन्य पत्रकारो समेत काफी संख्या में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के समर्थकों की मौजूदगी रही । इस बात की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कई साथियों के साथ गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के साथ केक काटकर खिलाते हुए गर्मजोशी से विधायक अभय सिंह का स्वागत किया और बधाई दी ।

इस अवसर पर विधायक अभय सिंह ने उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए जुटी हजारों की संख्या में उनके समर्थकों समेत मौजूद सभी पत्रकारों का आभार जताया।

बहुजन समाज पार्टी नेताओ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर किया जोरदार प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर ।हजारों वर्षो से वंचित समाज को सम्पूर्ण जीवन संघर्ष करके अधिकार व इस देश का हुक्मरान बनाने का कार्य संविधान निर्मता बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी ने किया

करोड़ो करोड़ो उपेक्षित वर्गो के मसीहा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी है,किसी के द्वारा कभी भी किसी तरह का किया गया अपमान बहुजन समाज पार्टी कभी बर्दास्त नही करेगी उक्त उदगार कलेक्ट्रेट स्थिति बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे आयोजित देश व्यापी आंदोलन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद लोकसभा व राज्य सभा बहुजन समाज पार्टी अयोध्या लखनऊ आजमगढ़ वाराणसी के मंडल के मुख्य प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने कही प्रदर्शन की अध्यक्षता सुनील सावंत गौतम जिलाध्यक्ष बसपा अम्बेडकर नगर ने की व संचालन अयोध्या मंडल प्रभारी बसपा दिलीप कुमार विमल ने किया।

पूर्व सांसद खरवार ने कहा की लम्बे समय से जानवर से बद्तर जिंदगी जिने वाले समाज को इंसान बनाकर कर हर स्थानों पर मान सम्मान व अधिकारी दिलाने का कार्य किसी देवी देवता ने नही किया यह् कार्य लम्बा संघर्ष करके बाबा साहब भीमराव् अम्बेडकर जी ने किया द्लित शोशित् पीड़ित समाज के असली भगवान बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी है बीते 17 दिसंबर को लोक सभा के अंदर देश के ग्रह मंत्री अमित साह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध किये गये अमर्यादित बयान बाजी को बहुजन समाज पार्टी गंभीरता से लेते हुए ग्रह मंत्री को अपनी बात वापस लेने देश के समक्ष माफ़ी मंगाने एवं पश्चाताप करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी देश वव्यापी आंदोलन की थी,मंगलवार् की सुबह 10 बजे से ही पुरानी तहसील गयंत्री मंदिर के मैदान मे एकठ्ठा होना प्रारम्भ किये देखते ही देखते कई हजार की संख्या मे पुरुष महिला नवजावान बुजुर्ग बसपा समर्थक एकठ्ठा हो गये हाथों मे बाबा साहब मानवर काशीराम और सुश्री बहन कुमारी मायावती जी प्रतिमा पार्टी का झंडा सिर पर टोपी लगाए एवं गले मे नीला पटीका रखें अमित शाह के विरुद्ध गगन भेदी नारा लगाते हुए दोपहर बाद एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे घंटो तक नारे बाजी कर जिला अधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर अकबरपुर को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया प्रदर्शन कार्यक्रम के मे उपस्थित: अयोध्या मंडल प्रभारी अरविन्द गौतम,दयाराम राजभर बलराम निषाद राम नयन निर्दोष जंगबहादुर गुड्डू जिला प्रभारी गण

पूर्व प्रत्याशी मनोज वर्मा अमित वर्मा जिला महासचिव रोहित प्रजापति अनिल शर्मा अकरम इदरीशी डा.सचिंद्र वर्मा कृष्णकांत अम्बेडकर रुपेश विक्रम अज्ञाराम प्रधान बृजलाल भारती राम बहोर राव राजबहादुर छेदीराम मौर्य अंकित वर्मा नीरज प्रताप सिंह नदीम अंसारी पवन मौर्य दवीर अहमद राकेश खरावर राजेंद्र भारती जय प्रकाश सैनी राधेश्याम राजभर दिलीप कुमार नृपति अम्बेश राजेश गौतम अच्छेलाल उमेश निषाद सुरेश निषाद अजमल कुराशी एडॉकेट साहित हजारों की संख्या मे लोग थे।