बहुजन समाज पार्टी नेताओ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर किया जोरदार प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर ।हजारों वर्षो से वंचित समाज को सम्पूर्ण जीवन संघर्ष करके अधिकार व इस देश का हुक्मरान बनाने का कार्य संविधान निर्मता बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी ने किया
करोड़ो करोड़ो उपेक्षित वर्गो के मसीहा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी है,किसी के द्वारा कभी भी किसी तरह का किया गया अपमान बहुजन समाज पार्टी कभी बर्दास्त नही करेगी उक्त उदगार कलेक्ट्रेट स्थिति बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे आयोजित देश व्यापी आंदोलन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद लोकसभा व राज्य सभा बहुजन समाज पार्टी अयोध्या लखनऊ आजमगढ़ वाराणसी के मंडल के मुख्य प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने कही प्रदर्शन की अध्यक्षता सुनील सावंत गौतम जिलाध्यक्ष बसपा अम्बेडकर नगर ने की व संचालन अयोध्या मंडल प्रभारी बसपा दिलीप कुमार विमल ने किया।
पूर्व सांसद खरवार ने कहा की लम्बे समय से जानवर से बद्तर जिंदगी जिने वाले समाज को इंसान बनाकर कर हर स्थानों पर मान सम्मान व अधिकारी दिलाने का कार्य किसी देवी देवता ने नही किया यह् कार्य लम्बा संघर्ष करके बाबा साहब भीमराव् अम्बेडकर जी ने किया द्लित शोशित् पीड़ित समाज के असली भगवान बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी है बीते 17 दिसंबर को लोक सभा के अंदर देश के ग्रह मंत्री अमित साह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध किये गये अमर्यादित बयान बाजी को बहुजन समाज पार्टी गंभीरता से लेते हुए ग्रह मंत्री को अपनी बात वापस लेने देश के समक्ष माफ़ी मंगाने एवं पश्चाताप करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी देश वव्यापी आंदोलन की थी,मंगलवार् की सुबह 10 बजे से ही पुरानी तहसील गयंत्री मंदिर के मैदान मे एकठ्ठा होना प्रारम्भ किये देखते ही देखते कई हजार की संख्या मे पुरुष महिला नवजावान बुजुर्ग बसपा समर्थक एकठ्ठा हो गये हाथों मे बाबा साहब मानवर काशीराम और सुश्री बहन कुमारी मायावती जी प्रतिमा पार्टी का झंडा सिर पर टोपी लगाए एवं गले मे नीला पटीका रखें अमित शाह के विरुद्ध गगन भेदी नारा लगाते हुए दोपहर बाद एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे घंटो तक नारे बाजी कर जिला अधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर अकबरपुर को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया प्रदर्शन कार्यक्रम के मे उपस्थित: अयोध्या मंडल प्रभारी अरविन्द गौतम,दयाराम राजभर बलराम निषाद राम नयन निर्दोष जंगबहादुर गुड्डू जिला प्रभारी गण
पूर्व प्रत्याशी मनोज वर्मा अमित वर्मा जिला महासचिव रोहित प्रजापति अनिल शर्मा अकरम इदरीशी डा.सचिंद्र वर्मा कृष्णकांत अम्बेडकर रुपेश विक्रम अज्ञाराम प्रधान बृजलाल भारती राम बहोर राव राजबहादुर छेदीराम मौर्य अंकित वर्मा नीरज प्रताप सिंह नदीम अंसारी पवन मौर्य दवीर अहमद राकेश खरावर राजेंद्र भारती जय प्रकाश सैनी राधेश्याम राजभर दिलीप कुमार नृपति अम्बेश राजेश गौतम अच्छेलाल उमेश निषाद सुरेश निषाद अजमल कुराशी एडॉकेट साहित हजारों की संख्या मे लोग थे।
Dec 24 2024, 20:14