श्रीराम संघ कार्यालय पर हुई बैठक
रामसनेहीघाट ।सामाजिक सदभाव बैठक श्रीराम संघ कार्यालय रामसनेहीघाट मे सम्पन्न हुई । बैठक में प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख राजेन्द्र जी ने बताया कि यह संगठन,जागरण या गतिविधि का कार्य नही अपितु सम्पूर्ण समाज को जोडकर राष्ट्रीय समाज का निर्माण करना है।समाज मे दुर्भाव को समाप्त करना व सदभाव की स्थापना करना है।ऐसा राष्ट्रीय समाज बनाना जिसे भारत माता से प्रेम हो।अनेक विन्दु जैसे सामाजिक श्रेणी जिसमे विभिन्न जातियो के प्रमुख से सम्पर्क करना,सूची बनना बैठक करना जो अपनी जाति विरादरी मे प्रभाव रखते है।विभिन्न मत/पंथ व नवपंथो के साथ बैठना।
बैठक/सम्मेलन/गोष्ठी मे महापुरूषो/ऋषियो/सन्तो के चित्र लगाना जिन्होने समाज के लिए अपना योगदान दिया है जैसे बाल्मिकी,कबीर,नानक,आचार्य रामचन्द्र शर्मा,डाक्टर भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबाफूले,छत्रपति शाहूजी महाराज आदि । बैठक में सह प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख रामकुमार राय विभाग सदभाव प्रमुख गोविंद श्रीवास्तव व जिला सदभाव प्रमुख प्रेमशंकर धेवीदासपुर के सन्त दास जिला प्रचारक अजय ,जिला कार्यवाह वेद प्रकाश त्रिवेदी सह जिला कार्यवाह संजय सिंह सह जिला कार्यवाह अभिषेक चौरसिया जिला व्यवस्था प्रमुख रामकुमार शर्मा ,सह जिला व्यवस्था प्रमुख शिवेन्द्र ,सामाजिक समरसता प्रमुख शैलेन्द्र सिंह,कुटुम्ब संयोजक रमेश चन्द्र वर्मा अनिल सिंह सुखदेव मिश्र अनिल गोस्वामी हरमेश यादव मुकेश आदि भी शामिल रहे और अपने विचार व्यक्त किए।
Dec 25 2024, 18:31