अटल जन्मशताब्दी वर्ष अंतर्गत अटल प्रतिभा सम्मान समारोह व अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन
रूदौली अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर रूदौली नगर के आर सी एम लान में अटल प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह आयोजित किया गया जिसमे निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई) एवं सुशासन दिवस के अवसर पर बृहद स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रूदौली विधायक रामचंद्र यादव तथा संयोजक आशीष शर्मा व सह संयोजक पंकज मौर्या रहे।
प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा अपने भाषण के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।भाषण, निबंध लेखन,चित्रकला में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र,मैडल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव सहित उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने विजयी प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अटल जी ने देश के एक एक व्यक्ति को जोड़ने का काम किया। विधायक ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े बड़े फैसले लिए उन्होंने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करायी तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़कर गाँव के विकास की एक नई राह खोल दी। उन्होंने कहा कि अटल जी की दूरदर्शिता के चलते आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए अटल जी की इस विरासत को संजों कर रखने की अपील की।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने कहा कि वाजपेयी दल नहीं दिलों के नेता थे उन्होंने भारत के मस्तक व भारतीय संस्कृति को न सिर्फ ऊंचा उठाया बल्कि विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति व राजनीतिक सुचिता का भी स्तर ऊपर उठाया। कार्यक्रम का संचालन शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक पंकज मौर्या ने कार्यक्रम में पधारें गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मां कामाख्या नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजित सिंह, राज किशोर सिंह,श्यामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, वागीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। भाजपा नगर मंडल रुदौली द्वारा भास्कर पब्लिक स्कूल में अटल स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया जिसमे कुशल चिकित्सकों द्वारा शुगर व बीपी की मुफ्त जांच कर दावा बांटी गई।
Dec 24 2024, 19:15